‘ये रिश्ता’ से लेकर ‘कपिल शर्मा’ तक, इस साल बंद होगें ये 8 TV शो

टीवी सीरियल का आना-जाना तो लगा ही रहता है ऐसे ही कुछ छोटे पर्दे पर दिखाए जाने वाले शो जल्द ही बंद होते दिखेंगे. जिसमें करण कुंद्रा का शो ‘तेरे इश्क में’ से लेकर’ ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जल्द ही सबको अलविदा कहेंगे. तो आइए बताते है वो 9 टीवी शो कौन से जो बंद होने जा रहे है.

1. धर्मपत्नी

फहमान खान स्टारर ‘धर्मपत्नी’ छह महीने के अंदर-अंदर ही बंद होने वाला है. शो का आखिरी एपिसोड 9 जून को रिलीज होगा. बता दें कि इसकी कहानी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.

2

.2. द कपिल शर्मा शो

कपिल शर्मा का दमदार शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जून में बंद हो जाएगा. हालांकि इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि शो ब्रेक पर जा रहा है और कुछ वक्त बाद दोबारा शुरू होगा.

3. तेरे इश्क में घायल

करण कुंद्रा, रीम शेख और गशमीर महाजनी स्टारर ‘तेरे इश्क में घायल’ कुछ ही दिनों में बंद हो जाएगा. बता दें कि शो 4 महीने तक ही चल पाया. इस बात पर रीम शेख का कहना था कि ‘तेरे इश्क में घायल’ केवल 57 एपिसोड का ही था, लेकिन मेकर्स ने इसे बढ़ाने की कोशिश की थी.

4. मीत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shagun.pandey_lovee

आशी सिंह और शगुन पांडे के शो ‘मीत’ पर भी तलवार लटकी हुई है. बताया जा रहा है कि मीत पर भी जल्द ही ताला लग सकता है. हालांकि मेकर्स इसकी कहानी को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं.

5. चाशनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by chashni💫💙 (@chashni_serial)

अमनदीप सिद्धू और सई केतन राव का ‘चाशनी’ तो मई में ही बंद हो जाएगा. बता दें कि शो मुश्किल से दो महीने ही चल पाया. इसमें भले ही अमनदीप और सई केतन राव की केमिस्ट्री अच्छी थी, लेकिन लोगों को कहानी ज्यादा खास नहीं लगी.

6. अलीबाबा चैप्टर 2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rk_Sumellikan (@rk_sumellikan_love)

छोटे पर्दे से जल्द ही अभिषेक निगम के ‘अलीबाबा चैप्टर 2’ का पत्ता भी कट सकता है. खुद इसके सितारों ने भी बताया था कि शो जल्द ही बंद हो सकता है, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हो पाई है.

7. बेकाबू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bekaboo Official (@bekaboo_tv)

शालीन भनोट और ईशा सिंह के ‘बेकाबू’ को लेकर खबर आ रही है कि यह जल्द ही बंद हो सकता है. रिपोर्ट्स का कहना है कि टीआरपी न मिलने पर मेकर्स को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है.

8. ये रिश्ता क्या कहलाता है

कुछ वक्त पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को लेकर भी खबर आई थी कि यह बंद हो सकता है. राजन शाही ने बताया था कि एक बार को उन्होंने सोचा कि शो में कहानी नहीं बची है तो इसे बंद कर देते हैं.हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वाकई बंद होगा या नहीं.

GHKKPM: क्या पाखी के बाद सई कहेंगी शो को अलविदा!

इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो काफी एंटरटेन कर रहा है शो में काफी सारें ट्वीस्ट देखने को मिल रहे है शो में अबतक की कहानी में दिखाया गया है कि सत्या और विराट दोनों ही सई के प्यार में पागल हो गए है हालांकि खबर कहानी को लेकर नहीं है बल्कि शो को स्टार्स अलविदा कह रहे है इस बात पर है. जी हां, एश्वर्या शर्मा के बाद शो के लीड ऱोल में रहे कुछ कलाकर शो को जल्द ही अलविदा कहेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

आपको बता दें, कि शो की कहानी में 20 साल की लीप आ गया है जिसमें कलाकार बूढे नहीं दिखना चाहते है साथ ही वो मेकर्स ने अपनी फीस भी बढ़वाना चाहते है लेकिन इस पर कुछ बात ना बनने पर शो के लीड रोल में नजर आने वाले स्टार्स शो को टाटा-बाय-बाय कहने वाले है जी हां, इनमें शामिल है आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा शामिल है और अब इन्होने शो छोड़ने का फैसला किया है. खुद आयशा सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आयशा सिंह ने एक इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. लेकिन उन्होंने शो छोड़ने की बात की पुष्टि की है. आयशा सिंह ने सभी दावों को झुठलाते हुए कहा, “नहीं, ये आरोप बिल्कुल भी सच नहीं हैं. हां लेकिन कहानी का आगे बढ़ना तय है. बस यही सब है.” बता दें कि आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा से पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बाय-बाय कहा था. उनका कहना था कि वह अपने करियर में नई चीजें आजमाना चाहती हैं. खास बात तो यह है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ से निकलते ही उनके हाथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ लगा. अभी तक योगेंद्र विक्रम सिंह, आदिश वैद्य, यामिनी मल्होत्रा, मिताली नाग, सचिन श्रॉफ, संजय नारवेकर और ऐश्वर्या शर्मा जैसे सितारे ‘गुम है किसी के प्यार में’ से किनारा कर चुके हैं.

YRKKH: विलेन बनेंगी आरोही की बेटी रूही, दिखाएंगी अपना असली चेहरा!

ये रिश्ता क्या कहलाता है इऩ दिनों हिट चल रहा है शो की कहानी में नया मोड़ आ गया है जिसकी वजह से ये दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है शो में अबतक अभि -अबीर के साथ समय बीता रहा है वहीं शो की कहानी अबीर और रुही के ईद-गिर्द घूमती नजर आ रही है. शो ने दर्शकों को 14 साल से अपना दिवाना बनाया हुआ अब ये ट्विस्ट देख दर्शक शो मे अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला ये जानने से खुद को रोक नहीं पा रहे है.

आपको बता दें, कि समर कैंप में अभिमन्यु अबीर के साथ ज्यादा समय बिता रहा है और यह सब रूही को पसंद नहीं आ रहा. यह सब अक्षरा और आरोही अच्छे से नोटिस भी कर रही है, लेकिन अभि कुछ नहीं समझ रहा. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि समर कैंप में हो रहे टास्क में अबीर और अभिमन्यु एक टीम में होते हैं. अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अबीर और अभि साथ मिलकर गार्डन में नया पौधा लगाते हैं और आरोही ये सब बहुत ध्यान से देख रही होती है. वह बार-बार सोचती है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये दोनों और पास हो जाएंगे. इस दौरान रूही, अक्षरा और अभिनव के पास होती है, लेकिन वह टास्क में ध्यान नहीं देती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु किसी काम से अबीर के पास से जाता है, तब वहीं रूही आ जाती है और अपनी मां से पूछती है कि पॉपी कहां है? इस दौरान रूही के हाथ में हल्का सा स्क्रैच लगा होता है, जिसे देख अबीर कहता है कि यह बहुत छोटा है. इस बात पर रूही भी जवाब देती है कि मेरे पॉपी मुझे हल्का सा भी स्क्रैच नहीं लगते देते. तभी अचानक अबीर के हाथ में हल्की सी चोट लगती है और अपने बेटे की आवाज सुनकर अभि भागकर आ जाता है और अपने बेटे का हाथ देखने लगता है. यह सब देखकर रूही भड़क जाएगी.

रूही करेंगी बड़ा तमाशा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अबीर यह टास्क जीत जाते हैं, जिस वजह से अभि अपने बेटे को कंधे पर बैठाकर जमकर डांस करता है. यह सब रूही से बर्दाश्त नहीं होता और वह आगे आकर जबरदस्ती अबीर को अपने पॉपी को कंधे से उतारती है. इस दौरान वह अबीर को धक्का भी देती है, जिस वजह से काफी तमाशा होता है. इसके बाद, जब रूही आरोही को कहती है कि उसे अपने पुराने वाले पॉपी चाहिए, तो वह अपनी बेटी से कहती है कि तुम्हें खुद जाकर अपने पॉपी से बात करनी चाहिए. दूसरी तरफ, अक्षरा भी अभिमन्यु से बात करने का सोचती है.

GHKKPM: सुहागरात पर सत्या करेंगा बड़ा खुलासा, फूट-फूट कर रोएगी सई

इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो में अलग ही ट्रैक देखने को मिल रहा है शो में आने वाले मोड़ ने शो को हिट कर दिया है जी हां, अबतक शो में दिखाया गया है कि सत्या-सई की शादी हो चुकी है जिसके बाद सई गृह प्रवेश करेगी, लेकिन गृह प्रवेश में कुथ उलटा ही हो जाता है इस दौरान सई से कुछ गलती हो जाती है जिसके बाद सत्या की मां गुस्से से लाल हो जाती है जिसके बाद क्या आईए बताते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि कहानी में सई का गृह प्रवेश होता है लेकिन जैसे ही सई चावल से भरा लौटा गिरने के लिए पैर आगे बढ़ाती है तभी सई को सावी का फोन आ गया. अब जब सावी का फोन आया है तो सई तो उठाती ही क्योंकि उसकी प्रॉयोरिटी तो सेट है. अब सई का आगे बढ़ा हुआ पैर वापस जमीन पर आ गया और सई सत्या को छोड़  कर गेट से दूर चली गई. ये दृश्य देख कर वहां खड़ीं सारी महिलाएं हैरान रह गईं. इस दौरान अंबा भड़क गई  कि नई दुल्हन उल्टे पैर वापस चली गई. वापस आकर सई ने इस रस्म को निभाया और घर में एंटर किया.

अब जैसे ही घर के अंदर सई संग सत्या का पैर पड़ा तो सत्या अचानक फिसल गया  और गिरते-गिरते बचा. जैसे ही सई ने सत्या को थामा उसके मुंह से सत्या की जगह विराट निकल गया. इसके बाद तो अंबा अपना गुस्सा नहीं रोक पाई और सई पर राशन पानी लेकर चढ़ गई. अब आने वाले एपिसोड में सई और सत्या के बीच कुछ ऐसी बातें होंगी जिससे कि उनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो जाएगा. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ जाएंगे. दोनों को फिलहाल जेलअप होने में समय लगेगा. अब शो में सई और सत्या कमरे के कोने बांट लेंगे, वहीं सत्या एक बॉक्स सई के सामने खोलेगा. जिसमें उसका सीक्रेट होगा.

GHKKPM: मेकर्स के लिए बुरी खबर, क्या शो को अलविदा कहेंगी पाखी !

‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों शो की टीआरपी रेस में चल रहा है शो में हर दिन कुछ नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को बेहतर बना रहे है लेकिन इसी बीच शो के मेकर्स और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही बताया जा रहा है कि पाखी के रोल में एश्वर्या शर्मा जल्द ही शो को अलविदा कहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एश्वर्या शर्मा शो को अलविदा कहेंगी. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि ऐश्वर्या ने अपना आखिरी एपिसोड भी शूट कर लिया है और वह जल्द ही गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi ke Pyar Mein) को अलविदा कह देगी. हालांकि, अब तक इस खबर से जुड़ा कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं, अब फैंस ऐश्वर्या या फिर मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या के फेरवेल की तस्वीरें भी सामने आ जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सेकेंड लीड कैरेक्टर निभा रही हैं. सीरियल में उनके किरदार का नाम पत्रलेखा है, जो विराट की दूसरी पत्नी है. शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या शर्मा का कैरेक्टर निगेटिव था. फैंस उन्हें असली विलेन के रूप में देखते थे, जिस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं. मेकर्स ने धीरे-धीरे इस कैरेक्टर को भी ठीक कर दिया गया. बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या शर्मा का ट्रैक ठीक कर दिया गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस शो को छोड़कर फैंस को झटका दिया है.

शीजान खान की जिंदगी आई ट्रेक पर, खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते दिखेंगे एक्टर

शीजान खान को हाल ही में चार महीने की जेल हुई थी, उनकी को स्टार तुनिषा शर्मा के सुसाइड का उन्हे जिम्मेदार बताते उन्हे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा था, लेकिन अब उनकी जिंदगी नए ट्रेक पर और जल्द ही उन्हे खतरों के खिलाड़ी के 13 वें सीजन में देखा जाएगा.

आपको बता दें, कि उनकी को-स्टार एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. वो सीरियल के सेट पर एक मेकअप रूम में मृत पाई गई थीं. बाद में एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने तुनिषा को सुसाइड करने के लिए उकसाया था. इसके बाद एक्टर को अरेस्ट किया गया था. अब चार महीने बाद रिहा होने के बाद स्टार को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी मे देखा जाएगा. बता दें, इससे पहले एक्टर अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में नजर आ चुके है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan BABA (@sheezan9)

Sheezan Khan लगभग चार महीने तक काम से दूर रहने के बाद जल्द ही एक्शन में वापसी करेंगे. वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन के लिए चुने जाने वाले लेटेस्ट सेलिब्रिटी हैं. उनके टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में रिप्लेस किए जाने के बाद ये टीवी पर उनका पहला काम होगा.स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘हां, शीजान के साथ बातचीत काफी आगे तक पहुंच गई है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस सीजन का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने ट्रैवल और दूसरे डॉक्युमेंट्स को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई कल होनी है.’ हालांकि, शीजान की तरफ से अभी तक इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan BABA (@sheezan9)

बताते चले कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, न्यारा बनर्जी, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, अंजलि आनंद और अर्जित तनेजा को साइन किया गया है.

इस साल के फ्लॉप हुए ये 9 टीवी शो, मेकर्स को हुआ भारी नुकसान

टीवी सीरियल को हर साल आना-जाना लगा रहता है कुछ टीवी शो को दर्शकों का इतना प्यारम मिलता है कि वो हिट हो जाते है वहीं कई ऐसे भी शो है जो जल्द ही बंद औऱ फ्लॉप हो जाते है तो आइए हम आज ऐसे ही कुछ टीवी सीरियल के बारे में बताने जा रहे है जो इस साल फ्लॉप हो गए है और मेकर्स को उनका भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस लिस्ट में ‘अग्निसाक्षी’ से लेकर फहमान खान का ‘धर्मपत्नी’ तक शामिल है.

1. धर्मपत्नी 

फहमान खान स्टारर ‘धर्मपत्नी’ को लेकर भी खबर है कि यह जल्द ही ऑफएयर हो जाएगा. ‘अग्निसाक्षी’ की तरह ही ‘धर्मपत्नी’ की टीआरपी काफी कम आ रही है.

2. दुर्गा और चारू’

‘दुर्गा और चारू’ बीते साल दिसंबर में शुरू हुआ था, लेकिन 2023 में अप्रैल में बंद हो गया. शो की कहानी दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई, वहीं कम टीआरपी के कारण मेकर्स को इसे बंद करना पड़ा.

3. अग्निसाक्षी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ʚɞ (@multiixlovers)

शिविका पाठक और आशय मिश्रा स्टारर ‘अग्निसाक्षी’ को लेकर खबर आ रही है कि इसपर जल्द ही ताला लगने वाला है. बताया जा रहा है कि शो की टीआरपी काफी कम आ रही है, जिसके बाद चैनल ने इसे हटाने का फैसला किया है.

4. मोलकी 2

‘मोलकी 2’ तो मात्र डेढ़ महीने में ही बंद हो गया. आशीष कपूर और विधी यादव स्टारर ‘मोलकी 2’ लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाया. वहीं इसके ऑफएयर होने की खबर ने लोगों को भी हैरान करके रख दिया था.

5. शेरदिल शेरगिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHERDIL SHERGILL (@sherdil.shergill)

पिछले साल में शुरु हुआ ‘शेरदिल शेरगिल’ चर्चित स्टार कास्ट के बावजूद सिक्का नहीं जमा पाया. सुरभि ज्योति और धीरज धूपर का यह शो इस साल फरवरी में बंद हो गया था. इसकी कहानी लोगों को खासा पसंद नहीं आई.

6. रब से है दुआ

जीटीवी के ‘रब से है दुआ’ को लेकर भी खबर आ रही है कि जल्द ही यह बंद होने वाला है. अदिति शर्मा, करणवीर शर्मा और ऋचा राठौड़ स्टारर ‘रब से है दुआ’ बीते साल 28 नवंबर से शुरू हुआ था.

7. अपराजिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta_Holics (@shweta.tiwarifanclub)

श्वेता तिवारी का ‘अपराजिता’ भी जल्द ही सूली पर चढ़ने वाला है. बताया जा रहा है कि इसकी जगह चैनल पर ‘लॉकअप 2’ आएगा, जिसकी वजह से ‘अपराजिता’ को ऑफ एयर किया जा रहा है.

8. मैत्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tv_show_official_1

श्रेणु पारिख, भाविका चौधरी और नमिश तनेजा स्टारर ‘मैत्री’ इसी साल फरवरी में शुरू हुआ था, लेकिन यह अभी तक दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया है. इस शो को लेकर भी खबर आई थी कि यह जल्द ही बंद हो जाएगा.

9. मेरी सास भूत है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Brocasm (@brocasm)

काजल चौहान, सुष्मिता मुखर्जी और विभव रॉय का ‘मेरी सास भूत है’ इस साल जनवरी में शुरू हुआ था. लेकिन यह शो भी फ्लॉप ही साबित हो रहा है, क्योंकि इसकी लोगों को खास पसंद नहीं आ रही.

Anupamaa: सपनों की उड़ान भरेगी अनुपमा, डिंपल करेगी बड़ा तमाशा

अनुपमा सीरियल इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को ऊचाईयों पर ले जा रहे है वहीं 2023 के 14 सप्ताह में शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है. शो में हर दिन नया टिवीस्ट देखने को मिल रहा है बीते दिन दिखाया गया है कि समर ने अनुपमा का साथ छोड़ दिया है.रुपाली गांगुली अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुज को लगता है कि रुपली आगे बड़ चुकी है वह अपने बच्चों के साथ खुश है.वही दूसरी ओऱ अनुपमा अपनी मां के घर डांस अकेडमी शुरु करती है. हालांकि शो में आने वाले टिवीस्ट यही खत्म नहीं होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आपको बता दें, कि अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपने ही घर में डांस अकेडमी शुरु करती है वह अपनी डांस अकेडमी का पोस्टर बनाकर हर जगह बांटती है और अपनी मां और भाई के साथ खुशियां बांटती है इतना ही नहीं वह टिफिन सर्विस और अपने भाई के आचार पापड़ के बिजनेस को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करती है.इन तीनों बिजनेस से अनुपमा एक सफल बिजनेस वुमन बनेगी और पैसों में खेलेगी. इतना ही नहीं, वह बरखा, माया औऱ डिपंल को उनकी औकात दिखाएगी.

आगे अनुपमा में देखने को मिलेगा कि पाखी डिपंल की सारी हरकतो का खुलासा करेगी औऱ मां-बापू जी को बताएगी.लेकिन ये सारी बातें समर सुन लेता और पाखी पर चिल्लाने लगता है तभी वहा वनराज आ जाते है औऱ समर से कई सवाल करते है.हर कोई समर को ताना मारता है कि वह डिंपल के प्यार में अंधा और बेहरा हो चुका है.क्योकि उसने अपनी मां का साथ भी छोड़ दिया है.इतना ही नहीं, किंजल भी समर को समझाती है कि वो अपनी शादी के लिए थोड़ा समय ले. क्योकि, डिंपल का व्यवहार उसे भी समझ नहीं आता है लेकिन समर किंजल तक को चुप करा देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

अनुपमा का एंटरटेनमेंट यही खत्म नहीं होता है शो में आगे देखने को मिलेगा कि समर, डिंपल से शादी करने का फैसला करता है लेकिन कोई भी उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे नहीं आता है. ऐसे में वो घर छोड़ने का फैसला कर लेता है, दूसरी ओर बरखा अनुपमा को सारा समान लेकर उसके घर पंहुच जाती है औऱ बताती है कि ये सब अनुज ने भेजा है.

YRKKH: अबीर का सच पता चलने के बाद ये कदम उठाएंगी आरोही, अभिमन्यु का बताने का लेगी फैसला

फैमिली ड्रामा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  स्टार प्लस पर हिट चल रहा है शो में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है जो कि शो को दिन पर दिन बेहतर बना रहा है.इस सीरियल में प्यार और लडाई दोनों को मेल है मेकर्स इस शो में हर दिन नए मोड़ लेकर आते है जो कि शो को टीआरपी की रेस में रखता है.

इन दिनों शो में गणगौर की पूजा चल रही है जिसमे भी तमाशा शुरु कर रखा है.हर्षद चौपड़ा औऱ प्रणाली राठौर स्टारर शो में अबतक देखने को मिला है कि आरोही को पता चल गया कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है और वह कही चली जाती है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड़ में आरोही वापस लौट आएगी और एक बड़ा फैसला लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshali (@yrkkh_harshali_love_143)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव मिलकर आरोही की तलाश करते हैं दूसरी तरफ घर के सभी लोग घाट पर ही रहकर आरोही का इंतजार करते हैं. इस बीच आरोही सड़क पर अकेले सोचती है कि वह अभिमन्यु को अबीर के बारे में सब सच बता देगी और यही फैसला लेकर वह घाट पर लौट आती है. इस दौरान आरोही को देखकर सबकी जान में जान आती है और हर कोई उससे सवाल करता है. लेकिन आरोही किसी को कुछ बता नहीं पाती. हालांकि, उसकी नजर अक्षरा पर ही रहती है, जिस वजह से अक्षु को किसी बड़ी बात का शक हो जाता है.

अक्षरा को आएगा बुरा सपना

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि घाट पर इतना तमाशा होने के बाद आरोही अक्षरा से अकेले में बात करने का फैसला लेती है. लेकिन तब बीच में रुही और अबीर आ जाते हैं और फिर सब घर चले जाते हैं। यहां अक्षरा को एक बुरा सपना आता है. वह देखती है कि अभिमन्यु अबीर को उससे छीनकर ले गया। यह सोचकर ही अक्षरा की जान निकल जाती है. इस दौरान सुरेखा की वजह से गोयनका हाउस में हंगामा होता है. सुरेखा की वजह से मुस्कान घर छोड़कर होस्टल रहना का फैसला लेती है और यह बात अक्षरा को पता चल जाती है, जिसके बाद घर के सभी लोग सुरेखा को खरी-खोटी सुनाते हैं. वहीं, मनीष गोयनका सुरेखा से कहते हैं कि अगर मुस्कान यहां से गई तो अच्छा नहीं होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshali (@yrkkh_harshali_love_143)

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने के लिए मिलेगा कि बिरला हाउस में मंजरी सबके सामने आरोही और अभिमन्यु की शादी की बात करती है और कहती है कि एक महीने में सब कुछ करता है. इसी बीच, आरोही को रुही के हाथ में अबीर का खिलौना दिखता है, जिस वजह से वह अपनी बेटी को थोड़ा डांट भी देती है. इतना ही नहीं, वह उस खिलौनी को उसी वक्त अक्षरा को लौटाने भी निकल जाती है. इस दौरान वह न तो पैरों में चप्पल पहनती है और ना ही पर्स लेती है. आरोही की यह जल्दबाजी देख हर कोई हैरान रह जाता है.

YRKKH: गणगौर पूजा में होगा बड़ा ड्रामा, आरोही के सामने खुलेगा अबीर का राज

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है(yeh rishta kya kehlata hai) इन दिनों काफी चर्चा में चल रहा है शो में आने वाले ट्विस्ट शो को बेहतर बना रहे है इऩ दिनों शो में गणगौर की पूजा का ट्रेक चल रहा है जिस दौरान खूब सारे तमाशे देखने को मिल रहे है बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि बिरला औऱ गोनयका परिवार के लोग एक साथ पूजा करने के लिए तैयार हो जाते है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कहानी में नया मोड़ आने वाला है. घाट पर अबीर का सच खुल जाएगा. जिसमें बाद आऱोही एक बड़ा कदम उठाएगी. आगे बताते है कि क्या होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA ❤ (@abhiralove_19)

प्रणाली राठौर(Pranali Rathod) और हर्षद चौपड़ा(Harshad chopda) स्टारर शो इन दिनों अलग ही ट्रेक पर चल रहा है शो में देखने को मिलेगा कि अक्षरा की डिलीवरी करने वाला डॉक्टर भी उस घाट पर पहुंच जाता है जहां पर बिरला और गोयनका परिवार मिलकर गणगौर की पूजा करते है, लेकिन ट्वीस्ट की बात ये है कि डॉक्टर घाट पर अक्षरा और अभिनव को देख लेंगे और उनसे मिलने पहुंच जाएंगे. इस दौरान ड़ॉक्टर दोनो से कहेंगे कि वह उन दोनो को डॉक्टर अभिमन्यु और आरोही से मिलवाने चाहते है, हालांकि अक्षरा ऐसा करने से मना कर देगी और डॉक्टर के सामने हाथ जोड़कर कहेगी कि वह भी ऐसा न करें.

कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आरोही के जरिए आएगा. अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा और अभिनव बात करते हैं कि कही किसी को पता न चल जाए कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है. वह दोनों डॉक्टर को देखकर डर जाते हैं और दोनों की यही बातें आरोही सुन लेती है. लेकिन वह इस बारे में अक्षु और अभिनव को पता नहीं चलने देती. दूसरी तरफ, घाट पर अबीर पहुंच जाता है, जो पहले कायरव की खूब डांट खाता है और फिर अपनी मां से भी घाट पर आने के लिए सॉरी कहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA ❤ (@abhiralove_19)

घाट से गायब हो जाएगी आरोही

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि आरोही को जैसे ही पता चलता है कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है तो वह सदमे में चली जाती है और वह बिना किसी को कुछ कहे घाट से निकल जाती है. यह बात मंजरी को पता चल जाती है कि आरोही यहां पर नहीं है, जिसके बाद वह सबको बताती है और फिर सभी लोग आरोही को तलाश करने की कोशिश करते हैं. आरोही रोते हुए सीधा घर जाती है और वह अक्षरा और अभिमन्यु के बारे में सोचने लगती है. हालांकि, अब सवाल है कि क्या आरोही अभिमन्यु को सब सच बताएगी या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें