‘‘स्ट्रीट डांसर 3D: अति घटिया फिल्म’’

रेटिंगः एक स्टार

निर्माताः टीसीरीज और लेजली डिसूजा

निर्देशकः रेमो डिसूजा

कलाकारः वरूण धवन, श्रृद्धा कपूर, राघव जुआल, नोरा फतेही, प्रभूदेवा, मुरली शर्मा, अपराशक्ति खुराना व अन्य. 

अवधिः दो घंटे तीस मिनट

नृत्य पर आधारित सफल फिल्म ‘‘एबीसीडी’’की तीसरी फ्रेंंचाइजी ‘‘स्ट्रीट डांसर थ्री डी’’ में नृत्य जरुर है, मगर फिल्म से रूह गायब है. फिल्म में न कहानी है और न ही ऐेसे नृत्य जिन पर आप थिरकना चाहे. यह तो नृत्य के नाम उलजलूल उछलकूद और कुछ जिम के कदम हैं. इस फिल्म से दूर रहने में ही भलाई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

कहानीः

फिल्म की कहानी लंदन की है, जहां पर सहज अपने माता पिता व बड़े भाई के साथ रहता है. सहज का बड़ा भाई (राघव जुआल) मशहूर डांसर है, मगर एक नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेते समय ऐसा चोटिल हुए कि अभी भी इलाज चल रहा है. सहज लंदन से पंजाब एक शादी में आता है. अपनी दादी से मिलता है. छाबड़ा (मनोज पाहवा) से भी मुलाकात होती है, छाबड़ा के कहने पर सहज पंजाब से वापस लंदन वापस जाते समय उनसे बहुत बड़ी रकम लेकर चार पंजाबी ढोलक बजाने वालों को भी ले जाता है और उन्हें लंदन एअरपोर्ट पर छोड़ देता है, जो कि बाद में रिफ्यूजी की तरह लंदन पुलिस से भागते हुए नारकीय जिंदगी जीते हैंं.

मगर इन ढोलक बजाने वालों से मिली रकम से सहज लंदन में जमीन खरीदकर एक आलीशान डांस स्टूडियो बनाता है, जहां वह और उसके बड़े भाई लड़को को नृत्य  की शिक्षा देते हैं. अब सहज का सपना अपने बड़े भाई के सपने को पूरा करना है. इसके लिए वह पुनः अपने भाई के नृत्य ग्रुप ‘स्ट्रीट डांसर’ के सभी लड़कों को इकट्ठा करके डांस की प्रैक्टिस शुरू करता है. इसमें एक लड़की नोरा फतेही भी है. उधर ‘स्ट्रीट डांसर’ ग्रुप का विरोधी ग्रुप है- ‘‘रूल्स ब्रेकर’’. जिसकी मुखिया पाकिस्तानी परिवार की लड़की इनायत (श्रृद्धा कपूर) है, जो कि अपने माता पिता को बिना बताए सड़कों पर नृत्य करती रहती है.

ये भी पढ़ें- Ex Bigg Boss कंटेस्टेंट ने टौयलेट में कराया ऐसा फोटोशूट, फैंस हुए दीवाने

यह दोनो ग्रुप एक क्लब में भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच देखने जाते हैं और आपस में वहां भिड़ते रहते हैं. यह सब क्लब का मालिक रामप्रसाद (प्रभू देवा) देखता रहता है, कभी वह पुलिस अफसर (मुरली शर्मा) को बुला लेता है और कभी बीच बचाव करता है. एक दिन इनायत को पता चल जाता है कि राम प्रसाद ने तीन हजार रिफ्यूजियों को शरण दे रखी है और उन्हे दो वक्त का भोजन भी दे रहा है.

तथा वह चाहते हैं कि किसी तरह यह सभी अपने अपने वतन लौट जाएं. इनायत यह जानकर राम प्रसाद के साथ हो जाती है और चाहती है कि वह ‘जीरो गांउंड’ प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर हजार पौंड की रकम जीतकर रिफ्यूजियो को उनके वतन जाने में मदद करे. अब पता चलता है कि राम प्रसाद भी बहुत बड़े डांंसर हैं. रामप्रसाद चाहते है कि सहज उनके साथ मिल जाए, पर पहले वह तैयार नहीं होता. पर अंततः इंटरवल के बाद सहज, रामप्रसाद व इनायत एक हो जाते हैं और फिल्म का अंत सुखद होता है.

लेखन व निर्देशनः

अति घटिया पटकथा व अति घटिया संवादों के चलते फिल्म कहीं से भी दर्शनीय नहीं है. 15 मिनट की कहानी को पटकथा लेखक तुशार हीरानंदानी ने बेतरीब तरीके से ढाई घंटे की फिल्म में खींचा है. इसे एडीटिंग टेबल पर कस कर डेढ़ घंटे के अंदर समेटना चाहिए था. कम से कम तुशार हीरानंदानी से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती. फिल्म में ग्यारह बड़े नृत्य है, जिनका कहानी से कोई जुड़ाव नहीं है और एक भी नृत्य ऐसा नही है, जिस पर आम इंसान थिरकना चाहे.

निर्देशक के तौर पर रेमो डिसूजा बुरी तरह से विफल रहे हैंं.फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि उन्होेने अपने सभी चेलों को इस फिल्म का हिस्सा बनाकर उनकी जेबें गरम करवाने का प्रयास किया है. पूरे विश्व में रह रहे रिफ्यूजियो का मुद्दा अतिसंवेदनशील और अति संजीदा मुद्दा है. मगर अफसोस की बात यह है कि तुशार हीरानंदानी औैर रेमो डिसूजा ने रिफ्यूजियों के मुद्दे को बहुत ही सतही व हास्यास्पद बना दिया है. कहीं भी इनका दुःख, दर्द ,बेबसी नहीं उभरती. कहींं इनके आंसू नजर नहीं आते. महज मेलोड्रामा पैदा करने के लिए इनके वतन वापसी की लालसा का एक सीन है. रिफ्यूजी का यह मुद्दा फिल्म में गैर जरूरी पैबंद सा है. इसी तरह बेवजह भारत व पाक के बीच क्रिकेट मैच का भी सीन दिया गया है. इन सभी दृश्यों से फिल्म की लंबाई तो बढी़, साथ ही साथ निर्देशक ने दर्शंकों के सब्र की परीक्षा लेने का काम किया है. फिल्म में इमोशंस का भी घो अभाव है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी सुहाना की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैन्स ने किए ये कमेंट्स

इतना ही नही अंत में देशभक्ति का मुद्दा डालने के लिए फिल्म के क्लायमेक्स में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाने पर एक डांस रखा गया है, इस गाने पर भारतीय व पाकिस्तानी दोनो नृत्य कर रहे है, नृत्य करते समय यह जो रंग विखेरते हैं, उससे भारतीय तिरंगा बनता हुआ नजर आता है, अब इसे क्या कहा जाए?

अभिनयः

जहां तक अभिनय की बात है तो यह फिल्म देखकर लगता है कि वरूण धवन और श्रृद्धा कपूर भी अभिनय भूल चुके हैं. इसमें काफी गलती पटकथा लेखक व निर्देशक की भी है. पर अभिनय में श्रृद्धा कपूर के मुकाबले नोरा फतेही ने बाजी मार ली है. अपराशक्ति खुराना भी असफल रहे.

जानें क्यों नोरा ने फिल्म ‘Street Dancer 3D’ के एक सीक्वंस के लिए दिए 20 रीटेक्स

जो नोरा फतेही की क्षमता के बारे में जानते हैं, उनके लिए यह विश्वास करना कठिन होगा कि नोरा ने रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के इंट्रोडक्शन वाले डांस सीक्वंस में लगभग 20 टेक्स लिए. नोरा, जो कि वरुण धवन के साथ फिल्म में लीडिंग लेडी की भूमिका में हैं, उन्हें पूरी इंडस्ट्री में उनकी डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है.

फिल्म बाटला हाउस के ‘साकी-साकी’ और फिल्म सत्यमेव जयते के ‘दिलबर’ सौन्ग जैसे बेहतरीन गाने देने के बाद इस बार वह स्ट्रीट डांसर में और बड़ा धमाका करने को तैयार हैं. ऐसे में फिल्म में उनका इंट्रोडक्ट्री डांस सीक्वंस है, जिसमें उन्होंने वरुण के साथ संवाद भी बोला है, और इसकी शूटिंग लंदन में फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही हुई थी.

ये भी पढ़ें- ‘‘लोगों ने मुझे बताया कि मैं अभिनय कर सकता हूं’’ -जस्सी गिल

नोरा ने बताया कि…

street-dancer

नोरा कहती हैं कि- “शूटिंग खत्म होने के बाद रेमो सर ने बताया कि मैंने एक नया ही रिकौर्ड बनाया है. अब तक किसी एक्टर को इस तरह के सीक्वेंस को शूट करने के लिए इतने रिटेक्स की जरूरत नहीं पड़ी है. और उस दिन जितने भी हार्ड ड्राइव वह लेके आये थे, सब मेरे शौट्स से ही भर गए थे. आज सभी को वह पसंद आ रहा है, लेकिन यह इतना आसान नहीं था. मुझे इस सीक्वंस के लिए एक महीने तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी. लेकिन लंदन जाने से एक हफ्ते पहले कोरियोग्राफी और डांस स्टाइल बदल दिया गया था अचानक. मैं भी हैरान थी. क्योंकि मेरी टीम फिल्म में द रौयल्स बेहतरीन डांसर है और उन्हें अपना बेस्ट देना था और निसंदेह वह सभी बेहतरीन डांसर्स हैं भी.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

फिजियोथेरेपी सेशंस की भी पड़ी जरूरत…

varun-dhawan-and-nora-fatehi

नोरा ने इसी बारे में आगे बात करते हुए बताया कि- “रेमो सर ने मुझे कहा कि वह पूरे डांस सीक्वंस को सिंगल टेक में ओके करना चाहते हैं. लेकिन मैं मेंटली इस बात के लिए तैयार नहीं थी. इस डांस स्टाइल में आर्म्स और कोर स्ट्रेंथ चाहिए था. हालांकि मुझमें वह स्ट्रेंथ है, लेकिन इसके बावजूद मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना ही पड़ा. मेरे दिमाग में इस बात को लेकर डर था कि, मैं अटक जाऊंगी. क्यूंकि मैं नई एक्टर हूं, तो ऐसे भव्य सेट अप में काम करना आसान नहीं था. इस बात के प्रेशर में मैंने कई सारे रिटेक्स दिए. फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां तक कि मेरी पीठ और गर्दन में चोट भी आ गई थी. और सीन करने से पहले मैं फिजियोथेरेपी सेशंस ले रही थी.

ये भी पढ़ें- फिर ट्रोलिंग की शिकार हुईं अनन्या पांडे, गन्ने के खेत में पहुंचीं तो ऐसे बना मजाक

बता दें कि नोरा की यह फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का ट्रेलर-

नोरा फतेही को स्कूटर पर लेकर भागे ये बौलीवुड एक्टर

इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘‘स्ट्रीट डांसर’’ को लेकर नोरा फतेही काफी उत्साहित हैं. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही नृत्य प्रेमी दर्शक फिल्म के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नोरा फतेही इस बात से खुश हैं कि उनके नृत्य कौशल की हर कोई तारीफ कर रहा है. जब से ‘स्ट्रीट डांसर’ का नया गाना ‘गर्मी..’ बाजार में आया है, तब से उनके प्रशंसकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टन शहनाज से भिड़ीं मधुरिमा, शहनाज ने दिया ये दंड़

फिल्म ‘‘स्ट्रीट डांसर’’ के गीत ‘गर्मी..’ में वाकई में नोरा ने डांसिंग फ्लोर पर आग लगा दी है. गाने को काफी व्यूव्स मिल रहे हैं. फिल्म का यह अहम् गाना भी है. दिलबर, साकी और कमरिया के बाद इस गाने ने भी धूम मचा दी है. यही वजह है कि इन दिनों नोरा जहां भी फिल्म के प्रचार के लिए जाती हैं, उनके प्रशंसक उन पर बेशुमार प्यार लूटाते हुए नजर आते हैं.

ऐसे में क्रिसमस के मौके पर जब नोरा, वरुण धवन, और फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा के साथ फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई की एक चर्च में पहुंचे, तो उस वक्त दोनों ने प्रशंसकों से खुद को छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगा कर पहुंचे थे. लेकिन अचानक जब प्रशंसकों को पता चला कि नोरा और वरुण चर्च के अंदर हैं, तो वह अपनी पंसदीदा अदाकारा की एक झलक पाने के लिए बेकरार हो गए और फिर वहां काफी भीड़ जमा हो गई. सभी नोरा से मिलना और फोटो खिंचवाना चाह रहे थे.

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये HOT एक्ट्रेस, अब ‘गुड न्यूज’ से होगी वापसी

वरुण धवन ने इस बात का पूरा ख्याल रखा और नोरा को किसी तरह से भीड़ से निकालकर वहीं खड़े एक स्कूटर पर बैठ कर निकल गए. इससे साफ जाहिर है कि नोरा की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है.

Street Dancer 3D ने सच किया HOT हसीना नोरा फतेही का ये सपना

‘स्ट्रीट डांसर 3-डी’  का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म की  स्टारकास्ट यानी वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही ने इस फिल्म में अपने डांस के खूब मूव्स दिखाए है. ट्रेलर में तीनों ही  कलाकार बहुत शानदार नजर आ रहे है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है नोरा फ़तेही.

नोरा के फैन्स उनकी इस फिल्म का ट्रेलर देख कर बहुत खुश है और नोरा की काफी तारीफ कर रहे है. नोरा का सोशल मीडिया पूरी तरह तारीफों से भरा पड़ा है.  ट्रेलर लॉन्च पर भी नोरा बेहद खुश और उत्साहित नजर आयी.

सच हुआ नोरा का सपना

इस दौरान नोरा ने अपने अनुभव बताते हुए कहा  कि “यह फिल्म मेरा सपना है, दरअसल मैं बचपन से ही ये चाहती थी कि किसी डांसिंग फिल्म में काम करूं और आज वह सपना सच हो हुआ है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें

सभी डांसर्स का सम्मान करती है ये फिल्म

नोरा ने आगे कहा- यह फिल्म सभी डांसर्स का सम्मान करती है, यह दिखाती है की सभी डांसर्स कितनी मेहनत और कोशिशों से यहां तक पहुंचे है. सभी डांसर्स के लिए मेरे दिल में बहुत आदर है.  मैं कैनेडा, मोरक्को और भारत के सभी डांसर्स का प्रतिनिधित्व इस स्टेज पर कर रही हूं. इसकी मुझे ख़ुशी है. नोरा ने फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैंने उनके साथ एक अलबम शूट किया था तब मैंने उनसे कहा था की मुझे आपकी फिल्म में काम करना है, उन्होंने मुझे मौका दिया इसलिए उनकी बहुत ही आभारी हूं.

बता दें कि ‘एबीसीडी’ फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था. ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. ये फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अवॉर्ड शो: सनी लियोनी के ठुमके पर झूमा सिंगापुर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें