अमेरिकन रैपर निकी मिनाज अपनी कई विवादित फोटोज की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. निकी हाल ही में पेरिस फैशन वीक में नजर आई. वह इस शो में बेहद हॉट तो लग रही थी लेकिन उन्होंने ऐसा टॉप पहना था जिसके कारण उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा. निकी ने हाफ साइड कवर करने वाला टॉप पहना था जिसमें उनका प्राइवेट पार्ट दिख रहा था. हाफ टॉपलेस होने की वजह से निकी की फोटोज सोशल साइट पर चर्चा में आ गई. इंटरनेशनल मीडिया में भी इन्हें काफी पब्लिश किया गया.
बता दें कि 34 साल की रैपर दुनिया भर में जानी जाती हैं. इससे पहले सिंगर लिल किम ने 1999 में एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड में खुद के ब्रेस्ट को खुला छोड़ दिया था. साल 2004 से ही निकी सिंगिंग कर रही हैं. इस दौरान अलग-अलग देशों में उन्होंने परफॉर्मेंस दी है.