कौलेज में मेरी गर्लफ्रेंड के रूममेट के साथ संबंध थे, धोखे से बाहर आने के लिए क्या करूं?

सवाल

मैं बिहार के कौलेज में एमबीए कर रहा था, उसी दौरान मुझे एक लड़की से प्यार हो गया और वे मेरी गर्लफ्रैंड बन गई. मैं उसे दिलोजान से प्यार कर बैठा. लेकिन मैं इस बात से अनजान था कि वे मेरे पीठपीछे मेरे ही रूममेट के साथ घूमति है. यहां तक कि वे उसके साथ फिजिकल भी हो गई. मेरे किसी तीसरे दोस्त ने सच्चाई बताई तो मुझे यकीन नहीं हुआ. लेकिन मैंने से मान लिया किया उसका रिलेशन किसी ओर से है और उसने मुझे धोखा दिया है. मैं इस बात से मूव ओन भी कर चुका हूं.

लेकिन, अब प्रौब्लम ये है कि मैं किसी ओर लड़की के नजदीक नहीं जा पाता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि इससे भी धोखा मिलेगा. मैं क्या करूं इस उलझन से कैसे बाहर आऊं?

जवाब

आपने आपनी गर्लफ्रैंड से धोखा झेला है ये एक आपके जीवन में गहरा घाव छोड़ गया है, लेकिन इससे निकलना भी आसान है. क्योंकि आपके रूममेट ने और गर्लफ्रेंड ने आपको किनारा दिखा दिया, इससे आपको बेहद ही बड़ा झटका लगा होगाय लेकिन इसकी वजह से आप दूसरी लड़कियों से बाद करने में डर महसूस करते है ये बड़ी समस्यां है. लेकिन कहते है कि अतीत हमे कुछ न कुछ सिखाता है. कि इन चीजों से हमें बचना है. ऑटकम तो आप कम ही चुके है.

पौजिटिव सोचें

रोजाना अपने लिए पौजिटिव सोच और बातें को रीपीट करें. जैसे कि मैं सच्चे प्यार के लायक हूं, जिसने मेरे साथ किया वे मेरे लायक ही नहीं थी. मैं एक नया और खुशहाल जीवन शुरू कर सकता हूं.

अपनी वैल्यू बढ़ाएं

अपने आप से प्यार करना शुरू करें. दूसरों से ज्यादा खुद को महत्व दें. अपनी काबिलीयत को पहचानें और सब्र रखें क्योंकि सही और सच्चा प्यार, रिलेशन समय रहते ही मिलता है. क्योंकि जब आप भावनात्मक रूप से और मानसिक रूप से मजबूत होंगे तो आप सही इंसान का चुनाव कर सकेंगे.

काउंसलर की ले सकते है हेल्प

अगर आप बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे है. तो किसी काउंसलर से बात करना मददगार हो सकता है. वे आपको सही दिशा में सोचने में मदद कर सकते है.

मेरी वाइफ ने शादी से पहले अबोर्शन करवाया था, अब पीरियड्स होने में दिक्कत हो रही है?

सवाल
मेरी उम्र 27 साल है. मैं उत्तर प्रदेश का रहना वाला हूं. मेरी शादी को 2 साल हो गए है. शादी से पहले मेरी अपनी बीवी से फोन पर खूब बात हुआ करती थी. मेरी वाइफ ने मुझ से से एक बात शेयर की थी कि शादी से पहले वह किसी के साथ संबंध में थी और उसे अबोर्शन कराना पड़ा था. मैं इस बात से जरा भी परेशान नहीं हुआ, न ही बात का बुरा माना और शादी के लिए भी तैयार हो गया. लेकिन अब हमारी शादी हो गई है. हम दोनों अपनी शादीशुदा जीवन में बेहद खुश हैं. हम दोनों में आपस में समझदारी भी बहुत है. लेकिन अब शादी के बाद मेरी वाइफ को पीरियड रैग्यूलर नहीं हो रहे हैं. इस बात से वह परेशानी रहने लगी है, क्योंकि इस से हमें बच्चा करने में भी दिक्कत आ सकती है. बताइए मैं क्या करूं?
जवाब
आप की बीवी पीरियड्स से को ले कर परेशान हैं. यह बात जान कर हैरानी हुई कि आप की बीवी ने शादी से पहले किसी से संबंध बनाए और अबोर्शन भी करवाया और यह बात जानते हुए भी आप ने उन्हें अपना लिया और शादी कर ली. इस तरह आप दोनों में प्यार और समझदारी होना बेहद ही अच्छी बात है. लेकिन अब आप की परेशानी है कि आप की वाइफ को पीरियड्स कम होते हैं और नियमित रूप से नहीं हो रहे हैं.
इस के लिए सब से पहले आप को अपनी वाइफ को किसी महिला डाक्टर को दिखाना चाहिए. इस के बाद ही आप की वाइफ में क्या कमी रही है, इस बात का पता लग सकेगा.
पीरियड के दौरान कम खून आने के कई कारण हो सकते हैं. इस का पता लगाने के लिए आप को पहले अपनी वाइफ का पैल्विक का अल्ट्रासाउंड करना होगा, जिस में गर्भाशय की भीतरी परत की मोटाई का माप लिया जाएगा. हार्मोन का भी ठीक से पता लगाया जाएगा. उस के बाद हिस्टेरोस्कोपी जांच महत्त्वपूर्ण होती है. इन सभी जांच से आप अपनी परेशानी का हल ढूंढ़ पाएंगे, क्योंकि पीरियड के दौरान कम रक्तस्राव होने का यह एक सामान्य कारण है.

मैट्रेमोनियल साइट से लड़की को डेट किया, लेकिन अब वो मेरे साथ सिर्फ पैसों के लिए है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 31 साल है. मैं गुड़गांव में नौकरी करता हूं. मैं एक मैट्रिमोनियल साइट पर एक लड़की से
मिला और उस के साथ डेट पर भी गया. वह लड़की मुझे पसंद है, पर उस की एक आदत मुझे अच्छी नहीं लगती है कि वह हरदम मेरे पैसे खर्चवाने पर जोर देती रहती है. उस का एक ही मकसद होता है कि किसी तरह मुझ से कैश या गिफ्ट में कुछ न कुछ ले ले. मुझे इस बात से बड़ी कोफ्त होती है और कभीकभार लगता है कि वह मेरे साथ बस मेरे पैसों के लिए है. इस बात से मैं दिमागीतौर पर परेशान रहने लगा हूं. आप ही बताइए कि मैं क्या करूं?

जवाब

कुछ लड़कियां समझती हैं कि बौयफ्रैंड के पैसों से मजे करो. हालांकि इस के एवज में वे काफीकुछ देती भी हैं, लेकिन आप अगर वाकई शादी को ले कर सीरियस हैं, तो उस लड़की को समझाएं कि यह हलकापन न दिखाए. अभी तो ठीक है, पर शादी के बाद भी अगर उस की सोच यही रही तो आप और ज्यादा परेशान हो जाएंगे, इसलिए सोचसमझ कर फैसला लें और उसे भी समझाएं. इस पर भी न माने या न सुधरे तो किनारा कर लें, क्योंकि फिजूलखर्च और पैसों की अहमियत न समझाने वाली लड़कियां घरगृहस्थी को सलीके से नहीं चला पाती हैं.

हम लोग सैक्स के दौरान कोई सावधानी नहीं बरत रहे, इस के बावजूद मैं गर्भवती नहीं हो पा रही, क्या करूं?

सवाल
मैं 25 वर्षीय युवती हूं. विवाह को 4 महीने हो चुके हैं. हम लोग सहवास के दौरान कोई सावधानी नहीं बरत रहे, इस के बावजूद मैं गर्भवती नहीं हो पा रही. मेरे पति जल्द बच्चा चाहते हैं. कृपया बताएं कि क्या हमें किसी डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए?

जवाब

अभी आप के विवाह को बहुत कम समय हुआ है. मौजमस्ती करें, जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाएं, क्योंकि इस तरह का समय दोबारा (परिवार की जिम्मेदारी पड़ने पर) नहीं मिलेगा. अभी संतानोत्पत्ति के लिए चिंतित नहीं होना चाहिए. कई बार गर्भ ठहरने में थोड़ा वक्त लगता है. यदि कुछ और समय बीतने पर भी आप गर्भधारण नहीं कर पातीं, तब आप दोनों किसी डाक्टर से परामर्श ले सकते हैं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें. मोबाइल नंबर : 08826099608.

हिस्टेरेक्टौमी सर्जरी के बाद भी क्या सैक्स किया जा सकता है या नहीं ?

सवाल 

मेरी उम्र 48 साल है, 2 बच्चों की मां हूं. कई सालों से मुझे पीरियड्स की प्रौब्लम हो रही थी. बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होती थी. आखिरकार डाक्टर ने लास्ट औप्शन हिस्टेरेक्टौमी सर्जरी ही बताया और मैं ने सर्जरी करवा ली. अभी तक मैं और मेरे पति अपनी सैक्सलाइफ काफी एंजौय कर रहे थे. क्या इस सर्जरी के बाद पहले जैसी बात रहेगी?

जवाब

आप ही नहीं, कई महिलाओं के जेहन में यह सवाल आता है क्योंकि कई महिलाएं हिस्टेरेक्टौमी यानी यूट्रस रिमूवल सर्जरी से गुजरती हैं और सर्जरी के बाद हैल्थ की चिंता के अलावा वे इस बारे में भी चिंतित होती हैं कि उन की सैक्सलाइफ अब कैसी होगी. जबकि इस सर्जरी के बाद सैक्सलाइफ पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.

एक अध्ययन से पता चला है कि हिस्टेरेक्टौमी का एक महिला के यौन जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. खासकर, अगर वह सर्जरी से पहले, चिकित्सकीय रूप से संबंधित सैक्सुअल प्रौब्लम का सामना कर रही थी. हालांकि हर किसी की स्थिति अलग होती है.

डाक्टर सलाह देते हैं कि हिस्टेरेक्टौमी के बाद सैक्स के लिए महिलाओं को तब तक परहेज करना चाहिए जब तक वैजाइनल डिस्चार्ज बंद न हो जाए और घाव ठीक न हो जाएं. कुछ महिलाओं को सर्जरी के बाद कई हफ्तों तक वैजाइनल ब्लीडिंग और दर्द का अनुभव हो सकता है और उन्हें सैक्स में बहुत कम रुचि हो सकती है. शारीरिक प्रभावों के अलावा भावनात्मक प्रभाव भी हो सकता है. यह महिला की सैक्स करने की इच्छा को भी कम कर सकता है. हालांकि हिस्टेरेक्टौमी के बाद सैक्स में रुचि हर महिला की व्यक्तिगत स्थिति पर अलगअलग हो सकती है.

मैं टूरिस्ट गाइड बनना चाहता हूं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं राजस्थान के जयपुर शहर का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 20 साल है. मेरी हिंदी और इंगलिश भाषा में बोलने पर अच्छी पकड़ है. मैं अपने शहर के इतिहास के बारे में भी काफी जानता हूं. मैं टूरिस्ट गाइड बनना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह रोजगार का भी बढि़या साधन है.

लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस की शुरुआत कैसे करूं, जबकि मेरे परिवार वाले इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि टूरिस्ट गाइड अच्छे पैसे कमा सकता है. चलो, एक बार के लिए तो मैं अपने परिवार वालों को मना लूंगा, पर टूरिस्ट गाइड बनने के लिए मुझे क्याक्या करना होगा, यह समझ नहीं आ रहा है. मैं क्या करूं?

जवाब

टूरिस्ट गाइड आजकल का अच्छा प्रोफैशन है. आप अभी जवान हैं और इतिहास में आप की दिलचस्पी भी है और सब से बड़ी बात यह है कि आप में जुनून है, इसलिए इस काम में आप को कोई दिक्कत नहीं आएगी.

टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आप को राजस्थान पर्यटन मंत्रालय से लाइसैंस लेना पड़ेगा. लेकिन बेहतर होगा कि आप टूरिस्ट गाइड का कोर्स कर लें. इस के लिए आप राजस्थान पर्यटन विभाग जा कर जानकारी हासिल करें, जो कोई दर्जनभर कोर्स चलाता है.

ट्रेनिंग पर जब आप निकलेंगे, तो पर्यटकों को आत्मविश्वास से लुभा पाएंगे. इस पेशे में रोमांच भी है और रोज नएनए लोगों से मुलाकात होती है, जिस से आप की पर्सनैलिटी और निखरेगी. जब जम जाएंगे, तो घर वाले भी मान जाएंगे.

मेरी सरकारी नौकरी देखकर लड़के वाले शादी करना चाहते है. लेकिन लड़का मुझे पसंद करता है?

जवाब

मैं 28 साल की हूं. मेरी अभी शादी नहीं हुई है. मेरी लखनऊ में सरकारी नौकरी है. मेरा एक परिचित लड़का है, जो मुझे से शादी करना चाहता है, पर उस की नौकरी प्राइवेट है. मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है, पर मेरे परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ हैं.

उन की दलील है कि वह लड़का सिर्फ मेरी सरकारी नौकरी देख कर ही मुझ से शादी करना चाहता है. पर मुझे ऐसा नहीं लगता है. उस का परिवार भी काफी शरीफ है और मुझे पसंद करता है.

इस मुद्दे पर मेरी और उस लड़के की बात हुई है. वह कहता है कि आखिरी फैसला तो तुम्हें ही लेना है, पर मैं अपने परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहती. इन सब बातों से मैं बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?

सवाल

आप दो नावों पर सवार हैं, इसलिए फैसला नहीं ले पा रही हैं और इसीलिए तनाव में भी हैं. आप अपनेआप से पूछें कि आप क्या चाहती हैं और आप का दिल जो कहे वही फैसला लें.

अगर आप को भी अपने घर वालों की तरह लगता है कि वह लड़का आप की सरकारी नौकरी की वजह से चाहता है, तो घर वालों की बात मान लें और अगर आप के दिल से यह आवाज आती है कि नहीं, लड़का आप को वाकई चाहता है, तो उस से बिना किसी हिचक के शादी कर लें.

प्राइवेट नौकरी के बारे में लोगों का नजरिया शक भरा ही रहता है, जबकि उस में सरकारी नौकरी के मुकाबले ज्यादा मेहनत और लगन से काम करना पड़ता है.

जब वह और उस का परिवार शरीफ है, तो आप हिचक इसलिए रही हैं कि आप के घर वालों ने चालाकी से काम लेते हुए आप के मन में शक का बीज बो दिया है, लेकिन यह भी सोचिए कि आप ने अगर सरकारी नौकरी वाले से शादी की और वह शरीफ नहीं निकला तो आप और आप के घर वाले क्या कर लेंगे.

अपने प्यार, अपनी इच्छा और अपनी उम्मीदों को घर वालों की बातों तले मत दबाइए, यही आप के लिए बेहतर होगा. लड़का ठीक ही तो कह रहा है कि फैसला तुम को ही लेना है, तो ले लीजिए दिल की आवाज पर फैसला.

मै अपनी कोलेज स्टूडेंट से प्यार करता हूं, उसे कैसे इम्प्रेस करूं?

सवाल

मैं 32 साल का एक टीचर हूं. कोलेज में मेरे कई स्टूडेंट है जो मेरे पास पढ़ने आते है. मेरे कई फेवरेट स्टूडेंट है. जिसमें लड़के और लड़कियां सभी है. लेकिन एक लड़की मुझे सभी स्टूडेंट्स में अलग लगती है. वे सबसे थोड़ी बड़ी भी लगती है. मैं रोज उसे देखता हूं. मुझे वो काफी खूबसूरत लगती है. धीरे धीरे अब मैं उसे पसंद करने लगा हूं शायद प्यार ही हो गया है. अब उसे अपने दिल की बात बताना चाहता हूं और इम्प्रेस करना चाहता हूं. इसके लिए मैं कैसे अपनी स्टूडेंट को अपनी दिल की बात बोलू बताइए?

जवाब

ये थोड़ी जटिल समस्यां है कि आप अपको अपनी स्टूडेंट से प्यार है और आप उसे इम्प्रेस करना चाहते है. इसके लिए सबसे पहले आप उसे इशारे देने शुरु करें ताकि वे समझ सके कि आप उसे पसंद करते है. इशारो में आप उसे स्पेशल क्लास देकर. उसे छोटे-छोटे गिफ्ट देकर इम्प्रेस कर सकते है. या किसी तरह का नोट देकर आप अपनी बात उनसे कह सकते है.

कहते है प्यार की कोई उम्र नहीं होती है तो इसलिए आप अपनी बात सीधे तौर पर भी कह सकते है. ईमानदारी से अपनी भावनाएं बताएं और सही समय या माहौल देखकर अपनी बात को कह डाले.

साथ ही आप उनकी क्लास में ज्यादा प्रशंसा करें जिससे वे खुश होगी और आपकी ओर ध्यान भी देगी.

इसके अलावा आप उसे यह महसूस कराएं कि आप उसकी सीमाओं का सम्मान करते हैं. यदि वह आपकी भावनाओं का स्वागत नहीं करती है, तो आप उससे सुनने की भी क्षमता रखे.

एक बात का खौसतौर से ध्यान दें क्योंकि आप एक टीचर भी है और कोलेज में है तो माहौल का खास ध्यान रखें. इसके लिए आप जब भी बातचीत करें तो बाकि स्टूडेंट से दूर और क्लास से दूर बात करें. इससे आपका अनुशान भी बना रहेगा.

क्या बौयफ्रेंड के साथ लिवइन में रहना गलत है, मैं रहना चाहती हूं क्या ये सही है?

सवाल

मैं 22 साल की लड़की हूं. हरियाणा में रहती हूं. मेरा एक बौयफ्रेंड भी है हम दोनों एकदूसरे से बेहद प्यार करते है और अपनी लाइफ अपनी मर्जी से जीना चाहते है. हम दोनों चाहते है कि हम अब एक साथ रहे. लेकिन क्या में अपने बौयफ्रेंड के साथ लिवइन में रह सकती हूं. समाजिक तौर पर ये कोई अपराध तो नहीं है. क्या ऐसा करना ठीक है या नहीं. मैं जानना चाहती हूं?

जवाब

आप लिव इन में रहना चाहती है. इसमें कुछ गलत नहीं है ये पूरी तरह आपकी मर्जी है कि आप किस तरह से अपने पार्टनर के साथ रहना चाहती है. वैसे भी आजकल लिवइन का चलन बढ़ गया है. युवाओं में ये ज्यादा देखने को मिल रहा है कि दो कपल लिवइन में अलग रह रहे है. एक लड़की अपनी मर्जी से अपने बौयफ्रेंड के साथ लिवइन में रह सकती है. हां, लेकिन लिवइन में रहने के कई नियम है उन्हे फोलो करते हुए आपको रहना चाहिए.

लिवइन में रहने के लिए आपकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी जरूरी है. ऐसा करना अपराध नहीं माना गया है. इसका ये मतलब है कि आप एक लड़की और लड़का बिना शादी किए एक साथ रह सकते है.

लिव इन में एक नियम यह भी बना है कि रहने वाले कपल के बीच अगर कोई बच्चा पैदा होता है, तो  वे बच्चा उसी कपल की संतान माना जाएगा.

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला को अपने पार्टनर के घर में रहने का अधिकार है.

अगर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला के साथ घरेलू हिंसा होती है, तो उसे शादीशुदा महिलाओं की तरह ही कानूनी संरक्षण मिलेता है.

अगर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला के साथ पार्टनर ने आपसी सहमति के बिना संबंध तोड़े, तो उसे गुजारा भत्ता मिलेता है.

तो अगर आप इन सभी नियम को फोलो करते है तो लिवइन में रह सकते है और कुछ गलत भी नहीं है.

ब्यूटीशियन का कोर्स किया है, गांव में रहती हूं जौब करना चाहती हूं पर घरवाले शादी के बाद कहते है?

सवाल

मैं 23 साल की हूं और उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहती हूं. मैं गांव की जिंदगी से अब ऊब चुकी हूं और किसी बड़े शहर में जा कर नौकरी या अपना कामधंधा शुरू करना चाहती हूं.

मैं ने अपने कसबे से ब्यूटीशियन का कोर्स किया है और इसी फील्ड में आगे बढ़ना चाहती हूं, पर मेरे घर वाले शादी करने पर जोर दे रहे हैं और बोलते हैं कि अपने पति के घर जा कर कुछ भी कर लेना, पर अभी नौकरी की सोचना भी मत. पर क्या गारंटी है कि मेरे ससुराल वाले मुझे काम करने की इजाजत देंगे?

इन्हीं सब बातों से मेरा मन करता है कि घर से भाग जाऊं और किसी बड़े शहर में जा कर अपने सपने पूरे करूं. क्या ऐसा करना सही होगा?

जवाब

नहीं, यह सही नहीं होगा. भागना आप की समस्या का हल नहीं, क्योंकि अभी आप ने गांव के बाहर की दुनिया देखी नहीं है कि वहां पगपग पर आप जैसी लड़कियों के इंतजार में दलाल और लुटेरे बैठे हैं.

आप गांव में ही रह कर अपने ब्यूटीपार्लर का कारोबार बढ़ाएं. शहरों में तो गलीगली छोटेबड़े ब्यूटीपार्लर हैं, जिन्हें चलाने वाली ज्यादातर औरतें जैसेतैसे गुजारा कर पा रही हैं. अकसर बड़े शहरों में जा कर सपने टूट जाते हैं, पूरे नहीं हो पाते. घुटन वहां की जिंदगी में भी कम नहीं है, जो चमकदमक के चलते नजर नहीं आती. जब भी, जहां भी शादी की बात चले, तो साफतौर पर लड़के और उस के घर वालों को बता दें कि आप यह बिजनैस करेंगी. मुमकिन है कि वे तैयार हो जाएं, क्योंकि आजकल हर किसी को कमाऊ बहू चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें