बौलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस और एक्टर शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे है, एंटरटेनमेंट की दुनिया में शादियों का तांता लग चुका है. ऐसा ही एक ओर कपल शादी के बंधन में बंधता नजर आया है. जी हां, बौलीवुड की एलीगेंट और खूबसूरत एक्ट्रेस तापसी पन्नू शादी के बंधन में बंध गई है. उन्होंने अपने बौयफ्रेंड संग सात फेरे लिए है. जो कि पेशे से बैडमिंटन एथलीट है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि तापसी पन्नू इस समय अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं और उनकी चर्चा में आने की वजह उनकी शादी है जो कि 23 मार्च को उदयपुर में हुई है. इस शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग शादी की है. तापसी पन्नू की शादी की खबर आने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं. हालांकि, तापसी पन्नू की तरफ से अपनी शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तापसी पन्नू और मैथियास बोए की शादी जोरशोर से उदयपुर में हुई. इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए. तापसी पन्नू की प्री-वेडिंग फंक्शन 20 मार्च से शुरू हो गए थे. तापसी पन्नू की शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था. ये कपल शादी को लेकर कोई कवरेज या शोर नहीं चाहते थे. जिसके चलते शादी को खास लोगों के साथ सेलिब्रेट किया गया. तापसी पन्नू और मैथियास बोए की शादी में कुछ सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे, जिसमें अनुराग कश्यप, पावेल गुलाटी, कनिका ढिल्लों और उनके पति हिमांशु शर्मा का नाम है. तापसी पन्नू और मैथियास बोए की शादी को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों ने सिख और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की है.
View this post on Instagram
बताते चले कि कनिका ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से तस्वीरें शेयर की हैं. कनिला ढिल्लों ने तस्वीरों के कैप्शन में हैशटैग के साथ लिखा था, ‘मेरे यार की शादी है.’ जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि वह तापसी पन्नू और मैथियास बोए की शादी में शामिल हुई हैं. गौरतलब है कि तापसी पन्नू और मैथियास बोए काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. मैथियास बोए बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं और साल 2013 में उनकी मुलाकात तापसी पन्नू से हुई थी. हालांकि, तापसी पन्नू और मैथियास बोए ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई बात नहीं की.