सपना चौधरी दर्शकों के मूड को बहुत अच्छे से समझती हैं, यही कारण है कि वो जब भी स्टेज पर आती हैं, लोगों के दिलों पर छा जाती हैं. आलम ये है कि सपना केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि भोजपुरी और पंजाबी सिनेमा की भी चहेती बन चुकी हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में वो हरियाणवी गाने ‘मेरा चांद’ पर ठुमके लगा रही हैं. अपने खास अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली सपना अपने परफौर्मेंस से बूढ़े दर्शकों में भी जोश भर दे रही हैं. इस वीडियो में एक बुजुर्ग को देखा जा सकता है जो अपने हाथ में नोट लिए नाचने में मस्त है.


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. उनके ठुमके और बुजुर्ग का जोश इस वीडियो को खास बनाता है. आपको बता दें कि ‘बैरी कंगना-2’ नाम की फिल्म में स्पेशल सौंग से सपना ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है. सपना के वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर काफी पौपुलर होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary Club (@isapnachaudhary) on

बताते चलें कि सपना बहुत कम उम्र में ही डांस की सेंसेशन बन गई थी. औरकेस्ट्रा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस डांसर को काफी लोकप्रियता हासिल हुई. ‘बिग बौस-11’ से उन्हें राष्ट्रीय स्तर की पहचान मिली. सपना का ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाना काफी पौपुलर है. इस गाने पर डांस कर दीप बरार नाम की एक डांसर दुनियाभर में फेमस हो गई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...