भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) अक्सर अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में रही हैं और इसी के चलते एक बार फिर भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों का विषय बन गई हैं. जी हां, आपको बता दें कि स्मृति सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म जिसका नाम ‘लालटेन’ (Lantern) है में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के किरदार में दिखाई देने वाली हैं.
हाल ही में स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू के चलते उन्होनें इस फिल्म की जानकारी दी और सबको बताया कि वे इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस फिल्म की शूटिंग तक पूरी हो चुकी है और काफी हद तक ये फिल्म रिलीज होने के लिए तैय्यार है, लेकिन देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सभी शूटिंग और फिल्म रिलीज अटकी हुई हैं.
View this post on Instagram
😍😍😍meri jaan😍😍😍 #smritisinha #khesarilalyadav #cutiepie #love #myjaan #stayhome #myjaan😘
स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें इस रोल के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी और तो और अब वे काफी नर्वस हैं कि उनके इस किरदार को देखने के बाद औडियंस का क्या रिएक्शन होगा. स्मृति सिन्हा ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि,- राबड़ी देवी का स्टाइल, उनका लुक और उनके बोलने का अंदाज काफी अलग था तो ऐसे में खुद को इस किरदार के लिए तैय्यार करना काफी चुनौती भरा था.
ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी एक्ट्रेस का आया सलमान खान पर दिल, ऐसे किया खुलासा
स्मृति सिन्हा इन दिनों काफी प्रोजेक्टस पर काम कर रही हैं और साथ ही वे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ भी औन-स्क्रीन रोमांस करती दिखाई देने वाली हैं.