सीरियल ‘सावधान इंडिया‘ के सहायक कला निर्देशक प्रमोद कालेकर की दुर्घटना में हुई मौत के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) ने काफी कड़ा रूख अख्तियार किया है. अब एफडब्लूआइसीई ने तय किया है कि दूसरी बार इस तरह की घटना वर्करों के साथ हुई तो मुआवजा के अलावा निर्माता और चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी.

और जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती,तब तक इस संगठन से जुड़े वर्कर उस निर्माता और चैनल के साथ असहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज-काव्या का रोमांस देखकर भड़कीं बा, गुस्से में कही ये बात

ज्ञातब्य है कि ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज’ की पहल पर सीरियल ‘‘सावधान इंडिया ‘‘के मृत कला निर्देशक प्रमोद कालेकर के परिजन को निर्माता ने 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है और चैनल ने फेडरेशन के पत्र को गंभीरता से लेते हुए इस सीरियल की शूटिंग 15 दिन के लिए बंद कराते हुए साफ कह दिया था कि जब तक इस मुद्दे को क्लियर नहीं कराया जाता, इस सीरियल की शूटिंग नहीं होगी.निर्माता का पेमेंट रोक दिया था. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बुधवार दस मार्च को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.

बुधवार को फेडरेशन के कार्यालय में आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, मुख्य सलाहकार शरद शेलार, अशोक पंडित और गजेंद्र चैहान तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस अवसर पर बी एन तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,‘‘ फिल्म टीवी सीरियलों की शूटिंग से जुड़े मासिक कामगारों के लिए एक माह में चार अवकाश होना जरूरी है. अगर किसी चैनल या निर्माता ने ऐसा नहीं किया, तो उनके खिलाफ शख्त काररवाही की जाएगी. इसके अलावा कोरोना को ध्यान में रखते हुए कामगारों का कोविड इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंश होना जरूरी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...