रोशनी का त्योहार दीवाली यानी चारों ओर जगमगाहट, घर की खास साजसजावट की तैयारियां, दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए उपहारों की खरीदारी, खानपान में सबकुछ खास. आप कहेंगे ये सब तो हम हर साल ही करते हैं, इस में नया क्या है. आप ने सही कहा, ये सब तो आप हर साल ही करते हैं. इसीलिए इस दीवाली इस सब के अलावा आप की दीवाली को स्वस्थ और मस्त बनाने के लिए हम आप को कुछ ऐसा करने को कह रहे हैं कि जिस से आप की दीवाली रोशन होने के साथसाथ यादगार भी बन जाएगी. आइए आप को बताते हैं कि आप को क्या करना और कैसे करना है.
दिन को करें रोशन
दीवाली की सारी तैयारियों, मेहमानों की आवभगत और अन्य कामों के बीच आप को निकालने हैं अपने लिए दिन के 2 घंटे और इस 2 घंटे में आप के साथ सिर्फ और सिर्फ होंगे आप के पति. उस दौरान आप दोनों के बीच और कोई नहीं होगा. यकीन मानिए इन 2 घंटों में बिताए गए एकदूसरे के साथ के अंतरंग पल हमेशा के लिए यादगार पल बन जाएंगे. दूसरे लोगों के लिए तो दीवाली रात को रोशन होती है लेकिन आप दोनों के लिए आप का दिन भी एकदूसरे के साथ बिताए खुशनुमा लमहों से रोशन हो जाएगा.
आइए, जानते हैं अंतरंग पलों के इस खास साथ के लिए आप को क्या खास तैयारी करनी है :
डैकोरेशन : वह जगह जहां आप को एकदूसरे के साथ 2 घंटे बिताने हैं, दिन को रोशन करना है, खास होना चाहिए, इसलिए उसे डैकोरेट करें.
रोशनी से जगमगाए कमरा : पूरे कमरे को सैंटेड ऐरोमैटिक कैंडल्स की रोशनी से सराबोर कर दें. कमरे के हर कोने को जगमगाती कैंडल्स से सजाएं. आप चाहें तो कमरे में हार्टशेप्ड पेपर लैंटर्न भी लगा सकते हैं. जिस से छन कर आती रोशनी आप के प्यार भरे पलों को और रोमांच से भर देगी.
महके कमरे का हर कोना : कमरे को रोमानी बनाने के लिए कमरे को ताजे लाल गुलाब, कारनेशन व रजनीगंधा के फूलों से सजाएं. इस महकते कमरे को देख कर आप को यकीनन अपनी सुहागरात यानी फर्स्ट नाइट याद आ जाएगी और साथ ही याद आ जाएंगे पहले के एकदूसरे के साथ बिताए अंतरंग पल.
फर्निशिंग : कमरे के बैडकवर, परदे, कुशंस सभी हों सिंबल औफ लव वाले यानी जिन्हें देखते ही आप एकदूसरे में खो जाएं. रैड हार्टशेप्ड वाले कुशंस, रैड इरोटिक इमेजवाला बैडकवर आप का मूड बनाने करने में मदद करेगा.
खुद भी चकमें दमकें : घर की साजसजावट तो आप ने अच्छे से कर ली, अब बारी है आप दोनों के सजनेसंवरने की. इन खास पलों के लिए खुद का सौंदर्यीकरण करवाएं. चाहें तो पार्लर या स्पा जा कर खुद को रिफ्रैश करें. इस से आप नई ताजगी से भरपूर होंगे. इन सब तैयारियों से आप दोनों का प्यार एकदूसरे के लिए दोगुना हो जाएगा और आप दोनों एकदूसरे की खूबसूरती में खो जाएंगे. साथ ही, उन खास पलों के लिए हौट सैक्सी लिंगरी की शौपिंग करना न भूलें.
फूड से बनाएं मूड : उन 2 घंटों के साथ के लिए कुछ स्पैशल फूड, जैसे चौकलेट, चौकलेट केक, आइसक्रीम, रंगबिरंगे मौकटेल तैयार रखें. ध्यान रहे, खाने की सभी चीजें ऐसी हों कि आप दोनों के दिल की बात फूड के जरिए एकदूसरे तक पहुंच जाए और आप उन पलों का भरपूर मजा ले सकें.
रोमांटिक नोट्स : एकदूसरे के साथ इन पलों को रोमांटिक बनाने के लिए कमरे में जगहजगह रंगबिरंगे पेपर्स पर एकदूसरे के लिए रोमांटिक मैसेजेस वाले लवनोट्स लिख कर रख दें. इन्हें पढ़ कर प्यार के ये पल और मस्तीभरे हो जाएंगे. ऐसा कर के एकदूसरे को सरप्राइज करें. ये लवनोट्स आप दोनों को सैक्सुअल प्लेजर देने का काम करेंगे.
एकदूसरे में खो जाएं : सामान्य दिनों से अलग आप ने अपने मिलन की खास तैयारी तो कर ली जहां कोई आप को डिस्टर्ब नहीं करेगा. आप दोनों पूरे 2 घंटे तक एकदूसरे के साथ रहेंगे. अब इन लमहों को खास बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
शुरुआत करें छेड़छाड़ से : सैक्सोलौजिस्ट मानते हैं कि जहां प्यार में छेड़छाड़ होती है वहां प्यार अधिक गहरा होता है. इसलिए सैक्स की शुरुआत छेड़छाड़ और फ्लर्टिंग से करें ताकि सैक्स का पूरा फायदा उठाया जा सके. पतिपत्नी के बीच सैक्स से पहले फ्लर्टिंग उन के उत्साह को बढ़ाती है जिस से सैक्स करते समय बोरियत नहीं होती और नयापन बना रहता है. छेड़छाड़ के दौरान पत्नी को चाहिए कि वह पति को अपनी अदाओं से रिझाए ताकि पति खुल कर इस मौके का लुत्फ ले सके. आप चाहें तो इस दौरान अपने खुशनुमा सैक्स पलों को याद कर सकते हैं या फिर कोई शौर्ट रोमांटिक मूवी साथ में देख सकते हैं ताकि सैक्स के लिए मूड बन सके. ध्यान रहे, इस दौरान आप दोनों का ध्यान पूरी तरह एकदूसरे पर ही रहे व आप इधरउधर की बातों के बजाय सिर्फ और सिर्फ सैक्स व रोमांस की बातें करें. सैक्स गेम खेलें और खुल कर मजा लें. आंखों ही आंखों में बातें करें ताकि साथ में बिताए ये पल हमेशा के लिए आप दोनों की यादों में बस जाएं.
हर पल को रोमानी बनाएं : चूंकि आप दोनों एकदूसरे से अनजान नहीं हैं, इसलिए बिना समय गंवाए एकदूसरे के जिस्म के हौट पार्ट्स के साथ खेलें और प्यार के उन पलों को यादगार बनाएं. प्यार के उन पलों में जब आप एकदूसरे के साथ हों तो ध्यान रखें आप किसी और चीज के बारे में न सोचें और जीभर एकदूसरे को सैक्सुअल प्लेजर दें.
दीवाली के दिन 2 घंटों का प्यारभरा यह साथ न केवल आप के आपसी रिश्तों को खुशनुमा बनाएगा बल्कि आप की दीवाली को यादगार भी बना देगा. दीवाली को नए तरह से मनाने का यह तरीका आप दोनों की बोरियतभरी जिंदगी में प्यार की फुलझडि़यां जलाएगा और आप के सैक्सुअल रिश्तों को नएपन की मिठास से भरेगा.
तो फिर, तैयार हैं न आप, दीवाली की रात में, नहींनहीं दिन में, हमतुम एक कमरे में बंद हों… गुनगुनाते हुए स्पैशल तरीके से एकदूसरे के साथ दीवाली मनाने के
लिए. हमें पूरा विश्वास है कि इस अनोखे तरीके से दीवाली मनाने के बाद आप हमें मन ही मन थैंक्स जरूर कहेंगे.