कलर्स टीवी का सीरियल उडारियां (Udaariyaan)  टीआरपी चार्ट में शामिल हो गई है. शो मे लव ट्रैंगल का ट्रैक दिखाया जा रहा है. तेजो और जैस्मिन के बीच नफरत बढ़ती जा रही है. फतेह (Ankit Gupta) का प्यार पाने के लिए दोनों बहने लड़ती नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है, आइए बताते हैं कहानी के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि तेजो, कैडी को भी अपने साथ घर ले आती है. वीर्क परिवार को ये बात नहीं पता है कि कैंडी सिमरन बेटा है. तो दूसरी तरफ जैस्मिन को तेजो पर शक हो जाता है. जैस्मिन कैंडी से बात करती है. कैंडी जैस्मिन को बताता है कि उनके पिता फतेह के खास दोस्त हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

तो वहीं जैस्मिन समझ जाती है कि कैंडी कौन है. ऐसे में जैस्मिन तेजो से सच उगलवाने की कोशिश करती है. इस दौरान तेजो जैस्मिन को थप्पड़ मारती है. जैस्मिन इस थप्पड़ का बदला लेना चाहती है. और वह तेजो को परिवार के सामने एक्सपोज करने की पूरी कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

शो में आप देखेंगे कि जैस्मिन तेजो का पीछा करेगी और वह उसके पीछे-पीछे सिमरन के घर पहुंच जाएगी. जैस्मिन को यहां आकर पता चलेगा कि कैंडी सिमरन का बेटा है. इस बात से जैस्मिन के होश उड़ जाएंगे. जैस्मिन परिवार वालों को बता देगी कि कैंडी सिमरन का बेटा है. जिससे विर्क परिवार में जमकर हंगामा होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...