एक्टर Gurucharan Singh करेंगे नई एनर्जी और उमंग के साथ वापसी की तैयारी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो से रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) का बेहतरीन किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) कभी अचानक घर से गायब हो जाने या कुछ समय बाद वापिस आ जाने से खूब चर्चा में थे लेकिन आजकल वो अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में है. गुरुचरण सिंह ने कई दिनों तक अन्न और जल का त्याग कर दिया था. इसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई. वो हौस्पिटल में एडमिट थे लेकिन अब वो हॉस्पिटल से घर आ चुके है.

आपको बता दे हाल ही में गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh), हौस्पिटल में एडमिट हुए थे और वहीं से उन्होंने अपना एक हेल्थ वीडियो शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट दी थी. गुरुचरण ने अपने फैंस को अपनी मृत्यु का दिन तक बता कर काफी हैरान-परेशान कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने खुद को करोड़ों का कर्ज में होने की बात भी शेयर की थी. फिर उनका हेल्थ इशू हो गया लेकिन अब वो पहले से बेहतर है और घर आ चुके है.

नई एनर्जी के साथ वापसी

गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) का हाल जानने के लिए कल उनके घर पर उसने खास मुलाक़ात हुयी और उनकी हेल्थ, करियर और लाइफ जर्नी को लेकर बहुत सी बाते हुई उन्होंने बताया, “वाहे गुरुजी की कृपा से अब ठीक हूं. बस अब इच्छा यही है कि फिर से अपने पैरों पर खड़े हो जाऊं. और नई उमंग और एनर्जी के साथ काम करू. मैंने पहले भी कहा था कि मैं काम करना चाहता हूं और मेहनत से करना चाहता हूं. आप सबके समर्थन से ही ये संभव हो पाएगा. मैं दिल से काम करना चाहता हूं.”

जिंदगी में कभी हारना नही

गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने बताया लाइफ में कितनी भी कठिन परिस्थितियां आये मगर कभी भी हार नही माननी चाहिए सबकी लाइफ में कुछ ऐसे पल आते है जब आप कमजोर पड़ जाते है बस उस पल में अपनों का साथ बहुत जरुरी होता है जिससे कि वह उस कमजोर परिस्थिति से आसानी से निकल सके. ऐसे समय पर ही अपने परायों कि परख होती है मेरे आस-पास जितने भी लोग है सभी ने मेरा बहुत साथ दिया. सभी का तहे दिल से शुक्रिया.

फेमस किरदार

असित मोदी (Asit Modi) का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सभी का फेवरेट रहा है. इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ी है. जिसे लोग आज भी याद करते हैं.

TMKOC: पोपटलाल की जल्द होने वाली है शादी, शो में आएंगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस

टीवी का सबसे हंसी-माजक वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के सर चढ़ कर बोलता है. शो के सभी किरदार लोगों को खूब पसंद आते है.  शो में अबतक पोपटलाल सबके लिए हंसाने वाले किरादर रहे है जिनकी शादी को लेकर भी माजक बनाया जाता है. लेकिन अब पोपटलाल की जिंदगी में नई बहार आने वाली है जी हां, उनकी जिंदगी में हसीना की एंट्री होने वाली है. जो सीधा उनके दिल पर वार करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shyam Pathak (@shyampathak01)


आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्ट्रेस पूजा शर्मा की एंट्री हुई है. शो में अनोखी के किरदार में नजर आएंगी, जो पोपटलाल के अपोजिट नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस पॉपुलर शो के लिए वे कैसे सेलेक्ट हुईं थी. बातचीत के दौरान पूजा शर्मा ने कहा कि ‘मुझे शो के मेकर्स का कॉल आया था और उन्होंने बताया कि शो में मेरा सिर्फ छोटा सा रोल होगा. मैं वैसे तो ऐसे रोल्स के लिए मना कर देती हूं लेकिन ये टीवी का इतना पॉपुलर शो है, इसलिए मैंने अपने किरदार के लिए फौरन हामी भर दी. शो में मुझे सिर्फ 6 एपिसोड के लिए कास्ट किया गया है.’

पूजा आगे कहती हैं कि शो का ऑडिशन देने के 1 घंटे बाद ही मुझे मेकर्स का कॉल आ गया कि मैं फाइनल हो चुकी हूं. ये सुनकर मैं बहुत खुश हुई थी. वहीं पूजा ने श्याम पाठक यानी पोपटलाल के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैं उनसे पहली बार मिली तो मैंने उन्हें बताया कि मैं इसस तरह का कॉमेडी शो पहली बार कर रही हूं. इसके लिए मुझे आपके हेल्प की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने शो के हर सीन में मेरी मदद की और उनके बताए गए निर्देशों की वजह से मैंन ये किरदार अच्छे से निभा पाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja B Sharma (@poojabsharma)


बता दें कि पूजा और श्याम के बीच एक चीज कॉमन भी है. ये दोनों ही सेम फील्ड से पढ़ाई की है. इस बात का खुलासा खुद पूजा ने किया. उन्होंने बताया कि ‘हम दोनों सी ए की तैयारी की है और दोनों ने सी ए के एग्जाम में इंटर लेवल तक क्वालिफाइड हैं.’

वैसे तो शो में कई बार पोपटलाल की शादी का ट्रैक देखने को मिला है. अब मेकर्स एक बार फिर शो में इस ट्रैक को लेकर आ रहे हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि पोपटलाल घोड़ी चढेंगे की नहीं.

इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

तारक मेहता  का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बापूजी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसे उनसे जुड़ी किसी भी खबर का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि चंपक चाचा यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) रियल लाइफ में काफी यंग और स्मार्ट दिखते हैं. जी हां, भले ही शो में अमित भट्ट बुजुर्ग का किरदार निभाते हैं लेकिन असल जिंदगी में वे काफी हैंडसम दिखाई देते हैं.

दरअसल अमित भट्ट ने नए साल पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को देखकर सभी हैरान हो गए हैं. इस फोटो में बापू जी ने एक खूबसूरत महिला संग पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये खूबसूरत महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी कृति भट्ट हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने खुलेगा अनुज के अतीत का राज, क्या वनराज चलेगा नई चाल?

 

अमित भट्ट अक्सर सोशल मीडिया  पर अपनी पत्नी और बेटे की तस्वीर शेयर करते रहते हैं. बापू जी के इस तस्वीर को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये जेठिया की मां हैं. तो दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि दया की जगह अब बापूजी की पत्नी को शो में आना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

 

आपको बता दें कि अमित भट्ट 13 साल शो में जेठा के बापूजी का किरदार निभा रहे हैं. हर घर में वो अपने किरदार के नाम से मशहूर है. अमित भट्ट कई सालों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं  लेकिन वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बापूजी’ बनकर काफी मशहूर हुए. अमित भट्ट को इस किरदार के लिए ऑडिशन बिना ही साइन किया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhattmkoc)

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से ‘जेठालाल’ हो गए थे नाराज! पढ़ें खबर

छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. इस शो में जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं.

दरअसल जेठालाल और बबीता जी के प्यार भरी नोंक-झोंक फैंस का दिल जीत लेती है. लेकिन आज आपको बताते हैं, दोनों के रियल लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. खबरों के अनुसार, एक फोटो की वजह से जेठालाल ने बबीता जी से बात करनी छोड़ दी थी.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेट पर जेठालाल यानी दिलीप जोशी के कुछ दोस्त उनसे मिलने आए थे. वे मुनमुन दत्ता के भी फैन थे. और वो लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहते थे.  दिलीप जोशी उनके साथ एक्ट्रेस के पास पहुंचे, लेकिन मुनमुन दत्ता ने  खराब मूड का हवाला देकर फोटो नहीं खिंचवाई.

ये भी पढ़ें- Amrita Rao ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, क्यूटनेस ने जीत फैंस का दिल

 

खबर ये भी आ रही थी कि दिलीप जोशी को मुनमुन दत्ता की ये बात बुरी लग गई. और दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. हालांकि ये बात कुछ साल पहले की है. बताया जा रहा है कि अब उनके बीच सबकुछ सही है. शो में जेठालाल और बबीता जी की मस्‍ती फैंस को बेहद पसंद आती है.

ये भी पढ़ें- गौहर खान ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइंस, दर्ज हुआ FIR

बता दें कि मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी शो ‘हम सब बाराती’ में साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में साथ दिखाई दे रहे हैं. शो में उन्हें खूब पसन्द किया जाता है. शो में जेठालाल और बबीता जी की फ्लर्टिंग दर्शकों को खूब भाता है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रीटा रिपोर्टर’ ने बिकनी में दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का फेमस कैरेक्टर ‘रीटा रिपोर्टर’ यानी प्रिया आहूजा इन दिनों सोशल मीडिया पर कॉफी एक्टिव रहती हैं. वह इन दिनों अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए सुर्खियों में छायी हुई हैं.

जी हां, रीता रिपोर्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज शेयर किया है. प्रिया आहूजा इन दिनों अपनी बोल्ड फोटो को लेकर चर्चा में है. हालांकि इस शो में उनका सिंपल किरदार है लेकिन प्रिया रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं.

ये भी पढ़ें- Savdhaan India फेम प्रमोद कालेकर की मौत के बाद एफडब्लूआइसीई ने चैनलों को लेकर कही ये बड़ी बात

प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हां मैं हंस रही हूं क्योंकि अब मेरे पास पहले जैसी परफेक्ट बॉडी नहीं है. मेरे शरीर पर ढ़ेर सारा स्ट्रेच मार्क्स है, मेरी स्किन भी लूज हो गई है और मैं थोड़ी मोटी भी हो गई हूं. लेकिन इससे मैं खूश हूं.

 

प्रिया ने आगे ये भी लिखा है कि मुझे अपनी बॉडी पर फिर भी गर्व है क्योंकि मैंने एक नई जिंदगी को जन्म दिया. मेरा पेट उस नई जिंदगी का 9 महीनों तक घर था. मेरे शरीर ने उसका ख्याल रखा. प्रेग्नेंसी की वजह से मेरा शरीर एकदम से बदल गया. डिलीवरी के बाद मेरी बॉडी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो सकी. लेकिन मुझे लगता है कि यह अभी भी मैं सुंदर हूं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज-काव्या का रोमांस देखकर भड़कीं बा, गुस्से में कही ये बात

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर इन एक्ट्रेसेज के बीच हुई लड़ाई?

सोनी सब का कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के  बीच काफी मशहूर है. इस शो में कॉमेडी के साथ-साथ किरदारों के बीच दोस्ती देखने को मिलती है.

इस शो में मशहूर कलाकार दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और टप्पू सेना के काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलता है. लेकिन खबर ये आ रही थी कि सेट पर इन कलाकारों के बीच लड़ाई हुई. ये खबर सुनकर हर कोई हैरान  था. तो आईए जानते हैं आखिर क्या है सच्चाई.

 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 फेम Kavita Kaushik ने ट्रोलर्स को ऐसे सिखाया सबक, कही ये बड़ी बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोकुलधाम की महिलाओं के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है. इस बारे में एक्ट्रेस सुनैना फौजदार यानि अंजली भाभी ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. खबर ये आ रही है सुनैना फौजदार ने बताया कि हम एकदूसरे से शॉट खत्म होने के बाद ज्यादा बातें करते हैं.

खबरों के अनुसार उन्होंने आगे ये कहा कि जितना हमें एक-दूसरे से टेक लेते समय बात करने का मौका मिलता है, वो सारी कसर हम ऑफ स्क्रीन पूरी कर लेते हैं. जब भी मैं सेट पर होती हूं, हम जमकर मस्ती करते हैं. हम साथ में खाते हैं और खूब हंसते हैं.हम एक-दूसरे की वीडियो बनाते हैं और खूब तस्वीरें क्लिक करते हैं.

 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना ने बिकनी में शेयर की फोटो तो पति अभिनव ने दिया ये रिएक्शन

बताया जा रहा है कि अंजली भाभी ने ये भी कहा कि मेरी तो सबसे दोस्ती है. मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि किसी के बीच मनमुटाव है.

बता दें कि हाल ही में सुनैना फौजदार इस शो से जुड़ी है शो  में पहले अंजलि भाभी का किरदार नेहा मेहता निभाती थीं.

क्या Bigg Boss 14 में हो सकती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘दयाबेन’ की एंट्री ? पढ़ें खबर

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं और उन नामों में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), नैना सिंह (Naina Singh), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जैसे नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर, देखें Photos

इन नामों के साथ एक और नाम सामने आ रहा है जिसे सुन सभी फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मेकर्स बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की तैय्यारियों में जुटे हुए हैं और वे हर हाल में इस सीजन को भी पिछले सीजन की ही तरह सुपरहिट बनाना चाहते हैं. खबरों की माने तो बिग बॉस 14 के मेकर्स सब टीवी (Sab TV) के सबसे पौपुलर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बेहद एंटरटेनर एक्ट्रेस दयाबेन यानी कि दिशा वकानी (Disha Vakani) को अप्रोच कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

#Repost @gokuldham.mahila.mandal ・・・ tmkoc Show ki jaan @dishavakanioffcal

A post shared by Disha Vakani (@dishavakanioffcal) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि दयाबेन ने मां बनने के बाद से सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया है. इसी के साथ ही ‘तारक मेहता का उल्का चश्मा’ के मेकर्स ने दिशा वकानी (Disha Vakani) को वापस शो में आने के लिए कई बार अप्रोच किया पर जब से वे मां बनी हैं उन्होनें वापस आने से साफ इंकार कर दिया था तो ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस ऑफर को एक्सेप्ट करेंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हिना खान, इस ड्रेस में लग रही थीं ‘प्रेग्नेंट’

 

View this post on Instagram

 

❤ follow @tmkocinsta

A post shared by Disha Vakani (@dishavakanioffcal) on

आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते कंटेस्टेंट्स को पहले एक हफ्ते क्वारंटीन (Quarantine) में रखने के बाद सितम्बर में ये शो ऑन एयर किया जाने वाला था लेकिन मुंबई में हुई भारी बारिश की वजह से बिग बॉस 14 के सेट पर आई कुछ परेशानियों के कारण इस शो को अब 4 अक्टूबर से ऑन एयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यूं पहुंची डॉक्टर्स की टीम Bigg Boss 14 के सेट पर ? पढ़ें खबर

असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता जी’, देखें फोटोज

सब टी.वी. का सबसे पौपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगभग 11 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकार दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं. उन्हीं कलाकारों मे से एक नाम है मुनमुन दत्ता उर्फ ‘बबीता जी’ का जो शो में सबसे ज्यादा चहीती हैं ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी की. जेठालाल अक्सर शो में मुनमुन दत्ता के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं और करें भी क्यों ना, आखिर मुनमुन दत्ता इस शो के सबसे सुंदर चेहरों में से एक जो हैं.

असल जिंदगी में हैं ज्यादा हौट…

आज हम आपको दिखाते हैं मुनमुन दत्ता की ऐसी फोटोज जिसे देख कर आपके दिलों में हलचल मचने लगेगी. शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले मुनमुन मौडलिंग किया करती थीं और ये फोटोज उनके मौजलिंग के समय की ही हैं. वे जितनी हौट शो तारक मेहता में दिखती हैं बल्कि असल जिंदगी में वे इससे भी कई ज्यादा हौट और बोल्ड हैं. उनकी हौटनेस का अंदाजा तो आप उनकी ये फोटोज देखकर ही लगा सकते हैं जिस प्रकार वे बिकिनी पहने पोज दे रही हैं ऐसा लगता है वे अपनी अदाओं से ही किसी ना किसी को जरूर मार डालेंगी.

खूब वायरल होती हैं फोटोज…

सोशल मीडिया की बात करें तो मुनमुन दत्ता की हर फोटो इंटरनेट पर आग की तहर वायरल होती है. मुनमुन के फैंस उनकी हर फोटो को बेहद प्यार देते हैं और जमकर उनकी तारीफ करते हैं. भले ही मुनमुन अब अपने बिकिनी अंदाज में फोटोज शेयर नहीं करती पर अब भी उनके फैंस उनकी सुंदरता के दीवाने हैं और उनकी हर फोटो पर प्यार भरे कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते हैं.

2008 से चल रहा है ये शो…

2008 से चल रहे शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता बबीता जी का किरदार निभा रही हैं और अब तक काफी फैन फौलोविंग गेन कर चुकीं हैं. मुनमुन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2004 में जी टी.वी. के शो ‘हम सब बाराती’ से की थी. शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 3000 एपिसोड्स पूरे करने वाला है और इस कामयाबी के पूरे हकदार हैं इस शो के कलाकार जो इतने सालों से इस शो में बने हुए हैं और दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें