भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने किया दिल खोलकर डांस, वायरल हुआ Video

भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रानी चटर्जी आए दिन अपनी हौट और दिलकश अदाओं से उनके फैंस का दिल चुरा लेती हैं. रानी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके धमाकेदार डांस मूव्स फैंस को काफी पसंद आते हैं और रानी अपने चाहने वालों के लिए रोज ही कोई वा कोई डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.


बता दें कि भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक रील वीडियो सामने आया है, जिसमें अदाकारा ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि लोग उनकी तुलना डांसिंग क्वीन सपना चौधरी से कर रहे हैं. जी हां, रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक रील वीडियो शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में रानी चटर्जी सलवार सूट में बौलीवुड सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. रानी चटर्जी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. भोजपुरी क्वीन रानी के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने रानी की तरीफ करते हुए लिखा, ‘आप तो सपना चौधरी से अच्छा डांस करती हो.’ वहीं कई अन्य लोग भी रानी पर प्यार बरसा रहे हैं.


बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा हैं.रानी चटर्जी की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं. रानी चटर्जी की हर अदा पर लोग अपनी जान छिड़कते हैं.इंस्टाग्राम पर भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी छाई रहती हैं.1.8 मिलियन लोग रानी को फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस रानी चटर्जी हर मामले में भोजपुरी की बाकी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

Bhojpuri actress Rani Chatterjee ने साड़ी पहन लगाए ठुमके, फैंस ने की जमकर तारीफें

भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस रानी चटरर्जी इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में आ गई है उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है भोजपुरी सिनेमा की क्वीन मानी जाने वाली एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से कुछ समय पहले ब्रेक लिया था, जिसके बाद उनका कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन अब ब्रेक लेने के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह साड़ी पहनी हुई है और जमकर डांस कर रही है इस वीडियो को फैंस खूब प्यार बरसा रहे है.

आपको बता दें, कि रानी चटरर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो समय-समय पर पोस्ट और वीडियो शेयर करती रहती है ऐसे में हाल में बनाया हुआ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है इस वीडियो में रानी चटरर्जी डांस करती हुई नजर आ रही है वो साड़ी पहन ‘लेके पहला पहला प्यार’ पर जमकर नाच रही है. एक्ट्रेस के इस रील पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘चाहे कोई भी आ जाए भोजपुरी में रानी तो रानी ही है.

बता दें , कि एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख लोग मदहोश हो जाते हैं. रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है.इस मामले में वो बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद रानी चटर्जी टीवी की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं. रानी इन दिनों सीरियल मस्त मौली में नजर आ रही हैं.

सज-धज कर किसकी दुल्हन बन गईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी? फोटोज हो रही हैं वायरल

भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुल्हन लुक में कुछ फोटोज शेयर की हैं, इन फोटोज को देखकर फैंस के बीच में खलबली मच गई हैं और हर कोई बस यही जानना चाहता है कि क्या सचमुच रानी चटर्जी ने शादी कर ली हैं और आखिर उनका दूल्हा है कौन? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको बताते हैं इन वायरल फोटोज की सच्चाई…

फिल्म के लिए बनीं दुल्हन…

रानी चटर्जी के फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने सचमुच शादी नहीं की है बल्कि वो तो एक फिल्म के लिए दुल्हन बनीं हैं. जी हां, रानी चटर्जी ने अपकमिंग फिल्म ‘बाबुल की गलियां’ (Babul Ki Galiyan) के लिए ये वेडिंग सीन शूट किया है. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए रानी ने लिखा- ‘बुजर्ग कहते है सही समय पर शादी करने से अच्छा दूल्हा मिलता है. मेरे अगले पोस्ट का इंतजार कीजिए.’ जिसके बाद कुछ फैंस रानी चटर्जी को गुपचुप शादी रचाने पर बधाई भी देने लगे थे.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे को अपने असली साथी का है इंतजार

ये भोजपुरी एक्टर बना दूल्हा…

इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ जय यादव लीड रोल में दिखाई देंगे जो इस सीन में उनके दूल्हे भी बने हैं. रानी के अलावा जय यादव ने भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘रानी जी आप भोजपुरी फिल्म जगत की रानी हो. इतना सरल स्वभाव, हंसमुख, अपने को-आर्टिस्ट और टेक्नीशियनस को किस तरह कम्फर्ट करना चाहिए आप से सीखने को मिला. मुझे आपके साथ काम करके खुशी हो रही है. इतने सपोर्ट के लिए आपका धन्यवाद.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Yadav (@jay_yadav_actor)

ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, जानें क्या है पूरा मामला

जय यादव के इस पोस्ट पर रानी ने रिप्लाई दिया, ‘आप बहुत स्वीट हो जय मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगी. मेरी पक पक को अपनी प्यारी स्माइल के साथ सुनने के लिए आपका धन्यवाद. जल्द मिलेंगे.’

बता दें कि हाल ही में रानी चटर्जी ने व्हाइट वेडिंग गाउन में एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया था, जिसकी फोटोज देख फैंस को लगा कि वो सचमुच शादी करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- प्यार और हवस में फर्क करना सीखें- काजल राघवानी

शादी के लाल जोड़े में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस ने दी बधाई

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि उनके फैंस इस इंतजार में रहते हैं कि कब रानी अपनी कोई फोटो और वीडियो अप्लोड करे और कब उनके फैंस उन फोटोज और वीडियोज को वायरल करें.

 

View this post on Instagram

 

I am music lover #90s #lovesongs #romenticsongs #shrimanshrimati

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बताया ‘नंगा’ तो भड़कीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, दिया ऐसा बयान

ऐसे में इन दिनों रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें देख उनके फैंस उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं पर साथ ही उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस फोटोज और वीडियोज में ऐसा क्या है जिसे देख उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो आपको बता दें कि इन फोटोज में एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) शादी के लाल जोड़े में एक्टर आदित्य ओझा (Aditya Ojha) के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.

दरअसल रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और आदित्य ओझा (Aditya Ojha) की यह फोटोज उनकी आने वाली फिल्म “श्रीमान vs श्रीमती” के सेट पर से है जिसमें वे दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं. फैंस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की तो तारीफ करते नहीं थक रहे. रानी चटर्जी ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “अपने श्रीमान जी के साथ #shrimanshrimati #movie #onset #shooting #familydrama हर घर की कहानी… श्रीमान vs श्रीमती”.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

 

View this post on Instagram

 

Indian Beauty ❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अक्सर वे अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें देख उनके फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं. एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को समय समय पर अपने फैंस को खुश करना और उनके एंटरटेनमेंट का खयाल रखना अच्छे से आता है फिर चाहे वे अपने गानों से करें या फिर अपनी अदाओं से.

ये भी पढ़ें- एक्टर मनोज बाजपेयी लेकर आ रहे हैं भोजपुरी रैप सौंग, इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

 

View this post on Instagram

 

This beauty 😍🤩😍❤️ #shrimanshrimati #onset🎥🎬

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने ये वीडियो शेयर कर की सिनेमा में वापसी की उम्मीद, देखें Video

Lockdown के चलते फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह से बंद है और जिन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है उसमें से ज्यादातर फिल्में डबिंग के चलते लटकी हुई है. बाकी जिन फिल्मों के रिलीजिंग की घोषणा हो चुकी थी उन्हें रिलीज किये जाने के लिए Lockdown हटनें का इंतजार किया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग तमाम तरह के आशंकाओं से दो चार हो रहें हैं.

ये भी पढ़ें- रितेश पांडे का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ हुआ वायरल, देखें Video

इन सबके बीच भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) कही जानें वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें अपनें सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर जल्द ही वापसी की उम्मीद जाहिर की है. इस वीडियो में वह फिल्म के किसी गाने की शूटिंग करती नजर आ रहीं हैं जिसमें वह डांस टीम के साथ एक गाने पर शूट करवा रहीं हैं. इस वीडियो में शूटिंग यूनिट से जुड़े लोगों की थोड़ी सी झलक भी दिखलाई पड़ी.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल

इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा है की “जल्द होंगे अब सब एक्टर सेट पे” इसके बाद उन्होंने हैजटैग के साथ लिखा है “गो कोरोना गो” इस थ्रोबैक वीडियो के जारी करने के बाद इंडस्ट्री से जुड़े अन्य कलाकारों नें भी उम्मीद जाहिर की है की जल्द ही भोजपुरी सिनेमा की वापसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल

Corona Virus के चलते लगाये गए Lockdown में जहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में सन्नाटा छाया हुआ है और तमाम अभिनेत्रियों नें खुद को अपने घरों तक समेत रखा है वहीं भोजपुरी की कई अभिनेत्रियां तो सोशल मीडिया से भी गायब हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) घर में रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स से जुडी हुई हैं. वह आये दिन किसी न किसी वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहतीं है. इन दिनों एम एक्स प्लेयर (MX Player) के औनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज की गई वेब सीरीज (Web Series) ‘मस्तराम’ (Mastram) में रानी चटर्जी बोल्ड सीन देकर काफी चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां

हौट और सेक्सी तस्वीरों को शेयर करनें में हैं अव्वल

रानी चटर्जी भोजपुरी सिने जगत की उन हीरोइनों में शामिल हैं जो अक्सर अपने हौट अवतार के लिए जानी जाती हैं वह आये दिन अपनी हौट और सेक्सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर वाहवाही लूटती रहती हैं. रानी नें बौलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जन्म दिन पर उन्हीं की तरह साड़ी पहन कर माधुरी के अंदाज में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हुबहू माधुरी दीक्षित की तरह लग रहीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️❤️❤️ #pictureoftheday #photograpy

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी

देखा जाए को सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी काफी आसान कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफोर्मस जैसे कि ‘फेसबुक’ (Facebook), ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram), ‘ट्विटर’ (Twitter) के जरिए हम मीलों दूर बैठे व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं और तो और अपने विचार दूसरों तक कुछ ही सेकेंड्स में पहुंचा सकते हैं. आज आम आदमी से लेकर बड़े सेलेब्रिटीज तक हर कोई सोशल मीडिया का बेखौफ इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया से हमें हर तरह की जानकारी तो मिलती ही है लेकिन वो जानकारी कितनी सच्ची होती है इस बात का हमें खुद पता लगाना होता है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photography #strongwomen #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- शादी से पहले 6 साल तक तलाकशुदा आदमी के साथ लिव इन में थी मोनालिसा, जानें क्या है सच

आजकल सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज (Fake News) और रयूमर्स (Rumours) ज्यादा फैलने लगे हैं जिस पर लोग आंखें बंद कर भरोसा भी कर लेते हैं और फिर बाद में उन्हें किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फेक न्यूज और रयूमर्स की वजह से कई सेलेब्रिटीज हर रोज किसी ना किसी कारण परेशान होते हैं और तो और वे सब गुस्से में आकर सोशल मीडिया को छोड़ने की भी धमकी दे देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

इसी कड़ी में भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) कहे जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इसी प्रकार की बात कह डाली है. जी हां रानी चटर्जी ने अपने नए पोस्ट में सोशल मीडिया को अलविदा करने की बात रखी है. इस पोस्ट में उन्होनें लिखा है कि, “It Seems to me that I am slowly starting to hate Facebook, Instagram and social site. Think stop everything. I see an enemy of humans here.”

 

View this post on Instagram

 

I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever❤️ #life #blacktattoo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस पोस्ट का मतलब ये है कि, “उन्हें धीरे धीरे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स से नफरत होने लगी है और वे इन सबको रोकना चाहती हैं. उन्हें इन सब में मानवता के दुश्मन नजर आते हैं.” रानी चटर्जी के इस पोस्ट को देख ऐसा लगता है कि वे सोशल मीडिया पर हो रही सभी नकारात्मकता (Negativity) से परेशान हो चुकी हैं और इस सब को अपनी जिंदगी से दूर करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन

एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में कैद हैं और इसी के साथ वे अपनी नई और अनोखी फोटोज और वीडियोज भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड और पौपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever❤️ #life #blacktattoo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने ब्लैक आउटफिट (Black Outfit) में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज में रानी कमाल के पोज़ देती दिखाई दे रही हैं और रानी के फैंस भी उनकी ये फोटोज देख दीवाने से हो गए हैं. रानी चटर्जी के फैंस लगातार उनकी इन फोटोज पर लाइक्स (Likes) और कमेंट्स (Comments) की बरसात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Ha ha ha Random click Black Cat🖤🖤🖤🖤🖤🖤 #picoftheday📷 #picture #photograpy #mood #masti

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever #life #blacktattoo”. रानी के इस कैप्शन को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ब्लैक कलर के कपड़े पहनना बेहद पसंद है. इससे पहले भी रानी ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी जिसमें वे काफी हॉट नजर आ रही थीं.

ये भी पढ़े- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

🌹🌹🌹🌹🦋🦋🦋🦋🦋 #throwback #picoftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इस फोटो में रानी चटर्जी ने पिंक कलर की ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे बेहद सुंदर लग रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में रानी ने हैशटैग थ्रोबैक (#throwback) लिखा है जिससे ये पता चल रहा है कि ये फोटो पुरानी है. चाहे नई फोटो हो या पुरानी रानी चटर्जी की पौपुलैरिटी इतनी है कि उनकी फोटो आते ही उनके फैंस जल्द से जल्द वायरल कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

बौलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले सुपर स्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फैन फौलोविंग के बारे में तो पूरी दुनिया ही जानती है और साथ ही सभी लोग ये भी जानते हैं कि सलमान खान ईद (Eid) के मौके पर हर साल अपने फैंस के लिए एक ऐसा सरप्राइज लेकर आते हैं कि सभी लोग उनके और ज्यादा दीवाने हो जाते हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग और तो और फिल्मों की रिलीज तक रुकी हुई हैं तो ऐसे में हमारे भाईजान ने अपने फैंस को ईद के मौके पर अपने एक गाने से खुश कर दिया जिसका नाम है “भाई भाई” (Bhai Bhai).

ये भी पढ़ें- सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos

इस गाने को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी आवाज दी है और साजिद वाजिद (Sajid Wajid) ने इस गाने का म्यूजिक कम्पोज किया है. सलमान खान के इस गाने को 4 दिनों के अंदर अंदर 26 मिलियन (26 Million) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और तो और ये गाना जब से रिलीज हुआ है तब से लेकर अब तक लगातार यूट्यूब ट्रेंडिंग (Youtube Trending) में बना हुआ है.

जहां सभी लोग भाईजान के इस गाने को सुन कर खुशी से झूमने लगे तो वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को भी इस गाने ने खूब एंटरटेन किया और साथ ही रानी को यह गाना काफी पसंद आया और आए भी क्यूं ना आखिरकार सलमान खान (Salman Khan) ने इस गाने में हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) के भाईचारे की जो बात की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से इस गाने की वीडियो शेयर की है और कैप्शन में सलमान खान का धन्यवाद भी किया है. जी हां रानी चटर्जी ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “Thank you Salman Sir, you have tried to give a very good message through the song, I can understand that you have made this song by looking at the atmosphere of the country, I love you so much. Our upcoming generation should focus on their humanity more than the Hindu Muslim so that the upcoming generation should also think about advancing India by not studying in the Hindu Muslim’s quarrel.Come, friends, spread this message so much that those who are increasing the enmity in the caste, open their eyes and understand that India is one. #hindumuslim #bhaibhai”.

ये भी पढ़ें- एकटर किरण कुमार हुए Corona संक्रमित, दिया ऐसा बयान

रानी चटर्जी के इस कैप्शन का मतलब है कि,-  “मैं आपका धन्यावाद कहना चाहती हूं सलमान सर. आपने बहुत ही अच्छा मैसेज देने की कोशिश की है. मैं जानती हूं कि आपने यह गाना आज के समय को ध्यान में रखकर बनाया है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमारी आने वाली जेनेरेशन को इंसानियत सीखनी चाहिए, और हिन्दू-मुस्लिम से आगे बढ़कर सोचना चाहिए. इसी से हमारा देश आगे जा सकता है, न कि हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई से. मैं अपने सभी दोस्तों से गुजारिश करती हूं कि वो इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इंसानियत फैलाने में भाईजान की मदद करें. सभी को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और समझना चाहिए कि भारत एक है.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें