बिग बॉस 15: उमर रियाज़ Eviction के बाद पहली बार हुए Spotted, मीडिया को दिया अपना रिएक्शन

उमा नेगी

बिग बॉस 15 के प्रतियोगी रह चुके उमर रियाज़ घर से बेघर होने के बाद मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किए गए, इस दौरान मीडिया वालों ने उन्हें अपने कैमरे में क़ैद कर लिया. उमर ने मीडिया वालों से ज़्यादा बातचीत तो नहीं की लेकिन इविक्शन को लेकर अपना रिएक्शन वो छुपा नहीं पाए. उन्होंने इविक्शन पर अपना गुस्सा जताया, और कहा कि उनके साथ जो भी हुआ था वह ग़लत था और अल्लाह ने सब देखा है.

View this post on Instagram

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

ये था  पूरा मामला
किसी बात को लेकर हुई थी सहप्रतियोगी प्रतीक सहजपाल से लड़ाई

View this post on Instagram

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

बिग बॉस के घर में उमर और प्रतीक सहजपाल आपस में भिड़ गए थे, बिग बॉस ने उमर को हिंसा का दोषी पाते हुए घर से उसी समय बाहर कर दिया था. हालाँकि उमर ने अपना विरोध भी दर्शाया और बिग बॉस के निर्णय को ग़लत ठहराया.
उमर के इविक्शन से उनके भाई आसिम रियाज़ भी हैरान हैं. आसिम ने उमर को बिग बॉस के घर का सबसे मज़बूत सदस्य बताया और कहा कि घर के सभी सदस्य उमर से प्यार करते हैं, लेकिन उमर घर में किसी की साजिश का शिकार बने  हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

बता दें कि उमर कुछ ही दिनों पहले बिग बॉस 15 के घर से बाहर आए हैं. उनके बाहर आने के बाद से ही मीडिया उनसे बात करने की कोशिश में थी, आख़िरकार उमर ने मीडिया से बात भी की और उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए.

मुंबई के सड़कों में कैजुअल लुक में स्पॉट किए गए उमर रियाज़

 

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पहली बार उमर को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. मीडिया ने उनके इविक्शन पर उनका रिएक्शन जानना चाहा तो उमर ने बहुत शांत तरीके से उन्हें जवाब दिया. उमर ने कहा कि उनके साथ जो भी बिग बॉस के घर में हुआ सभी ने देखा, और उनके फैंस ने अपने तरीके से मेकर्स को जवाब दे दिया है.

‘अल्लाह ने सब देखा है’

उमर ने अपने इविक्शन पर ज़्यादा कुछ न बोलते हुए सिर्फ़ ‘इतना कहा कि अल्लाह ने सब देखा है’

Bigg Boss 15: जबरदस्त फैंस फॉलोइंग के बाद भी शो से क्यों बाहर हुए Umar Riaz?

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से उमर रियाज (Umar Riaz) आउट हो चुके हैं. शो के बिते एपिसोड में सालमान खान ने उमर रियाज को बिग बॉस हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. शो में कहा गया कि फैंस से कम वोट मिलने के कारण उमर रियाज को शो से बाहर किया जा रहा है.

तो अब उमर रियाज ये बात मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने दावा किया है कि मेकर्स ने इस एलिमिनेशन में अपनी मनमानी की है. शो से बाहर होते ही उमर रियाज ने मेकर्स की क्लास लगा दी है.

 

उमर रियाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरी जनता मेरी आर्मी मुझे शो से बाहर नहीं निकाल सकती. मेरे फैंस मुझे सपोर्ट न करें ऐसा हो ही नहीं सकता.मैं हर उस शख्स को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिसने मुझे वोट किया है. इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर के लोगों ने भी मुझे बहुत प्यार दिया है. इतना प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के अनुज कपाड़िया बने ‘मिस इंडिया’! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

उमर रियाज के इस ट्वीट को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें अपने फैंस पर भरोसा है. उमर को लगता है कि मेकर्स ने वोट्स को नजरअंदाज करते हुए उन्हें शो से बाहर किया है. लेकिन बिग बॉस हाउस का पल पल की खबर देने वाले एक रिपोर्ट के अनुसार उमर रियाज को वाकई में कम वोट्स मिले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

एक रिपोर्ट के अनुसार उमर रियाज को केवल 27 प्रतिशत वोट्स ही मिले हैं. कम वोट्स मिलने की वजह से ही उमर रियाज बिग बॉस 15 से आउट हुए हैं. फैंस ही उमर रियाज को शो से बाहर करना चाहते थे. फैंस को उमर रियाज का गुस्सा खास पसंद नहीं आया है. उमर रियाज लगातार अपने गुस्से की वजह से टारगेट हो रहे थे.

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

Bigg Boss 15: इस हसीना ने चुराया उमर रियाज का दिल, पढ़ें खबर

बिग बॉस फेम उमर रियाज (Umar Riaz) शो में आने के बाद फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं. दरअसल उमर रियाज बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फर्स्ट रनर अप रह चुके हैं. अब वह बिग बॉस 15 में एंट्री ले चुके हैं.

इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि उमर रियाज बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट को डेट कर रहे हैं. जी हां, सही सुना आपने. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सबा खान ने उमर का दिल चुरा लिया है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा होगी शाह हाउस की नई मालकिन! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक असीम रियाज जब बिग बॉस के 13वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. उसके बाद दोनों ने ‘गुनाह कर दे’ गाने में एक साथ काम किया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

हाल ही में सबा ने उमर रियाज को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. बता दें कि उमर रियाज पेशे से एक डॉक्टर हैं लेकिन बाद में  उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. तो वहीं सबा खान एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई-विराट की वजह से मिट गई अश्विनी-निनाद की दूरियां! क्या भवानी चलेगी नई चाल?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में लगातार करण कुंद्रा (Karan kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) सुर्खियों में छाये हुए हैं. शो में दोनों की दोस्ती गहरी होती हुई दिखाई दे रही है. ये दोनों एक-दूसरे से अपने दिल की बात भी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा से नाराजगी जाहिर करती हुई दिखाई दे रही है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी प्रकाश करण से  कह रही हैं कि वह शो में डबल गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि करण सबके सामने अच्छा बनने की कोशिश करते हैं. इसलिए वह शमिता शेट्टी से खूब बात करते हैं लेकिन पीठ पीछे बुराई करते हैं. ये बात सुनकर करण कुंद्रा कहते हैं कि उनको तेजस्वी प्रकाश की बातें हर्ट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के लाइफ में होगी नई औरत की एंट्री, क्या अनुपमा हो जाएगी दूर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

शो में आपने देखा कि कैप्टेंसी टास्क की वजह से घमासान मचा हुआ है. तो वहीं करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी इस टास्क के संचालन कर रहे थे. ये टास्क पहले उमर रियाज की टीम ने पूरा किया. घरवालों ने उमर रियाज और उनकी टीम की हालत खराब कर दी थी.  इस दौरान करण कुंद्रा, उमर रियाज की मजाक बनाते नजर आए. करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी से कहा कि उमर रियाज इसी लायक है, उमर रियाज तो एक गधा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

सोशल मीडिया पर उमर रियाज के फैंस ने करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा, करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को भड़काने की कोशिश कर रहा है. मेकर्स को ये सब हरकतें बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि मेकर्स उमर रियाज को शो में स्पेस नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Neha Kakkar, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

फैंस ने ये भी कहा कि मेकर्स करण कुंद्रा को सपोर्ट कर रहे हैं जो कि अपने गेम के लिए उमर रियाज की इमेज खराब कर रहा है. कुछ फैंस तो करण कुंद्रा की तुलना गधे से कर दी.

सोशल मीडिया पर बनी रश्मि देसाई और आसिम के भाई की जोड़ी, देखें VIDEO

कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) का सीजन 13 शुरूआती दिनों से ही काफी चर्चा में रहा है. यह बात तो हर जगह साबित हो चुकी है कि बिग बौस के बाकी सीजन के मुताबित सीजन 13 सबसे कामयाब और कौन्ट्रोवर्सियल (Controversial) रहा है. भले ही बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) खत्म हो चुका है लेकिन फैंस के दिलों में बिग बौस के इस सीजन की यादें हमेशा ही सलामत रहेगी. बिग बौस सीजन 13 के विनर भले ही सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) बने हैं लेकिन इस सीजन के सभी कंटेस्टेंटस् ने कमाल की फैन फौलोविंग गेन की है और सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट ने लोगों के दिलों पर राज किया है वो है असीम रियाज (Asim Riaz).

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Finale : 34 साल की हुई रश्मि देसाई, 14 सालों में इतना बदल गया है लुक

पार्टी की वीडियो हुई वायरल…

 

View this post on Instagram

 

FOLLOW @asimriaz_fan_club_ FOR MORE Update #asimriaz #asimanshi #biggboss13 #bollywood #pollywood

A post shared by ASIM RIAZ FANS (@asimriaz_fan_club_) on

असीम रियाज (Asim Riaz) ने बिग बौस (Bigg Boss) के घर में काफी स्ट्रौंग गेम प्ले की है और साथ ही नए रिश्ते बनाने में भी कामयाब रहे हैं फिर चाहे हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के लिए उनका प्यार हो या फिर रश्मि देसाई (Rashami Desai) के प्रति उनकी दोस्ती. बिग बौस के खत्म होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें असीम रियाज (Asim Riaz), रश्मि देसाई (Rashami Desai), हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) एक साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले की रात फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

फैंस ने जोड़ा रश्मि देसाई का उमर रियाज के साथ नाम…

इस दौरान सभी काफी मस्ती कर रहे हैं और साथ ही एक दूसरे के साथ जमकर डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में रश्मि देसाई असीम रियाज के भाई उमर रियाज के साथ खड़ी हैं जिसे देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं. इतना ही नहीं ये सब देख कर रश्मि देसाई के फैंस ने तो रश्मि और उमर की जोड़ी तक बना दी है और सोशल मीडिया पर #UMRASH नाम का हैशटैग भी बनाया है जो कि ट्रेड भी कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

उमर ने किया रश्मि का धन्यवाद…

 

View this post on Instagram

 

#lovelycouple #asimanshi #friendship #biggboss13 #asimforthewin #johncena #bohemianstyle #rashmidesai #

A post shared by Jassie (@asim_riaz_fan001) on

रश्मि देसाई के फैंस चाह रहे हैं कि अरहान खान से ब्रेक-अप के बाद अब रश्मि को उमर से शादी कर लेनी चाहिए. जैसा कि हम सबने देखा कि बिग बौस के घर में फैमिली राउंड के चलते जब उमर घर के अंदर आए थे तो उन्होनें रश्मि को गले लगाने से पहले उनती इजाजत ली थी और साथ ही असीम को सपोर्ट करने के लिए उनकी धन्यवाद भी किया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

असीम रियाज के बारे में हिमांशी ने कही ये बात…

बात करें असीम रियाज और हिमांशी खुराना की तो इसी पार्टी के चलते असीम और हिमांशी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक दूसरे को हग करते दिखाई दे रहे हैं. हिमांशी ने एक इंटरव्यू के दौरान असीम रियाज के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हम सब चाहते थे कि वो विनर बने. मेरी तो आंखें बंद थीं और दिल की धड़कन बढ़ी हुई थी. लग रहा था कि अभी आसिम का नाम लेंगे और हम सब भागकर उनके पास जाएंगे. विशाल मेरे पीछे बैठे थे और हम सब यही चाहते थे. असिम का परिवार मेरे बगल में बैठा था. जब अचानक नाम लिया तो मैं काफी निराशा हुई लेकिन ठीक है. ट्रौफी से कुछ नहीं होता, क्योंकि लोग तो हर जगह असिम का नाम ही जप रहे थे. तो मेरे हिसाब से वो विनर ही है.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा

अब देखने वाली बात ये होगी कि असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ये रिलेशन किस मुकाम तक पहुंचता है और साथ ही ये भी देखना होगा कि रश्मि देसाई और उमर रियाज का रिश्ता आगे बढ़ पाता है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें