वीडियो वायरल होने के बाद Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘मेरे और फैंस के बीच का प्यार था…’

बौलीवुड के बेहतरीन और पौपुलर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) को तो हम सब ही जानते हैं. सिंगर उदित नारायण ने ढेरों ऐसे सुपरहिट गाने गाए हैं जिन की जितनी तारीफ करें उतनी कम है, लेकिन हाल ही में उदित नारायण (Udit Narayan) ने एक ऐसी हरकत की जिस के बाद से वे काफी ट्रोल होने लग गए. दरअसल, उदित नारायण (Udit Narayan) ने एक लाइव शो के चलते कुछ ऐसा किया जिसे देख सब शौक्ड हो गए और उस इंसिडैंट ने कौन्ट्रोवर्सी का रूप ले लिया.

लाइव शो में किया फीमेल फैन को किस

आप को बता दें कि उदित नारायण (Udit Narayan) ने अपनी ही लाइव शो में एक फीमेल फैन को होंठों पर किया कर दिया, जिस का वीडियो इंटरनैट पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक फीमेल फैन उदित नारायण (Udit Narayan) के साथ सैल्फी लेने आईं, तो फैन ने उन्हें गाल पर किस किया, जिस के बाद उदित नारायण ने उसी फैन के होंठों पर किस कर दिया, जिस के बाद उन के फैंस उन्हें इंटरनैट पर खरीखोटी सुनाने लगे.

उदित नारायण ने कही ऐसी बात

वीडियो के वायरल होने के बाद अब उदित नारायण (Udit Narayan) ने एक इंटरव्यू में अपनी सफाई देते हुए कहा है, ‘क्या मैं ने कभी कुछ ऐसा किया जिस से मुझे, मेरे परिवार या देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो? फिर मैं उम्र के इस पड़ाव पर ऐसा कुछ क्यों करूंगा, जहां मैं ने सबकुछ हासिल कर लिया है. मेरे और फैंस के बीच सच्चा और कभी न टूटने वाला बौंड है. आप ने जो वीडियो देखा वह मेरे और फैंस के बीच का प्यार था. वे मुझे प्यार करते हैं. मैं उन से और भी ज्यादा प्यार करता हूं. मुझे कोई पछतावा या शर्मिंदगी नहीं है.’

‘भारत रत्न’ हासिल करना चाहते हैं उदित नारायण

इसी के चलते उदित नारायण ने आगे कहा, ‘मुझे शर्मिंदगी क्यों होगी? क्या आप को मेरी आवाज में कोई दुख या पछतावा दिखा? वास्तव में, मुझे तो हंसी आ रही है. जो भी हुआ वह घटिया या सीक्रेट नहीं था. सब पब्लिक डोमेन में हैं. मेरा दिल साफ है. अगर लोग मेरे सच्चे प्यार को गंदा बोलते हैं, उन के लिए दुख होता है. मैं कई फिल्मफेयर अवार्ड, नैशनल अवार्ड, पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित हूं. मैं लताजी की तरह ‘भारत रत्न’ पाने की आकांक्षा रखता हूं. जब मेरे पास मां सरस्वती का आशीर्वाद है, तो मैं उन लोगों की क्यों परवाह करूं, जो दूसरों को सफल होते हुए नहीं देख सकते.’

नेहा कक्कड़ को बहू बनाना चाहता है बौलीवुड का ये मशहूर सिंगर, जानें कौन है ये

सोनी टीवी का बेहद पौपुलर सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में रहता है. देशभर में से चुने गए कंटेस्टेंट इंडियन आइडल के स्टेज पर आ कर अपने सिंगिग करियर की शुरूआत करते हैं और यही कारण है कि हर बार की तरह इंडियन आइडल का 11वां सीजन भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची थी बौलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जो कि अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘छपाक’ को प्रोमोट करने आईं थी.

ये भी पढ़ें- वेदिका करेगी हनीमून की तैयारी, नायरा पर फूटेगा कार्तिक का गुस्सा

इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे उदित नारायण…

इसके बाद इंडियन आइडल सीजन 11 के सेट पर पौपुलर सिंगर उदित नारायण अपनी पत्नी दीपा नारायण के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होनें सभी कंटेस्टेंट्स और जजिस के साथ खूब मस्ती की और मस्ती के साथ उन्होनें अपने फैंस के लिए काफी सारी फोटोज भी शेयर की. इस एपिसोड की सबसे खास बात ये रही कि उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ही इस शो के होस्ट हैं और आदित्य की शो की जज नेहा कक्कड़ के साथ काफी अच्छी देस्ती भी है.

ये भी पढ़ें- नायरा ने पकड़ा वेदिका का झूठ, कार्तिक के सामने ऐसे खोलेगी पोल

नेहा कक्कड़ को बनाना चाहते हैं घर की बहू…

उदित नायारण ने इस शो में आकर इस बात का खुलासा किया कि वे इस शो का हिस्सा बनना चाहते है क्योंकि यहां पर एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आते है जो कि उन्हें काफी पसंद हैं. इसी के साथ साथ उदित ने ऐसी बात कह डाली जिसे सुन शो की जज नेहा कक्कड़ भी शरमां गईं. उन्होनें इस शो पर पहुंचकर अपनी दिल की इच्छा बताते हुए कहा कि आदित्य और नेहा को एक साथ देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है और वे चाहते है कि नेहा कक्कड़ उनके घर की बहू बन जाए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप, सेलेब्स और फैंस ने किए ऐसे टवीट्स

क्या होगा नेहा का फैसला…

उदित नारायण के मुंह से ये सुनकर सब काफी खुश हुए. आपको बता दें, कुछ समय पहले ही नेहा कक्कड़ का हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद वे काफी परेशान रहने लगी थीं. अब देखने वाली बात ये होगी कि नेहा उदित नारायण की बातों पर गौर करेंगी या फिर ऐसे ही हसी में टाल देंगी.

ये भी पढ़ें- सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें