टेरेंस लुईस ने नोरा फतेही के साथ की ऐसी हरकत, इंस्टाग्राम पर सामने आई असलियत

पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर कुछ वीडियो और फोटो काफी वायरल हो रही है जो कि डांस इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और अपने डांस और एक्टिंग से सबको दीवाना बना चुकीं एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि इन दिनों एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोनी टीवी (Sony TV) के फेमस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ जज की भूमिका निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने जा रही हैं साउथ फिल्मों की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

इसी के चलते सोमवार सुबह से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें टेरेंस लुईस (Terence Lewis) नोरा फतेही (Nora Fatehi) के पीछे हाथ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी से टेरेंस और नोरा विवादों में फंस गए और फैंस टेरेंस की इस हरकत की जमकर निंदा कर रहे हैं. जब से टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने नोरा के पीछे हाथ मारा है तभी से लोग टेरेंस को काफी खरी खोटी सुना रहे हैं और इसी मुद्दे पर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बन रहे हैं.

ऐसे में खुद नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया है कि टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने उनके साथ कोई बद्तमीजी नहीं की. नोरा फतेही (Nora Fatehi) का कहना है कि कुछ लोगों ने उन फोटोज के साथ छेड़छाड़ की है और जो हीं हुआ वो दिखाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- ‘मुंबई सबको अपना लेती है’ – साधना सिंह

 

View this post on Instagram

 

🍓🍓 wild…

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का इस बारे में कहना है कि, ‘धन्यवाद टेरेंस.. सोशल मीडिया के इस जमाने में जहां मीम्स बनाने के लिए तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जाती है, उस समय आपने धैर्य से काम लिया है. मुझे खुशी है कि आपने इन चीजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी गरिमा कायम रखी. ये वक्त भी निकल जाएगा. आप और गीता मैम ने मुझे हमेशा प्यार दिया है और एक जज के रूप में स्वीकार किया है. यह मेरे लिए एक शानदार एक्सपीरियंस था. आपका धन्यवाद.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई

आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

अक्सर आपने देखा होगा कि डांसर्स काफी ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पहनते हैं जैसे कि लोवर और टीशर्टस्, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे डांसर के बारे में बताएंगे जिनके ना सिर्फ डांस की दुनिया दीवानी है बल्कि उनके लुक्स भी लोगों में काफी पौपुलर हैं. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं कंटेम्पररी डांस फोर्म के किंग यानी टेरेंस लुईस की. टेरेंस का डांस फोर्म जितना पौपुलर है उससे कई ज्यादा पौपुलर उनका फैशन है. तो हम आपको दिखाते हैं टेरेंस लुईस के कुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय कर आप किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

ट्रेंडी शूज़…

इस लुक में टेरेंस नें व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर का बेस कोट और साथ ही ग्रे कलर का स्टाइलिश ब्लेजर कैरी किया हुआ है. इस लुक के साथ जो टेरेंस नें ट्रेंडी शूज़ पहने हुए हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं. उन्होनें ब्लैक कलर के कीलों वाले शूज़ पहने हुए जो कि आप कल काफी ट्रेंड में हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स

स्टाइलिश हाई नेक जैकेट…

इस लुक में टेरेंस लुईस नें ब्लैक कलर की ‘rugged’ जींस के साथ ब्लैक कलर की ही हाई नेक जैकेट कैरी की हुई है जो काफी स्टाइलिश दिख रही है. इस लुक के साथ टेरेंस नें मल्टीकलर शूज पहने हुए हैं जो कि काफी फंकी लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

पार्टी वियर लुक…

इस पार्टी वियर लुक में टेरेंस नें ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ उन्होनें व्हाइट कलर का ब्लेजर कैरी किया हुआ है जो कि इस लुक के साथ काफी सूट कर रहा है. आप भी टेरेंस का ये लुक किसी भी पार्टी में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

फंकी लुक…

इस फंकी लुक में टेरेंस नें ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है और साथ ही इसके ऊपर उन्होनें ब्लू कलर की फंकी जैकेट कैरी की हुई है जो कि इस लुक में चार चांद लगा रही है. इस लुक के साथ टेरेंस नें गोल्डन कलर के ट्रेंडी शूज़ पहने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें