अपने डांस और बिंदास अंदाज के कारण सुर्खियों में छाई रहने वाली सपना चौधरी का जादू एक बार और दर्शकों पर चला. आए दिन सपना के वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार सपना का एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि जिसे देखकर कोई भी चौंक सकता है. क्योंकि इस वीडियो में दूसरों को अपने गानों पर नचाने वाले पंजाबी स्टार सिंगर दीप मनी खुद सपना के गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सपना अपने पौपुलर गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर डांस कर रही हैं. मजेदार बात तो यह है कि इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि सपना का दिलकश डांस देखकर सिर्फ आम लोग ही क्रेजी नहीं होते बल्कि सेलीब्रिटीज भी सपना के जादू का शिकार हो जाते हैं.
View this post on Instagram
इसलिए एक स्टेज शो में सपना का डांस देखकर पंजाबी सिंगर दीप मनी भी खुद को नहीं रोक पाए और उनके साथ डांस करने लगे. सपना का ये वीडियो उनके फैन क्लब ने शेयर किया है. वहीं दीप भी सपना को देखकर उनके स्टेप्स फौलो करते हैं. देखिए हरियाणवी और पंजाबी स्टार्स का यह जोरदार वीडियो.
बता दें कि सपना की अब सिर्फ स्टेज शोज की मल्लिका ही नहीं हैं, बल्कि वह बीते साल के आखिरी महीने में बौलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं. सपना की पहली फिल्म का नाम है 'दोस्ती के साइड इफेक्ट'. सपना के साथ फिल्म में विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और एक्ट्रेस अंजू जाधव लीड रोल में हैं. सपना की डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर हादी अली हैं.