टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. शो में दिखाए जा रहे ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को कॉफी पसंद आ रहा है. ‘अनुपमा’ में आपने देखा था कि कुछ दिन पहले ही किंजल ने पारितोष को तलाक देने का फैसला किया था. इसके बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि किंजल की जिंदगी में जल्द ही किसी शख्स की एंट्री होगी. खबर आई थी एक्टर जैन इमाम शो में एंट्री करने वाले हैं. अब जैन ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
एक इंटरव्यू के अनुसार, एक्टर ने बताया कि वह खुद ही इस बात से अंजान थे. जब उन्हें ‘अनुपमा’ के बारे में पता चला तो वह हैरान भी रह गए. जैन इमाम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे प्रोडक्शन हाउस से इस सिलसिले में कुछ नहीं बताया गया है. मैं खुद भी हैरान रह गया था जब मुझे इस बारे में पता चला. मैं हाल ही में ‘फना’ शो से निपटा हूं जिसने काफी अच्छा परफॉर्म किया है.
View this post on Instagram
एक्टर ने ये भी कहा कि मैं तुरंत किसी शो के साथ नहीं जुड़ सकता हूं. उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अनुपमा में नहीं नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया था कि किंजल ने पारितोष को दूसरा मौका देने के लिए तैयार हो गई है. लेकिन उसने तोषु को माफ नहीं किया है. ‘अनुपमा’ में आज आप देखेंगे कि अनुपमा और बा, पाखी-अधिक को होटल रूम में पकड़ लेगी. शो में बा का रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा.
View this post on Instagram