मशहूर गायिक सोना महापात्रा इन दिनों बिकनी फोटो में धमाल मचा रहीं हैं. उन्होंने समुद्र और पत्थरों के बीच बिकनी में कई खूबसूरत पोज दिए हैं. जिन्हें पिछले 4 दिनों से अपने इन्स्टाग्राम पेज पर शेयर कर रहीं थी. उसी श्रृंखला में उन्होंने चार जनवरी को अपनी लास्ट फोटो शेयर की है. वहीं सोना के बिकनी फोटो शेयर करने के बाद ट्रोल करने वाले उनके पीछे पड़ गए हैं. कुछ ट्रोलर्स तो उनके स्विम सूट वाले पोज की तारीफ करते नजर आए तो कई ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कमेंट करना शुरू कर दिया है. कई ने तो इमोजी बना कर भी ट्रोल किया है.
सपना भवनानी ने सोना को ट्रोल करते हुए लिखा…
also tired of women posing in skimpy clothes and thinking its #feminism .. that shit is tired … would love to see some new perspectives #2020 …
— Bumbai Ki Rani (@sapnabhavnani) December 31, 2019
हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी भी सोना पर तंज कसने में पीछे नहीं रही और उन्होंने लिखा “थक गई हूं इन औरतों से जिन्हें छोटे कपड़े पहनकर ये लगता है कि ये फेमिनिज्म है.” इसके बाद सोना और सपना में बहस शुरू हो गई. जिस पर सोना महापात्रा ने सपना को जबाब देते हुए लिखा की “शायद वो जगह जहां तुम बड़ी हुई हो और जहां से तुम आती हो, दुनिया और देश के ज्यादातर इलाकों में ये चीजें लिब्रल नहीं हैं”. वहीं सोना ने ट्रोलर्स को जबाब देते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा है की “मैं किसी भी एक विशेष खांचे में फिट होने से इनकार करती हूं. ठीक वैसे ही जैसे मैने अपने पेट पर काम करने से इनकार कर दिया था.”
ये भी पढ़ें- हरयाणवी छोरी ‘सपना चौधरी’ 2020 में लेने जा रही हैं सात फेरे
फिर #MeToo का आरोप क्यों…
View this post on Instagram
One with the earth, sky & water. One with nature. #HappyNewYear #2020 #2020vision #SonaOnTheRocks
उनके हौट फोटो शेयर करने पर ट्रोल होने के पीछे का एक कारण उनके द्वारा इंडियन आइडियल के जज रहे अनु मलिक पर मी टू आरोप लगाए जाना भी रहा है. शेयर किए गए बिकनी फोटो के साथ सोना ने लिखा है “मैंने कल कुछ #SonaOnTheRocks तस्वीरें साझा कीं और कईयों ने लिखा आप फूहड़ कपड़े पहनती हैं और फिर #MeToo का आरोप क्यों. कुछ लोगों ने लिखा है की आप एक अलग तरह की व्यक्तित्व हैं आप पर इस तरह के कपडे अच्छे नहीं लगते हैं.” कई लोगों ने उनके बिकनी फोटोज शेयर करने पर लिखा है की आप से ऐसी उम्मीद नहीं थी. लेकिन लोगों की प्रतिक्रियाओं पर सोना ने बहुत सुलझे तरीके से जबाब दिया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-असीम को खरीखोटी सुनाएंगे सलमान, काजोल के मुंह से निकलेगी गाली
वर्ष 2018 में अनु मलिक के खिलाफ #MeToo…
सोना महापात्रा उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने वर्ष 2018 में अनु मलिक पर यौन उत्पीडन का आरोप लगा कर उनके खिलाफ #MeToo का अभियान शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने अनु मलिक को रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जज के पद से हटाने के लिए भी अभियान छेड़ा था. जिसके कारण चैनल ने उन्हें ‘इंडियन आइडल’ के जज के पद से हटा दिया था .
ये भी पढ़ें- नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश
सोना ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा…
चैनल द्वारा अनु मलिक को जज पद से हटाए जाने की खबर सुन कर सोना ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा था की “मैं निष्पक्षता और न्याय के लिए लड़ रही थी. अब ये खबर सुन कर मुझे लगता है कि यह सभी की जीत है, सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की भी, जिनके साथ उन्होंने गलत व्यवहार किया. हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, यह शुरू हुई है. हम चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं.” वहीं जज पद से हटाये जाने के बाद अनु मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था की सोना महापात्रा द्वारा उनके ऊपर #MeToo के तहत लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.
ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी
सत्यमेव जयते में भी दिखाई दी थीं सोना महापात्र…
सोना महापात्र ने कई जिंगल्स में अपनी आवाज दी है. उन्होंने क्लोजअप, टाटा नमक, जैसे एड के लिए भी जिंगल्स बनाए हैं. उनके द्वारा डेल्ही बेली में गाया गया एक गीत दर्शकों और श्रोताओं को खूब पसंद आया था. आमिर खान के चर्चित शो सत्यमेव जयते में भी उन्होंने अपनी परफौर्मेंस दी थी. जिसमें उनके द्वारा गाया गीत ‘मुझको क्या बेचेगा रुपैया’ आज भी बहुत सुना जाता है.
ऐसे में जब सोना महापात्रा ने अपनी बिकनी वाली हौट फोटो शेयर की है तो उनके प्रशंसकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिलनी स्वाभाविक है. फिर भी उनके बिकनी वाले फोटो पर ढेर सारे लाइक और कमेन्ट मिल रहें हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: माहिरा ने सबके सामने मारा चांटा तो पारस ने कह दी ऐसी बात, देखें Video