‘गलुरे लाल’ से लगी सपना चौधरी की लौटरी, चर्चा जोरों पर 

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की हर अदा ही निराली है. अपने डांस मूव्स और लटकेझटके के कारण मशहूर हुई सपना की फैन फौलोइंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन का नया गाना ‘गलुरे लाल’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है और चारों ओर इस की चर्चा हो रही है. इस गाने के वीडियो में सपना वाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं.

दिल्ली में जनमी सपना के पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं.  सपना के ज्यादातर फैंस हरियाणवी या पंजाबी हो सकते हैं लेकिन उन के डांस और खूबसूरती का डंका उत्तर प्रदेश, बिहार में भी खूब बजता है.  अपने नए गाने को पोस्ट करने के बाद सपना ने उस के कैप्शन में लिखा है, ‘म्यूजिक में खो गई हूं.’

सपना चौधरी के स्टैज शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. कुछ समय पहले सपना चौधरी का ‘लोरी’ वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिस में उन का अंदाज डांसिंग क्वीन वाले अंदाज से बेहद अलग दिखा. वैसे सपना का सब से पौपुलर गाना ‘तेरी आंख्या का यू काजल…’ है.

साल 2018 में सपना चौधरीका नाम भारत की उन टौप 3  सैलिब्रिटीज में था, जिन्हें भारत में सब से अधिक सर्च किया गया था. वे म्यूजिक वीडियोज के साथसाथ पर्सनल लाइफ को ले कर भी चर्चा में रही हैं. ‘बिग बौस’ में आने के बाद उन के फैंस की लिस्ट और भी लंबी हो गई है. इस शो ने उन की पहचान को पूरे देश में पुख्ता करने में मदद की. अब वे स्टैज शो में कम ही नजर आती हैं और आजकल मदरहुड को एंजौय कर रही हैं.

सपना चौधरी केवल डांसिंग और सिंगिंग के कारण ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रही हैं. खबरों के अनुसार, उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की थी. वीर साहू से उन की शादी को ले कर भी कई तरह की बातें की गईं, लेकिन सपना चौधरी पर खुद से जुड़े विवादों का कम ही असर दिखा. वे अपना सारा ध्यान म्यजिक वीडियोज की ओर लगाती हैं और यही वजह है कि उन के वीडियोज आते ही हिट हो जाते हैं .

सपना चौधरी का नया गाना हुआ रिलीज, देसी अवतार में आई नज़र

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी डांसिंग की वजह से जानी जाती हैं. सपना के डांसिंग स्टाइल को लोग खूब पसंद करते हैं. यही वजह है कि सपना चौधरी के ठुमकों पर लाखों लोग फिदा हैं. आए दिन सपना चौधरी का कोई न कोई म्यूजिक वीडियो सामने आते रहता है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. इस बीच सपना चौधरी का एक नया सॉन्ग खुले- खुले बाल आउट हुआ है. सॉन्ग में सपना चौधरी नए अवतार में दिखाई दे रही हैं. सपना चौधरी का ये नया गाना इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

दरअसल, सपना चौधरी के इस नए सॉन्ग ‘खुले खुले बाल’ को टी-सीरीज हरियाणवी पर रिलीज किया गया है. गाने में सपना चौधरी सलवार सूट में बेहद हसीन लग रही हैं. बता दें कि सपना चौधरी को सलवार सूट में देख फैंस की धड़कनें तेज हो जाती हैं. वहीं गाने की बात करें तो सपना चौधरी के इस सॉन्ग को अबतक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा सॉन्ग को 38 हजार लोगों ने लाइक किया हैं. इससे पहले सपना चौधरी का सॉन्ग हलवा शरीर रिलीज हुआ था, जिसे भी दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

बता दें, कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सपना अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. इसके अलावा सपना चौधरी आए दिन स्टेज शोज भी करती रहती हैं. बता दें कि सपना ने टीवी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेरा हैं. डांसिंग क्वीन ने बिग बॉस 11 में धूम मचाया था. इस शो में आने के बाद ही सपना की किस्मत बदल गई थी. इसके अलावा सपना ने खेसारी लाल यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.

सूट नहीं साड़ी में थिरकती नजर आईं सपना चौधरी

अक्सर सपना चौधरी को स्टेज पर डांस करते देखा गया है जिसमें वह सूट में ही डांस करते देखा गया है, लेकिन इस बार सपना चौधरी का अंदाज कुछ बदला हुआ नजर आया, सपना इस बार साड़ी में स्टेज शो करती नजर आईं हैं.

सपना जब एक इवेंट में ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी पहनकर पहुंची औ डांस की तो लोग उनके पर्फॉरमेंस को देखते रह गए. कुछ लोग उन्हें चांदनी की श्री देवी समझ बैठे थें. सपना की यूएपपी है उनका डांस जिसमें उन्हें महारत हासिल है. इसमें उन्हें कोई भी मात नहीं दे सकता है.

 

अपने डांस के बदौलत ही सपना आज यहां तक पहुंच पाई हैं. डांस के साथ- साथ वह अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. वह अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.

इस बार साड़ी में सपना की खूबसूरती सभी के होश उड़ा दिए, फैंस को भी सपना का लुक खूब पसंद आया है. सभी उन्हें इस नए अवतार में देखते रह गए. हाल ही में एक इंटरव्यू में सपना ने बताया कि यह फैसला उन्होंने अपने मां के कहने पर किया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि सूट सलवार पहनना है और बदसलूकी से बचना है तो .

सपना के स्टाइल को लोग खूब फॉलो करते हैं. कई लोग तो इसे देखना भी पसंद करते हैं. सपना चौधरी के लुक को कई सारी लड़किया भी फॉलो करती हैं.

सपना चौधरी के बेटे का नाम आया सामने, ट्रोल हो रहे हैं सैफ-करीना

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब एक्ट्रेस के बेटे का नाम चर्चे में है. दरअसल  सपना चौधरी के बेटे 4 अक्‍टूबर को एक साल के हो गये. और इस खास मौके पर सपना चौधरी ने अपने बेटे का नाम सार्वजनिक कर दिया. बच्चे का नाम करीना कपूर और सैफ अली खान से जोड़ा जा रहा है. तो आइए जानते हैं सपना के बेटे का नाम करीन-सैफ से क्यों जुड़ा है.

दरअसल सैफ अली खान के बेटे का नाम तैमूर है तो वहीं सपना चौधरी के बेटे का नाम पोरस है. बता दें कि पोरस एक शासक था जिसने तैमूर और जहांगीर को धूल चटा दी थी. तैमूर एक क्रूर शासक था जिसने हिंदुओं पर बहुत अत्‍याचार किए थे. ऐसे में सपना चौधरी के बेटे के नाम को लेकर सभी जगह से अच्‍छी प्रतिक्रियांए आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: गरबा नाइट में तेजो और फतेह एक साथ करेंगे डांस तो जैस्मिन को लगेगी मिर्ची

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

फैंस सैफ अली खान और करीना कपूर को फिर से फैंस ट्रोल कर रहे हैं. सपना चौधरी के बेटे की पहली तस्‍वीर देखने के लिए भी फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही सपना के बेटे का फोटो सोशल मीडिया पर आया, यह फोटो वायरल होने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

सपना चौधरी और वीर साहू की शादी जनवरी 2020 में हुई थी. वीर को सपना पहली नजर में भा गई थी. सपना चौधरी के मां बनने की खबर आने के बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. सपना के पति वीर साहू ने ट्रोलर्स पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केस भी दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

इतना ही नहीं, वीर साहू ने कहा था कि सपना के खिलाफ बोलने वालों को मेरा खुला चैलेंज हैं जहां मिलना है वहां मिलकर मुझसे बात कर सकते हैं. खबरों की माने तो वीर साहू को जब रोहतक के महम चौबीसी के प्रचलित चबूतरे पर पहुंचने की चुनौती मिली तो वे एक लंबे काफिले के साथ वहां पहुंच गए थे.

Sapna Chaudhary इस फिल्म में ग्लैमरस अंदाज से जीतेंगी फैंस का दिल, देखें Photos

हरियाणवी सेंशेसन के रूप में मशहूर नृत्यांगना,गायिका व अभिनेत्री सपना चैधरी हमेशा अपने कार्यों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वह निर्देशक अभय निहलानी की निर्माणाधीन फिल्म ‘‘लव यू लोकतंत्र’’ की मुंबई में शूटिंग करने में व्यस्त हैं.

वास्तव में इन दिनों मुंबई में नृत्य निर्देशक लोंगजी फर्नान्डिस फिल्म ‘‘लव यू लोकतंत्र’’ के लिए खास गाने का फिल्मांकन कर रहे हैं और यह गाना खास तौर पर सपना चौधरी पर फिल्माया जा रहा है,जो बेहद धमाकेदार गाना माना जा रहा है.फिलहाल इस गाने के फिल्मांकन के लिए स्टूडियो में सपना चौधरी दो दिनों तक ठुमके लगाएंगी, वहीं सपना चैधरी के ठुमके देखकर सेट पर मौजूद हर क्रू मेंबर मदमस्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

sapna

इस फिल्म की एक खासियत यह भी है कि लंबे समय बाद मशहूर लेखक संजय छैल ने इस फिल्म को लिखा है. सपना चैधरी एक ऐसा नाम बन चुका है, जिसकी मांग हर जगह है. फिर चाहे वह स्टेज शो हो या बॉलीवुड या भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री.

इतना ही नही दर्शक भी सपना चैधरी के नृत्य को देखने के लिए प्राथमिकता देते हैं. यही वजह है कि इस गाने में भी सपना चैधरी ही पहली पसंद बनकर उभरी और आज वह पूरी शिद्दत के साथ इस गाने शूटिंग में लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद Nusrat Jahan ने भरा अपनी मांग में सिंदूर, हेटर्स ने लगाई जमकर फटकार

sapn

सेट पर सपना चौधरी ने कहा- ‘‘फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’’ एक बेहतरीन फिल्म बन रही है. इसका यह गाना इतना मजेदार है कि हर वर्ग के दर्शक इसे अवश्य देखना पसंद करेंगे. इस फिल्म के टीम के साथ जुड़कर बेहद मजा आया. उम्मीद करती हूं सभी को मेरी परफॉर्मेंस, मेरा नृत्य और फिल्म बहुत पसंद आएगी.’’

ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

फिल्म‘‘लव यू लोकतंत्र’’ के निर्माता एडवोकेट अमित मेहता और राज प्रेमी, प्रोडक्शन हेड अखिलेश राय, कैमरामैन नरेंद्र जोशी, नृत्य निर्देशक लोंगजी फर्नान्डिस, लेखक संजय छैल और
संगीतकार जतिन ललित हैं.

इस फिल्म के मुख्य कलाकार है रवि किशन ,स्नेहा उल्लल, ईशा कोपिकर राज प्रेमी, मनोज जोशी, अली असगर, दयाशंकर पांडेय, देव सिंह, अमित मेहता, बॉबी खन्ना और सुधीर पांडेय है.

सपना चौधरी पर भी चढ़ा टिक-टौक का बुखार, शेयर किया ये VIDEO

जी हां हम बात कर रहे हैं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की. जिनके डांस के चर्चे आज पूरी दुनिया में हैं. आज अगर सपना चौधरी की बात करें तो सपना अब सच में सपना हो गई हैं..क्योंकि जहां पहले उनके डांस को लोग आराम से देख पाते थे उनसे मिल पाते थे अब तो वो एक इतनी बड़ी हस्ती हो गई हैं कि उनके डांस को देखने के लिए लोग तरसते हैं उन्हें सपना के शो के लिए टिकट भी एडवांस में बुक करनी पड़ती हैऔर तो और वो अब वो बीजेपी में भी शामिल हो गई हैं तो उनसे मिलने के लिए लोगों को अप्वाइंमेंट लेना पड़ता है.

बौलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं रहें…

जैसा कि आप सभी को पता है कि इस वक्त टिक-टौक का बुखार पूरे देश में चल रहा है. भले ही सुप्रीम कोर्ट में इस पर केस चलाया हो या जो भी हो लेकिन इस टिक-टौक के लिए लोगों की दिवानगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. तभी तो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर भी टिक-टौक का बुखार चढ़ गया है और ये टिक-टौक की बीमारी उनके सर चढ़ कर बोल रही है.

 

View this post on Instagram

 

#sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच फिर दिखी रणबीर-आलिया की रोमांटिक केमेस्ट्री

सपना चौधरी के टिक-टौक वीडियो

 

View this post on Instagram

 

#sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

इंस्टाग्राम हो या कोई भी सोशल मीडिया वहां पर आप सपना चौधरी के टिक-टौक वीडियो आराम से देख सकते हैं कि कैसे सपना चौधरी ने एक अलग ही अंदाज में अपने फैन्स का दिल जीतने की कोशिश की है और तो और लोग सपना के इस अंदाज को काफी पसंद भी कर रहे हैं. एक टिक-टौक में तो ऐसा लगता है मानों अब सपना को एक साथ की जरूरत है उसमें साफ-साफ सपना फूछ रही हैं कि कब लेके आओगे बारात ये कहो ना. शायद अब सपना अपने लिए एक हमसफर की तलाश में हैं. अब उन्हें भी चाहिए एक साथी जिसके साथ वो अपनी जिंदगी गुजार सकें.

सपना के डांस ने लोगों को बनाया दिवाना 

यूं तो सपना के डांस ने लोगों को दिवाना बनाया ही है लेकिन अब इस टिक-टौक ने लोगों के दिल को जीतने का एक नया तरीका दे दिया सपना को… सपना के टिक-टौक के इतने दिवाने हो गए हैं लोग कि सोशल मीडिया पर सपना की फैन फौलोविंग भी बढ़ गई है. लाइक और साथ ही ढेर सारे पौजिटिव कमेंट के साथ ही सोशल मीडिया पर भी सपना का जलवा छा गया है. अब तो आए दिन सपना चौधरी के नए-नए टिक-टौक वीडियोज सामने आ रहे हैं और सपना ऐसे ही लोगों के दिल को जीतती चली जा रही हैं.

बता दें, सपना को लेकर भले ही कई कंट्रोवर्सी हो रही हों और तमाम तरह की बातें हो रही हों लेकिन सपना तो भाई सपना ही है और उन्हें किस बात का डर. जब उनके साथ उनके पूरे फैन्स हो और सपना खुद कहती हैं कि अगर उनके साथ उनके फैन्स का प्यार है तो वो किसी भी कंट्रोवर्सी से नहीं डरती हैं. भाई जो भी हो लेकिन सपना का ये नया अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.

ये भी पढ़ें- मां बनी ‘देसी बौयज’ की ये एक्ट्रेस, शेयर की बेटी की फोटोज

सपना के गाने पर पंजाबी सिंगर दीप मनी हुए क्रेजी

अपने डांस और बिंदास अंदाज के कारण सुर्खियों में छाई रहने वाली सपना चौधरी का जादू एक बार और दर्शकों पर चला. आए दिन सपना के वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार सपना का एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि जिसे देखकर कोई भी चौंक सकता है. क्योंकि इस वीडियो में दूसरों को अपने गानों पर नचाने वाले पंजाबी स्टार सिंगर दीप मनी खुद  सपना के गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में सपना अपने पौपुलर गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर डांस कर रही हैं. मजेदार बात तो यह है कि इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि सपना का दिलकश डांस देखकर सिर्फ आम लोग ही क्रेजी नहीं होते बल्कि सेलीब्रिटीज भी सपना के जादू का शिकार हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary Club (@isapnachaudhary) on

इसलिए एक स्टेज शो में सपना का डांस देखकर पंजाबी सिंगर दीप मनी भी खुद को नहीं रोक पाए और उनके साथ डांस करने लगे. सपना का ये वीडियो उनके फैन क्लब ने शेयर किया है. वहीं दीप भी सपना को देखकर उनके स्टेप्स फौलो करते हैं. देखिए हरियाणवी और पंजाबी स्टार्स का यह जोरदार वीडियो.

बता दें कि सपना की अब सिर्फ स्टेज शोज की मल्लिका ही नहीं हैं, बल्कि वह बीते साल के आखिरी महीने में बौलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं. सपना की पहली फिल्म का नाम है ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’. सपना के साथ फिल्म में विक्रांत आनंद,  टीवी एक्टर जुबैर खान और एक्ट्रेस अंजू जाधव लीड रोल में हैं. सपना की डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर हादी अली हैं.

सपना चौधरी के इस मशहूर गाने का वीडियो हुआ वायरल

साल 2018 में गूगल सर्च में तीसरे नंबर पर आई सपना चौधरी सही मायनों में किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. दुनिया भर में सपना के धूम मचाने वाले गाने अब अमेरिका में भी पौपुलर हो रहे हैं. लोग उनके गानों पर वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में सपना का पौपुलर गाना ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर बना एक वीडियो वायरल हुआ है.

बिग बौस 11 की चर्चित प्रतिभागी सपना चौधरी के हरियाणवी सौंग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ की धूम तो काफी समय से दुनिया भर में हैं. लेकिन अब खास बात यह है कि इस गाने ने जहां सब जगह पहचान बनायीं और लगभग हर पार्टी फंक्शन में यह गाना दर्शकों के जहन में छाया रहता है. अब अमेरिका में भी इसका खुमार चढ़ गया है. जी हां, अमेरिका में रहने वाली दीप बरार नाम की लड़की इन दिनों इसी गाने के कारण इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं.

आपको बता दें कि दीप पेशे से कोरियोग्राफर हैं और वह बौलीवुड डांसिंग के लिए काफी लोकप्रिय हैं. वह बौलीवुड के लगभग सभी गानों पर अपने अंदाज में डांसिंग स्टेप्स करती हैं. उनके डांस दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं.  सपना चौधरी के इस गाने पर सलमान से लिए अक्षय भी थिरके हैं. दीप ने सपना के स्टेप्स की नकल करने की बजाय सारे स्टेप्स खुद ही बनाये हैं और यही वजह है कि दर्शकों को यह गाना खूब पसंद आया है.

सपना चौधरी का भोजपुरी गाना हुआ वायरल

सपना चौधरी हरियाणा से निकलकर अब पूरे देश में मशहूर हो चुकी हैं. अपने टैलेंट की बदौलत सपना ने बौलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक खूब नाम कमाया है. कुछ दिन पहले सपना चौधरी बिहार के वैशाली में शो के लिए गई हुई थीं. वहां पर सपना ने भोजपुरी में गाना गाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary Club (@isapnachaudhary) on

सपना चौधरी से जब एक फैन ने भोजुपरी में बात करने को कहा था तो उन्होंने कहा कि हमें बुड़बक समझे हो का हमें सब बोलना आता है. सपना ने फिर भोजपुरी गाना ‘ठीक है’ भी गया. सपना ने कहा कि हम सब को हर बोली-भाषा सम्मान करना चाहिए क्योंकि हम सब भारत देश के वासी हैं.

बता दें कि हाल ही में सपना ने अपनी आगामी बौलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ का पोस्टर रिलीज किया था. इस पोस्टर में सपना का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. यलो टौप में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं उनके गाल का डिंपल सपना की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है.

सपना का ये डांस देख झूम उठा बुजुर्ग, देखें वीडियो

सपना चौधरी दर्शकों के मूड को बहुत अच्छे से समझती हैं, यही कारण है कि वो जब भी स्टेज पर आती हैं, लोगों के दिलों पर छा जाती हैं. आलम ये है कि सपना केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि भोजपुरी और पंजाबी सिनेमा की भी चहेती बन चुकी हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में वो हरियाणवी गाने ‘मेरा चांद’ पर ठुमके लगा रही हैं. अपने खास अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली सपना अपने परफौर्मेंस से बूढ़े दर्शकों में भी जोश भर दे रही हैं. इस वीडियो में एक बुजुर्ग को देखा जा सकता है जो अपने हाथ में नोट लिए नाचने में मस्त है.


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. उनके ठुमके और बुजुर्ग का जोश इस वीडियो को खास बनाता है. आपको बता दें कि ‘बैरी कंगना-2’ नाम की फिल्म में स्पेशल सौंग से सपना ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है. सपना के वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर काफी पौपुलर होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary Club (@isapnachaudhary) on

बताते चलें कि सपना बहुत कम उम्र में ही डांस की सेंसेशन बन गई थी. औरकेस्ट्रा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस डांसर को काफी लोकप्रियता हासिल हुई. ‘बिग बौस-11’ से उन्हें राष्ट्रीय स्तर की पहचान मिली. सपना का ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाना काफी पौपुलर है. इस गाने पर डांस कर दीप बरार नाम की एक डांसर दुनियाभर में फेमस हो गई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें