रोशनी का त्योहार दीवाली यानी चारों ओर जगमगाहट, घर की खास साजसजावट की तैयारियां, दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए उपहारों की खरीदारी, खानपान में सबकुछ खास. आप कहेंगे ये सब तो हम हर साल ही करते हैं, इस में नया क्या है. आप ने सही कहा, ये सब तो आप हर साल ही करते हैं. इसीलिए इस दीवाली इस सब के अलावा आप की दीवाली को स्वस्थ और मस्त बनाने के लिए हम आप को कुछ ऐसा करने को कह रहे हैं कि जिस से आप की दीवाली रोशन होने के साथसाथ यादगार भी बन जाएगी. आइए आप को बताते हैं कि आप को क्या करना और कैसे करना है.

दिन को करें रोशन

दीवाली की सारी तैयारियों, मेहमानों की आवभगत और अन्य कामों के बीच आप को निकालने हैं अपने लिए दिन के 2 घंटे और इस 2 घंटे में आप के साथ सिर्फ और सिर्फ होंगे आप के पति. उस दौरान आप दोनों के बीच और कोई नहीं होगा. यकीन मानिए इन 2 घंटों में बिताए गए एकदूसरे के साथ के अंतरंग पल हमेशा के लिए यादगार पल बन जाएंगे. दूसरे लोगों के लिए तो दीवाली रात को रोशन होती है लेकिन आप दोनों के लिए आप का दिन भी एकदूसरे के साथ बिताए खुशनुमा लमहों से रोशन हो जाएगा.

आइए, जानते हैं अंतरंग पलों के इस खास साथ के लिए आप को क्या खास तैयारी करनी है :

डैकोरेशन :  वह जगह जहां आप को एकदूसरे के साथ 2 घंटे बिताने हैं, दिन को रोशन करना है, खास होना चाहिए, इसलिए उसे डैकोरेट करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...