कम खर्च में बढ़िया स्टाइल

अमूमन लोगों की यह सोच रहती है कि फैशन और स्टाइल का मतलब होता है महंगे कपड़े, पर अगर थोड़ा सा दिमाग लगा कर खरीदारी की जाए तो सस्ते कपड़ों से भी स्टाइल बरकरार रखा जा सकता है.

छोटे शहरों और गांवदेहात के लड़के इस तरीके से अपनी पसंद के कपड़े खरीद सकते हैं और हफ्ते के तकरीबन सातों दिन अपनी अलग ड्रैस बना सकते हैं.

कमीज या टीशर्ट और जींस

इसे सब से कूल ड्रैस कहा जा सकता है और यह जोड़ा पड़ता भी काफी सस्ता है. वैसे भी आजकल कपड़ों के कारोबार में इतना ज्यादा कंपीटिशन है कि थोड़े से मुनाफे पर ऐसे कपड़े बाजार में खूब बिकते हैं जो बहुत सस्ते होते हैं और दुकानदार ताल ठोंक कर कह भी देते हैं कि फैशन के इस दौर में गारंटी की उम्मीद मत रखना.

जींस तो होती भी इतनी रफटफ है कि 3-4 दिन भी पहन लो कोई फर्क नहीं पड़ता. 2 जोड़ी जींस और कमीज या टीशर्ट पर ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता है. 300 रुपए से मिलनी शुरू हो जाती है. ऐसा ही हाल कुछ कमीज या टीशर्ट का भी होता है. 500-600 रुपए में आप के एक जोड़ी कपड़े तैयार.

अमूमन लोग गाढ़े नीले रंग की जींस पर सफेद टीशर्ट या कमीज पहनते हैं, जो हर कलेगोरे रंग के इनसान पर फबती है. जींस बहुत तरह के रंग और स्टाइल की मिलती हैं. ऐसे ही टीशर्ट और कमीज के रंग का भी खयाल रखा जाता है.

कुरता भी कमाल का

कुरता भी महंगा नहीं पड़ता है. यह पाजामे और जींस या पैंट पर भी खूब फबता है. बाजार में सूती,  रेशमी और तमाम तरह के दूसरे कपड़ों के कुरते मिल जाते हैं. इन की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है. आजकल तो रंगबिरंगे शौर्ट कुरते भी चलन में हैं, जो जेब के हिसाब से मुफीद होते हैं.

अब चूंकि सर्दियां शुरू होने वाली हैं तो रेडीमेड गरम कपड़ों के बाजार सजने का समय आने वाला है. चूंकि अब दिल्ली जैसे बड़े शहरों में सर्दी ज्यादा दिन नहीं टिकती हैं, इसलिए ज्यादा महंगे गरम कपड़ों पर पैसा खर्च करना जरूरी नहीं है.

साप्ताहिक बाजारों में रंगबिरंगे सस्ते स्वैटर मिल जाते हैं जो महंगे माल से बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं. अच्छे हाफ स्वैटर तो 300 रुपए तक में मिल जाते हैं. अगर कहीं सेल लगी हो तो बड़े ब्रांड के कपड़े भी कम दाम पर मिलने का चांस रहता है.

जब भी कभी कपड़ों की खरीदारी करने जाएं तो डिस्काउंट की बात जरूर करें. कपड़े की अच्छी तरह जांचपरख कर लें. रंग छोड़ने वाले कपड़े खरीदने से बचें.

40 की उम्र और फैशन, पसंदीदा कपडे़ बेधड़क खरीदें

कहते हैं कि फिल्मी सितारे खासकर मर्द 40 के पार सब से ज्यादा हैंडसम होते हैं. आज अमिताभ बच्चन 78 साल के हैं. अगर इस में से 38 साल घटा दें तो साल 1982 में वे 40 साल के थे. यह वह दौर था जब उन की ‘दोस्ताना’, ‘शान’, ‘कालिया’, ‘शक्ति’, ‘सिलसिला’ जैसी कई दूसरी फिल्मों ने धूम मचाई थी. उस समय अमिताभ बच्चन बहुत ज्यादा हैंडसम दिखते थे. उन पर हर तरह के कपड़े फबते थे.

पर आम जिंदगी में इस उम्र के मर्द खुद को अधेड़ हुआ मान लेते हैं. अपने फैशन से ज्यादा वे बच्चों के कपड़ों की खरीदारी पर ज्यादा ध्यान देते हैं, जबकि यह उन के मन की सोच होती है. अगर वे अपने फैशन और कपड़ों पर ध्यान दें तो किसी तरह से अमिताभ बच्चन से कम नहीं लगेंगे, बशर्ते वे कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे :

अपने शरीर के हिसाब से कपड़े चुनें. अगर आप रोजाना कसरत करते हैं और शरीर से चुस्तदुरुस्त हैं तो कोई भी ड्रैस आप पर जंचेगी. पर अगर आप कसरत नहीं कर पाते हैं तो अपने शरीर की बनावट को ध्यान में रख कर ही कपड़े खरीदें. कपड़े ऐसे हों जो आप के रंगरूप के मुताबिक जंचें.

बाजार से सिलेसिलाए कपड़े हर किसी को फिट नहीं आते हैं. उन में कद और कमर के हिसाब से कटाईछंटाई करानी पड़ती है. इस से बेहतर रहेगा कि इस उम्र वाले मर्द दर्जी से अपने सही नाप के कपड़े सिलवाएं. अब चूंकि सिलाई थोड़ी महंगी पड़ती है, लोग कपड़े सिलवाने से बचते हैं, पर यह पक्का है कि सही माप के कपड़े आप के अंदाज को चार चांद लगा देते हैं.

भड़कीले कपड़े पहनने से बचें. उम्र बढ़ना एक क्रिया है जिसे स्वीकार कर लेना ही समझदारी है. लेकिन सादा ड्रैस का मतलब यह भी नहीं है कि कुरतापाजामा पहन लिया. आप जींस, पैंट जैसी चीजें भी पहन सकते हैं, पर जल्दी बदलने वाले फैशन के कपड़े न खरीदें.

ड्रैस को खास बनाते हैं आप के जूते या सैंडल. जींस के साथ किसी भी तरह के जूते या सैंडल चल सकते हैं, पर अगर आप पैंट पहन रहे हैं तो जूते भी उसी के मुताबिक चुनें. साथ ही अपनी बैल्ट को अपने जूतों से मैच कराना न भूलें. अगर आप ब्लैक बैल्ट पहन रहे हैं, तो साथ में काले रंग के जूते ही पहनने चाहिए. भूरे रंग के जूते के साथ भूरे रंग की बैल्ट ही पहनें. ज्यादा सर्द मौसम न हो तो मैचिंग के सैंडल भी पहने जा सकते हैं.

बढ़ती उम्र का यह मतलब नहीं है कि आप अपने कपड़ों की खरीदारी करना ही बंद कर दें. अब शहर और कसबों में फैशन का एक सा होना आप की खरीदारी को आसान कर देता है. दुकान में जाएं और अपनी मनपसंद ड्रैस को पैक कराएं.

Cosmetic Treatment से 40 की उम्र के बाद भी दिखें जवान

बोटोक्स: बोटोक्स का इंजैक्शन मसल्स यानी  मांसपेशियों में लगाया जाता है. इस से उम्र कम लगने लगती है, क्योंकि यह त्वचा पर उभरी लकीरों व झुर्रियों को मिटाने का काम करता है. इस का असर स्थायी नहीं रहता. समयसमय पर इंजैक्शन लगवाते रहना पड़ता है. 28 से ले कर 65 साल तक के लोग इस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फिलर्स: यह भी एक तरह का इंजैक्शन ही है, जिस का प्रयोग त्वचा में कसाव लाने व झुर्रियां मिटाने के लिए किया जाता है. ये इंजैक्शन त्वचा की केवल ऊपरी सतह को छूते हैं. ये बोटोक्स की तरह त्वचा के अंदर तक नहीं जाते.

लाइपोसक्शन: यह ट्रीटमैंट चरबी की परेशानी से मुक्ति दिलाता है. मोटापे से परेशान लोग इस तकनीक का सहारा लेते है. इस के तहत एक छोटी सी सर्जरी के जरीए पेट या शरीर के दूसरे हिस्से के फैट को गलाया जाता है.

लेजर थेरैपी: यह ट्रीटमैंट त्वचा के दागधब्बों व गड्ढों को मिटाने में कारगर है. चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए भी इस थेरैपी का प्रयोग किया जाता है.

तेजी से बढ़ता प्रसार

डा. सुनील चौधरी कहते हैं कि खूबसूरती की ये मैडिकल तकनीकें पहले भी थीं, लेकिन तब इन का इस्तेमाल मौडल, ऐक्टर या अन्य हाई प्रोफाइल लोग ही करते थे या फिर केवल महिलाएं. मगर आज इन तकनीकों द्वारा सुंदर बनने की दौड़ में सब से ज्यादा 40 पार के पुरुष शामिल हैं.

सही सैंटर का चुनाव

सौंदर्य के प्रति बढ़ती पुरुष वर्ग की चाहत अच्छी है, मगर कहीं से भी ट्रीटमैंट लेने की जल्दबाजी बुरी है. खूबसूरती की ललक में ऐसी गलतियां न करें जो सेहत पर भारी पड़ जाएं. कई लोग विज्ञापन पढ़ कर ऐसे ब्यूटी सैंटर में चले जाते हैं, जहां कोई कौस्मैटिक सर्जन या डर्मैटोलौजिस्ट ही नहीं होता. ब्यूटी ऐक्सपर्ट खुद ये सेवाएं देते हैं, जो खतरनाक साबित होती हैं.

केवल कौस्मैटिक सर्जन या डर्मैटोलौजिस्ट को ही अधिकार है कि ये ट्रीटमैंट्स दे. इन ट्रीटमैंट्स में कई तरह की बारीकियों का ध्यान रखना पड़ता है.

साइड इफैक्ट: ये ब्यूटी ट्रीटमैंट्स पूरी तरह नुकसानरहित नहीं हैं. इन के साइड इफैक्ट होते हैं. जो लोग ढलती उम्र में कभीकभार अर्थात 2-3 बार ही ये उपचार लेते हैं वे खतरे से बचे रहते हैं, पर जो लोग कम उम्र अर्थात 18 से 20 साल से इस का सहारा लेने लगते हैं उन्हें कई तरह के साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं. कई बार जिस हिस्से पर ट्रीटमैंट दिया जाता है उस के आसपास की त्वचा संक्रमित हो जाती है. त्वचा पर लाली आ जाती है, वह रूखीसूखी हो जाती है, उस पर छोटेछोटे दाने उभर आते हैं.

सावधानी: किसी कौस्मैटिक सर्जन की सलाह से ही ऐसा कोई ब्यूटी ट्रीटमैंट लें. सस्ते के चक्कर में न पड़ें और जानीपहचानी जगह से ही ट्रीटमैंट लें. डाक्टर को अपनी मैडिकल हिस्ट्री जरूर बताएं, कार्डियोवैस्क्यूलर और न्यूरोमस्क्यूलर सरीखी बीमारियों की गिरफ्त में हों तो किसी भी ट्रीटमैंट से परहेज करें. इन के इस्तेमाल के बाद भी कई तरह की सजगता की दरकार होती है. ऐक्सपर्ट डाइट में जो बदलाव सुझाएं, उन का पालन करें.

बौयज के लिए परफेक्ट है इस कंटेस्टेंट के लुक

हर जगह “नच बलिए” की लहर हैं. जोड़ियों के बारे में लोग ना सिर्फ जानना चाह रहे है बल्कि उनके फैशन और स्टाइल को भी ट्राय करने में लगे है. इन्हीं जोड़ियों में से एक है अनुज सचदेव और टीवी की पुरानी कौमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया की. दोनो ही छोटे पर्दे के काफी पौपुलर एक्टर है जो करोडों दिलों पर राज करते हैं. बात की जाएं अनुज की तो उनकी एक्टिंग काफी पसंद की जाती है पर उनके फिजिक और बौडीशेप के भी कम दिवाने नहीं है. अनुज अपनी स्टाइल को लेकर भी काफी पसंद किए जाते है इसलिए आज हम लेकर आए उनके कुछ खास लुक्स जो आपको जरुर ट्राय करने चाहिए.

जींस और टी-शर्ट लुक

अगर आप कुछ हल्का ट्राय करना चाहते है तो टी-शर्ट और जींस से बेहतर कुछ नहीं होगा पर अगर आप ध्यान देंगे तो अनुज के इस ओडनरी लुक में भी कुछ खास दिखेगा जो उनके इस स्टाइल को काफी क्लासी बना रही हैं वो है इनकी पेंडेंट और चेन. अगर आप नोर्मल ड्रेसअप में पेंडेंट और चेन ट्राय करते है तो वो ज्यादा अच्छा लगता हैं.

 

View this post on Instagram

 

Fall asleep with a dream but make sure you wake up with a purpose. 😇 #MondayMotivation #ApnAnuj

A post shared by Anuj Sachdeva (@apnanuj) on

 

View this post on Instagram

 

Make more moves; less announcements. #StreetStyle #MondayMotivation

A post shared by Anuj Sachdeva (@apnanuj) on

करें ये फौर्मल्स ट्राय

अनुज के इस फोर्मल्स कौम्बिनेशन की बात करें तो ये काफी समान्य है पर अनुज ने जिस तरीके इसे कैरी किया है वो काफी अच्छा लुक दे रहा हैं. इस लुक आप अपनी औफिस मिटिंग में जरुर ट्राय कर सकते हैं.


चैक शर्ट के साथ ट्राय करें लौंग बूट

जैसा की हम पहले भी बता चुके है की आज कल चैक प्रिंट काफी ट्रेंड में हैं. अनुज की इस चैक रेड हुडी शर्ट को ही देख लिजिए. इस लुक में सबसे ज्यादा उनके बूट है जो पूरे लुक को काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.

टी-शर्ट और शूज का रखे कलर सेम

अनुज की तरह आपकी भी हाईट अच्छी है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. इस लुक में अनुज ने शूज और टी-शर्ट का कलर सेम रखा है जो काफी अच्छा लग रहा हैं. अगर आप कौलेज जाते है तो ये रेगुलर के लिए अच्छी चौइंस है.

तो ये है अनुज के कुछ लुक्स जिसे आपको जरुर ट्राट करना चाहिए.

स्टाइलिश जैकेट के लिए परफेक्ट है रैपर बादशाह के ये 4 लुक

बौलीवुड में जहां एक ओर एक्टर्स की एक्टिंग के लोग दिवाने है, वही कुछ सिंगर्स ऐसे भी है जिनकी फैन फौलोविंग देखते ही बनती है. अपनी आवाज से करोड़ो दिलों को तो सिंगर जीत ही लेते है लेकिन कुछ ऐसे भी सिंगर है जो अपनी आवाज के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए भी खासा पौपुलर है. फैशनेबल सिंगर की इस कड़ी में सबसे पहला नाम सामने आता है पौप और रैपर बादशाह का. रैपर बादशाह का स्टाइल इतना क्लासी है की लाखों लोग उनके स्टाइल को फौलो करते है. चाहे उनकी ड्रेसिंग ले लो या फिर उनकी जेन या सनग्लासेस के स्टाइल, फैंस उनसे जुड़ी सभी चीजों के लिए काफी क्रेजी है. इसलिए आज हम लेकर आए है बादशाह के कुछ कलरफुल जैकेट लुक जिसे ट्राय कर आप भी काफी क्लासी दिख सकते है.

  1. ब्लेक एंड रेच जैकेट लुक

बादशाह हेल्दी होने के बादशाह खुद को काफी अच्छे से प्रजेंट करते है. अब उनके इसी लुक को देखिए. रेड एंड ब्लैक के साथ वाइट के कौम्बिलेशन वाले इस जैकेट मे बादशाह कितने क्लासी लग रहे है. इस जैकेट के साथ बादशाह का वाइट शूज काफी रिच लुक दे रहा हैं और साथ में बादशाह की जैन तो है ही.

 

View this post on Instagram

 

We drip, you trip.

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

2. औरेंज जैकेट है परफेक्ट

बादशाह की जैकेट के स्टाइल काफी यूनिक है. इस लुक में बादशाह ने जो औरेंज जैकेट पहनी है काफी अच्छी लग रही है साथ में सिल्वर शूज इस लुक को कंप्लीट कर रहा है. इस स्टाइल की खास बात है इस लुक का कलर कौम्बिनेशन, औरेंज वाइट और ब्लेक का ये कलर कौम्बिनेशन काफी कौम्प्लिमेंटेबल है.

 

View this post on Instagram

 

Fuego baby @louisvuitton

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

3. बादशाह का फुल ब्लेक लुक

इस लुक को अगर मेन इन ब्लेक कहेंगे तो गलत नही होगा. बादशाह के इस लुक मे वो ऊपर से लेकर नीचे तक ब्लेक कलर में है बस उनके शूज वाइट कलर होने से इस लुक में चार चांद लग  गए ये. इस लुक की खास बात है उनके हेयर, तो साइड से थोड़े ब्लूइश दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Are you ready?

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

4. जोधपुरी स्टाइल की जैकेट कम शर्ट

बादशाह हमेशा कुछ अलग ट्राय करते है जो काफी हटके और क्लासी होता है. इस लुक की अगर बादह करें तो इसमें उन्होंने जोधपुरी पेर्टन की एक शर्ट कम जैकेट पहनी है और साथ में इनका येलों सन ग्लास इस लुक काफी अच्छा बना रहा है.

View this post on Instagram

 

Fashion daddy

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

फिर फैशन में लौटी दाढ़ी, जानें क्या है वजह

लड़कों में आजकल दाढ़ी बढ़ाने का चलन हो चुका है.पहले जहाँ क्लीन शेव पुरुष के चेहरे को ही आकर्षण माना जाता था. वही आजकल हल्की या घनी दाढ़ी का जमाना है. ये लुक तक़रीबन हर चेहरे पर सूट करता है. असल में इसका चलन बौलीवुड की कुछ फिल्मों में एक्टर के दाढ़ी रखने से आया है, जिसमें आमिर खान, शाहरुख़ खान,रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर आदि कई है,जिन्होंने दाढ़ी रखकर फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनायी. इसलिए दाढ़ी रखना और ‘माचों मैन’ दिखना अब लड़कों की चाहत बनने लगी है और आज के यूथ इसे अलग-अलग तरीके का शेव देकर रखने लगे है. इस बारें में बौलीवुड हेयर एक्सपर्ट नौशाद अहमद कहते है कि समय के साथ-साथ पुरुषों के स्टाइल में भी बदलाव आया है.

दाढ़ी से पुरुषों में उनके स्ट्रोंग लुक और उनकी मैच्युरिटी को दर्शाती है. जिसे आजकल की लड़कियां अधिक आकर्षित होती है. फ्रेंच कट, गौटी या फुल बियर्ड आदि आजकल अधिक प्रचलन में है. लेकिन जब भी आप दाढ़ी रखने के बारें में सोचे, तो किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें, ताकि आपकी दाढ़ी आपके चेहरे के अनुसार हो. दाढ़ी रखने के फायदे निम्न है,

दाढ़ी रखना किसी भी लड़के के लिए स्टाइल स्टेटमेंट है.

इससे व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है.

किसी भी तरह के चेहरे की लुक को ये स्मार्टली बदल सकती है.

एक शोध के अनुसार यह कई बिमारियों से भी बचाती है,क्योंकि रोज शेव करने से कई सूक्ष्म खरोचें चेहरे पर हो जाती है,जो बेक्टेरिया को पनपने का स्थान दे देती है.

धूल और प्रदुषण से होने वाली अस्थमा और एलर्जी को कम करती है.

दाढ़ी सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से करीब 95 प्रतिशत तक बचाव करती है,जिससे त्वचा की कैंसर होने का रिस्क नहीं रहता.

यह त्वचा को झुर्रियां पड़ने से बचाती है.

दाढ़ी त्वचा की नमी को कायम रखने में समर्थ होती है, जिससे त्वचा सम्बन्धी किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है.

इसके अलावा यह चेहरे की ग्लो को बनाये रखने में भी समर्थ होती है.

इसके आगे नौशाद कहते है कि दाढ़ी रखना अपने आप में स्टाइल स्टेटमेंट होने के बावजूद इसकी नियमित देखभाल करना जरुरी है, ताकि आप साफ और स्वस्थ दिखें, इसलिए निम्न बातों पर अवश्य ध्यान दें.

स्वास्थ्य की तरह दाढ़ी के बालों में ग्रोथ का होना जरुरी है ,इसलिए अपने आहार में विटामिन्स और मिनरल को हमेशा शामिल करें.

त्वचा को साफ़ रखने के लिए नियमित एक्सफोलीएशन जरुरी है, इसलिए रोज क्लींजर से सुबह शाम इसे साफ़ करें और सप्ताह में एक बार एक्सफ़ोलिएशन करें.

दाढ़ी को पोषण देने के लिए इसे किसी भी प्रकार के आयल से मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, आवले का तेल मसाज के लिए सबसे अच्छा विकल्प है,रोज 20 मिनट तक मसाज कर ठंडे पानी से धो लें, इसकी चमक को बनाये रखने के लिए आवले के तेल में सरसों की पत्ती के रस को मिलाकर सप्ताह में दो या तीन दिन मसाज करें.

दाढ़ी की सही देखभाल के लिए सही दिनचर्या का पालन करना बहुत जरुरी है, मसलन समय से प्रोटीन युक्त भोजन लेना,अच्छी नींद लेना, अधिक तरल पदार्थ का सेवन करना,तनाव मुक्त होना आदि ,इससे घने और स्वस्थ बालों के विकास में मदद मिलती है.

दाढ़ी को एक नियत समय पर ट्रिमिंग कर, बीच –बीच में इसे कंडीशनिंग करते रहना चाहिए इसके लिए जैतून का तेल और नारियल का तेल काफी अच्छा रहता है,इसके अलावा बाज़ार में कुछ ब्रांडेड उत्पाद भी मिलते है, जो दाढ़ी की कंडीशनिंग के लिए अच्छा होता है.

अगर आप दाढ़ी रखने के शौक़ीन है, तो स्मोकिंग से दूर रहे, क्योंकि स्मोकिंग से बाल झड़ते है और इससे आपका शौक पूरा नहीं हो सकेगा

अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स

प्लेन टी-शर्ट तो आमतौर पर हर किसी के वौर्डरोब में होती ही है, लेकिन इस बार खरीदें स्लोगन लिखी टी-शर्ट. आपको हौट, कूल या स्टाइलिश दिखाने में यह आपके खूब काम आएगी.

कोट्स के अलावा गानों की कैची लाइन…

कोट्स के अलावा गानों की कैची लाइन वाली टी शर्ट भी आपको खूब मिलेंगी. गाने ज्यादातर लेटेस्ट फिल्मों की या तो पहली लाइन हैं या कोई बीच की कैची लाइन को उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

पुराना फैशन नए ट्रेंड में…

हालांकि स्लोगन टी शर्ट का क्रेज लंबे समय से ट्रेंड में है, लेकिन इस सीजन इसने एक नए अंदाज में वापसी की है. पहले जहां टी शर्ट में कोट्स लंबे- लंबे होते थे, वहीं अब एक से दो शब्द ही ज्यादातर देखने में आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

हिट हैं ये स्लोगन…

बौलीवुड में भी स्लोगन वाली टी-शर्ट का फैशन इस समय बेहद ट्रेंड में है. सेलिब्रिटीज कई मौकों पर इन्हें पहने नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

खुद भी करवा सकती हैं तैयार…

अगर आपको अपने मनपसंद को कोई कोट्स टी शर्ट पर लिखवाना है, तो प्लेन वाइट टी शर्ट खरीद लें और फिर उसे पेंटर से लिखवा लें. इससे आप जो चाहेंगी, वह कोट्स उस पर लिखवा सकती हैं. क्या आप भी तुरंत मार्केट जाकर एक व्हाइट टी-शर्ट खरीदने की सोच रही हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

60 की उम्र में भी स्टाइल आइकन हैं सुनील शेट्टी, यंग एक्टर्स को देते हैं मात

सुनील शेट्टी बौलीवुड के उन एक्टर्स में से एक है जो आज भी करोड़ो लोगों के दिल में अलग जगह रखते है. उनकी एक्टिंग स्टाइल ने बौलीवुड में खास जगह बनाई. सुनील एक्टर, निर्माता और व्यापारी होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है. इन्हें बौलीवुड में 25 साल से भी ज्यादा हो चुका है और अब तक वो 110 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ मलयालम, तमिल और इंग्लिश फिल्मों में भी काम करा हैं.

इस मेगास्टार के चर्चे सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नही बल्की उनके स्टाइल के लिए भी हैं. 60 की उम्र में भी वो काफी एक्टिव हैं. उनको देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नही लगा सकता. इसलिए स्टाइल आइकन बन चुके सुनील शेट्टी के कुछ लुक्स जो हम आपके लिए लाए  हैं.

ग्रीन ट्राउजर वीथ वाइट शूज

इस लुक में सुनील काफी डेशिंग लग रहे हैं. ब्लेक शर्ट के साथ ग्रीन ट्राउजर और वाइट शूज पुरे ड्रेसिंग को कंप्लीट कर रहा है. इस लुक कोई भी कौलेज गौइंग लड़का यूज कर सकता है.

 

View this post on Instagram

 

AGE is an issue of mind over matter. If u don’t mind, it doesn’t matter..Mark Twain @munnasphotography

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

ये भी पढ़ें- 62 की उम्र में भी इतने फिट हैं अनिल कपूर, यंग एक्टर्स 

फूल ब्लेक ड्रेस

सुनील शेट्टी की बात की जाए तो लगता की उनको वाइट शूज से कुछ ज्यादा ही लगाव है. अब इस लुक में ही देख लिजिए, ब्लेक शर्ट और पेंट के साथ वाइट शूज इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं. इस लुक में सुनील वाकाई जच रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

BLACK!!! Any time, any age, any occasion.

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

आर्मी लुक है परफेक्ट

जैसा की हमने पहले भी बताया है की आर्मी प्रिंट एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है. सभी सेलेब्रिटीस इस लुक को काफी फौलो करते हैं. सुनील शेट्टी के इस लुक को ही देखिए…

ये भी पढ़ें- चौकलेटी बौय के साथ-साथ स्टाइलिश भी है करण वाही

वाइट कलर है परफेक्ट

सुनील शिट्टी को वाइट कलर से कुछ ज्यादा ही लगाव है इसका एक और एग्जांपल है. वाइट लौंग स्लीवस टी-शर्ट वाले इस लुक को कम्पलीट कर रहा है उनका वाइट ट्राउजर और वाइट शूज. इस लुक को आप किसी भी इवेंट पर ट्राय कर सकते हैं.

तो क्या आप लुक्स को देखने के बाद सुनील शेट्टी की उम्र का पता लगा पाए?

पुरुषों को भी हो सकता है प्रेगनेंसी का एहसास, जानें कैसे?

किसी भी लड़की के लिए प्रेग्नेंसी जीवन के उन खास पलों में से एक है जो काफी अहम होता है. इस एहसास को पुरुषो कभी अनुभव नही कर सकते है पर सोचिए की अगर हम कहे की प्रेग्नेंसी के दौरान जैसा महिलाएं महसूस करती है वैसा ही किसी पुरुष को भी गर्भावस्था के लक्षण महसूस हो तो आप मानेंगे? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि पुरुषों को भी गर्भावस्था के लक्षण महसूस हो सकते हैं. यह एक प्रकार का सिंड्रोम होता है जो पुरुषों को ठीक वैसे ही लक्षण महसूस कराता है जिसे महिलायें गर्भवती होने पर करती हैं इसे सिंपथेटिक प्रेगनेंसी जिसे कौवौड सिंड्रोम (Couvade syndrome) के नाम से भी जाना जाता है. इस स्थिति में स्वस्थ आदमी को भी गर्भावस्था के लक्षणों का आभास होता है.

क्या है कौवौड सिंड्रोम

एक रीसर्च के मुताबिक कौवौड सिंड्रोम आम हो सकता है, और ये कोई घोषित मानसिक बीमारी नहीं है. हालांकि आगे और भी रीसर्च से यह निर्धारित करने की जरूरत है कि कौवौड सिंड्रोम मनोवैज्ञानिक कारणों वाली कोई शारीरिक स्थिति है या नहीं. कौवौड सिंड्रोम के जुड़े लक्षणों की सूचनाओं के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न हैं और आमतौर पर गर्भावस्था के पहले और तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान ही होते हैं.

ये भी पढ़ें- इस घरेलू नूस्खे से दूर करें सांसों की बदबू

शरीर में कैसे आते है बदलाव

इस स्थिती में शरीर में लक्षणों आम होते है जैसे पेट में दर्द, सूजन, भूख में परिवर्तन, सांस की समस्याएं, दांत में दर्द, पैर में ऐंठन, पीठ दर्द और मूत्र या जननांग में जलन.

इसके मनोवैज्ञानिक लक्षणों में नींद आने में समस्या, चिंता, अवसाद, कम कामेच्छा, थकान और बेचैनी जैसे लक्षण शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पिता बनने के लिए नींद लेना है जरुरी, जाने क्यों

कौवौड सिंड्रोम से घबराएं नहीं

चाहे कौवौड सिंड्रोम असली है या नहीं, खास बात यह है कि एक पिता बनना भावनात्मक और तनावपूर्ण रूप से रोमांचक हो सकता है. अगर आपकी साथी भी गर्भवती हैं तो तनाव प्रबंधन करने के लिए कदम उठाएं और पिता बनने के लिए तैयार हो जाएं. आप इसके लिये डाक्टर से सलाह ले सकते हैं या फिर अपने मित्रों और परिवार के लोगों से इस संबंध में प्रोत्साहन ले सकते हैं. अपने साथी से भी इस संबंध में बात करें. ये कोई खातरनाक सिंड्रोम नही है बल्कि ये एक समान्य है.

कमाल का है गमछा : जब सलमान ने लपेटा था गले में गमछा

अप्रैल से ले कर सितंबर तक भारत के मैदानी इलाकों में गरमी और बरसात का मौसम रहता है. कभी चिलचिलाती जानलेवा लू तो कभी बादल बरसने के बाद उमस भरी चिपचिपाती गरमी.

शहरों में तो लोग छाते या टोपी से अपना बचाव कर लेते हैं, पर गांवदेहात में इन चीजों का चलन ज्यादा नहीं है. हां, वहां की लड़कियां शहर की लड़कियों की तरह चुन्नी वगैरह से खुद को ढक कर धूप के हमले से खुद को बचा लेती हैं, पर लड़कों को छाते और टोपी का झंझट ज्यादा रास नहीं आता है.

इस सब में उन का साथी बनता है गमछा. यह अमूमन सूती कपड़े से बने छोटे आकार के तौलिए जैसा होता है, पर मोटाई में तौलिए से कम पतला.

ये भी पढ़ें- लड़कियों को मैसेज भेजने से पहले लड़के जान लें ये बातें

जरूरत और फैशन

गांवकसबों में गमछा तकरीबन हर उम्र के आदमी के काम का होता है. बूढ़ों के लिए मक्खीमच्छर भगाने का साधन तो जवान लड़कों के गले में बंधा देशी मफलर. हिंदी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान ने ऐसा ही गमछा अपने गले के इर्दगिर्द लपेटा था, जो अपनेआप में एक फैशन ट्रेंड बन गया था. उस के बाद तो बड़े शहरों के साप्ताहिक बाजारों में ऐसे गमछे ज्यादा मात्रा में बिकने के लिए आने लगे थे. गांवदेहात में तो नौजवानों ने सलमान खान की तरह गले में रंगबिरंगे गमछे लपेट कर सोशल मीडिया पर खूब वीडियो और फोटो अपलोड किए थे.

कोरोना में काम का

इतना ही नहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट शुरू होने के बाद जब चौथी बार देश को संबोधित किया था, तब उन का मुंह भी गमछे से ढका हुआ था. बाद में उन्होंने उसे अपने गले में लपेट लिया था.

बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के बहुत से इलाकों में लोग आम जिंदगी में गमछे का काफी इस्तेमाल करते हैं. दूरदराज के इलाकों में कोरोना महामारी से बचने के लिए बनाए गए मास्क तो नहीं मिलेंगे, ऐसे में गमछा उन के बचाव में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. यह नाक और मुंह पर मास्क का काम देगा तो तेज धूप में सिर को ढकने का काम भी करेगा. ज्यादा तेज आंधी आ जाए तो आंखों को धूलमिट्टी के नुकसान से बचाएगा.

चूंकि गमछा सूती और पतला होता है, इसलिए इसे संभालने का भी झंझट नहीं रहता है. धोना और सुखाना भी आसान काम. जुकाम है तो छींक आने पर यह ओट का काम करता है और गरमी लगे तो हाथ के पंखे की तरह हिला कर हवा के मजे भी लिए जा सकते हैं. कुछ खाया तो जमीन पर बिछा कर बैठ गए और आराम करना है तो तह कर के सिर के नीचे दबाया और बना लिया तकिया.

ये भी पढ़ें- शादीशुदा मर्द का चसका

जब फिल्मी सितारे गमछे के टशन से नहीं बच पाए हैं, तो भला नेता क्यों पीछे रहेंगे. छोटे उभरते नेताओं की यह पहली पसंद होता है. सफेद कमीजपैंट और गले में गमछा. समझ लीजिए, नेताजी भाषण देने को तैयार. बाकी अगर गमछे के फुल मजे लेने हों तो देख आइए कोई भोजपुरी सिनेमा. परदे पर हीरो और बगल वाली सीट पर कोई सीटी बजाता मनचला, दोनों के गले में गमछा दिख ही जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें