सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर इमोशनल हुई बहन, अनदेखी फोटो के साथ शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज यानी 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. अगर आज सुशांत हमारे बीच होते तो आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते. हालांकि आज सुशांत हमारे बीच नहीं है लेकिन सबके दिलों में आज भी जिंदा है. इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. श्वेता सिंह ने भाई सुशांत के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्वेता सिंह कीर्ति कहती है कि ‘सभी को नमस्ते. भाई भाई के बर्थडे से पहले मैं आपके साथ भाई से जुड़ी कुछ यादें शेयर करना चाहती हूं और ये बताना चाहती हूं कि जब वह बच्चा था, तो उसे क्या करना पसंद था. हमें घर पर गुड़िया और गुलशन बुलाया जाता था. कभी कुछ भी करना है, तो हम साथ में ही करते थे’.

बहन श्वेता सिंह आगे बोली की हमने एक बार समर वेकेशन के टाइम दो कंपनी स्टार्ट किए. एक यूनियन कंपनी और दूसरी रेनबो कंपनी. यूनियन कंपनी में हम साथ मिलकर घर में जब दोपहर में सब सो जाते थे. तब हम घर में जो स्वीट्स होते थे, वो हम साथ मिलकर खाते थे और इंजॉय करते थे. ये थी हमारी यूनियन कंपनी और रेनवो कंपनी में हम क्या करते थे कि समर टाइम में जब सो जाते थे तो अपने गैरेज में जाकर हम एक्टिंग करते थे.’

बहन प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कृपया सुशांत के बर्थडे के लिए अपने ड्राफ्ट तैयार रखें. यदि संभव हो तो आप सुशांत और फज (सुशांत के डॉग) को श्रद्धांजलि देने के लिए 21 जनवरी को डॉग शेल्टर जा सकते हैं. मैं भी जाने वाली हूं. जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत अपने पेट फज को बेहद प्यार करते थे. सुशांत के पेट की हाल ही में 17 जनवरी को मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी भी उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर दी थी.

बहन प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इस तारीख को 11 साल पहले तुम सिड और मेरे एक होने पर मौजूद थे, हमेशा हमारे पास अभी भी महसूस होता है कि तुम आज भी आसपास हो, मेरी सनशाइन. लेकिन जिसे तुम हमारी हमारी तिगड़ी बुलाते थे वो टूट गई है.’

वैशाली ठक्कर सुसाइड: क्या अतीत में कोई कहानी है

टेलीविजन की सुप्रसिद्ध अदाकारा वैशाली ठक्कर ने  मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह खबर देखते ही देखते चारों ओर फैल  जन चर्चा का विषय बन गई कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियां रही होंगी कि एक उभरते सितारे वैशाली ने हत्या की है.

इंदौर के पुलिस अधिकारी आरडी कानवा के मुताबिक आसपास के निवासियों की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने साई बाग कालोनी में ठक्कर के घर का दरवाजा खोला, जहां वह कमरे में पंखे से लटकी हुई मिलीं.

वैशाली को तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वैशाली के आवास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

दरअसल,टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करिअर की शुरुआत करने वाली वैशाली ठक्कर ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अभिनय करते हुए देश भर में अपनी पहचान बनाई.

वैशाली ठक्कर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे की रहने वाली थीं. वह पिछले तीन साल से इंदौर में थी.

सन् 2015 में वैशाली को स्टार प्लस का शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का किरदार निभाने का मौका मिला था. और इस टेलीविजन शो से खूब प्रसिद्धि हासिल की थी. इस शो के बाद वैशाली ‘ये वादा रहा’, ‘ये है आशिकी’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘सुपर सिस्टर’, ‘लाल इश्क और विष’ और ‘अमृत’ में नजर आईं. सबसे बड़ा सवाल यह सामने है कि वैशाली ठक्कर विगत वर्ष आत्महत्या करने वाले टेलीविजन एवं फिल्म के उभरते स्टार सुशांत सिंह राजपूत की अच्छी दोस्त रही थी सुशांत की आत्महत्या के बाद वैशाली ने भी आत्महत्या कर ली आखिर यह सुसाइड कनेक्शन क्या है.

अलग-अलग परिस्थितियों में ही सही संघर्ष के बाद ऊंची ऊंचाइयों में पहुंचने वाले सेलिब्रिटी और फिल्मी चेहरे आखिर आत्महत्या की  दिशा में क्यों बढ़ जाते हैं.

सुशांत सिंह से दोस्ती और सवाल

सच्चाई यह है कि विगत वर्ष अचानक आत्महत्या करने वाले सुशांत सिंह राजपूत की अच्छी दोस्त थीं वैशाली ठक्कर.

सुशांत की रहस्यमय मौत के बाद वैशाली ठक्कर ने  आवाज उठाई थी. यहां तक कि वैशाली ने सुशांत की मौत को मर्डर करार दिया था. वैशाली ने दावा किया था कि रिया चक्रवर्ती की वजह से ही सुशांत की मौत हुई है. अब लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है सुशांत की आत्महत्या पर सवाल खड़े करने वाली  वैशाली ठक्कर अब इस दुनिया में नहीं हैं. सचमुच यह एक चिंता का सबब है कि आखिर सुशांत की आत्महत्या अपना कड़ा नजरिया रखने वाली वैशाली को आखिर आत्महत्या का रास्ता क्यों अख्तियार करना पड़ा या फिर इसके पीछे भी कोई कहानी है.

Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

टीवी का लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ का सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. जी हां, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया है. ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शूरू हो गई है.

इस शो का दूसरा सीजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा. शो में मानव का किरदार शहीर शेख निभाएंगे. एक बार फिर अंकिता लोखंडे अर्चना के किरदार में दिखाई देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

दरअसल यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली. शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को शूटिंग के पहले दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शहीर शेख अंकिता लोखंडे के साथ हाथों में क्लैपबोर्ड लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. और एक तस्वीर में उनके साथ उषा नाडकर्णी भी पोज दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि कभी-कभी सबसे सामान्य जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां मिलती हैं! मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी की साक्षी #पवित्रारिश्ता शूटिंग शुरू होती है. #ALTBalaji पर जल्द ही स्ट्रीमिंग.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि शो में हम सुशांत को मिस करेंगे लेकिन कोई बात नहीं, शहीर भी शानदार काम करेंगे. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट शाही.  मुझे पता है कि आपके पास हमारे लिए सबसे अच्छा स्टोर है.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

एक इंटरव्यू  के अनुसार शो के कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि शो में दो लोग पुराने हैं इनमें अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका निभा रही हैं, उषा मैम उनकी भूमिका निभा रही हैं. हम उन्हें पहले ही देख चुके हैं और उन्हें प्यार किया है. लेकिन बाकी एक्टर्स के लिए ये एक चुनौती है. विशेष रूप से मानव के लिए, शाहीर शेख के लिए उस स्थान तक पहुंच पाना एक बड़ी चुनौती है.

लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

साल 1991 में आई फिल्म ‘लम्हे’ एक ऐसी प्रेम कहानी थी, जिसे भारतीय दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. वजह, हीरो अनिल कपूर श्रीदेवी से प्यार करता है, पर वह किसी दूसरे आदमी से शादी कर लेती है.

बाद में जब श्रीदेवी और उस के पति की मौत हो जाती है तो उन की बेटी, जो श्रीदेवी ही है, अपने से कहीं ज्यादा बड़े अनिल कपूर से प्यार करने लगती है. पहले तो अनिल कपूर को श्रीदेवी की यह हरकत बचकानी लगती है, पर आखिर में वह उस से शादी कर लेता है.

दर्शकों को यही बेमेल प्यार रास नहीं आया और उन्होंने यश चोपड़ा की इस बेहतरीन फिल्म को उतनी ज्यादा कमाई नहीं करने दी, जितनी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, इस फिल्म को नैशनल अवार्ड के साथसाथ 5 फिल्म फेयर अवार्ड भी मिले थे.

यह तो हुई फिल्मी बात और कई साल पुरानी भी, पर आज जब हम और ज्यादा एडवांस हो गए हैं, तब भी ऐसे किसी बेमेल प्यार को मन से स्वीकार नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को ही ले लें. मलाइका अरोड़ा तलाकशुदा हैं और उम्र में अर्जुन कपूर से बड़ी हैं, इस के बावजूद वे दोनों साथ हैं. पर जनता है कि उन्हें जीने नहीं देती है. हाल ही में जब वे दोनों एक फोटो में साथसाथ दिखे, तो लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब भलाबुरा कहा.

दरअसल, किसी ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस में वे दोनों कार में बैठते दिख रहे थे. इस फोटो पर लोगों ने इतने घटिया कमैंट्स किए कि बहुत से मैसेज को तो पढ़ा भी नहीं जा सकता.

इस जोड़े को ‘चप्पल से मारने’ की बात लिखी गई, तो कुछ ने अर्जुन कपूर को ‘घर तोड़ू’, ‘बुड्ढी के साथ अर्जुन बुड्ढा हो गया’, ‘मांबेटे’ जैसे घटिया कमैंट्स किए.

भले ही मलाइका अरोड़ा बिंदास हो कर अपनी जिंदगी जीती हैं और लोगों की वाहियात बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, पर उन में भी एक औरत का दिल है और साथ ही वे मां भी हैं, इसलिए ऐसी बातों का उन के मन पर बुरा असर जरूर पड़ता है, तभी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज भी भारतीय समाज में तलाकशुदा औरत का आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है, जबकि मर्दों के लिए नए रिश्ते में जाना और नौर्मल जिंदगी जीना बहुत आसान है.

मलाइका अरोड़ा की यह बात सौ फीसदी सच है कि भारतीय दकियानूसी समाज में किसी तलाकशुदा औरत का अपने मन से जिंदगी गुजरना बड़ा ही मुश्किल काम है. पर हमारे यहां तो उस औरत को भी ताने सुना दिए जाते हैं, जो न तो तलाकशुदा है और न ही बिना शादी किए किसी मर्द के साथ रहती है.

खूबसूरत हीरोइन प्रियंका चोपड़ा की शादी को भी लोग आज तक नहीं पचा पाए हैं. उन्होंने हौलीवुड के पौप स्टार और फिल्म कलाकार निक जोनस से शादी की थी, जो उम्र में उन से काफी छोटे हैं. लोगों को यह बात भी हजम नहीं हुई और उन्होंने उन्हें ‘ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट’ कहा, तो कुछ ने इस जोड़ी की ‘मांबेटे’ से तुलना कर दी. कुछ ने तो यह तक कहा कि पीसी यानी प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के ‘पैसे देख कर’ शादी की है.

ऐसी ही कई ऊलजुलूल बातों पर प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि अपने से उम्र में छोटे लड़के से शादी करने पर उन्हें आज भी बातें सुनने को मिल जाती हैं. फिलहाल वे खुद को इस से प्रभावित नहीं होने देतीं और अपने व निक के रिश्ते को बेहतर बनाने पर फोकस करती हैं.

ऐसा क्यों होता है कि समाज किसी तलाकशुदा या उम्र में बड़ी औरत या लड़की को अपनी मरजी से जीवनसाथी चुनने की आजादी नहीं देता है, जबकि कानून उन के साथ होता है? यहां पर आजादी से मतलब यह है कि लोगों को दूसरों की जिंदगी में  झांकने की इजाजत किस ने दी?

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

इस सवाल का जवाब यह है कि लोग खासकर मर्द समाज किसी ऐसी औरत या लड़की को हंसते हुए नहीं देख सकता, जो उन की नजर में ‘पवित्र’ नहीं है. विधवा, तलाकशुदा या उम्र में बड़ी लड़की को इतने ज्यादा गुणों वाला जीवनसाथी कैसे मिल सकता है, यह बात मर्दों को हजम ही नहीं होती है.

एक और मामला देखते हैं, जिस में लड़की न तलाकशुदा है, न विधवा है और न ही उस ने अपने से कम उम्र के मर्द से शादी की है, पर फिर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब खरीखोटी सुनाई.

टैलीविजन सीरियल के बाद फिल्मों में अपनी जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे को तो आप जानते ही होंगे, जो एक समय में फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रही थीं और उन की मौत के बाद वे बहुत दुखी भी हुई थीं.

तब लोगों ने उन की खूब तारीफ की थी, पर बाद में जब अंकिता ने अपने बौयफ्रैंड के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें शेयर कीं, तब लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘सुशांत को इतनी जल्दी भूल गई’, ‘इसलिए सुशांत ने छोड़ दिया था’, ‘सब नौटंकी थी क्या?’ और भी न जाने क्याक्या सुनाया था.

अगर आज अंकिता लोखंडे अपने प्रेमी के साथ खुश हैं, तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता का उन के लिए शोक मनाना नौटंकी कैसे हो सकता है? वैसे भी तब उन दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं था कि वे किसी तरह की नौटंकी करतीं.

उन्होंने सुशांत के साथ अच्छाबुरा वक्त गुजारा था, जिस की यादें वे जिंदगीभर नहीं भूलेंगी और आगे भी सुशांत को ले कर बोलने के लिए आजाद हैं और उन की यह आजादी सोशल मीडिया के चंद चिरकुट छीन नहीं सकते हैं.

ये वे ही लोग होते हैं, जिन की नजर में कोई मर्द बुढ़ापे में भी सेहरा बांध ले तो वह किसी अबला का सहारा कहलाता है. दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, कबीर बेदी, मिलिंद सोमन, शाहिद कपूर, संजय दत्त में क्या समानता है? इन सब की पत्नी उम्र में इन से काफी छोटी हैं. पर किसी मर्दवादी ने चूं तक नहीं की. मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर में तो 29 साल का अंतर है, फिर भी वे दोनों एक हुए.

दिक्कत यह है कि लोग अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह सम झ लेते हैं कि अब उन्हें किसी के बारे में कुछ  भी लिखनेबोलने का हक हो गया है. वे सोशल मीडिया को अपने बाप की जागीर मान लेते हैं और जानबू झ कर ऐसा लिखते हैं, जो सामने वाले को चुभे. उन की भाषा भी वाहियात होती है.

जब कभी कोई आहत सैलेब्रिटी उन्हें जवाब देता है या अपना गुस्सा जाहिर करता है तो उन के मानो पैसे वसूल हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि वे खुद सैलेब्रिटी बन गए हैं, बदले में चार गालियां पड़ गईं तो क्या फर्क पड़ता है.

पर यह सब होता क्यों है? क्यों लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर वगैरह पर अपनी भड़ास निकालते हैं?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

दरअसल, अगर हम अपनी पौराणिक किताबों को खंगालेंगे तो पता चलेगा कि यह तो हमेशा से होता आया है. ‘महाभारत’ में द्रौपदी को चौसर के खेल में बेच दिया जाता है, तो ‘रामायण’ में एक अदना से आदमी के कहने पर राम अपनी पत्नी सीता को दोबारा से अकेली वन में भेज देते हैं.

बहुपत्नी का तब रिवाज था. हारा हुआ राजा अपनी बेटी का ब्याह जीते हुए राजा से कर देता था, फिर चाहे उस की उम्र लड़की से कितनी ही ज्यादा क्यों न हो. बाली ने तो अपने छोटे भाई सुग्रीव की पत्नी पर ही कब्जा कर लिया था.

इन बड़ीबड़ी किताबों में विधवा, बां झ औरतों को दुखभरी जिंदगी जीनी पड़ती थी. किसी ने व्यभिचार किया तो सजा मर्द के बजाय औरत को दी जाती थी. ऐसी किताबों का आम जनता पर इतना गहरा असर पड़ा कि भारत में कुछ समय पहले तक विधवा विवाह को अच्छा नहीं माना जाता था. कहींकहीं तो उन्हें पति की लाश के साथ जबरन सती कर दिया जाता था, मतलब चिता में जिंदा  झोंक दिया जाता था. बां झ को सामाजिक कामों से दूर रखा जाता था और उन को ‘डायन’ प्रचारित कर मार दिया जाता था.

आज भी भारत के कुछ राज्यों में बाल विवाह आम है, जहां दो बच्चों को उस उम्र में एकदूसरे से बांध दिया जाता है, जब उन्हें भाईबहन के अलावा किसी और रिश्ते की पहचान तक नहीं होती है.

यही वजह है कि जब कोई औरत अपने मन के मुताबिक जिंदगी गुजारना चाहती है तो लोग उस की इज्जत की धज्जियां उड़ाने में लग जाते हैं. फिर वे यह नहीं देखते कि खुद समाज में उन की क्या औकात है. जिन्हें अपने घर और समाज में कोई नहीं पूछता, वे ही सोशल मीडिया पर तीसमार खां बनते हैं.

हमें तो फख्र होना चाहिए अर्जुन कपूर, निक जोनस के साथसाथ उन तमाम मर्दों पर, जो किसी औरत के अतीत को जान कर भी उन्हें अपनी गर्लफ्रैंड, जीवनसाथी बनाते हैं और मर्द व औरत के कद को बराबर कर देते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की 1st Death Anniversary पर फैन्स हुुए इमोशनल, लिखा ‘अभी भी है इंसाफ का इंतजार’

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने साल 2020 में कई बड़े सितारे को खो दिया. जिनमें मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पूरे एक साल हो गए. इस खबर से सेलिब्रिटी और फैंस पूरी तरह टूट गए. और आज सुशांत की पहली बरसी पर फैंस इमोशनल पोस्ट लिखकर याद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं फैंस ने सुशांत को याद करते हुए क्या लिखा है.

दरअसल 14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला था. जिसके बाद बताया गया कि वे ड्रग्स लेते थे और डिप्रेशन का शिकार थे.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम वनराज ने Apurva Agnihotri को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

तो वहीं सुशांत के फैंस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. फैन्स को लगता है कि उनकी हत्या की गई थी और आजतक पुलिस, सीबीआई इस सच का पता नहीं लगा पाई है कि उनके मौत का करण कौन लोग थे. फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ‘अभी भी इंसाफ का इंतजार है.’

फैन्स के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स भी सुशांत को नम आंखों से याद कर रहे हैं,  मनोज बाजपेयी ने सुशांत को याद करते हुए लिखा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं होता कि सुशांत अब नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 53 दिनों बाद लौटीं घर, शेयर की पति और बेटे संग Photos

 

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन में Ankita Lokhande एक बार फिर निभाएंगी लीड रोल

छोटे पर्दे का सुपरहीट सीरियल पवित्र रिश्ता का जल्द ही दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौन्च होने वाला है. इस शो के लीड एक्टर्स अंकिता लोखंडे यानि अर्चना और सुशात सिंह राजपूत यानि मानव आज भी दर्शकों के दिल में राज करते हैं.

एकता कपूर का ये सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ को साल 2009 में लौन्च किया गया था. इस शो के जरिए अंकिता और सुशांत को हर घर में अर्चना और मानव के रूप में अपनी पहचान बनाई.

ये भी पढ़ें- नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

शो में दोनों की केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी दमदार एक्टिंग को दर्शको ने खूब पसंद किया. तो ऐसे में मेकर्स ने इस सीरियल के दूसरे सीजन को लौन्च करने का फैसला लिया है. जी हां, ‘पवित्र रिश्ता’ का नया सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म एएलटी बालाजी पर आप देख पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

खबर ये आ रही है कि ‘पवित्र रिश्ता’ को डायरेक्ट करने वाले कुशल जावेरी ने शो के दूसरे सीजन लॉन्च करने को लेकर कहा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बताया कि अंकिता लोखंडे ने इस प्रोजेक्ट को साइन कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि अंकिता ने मुझे कॉल पर बताया था कि उसने ये शो साइन कर दिया है.

बता दें कि यह शो दूसरे सीजन के साथ जल्द ही लान्च होने वाला है. और इस शो में अर्चना यानी अंकिता लोखंडे फिर से दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को यूजर्स ने एक बार फिर किया ट्रोल

बौलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) रिया चक्रवर्ती की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

हाल ही में रिया चक्रवर्ती, रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण (Rajiv Lakshman) के साथ पार्टी करती दिखाई दीं. दरअसल इस पार्टी की फोटोज को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Blogger (@bollywoodblogger)

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर जैसी ही ये फोटोज सामने आईं तभी कई यूजर्स ने रिया चक्रवर्ती को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ की नई अनीता भाभी ने कहा, इस किरदार से नहीं थी खुश

लेकिन अब इन फोटोज को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. दरअसल राजीव लक्ष्मण ने रिया के साथ इन फोटोज को शेयर किया था. उन्होंने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था कि ‘मेरी दोस्त’ लेकिन बाद में उन्होंने सभी फोटो को डिलीट कर दिया.

बता दें कि रिया चक्रवर्ती अपनी दोस्त और वीजे अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) की बर्थडे पार्टी में गई थीं. राजीव ने फोटोज डिलीट करने के बाद एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ये कहा कि मुझे लगता है कि मेरी गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट की वजह से एक अलग ही मुसीबत खड़ी हो गई है. रिया मेरी पुरानी दोस्त है. और मैं दोबारा उससे मिलकर काफी खुश हुआ. मैं बस यही चाहता हूं कि वो ठीक रहे.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू का हौट अंदाज देखकर यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

अंकिता लोखंडे ने अपने ब्वायफ्रेंड विक्की जैन के भांजे और भांजी को दिया ढेर सारा प्यार, देखें फोटोज

मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लगातार फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में अंकिता ने ‘जी सिने अवार्ड 2020’ ( Zee cine awards 2020) का लुक फैंस के साथ शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने डांस परफॉर्मेंस की झलक भी फैंस को दिखाई थी. बता दें कि इस डांस परफौर्मेंस के जरिए अंकिता अपने एक्स बायफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को ट्रिब्यूट देने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

तो अब उन्होंने कुछ तस्वीर और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों और वीडियोज में अंकिता लोखंडे, बायफ्रेंड विक्की जैन के भांजे और भांजी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. ये दोनों बच्चे ट्विन्स है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : एजाज खान ने कश्मीरा शाह को मारा धक्का, जैस्मिन ने दिया ये रिएक्शन

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं. इस वीडियो में वो इन छोटे-छोटे बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रही हैं. इन बच्चों का नाम अबीर और अबीरा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

दरअसल, विक्की जैन के भांजे और भांजी आज 5 महीने के हो चुके हैं. अंकिता लोखंडे इन दोनों बच्चों के 5 महीने पूरा होने पर खुशियां मना रही हैं. सोशल मीडिया पर अंकिता ने दोनों बच्चों की ढेर सारी फोटोज और वीडियोज शेयर की है. फैंस को अंकिता लोखंडे का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- KBC 12 : इस कंटेस्टेंट को शो में भेजने के लिए मां ने गिरवी रखे गहने

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अंकिता लोखंडे को  ट्रोल किया था. दरअसल फैंस को अंकिता लोखंडे का ‘जी सिने अवार्ड 2020’ का लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था. इसी वजह से फैंस ने अंकिता लोखंडे पर गंदे कमेंट करना भी शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथें पकड़ी गईं एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान, साथ ही मिला इतने ग्राम गांजा

बॉलीवुड के पौपुलर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच पड़ताल जोरों शोरों से चल रही है. आपको बता दें ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हाल ही में कुछ खबरे ऐसी आई हैं जिसे सुन आप सभी के होश उड़ा जाएंगे.

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान (Preetika Chauhan) को एनसीबी (NCB) ने रंगे हाथों ड्रग्स लेते पकड़ लिया है. जी हां पौपुलर टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ (Devo Ke Dev Mahadev) में अपनी कमाल की अदाकारी से लाखों लोगों का दिन जीत चुकीं एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान (Preetika Chauhan) दिखने में बेहद ही खूबसूरत है. हाल ही में एनसीबी (NCB) ने एक्ट्रेस के पास से 99 ग्राम गांजा बरामद किया है.

इसी के साथ ही एनसीबी (NCB) ने प्रीकिता चौहान (Preetika Chauhan) से पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. एक्ट्रेस के साथ साथ एनसीबी (NCB) ने उनके साथ ही एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम फैजल है. एनसीबी ने फैजल और प्रीतिका दोनों को कोर्ट के सामने पेश कर दिया है और कोर्ट ने 8 नवंबर तक दोनों को हिरासत में रखने का आदेश सुनाया है.

 

View this post on Instagram

 

I miss those days when my smile was real😪 #throwbackthursday

A post shared by @ preetikachauhanofficial on

इससे पहले भी एनसीबी अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला (Gabriella Demetriades) के भाई को गिरफ्तार कर चुकी हैं. ऐसे में एनसीबी (NCB) इस मामले में किसी को नहीं छोड़ रही और जिस पर भी उन्हें शक होता है वे उनसे पूछताछ करने पहुंच जाती है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस केस में और कौन कौन से नाम सामने आ सकते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार को आया हार्ट अकैट, दिल्ली में कराया भर्ती

बॉलीवुड इंडस्ट्री के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अचानक हुई मौत को उनके फैंस भुला नहीं पा रहे हैं. बात बात पर सुशांत के फैंस उन्हें याद कर उनके लिए इंसाफ की दुआ करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे हुए हैं. हाल ही में आई जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह (Niraj Kumar Singh) ‘बबलू’ को हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कही ये बात, किया ऐसा खुलासा

आपको बता दें कि नीरज कुमार सिंह बिहार के सुपौल जिले की छातापुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं और उनकी तबियत चुनाव प्रचार के दौरान ही बिगड़ी है. उनकी तबियत को ध्यान में रखते हुए सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के चचेरे भाई को पटना से दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने ट्वीट कर फैंस को उनके लिए दुआ करने को कहा है. ट्वीट में श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा,- ‘बबलू भैया के लिए दुआ करें. वो अभी दिल्ली के अस्पताल में हैं.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सारा गुरपाल की आंखों का हुआ बुरा हाल, चंडीगढ़ के लिए हुईं रवाना

नीरज कुमार सिंह (Niraj Kumar Singh) के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई और लिखा गया,- “Office MLA Niraj kumar singh bablu:- कल छातापुर विधानसभा के माधोपुर पंचायत में जनसम्पर्क करने के दौरान अचानक माननीय विधायक श्री नीरज कुमार सिंह बबलू जी के छाती में दर्द हुआ तो स्थानीय चिकित्सक ने पटना रेफर किया तो अभी माननीय विधायक जी जीवक हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती है.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में हो सकती है पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई की एंट्री, फोटो हुई Viral

हाल ही में नीरज कुमार की तबियत के बारे में जानकारी देते हुए उनकी टीम ने बताया है कि, हम सभी सर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते है. अभी सर के स्वास्थ्य में सुधार है. अभी सर दिल्ली में है और चिकित्सिकीय परामर्श के अनुसार अपना चेकअप करवा रहे है. हम सभी प्रभु से प्रार्थना करते है कि सर जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें