मशहूर रंगकर्मी भरत दाभोलकर के निर्देशन में नाटक ‘‘दैट माई गर्ल’’ से शोहरत बटोरने के बाद अब श्वेता रोहिरा अपनी लघु फिल्म ‘स्पौटलेस’’ के कारण अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सूर्खियां बटोर रही हैं. इस लघु फिल्म में श्वेता रोहिरा के संग गायक व अभिनेता सोनू निगम ने भी अभिनय किया है.
अब तक यह फिल्म तीन अंतरराष्ट्रीय व दो राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाई जाने के बाद प्रशंसा बटोर चुकी है.श्वेता रोहिरा कहती हैं- ‘‘जब अभिनेत्री के तौर पर प्रशंसा मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है. इस फिल्म में सोनू निगम के साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा.इसी के साथ मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.
बता दें, सलमान खान के मुंहबोली बहन के नाम से भी श्वेता रोहिरा मशहूर हैं. हाल ही में श्वेता अपने पति पुलकित सम्राट से अलग हुई हैं. इन दोनों के बीच तलाक की वजह पुलकित सम्राट का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया गया था. एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ उनके अफेयर की खूब चर्चा रही थी. इस ब्रेकअप को लेकर सलमान खान काफी नाराज रहे हैं और इसी के बाद से पुलकित सम्राट को बड़े बैनर की फिल्में मिलनी भी बंद हो गईं.