सुपरस्टार रजनीकांत अपने आप में एक ब्रांड हैं. रजनी के नाम पर फिल्में सुपरहिट होती हैं. वो दुनिया भर में अपने अंदाज के लिए फेमस हैं. रजनीकांत की फैन फौलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उनकी फिल्म रिलीज होती है तो फैंस सुबह पांच बजे ही सिनेमाघर के बाहर पहुंच जाते हैं और सिनेमाघर मालिकों को शो तभी शुरू करना पड़ता है.

हाल ही में 2.0 की रिलीज के दौरान ऐसा ही देखने को मिला. इस फिल्म को देखने दर्शक सुबह 4 बजे ही सिनेमाघरों में पहुंच गए थे. रजनी को बड़े पर्दे पर देख लोगों की दिवानगी इस कदर बढ़ जाती है कि वो पर्दे पर सिक्के उछालने लगते हैं. यही कारण रहा कि एक सिनेमाघर का पर्दा फट गया, जिसके बाद रजनीकांत की फिल्मों में दर्शकों को सिक्का ले जाने पर मनाही हो गई. ये उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो 60 की उम्र में भी लीड रोल करते हैं.

अक्सर फिल्मों में रजनीकांत को मरते हुए नहीं दिखाया जाता है. इसका कारण फिल्म के फ्लौप होने का डर होता है. निर्देशकों को ये डर रहता है कि अगर वो अपनी फिल्म में रजनीकांत को मरता हुआ दिखाते हैं तो उनकी फिल्म फ्लौप हो जाएगी. जिसके कारण पिछले कई सालों में किसी भी फिल्म में उन्हें मरते हुए नहीं दिखाया गया.

मूल रूप से मराठी होने का बाद भी रजनी ने आज तक मराठी फिल्में नहीं की हैं. इसके अलावा वो, कन्‍नड़, मलायलम, बंगाली और अंग्रेजी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 2.0 ने बौक्स औफिस के कई रिकौर्ड तोड़ दिये हैं. ये फिल्म अगले साल चीन में रिलीज होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...