बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज यानी 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. अगर आज सुशांत हमारे बीच होते तो आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते. हालांकि आज सुशांत हमारे बीच नहीं है लेकिन सबके दिलों में आज भी जिंदा है. इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. श्वेता सिंह ने भाई सुशांत के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्वेता सिंह कीर्ति कहती है कि 'सभी को नमस्ते. भाई भाई के बर्थडे से पहले मैं आपके साथ भाई से जुड़ी कुछ यादें शेयर करना चाहती हूं और ये बताना चाहती हूं कि जब वह बच्चा था, तो उसे क्या करना पसंद था. हमें घर पर गुड़िया और गुलशन बुलाया जाता था. कभी कुछ भी करना है, तो हम साथ में ही करते थे'.
View this post on Instagram
बहन श्वेता सिंह आगे बोली की हमने एक बार समर वेकेशन के टाइम दो कंपनी स्टार्ट किए. एक यूनियन कंपनी और दूसरी रेनबो कंपनी. यूनियन कंपनी में हम साथ मिलकर घर में जब दोपहर में सब सो जाते थे. तब हम घर में जो स्वीट्स होते थे, वो हम साथ मिलकर खाते थे और इंजॉय करते थे. ये थी हमारी यूनियन कंपनी और रेनवो कंपनी में हम क्या करते थे कि समर टाइम में जब सो जाते थे तो अपने गैरेज में जाकर हम एक्टिंग करते थे.'