‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) अक्सर अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में रही हैं और इसी के चलते एक बार फिर भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों का विषय बन गई हैं. जी हां, आपको बता दें कि स्मृति सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म जिसका नाम ‘लालटेन’ (Lantern) है में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के किरदार में दिखाई देने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

हाल ही में स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू के चलते उन्होनें इस फिल्म की जानकारी दी और सबको बताया कि वे इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस फिल्म की शूटिंग तक पूरी हो चुकी है और काफी हद तक ये फिल्म रिलीज होने के लिए तैय्यार है, लेकिन देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सभी शूटिंग और फिल्म रिलीज अटकी हुई हैं.

 

View this post on Instagram

 

😍😍😍meri jaan😍😍😍 #smritisinha #khesarilalyadav #cutiepie #love #myjaan #stayhome #myjaan😘

A post shared by ❤คหjคł¡ м¡รняค❤ (@smritiji_ki_deewani) on

स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें इस रोल के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी और तो और अब वे काफी नर्वस हैं कि उनके इस किरदार को देखने के बाद औडियंस का क्या रिएक्शन होगा. स्मृति सिन्हा ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि,- राबड़ी देवी का स्टाइल, उनका लुक और उनके बोलने का अंदाज काफी अलग था तो ऐसे में खुद को इस किरदार के लिए तैय्यार करना काफी चुनौती भरा था.

ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी एक्ट्रेस का आया सलमान खान पर दिल, ऐसे किया खुलासा

स्मृति सिन्हा इन दिनों काफी प्रोजेक्टस पर काम कर रही हैं और साथ ही वे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ भी औन-स्क्रीन रोमांस करती दिखाई देने वाली हैं.

छठ पर रिलीज होगी भोजपुरी सुपरस्टार ‘खेसारीलाल यादव’ की ये फिल्म, पढ़ें खबर

खेसारीलाल यादव की यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म है. इस फिल्म में लंबे समय के बाद खेसारीलाल यादव के साथ उनकी पुरानी सह कलाकार स्मृति सिन्हा भी नजर आने वाली हैं, जिस वजह से बौक्स औफिस पर फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

स्मृति सिन्हा भी आएंगी नजर…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले फिल्म के ट्रेलर और मोशन पोस्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म के ट्रेलर को अब तक 3,118,861 बार देखा जा चुका है. यह फिल्म में भोजपुरी सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए बनाई गई है. युनिक कथानक वाली इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर हुआ है. इस फिल्म का नया विषय दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला है.

छठ के अवसर पर रिलीज होगी फिल्म…

फिल्म को लेकर निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि बदलाव कोई नया आदमी ही करता है. फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का निर्माण हमारी एक कोशिश थी, जो छठ के अवसर पर रिलीज होगी. उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘‘भाग खेसारी भाग’’ के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं, उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है. वह अपने प्रोडक्शन हाउस ‘जे पी स्टार पिक्चर्स’ के बैनर में आगे भी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह, एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता, लेखक मनोज कुशवाहा, संगीतकार ओम झा, कैमरामैन सरफराज खान, नृत्य राम देवन, रिक्की गुप्ता, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला शेरा का है. प्रोडक्शन कंट्रोलर मोतीराम व प्रोडक्शन मैनेजर राजन पांडेय हैं.

फिल्म के मुख्य कलाकार हैं- खेसारीलाल यादव, स्मृति सिन्हा, अमित शुक्ला, अयाज खान, संजय वर्मा, अर्जुन यादव, राहुल शाहू, प्रीतम कुमार, अविनाश मधुकर, अमित चैधरी, सत्य प्रकाश सिंह आदि.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

वायरल हो रहा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल का यह वीडियो, स्मृति के साथ कर रहे हैं रोमांस

इन दिनों इंटरनेट पर हिंदी और पंजाबी गानों की तरह अब भोजपुरी गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर खेसारीलाल यादव का एक गाना काफी वायरल होता नजर आ रहा है. वायरल हो रहे गाने का नाम है “चेहरा चांद के जइसन” और इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का आखों से आंखे मिलाती नजर आ रही हैं स्मृति सिन्हा.

यूट्यूब पर 6 मिलियल से भी ज्यादा व्यूज…

इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 6 मिलियल से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कमाल की बात ये है कि एक्टिंग के साथ साथ इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव गा रहे हैं और गायिकी में उनका साथ दे रही हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर इंदू सोनाली.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से किया इंकार, कहा- परिवार में नहीं है इजाजत

साड़ी में कहर बरसा रही हैं स्मृति सिन्हा…

इस रोमांटिक गाने में खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा बेहद कमाल के दिखाई दे रहे हैं. जहां एक तरफ स्मृति अपनी ब्लू और ओरेंज कलर की साड़ी में कहर बरसा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ खेसारीलाल यादव व्हाइट ट्राउसर और रेड कलर की जैकेट से सबका दिल जीत रहे हैं.

खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा के अलावा थे ये कलाकार…

यह गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म “साजन चले ससुराल 2” का हैं जिसमें खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा के अलावा अक्षरा सिंह, किरन यादव, माया यादव, अनूप अरोड़ा के साथ अन्य कई कलाकार मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’

बता दें, खेसारीलाल यादव अब तक लगभग 60 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुके हैं और इसी वजह से वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार भी कहलाते हैं. वहीं दूसरी तरफ स्मृति सिन्हा ने भोजपुरी फिल्म ‘रंगीला बाबू’ ले अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी और उसके बाद उन्होनें कई भोजपुरी फिल्में कर काफी पौपुलैरिटी हासिल की.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें