सुनील शेट्टी बौलीवुड के उन एक्टर्स में से एक है जो आज भी करोड़ो लोगों के दिल में अलग जगह रखते है. उनकी एक्टिंग स्टाइल ने बौलीवुड में खास जगह बनाई. सुनील एक्टर, निर्माता और व्यापारी होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है. इन्हें बौलीवुड में 25 साल से भी ज्यादा हो चुका है और अब तक वो 110 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ मलयालम, तमिल और इंग्लिश फिल्मों में भी काम करा हैं.

इस मेगास्टार के चर्चे सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नही बल्की उनके स्टाइल के लिए भी हैं. 60 की उम्र में भी वो काफी एक्टिव हैं. उनको देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नही लगा सकता. इसलिए स्टाइल आइकन बन चुके सुनील शेट्टी के कुछ लुक्स जो हम आपके लिए लाए  हैं.

ग्रीन ट्राउजर वीथ वाइट शूज

इस लुक में सुनील काफी डेशिंग लग रहे हैं. ब्लेक शर्ट के साथ ग्रीन ट्राउजर और वाइट शूज पुरे ड्रेसिंग को कंप्लीट कर रहा है. इस लुक कोई भी कौलेज गौइंग लड़का यूज कर सकता है.

 

View this post on Instagram

 

AGE is an issue of mind over matter. If u don’t mind, it doesn’t matter..Mark Twain @munnasphotography

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

ये भी पढ़ें- 62 की उम्र में भी इतने फिट हैं अनिल कपूर, यंग एक्टर्स 

फूल ब्लेक ड्रेस

सुनील शेट्टी की बात की जाए तो लगता की उनको वाइट शूज से कुछ ज्यादा ही लगाव है. अब इस लुक में ही देख लिजिए, ब्लेक शर्ट और पेंट के साथ वाइट शूज इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं. इस लुक में सुनील वाकाई जच रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...