साल 2018 में गूगल सर्च में तीसरे नंबर पर आई सपना चौधरी सही मायनों में किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. दुनिया भर में सपना के धूम मचाने वाले गाने अब अमेरिका में भी पौपुलर हो रहे हैं. लोग उनके गानों पर वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में सपना का पौपुलर गाना 'तेरी आख्या का यो काजल' पर बना एक वीडियो वायरल हुआ है.
बिग बौस 11 की चर्चित प्रतिभागी सपना चौधरी के हरियाणवी सौंग 'तेरी आंख्या का यो काजल' की धूम तो काफी समय से दुनिया भर में हैं. लेकिन अब खास बात यह है कि इस गाने ने जहां सब जगह पहचान बनायीं और लगभग हर पार्टी फंक्शन में यह गाना दर्शकों के जहन में छाया रहता है. अब अमेरिका में भी इसका खुमार चढ़ गया है. जी हां, अमेरिका में रहने वाली दीप बरार नाम की लड़की इन दिनों इसी गाने के कारण इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं.
आपको बता दें कि दीप पेशे से कोरियोग्राफर हैं और वह बौलीवुड डांसिंग के लिए काफी लोकप्रिय हैं. वह बौलीवुड के लगभग सभी गानों पर अपने अंदाज में डांसिंग स्टेप्स करती हैं. उनके डांस दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. सपना चौधरी के इस गाने पर सलमान से लिए अक्षय भी थिरके हैं. दीप ने सपना के स्टेप्स की नकल करने की बजाय सारे स्टेप्स खुद ही बनाये हैं और यही वजह है कि दर्शकों को यह गाना खूब पसंद आया है.