‘स्टार प्लस’ के सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की सास का किरदार निभाते हुए नजर आ रहीं और मूलतः लखीमपुर खीरी निवासी अभिनेत्री पारुल चौहान ने 12 दिसंबर को सुबह आठ से दस बजे के बीच अपने प्रेमी चिराग ठक्कर के संग मुंबई के इस्कौन मंदिर में शादी की.
इस अवसर पर पारुल चौहान की इच्छा के मुताबिक सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के निर्माता व निर्देशक राजन साही ने पारुल चौहान का कन्यादान किया. इस वक्त पारुल चौहान ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी थी. उसके इन दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की. शादी का पहला रिसेप्शन 16 दिसंबर को लखीमपुर में आयोजित होगा.
शादी के वक्त शिवांगी जोशी, अली हसन, सचिन त्यागी, शिल्पा रायजादा, मोहेना कुमारी, लता सभरवाल, ऋषि देव व समीर ओंकार भी मौजूद थे.
उससे पहले मेंहदी व संगीत की रस्म भी हुई. मेंहदी की रस्म के वक्त पारुल चौहान ने पीले रंग का लहंगा पहना था. मेहंदी की रस्म पर पारुल चौहानकी दोस्त शिल्पा रायजादा, माही शर्मा व टिया गंडवानी ने शिरकत की.
शादी संपन्न होने के बाद पारुल चौहान ने कहा- ‘ईश्वर की अनुकंपा से सब कुछ सही समय व सही ढंग से संपन्न हुआ. मुझे खुशी है कि मैने अपने पसंदीदा पुरूष से शादी रचाई. मैने जो चाहा था, ईश्वर ने उससे कहीं ज्यादा दे दिया. मै अपने दर्शकों व प्रशंसकों की आभारी हूं. मै अपने मेंटर व पिता तुल्य राजन साही का भी शुक्रिया अदा करती हूं. मैं शादी करके ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं ले रही हूं. मैंने सात दिन की छुट्टी ली है. सात दिन बाद शूटिंग करना शुरू करुंगी. लेकिन नए वर्ष पर एक सप्ताह की छुट्टी लेकर हनीमून पर जाने वाली हूं.’