सवाल
मेरी उम्र 27 साल है. मैं उत्तर प्रदेश का रहना वाला हूं. मेरी शादी को 2 साल हो गए है. शादी से पहले मेरी अपनी बीवी से फोन पर खूब बात हुआ करती थी. मेरी वाइफ ने मुझ से से एक बात शेयर की थी कि शादी से पहले वह किसी के साथ संबंध में थी और उसे अबोर्शन कराना पड़ा था. मैं इस बात से जरा भी परेशान नहीं हुआ, न ही बात का बुरा माना और शादी के लिए भी तैयार हो गया. लेकिन अब हमारी शादी हो गई है. हम दोनों अपनी शादीशुदा जीवन में बेहद खुश हैं. हम दोनों में आपस में समझदारी भी बहुत है. लेकिन अब शादी के बाद मेरी वाइफ को पीरियड रैग्यूलर नहीं हो रहे हैं. इस बात से वह परेशानी रहने लगी है, क्योंकि इस से हमें बच्चा करने में भी दिक्कत आ सकती है. बताइए मैं क्या करूं?
जवाब
आप की बीवी पीरियड्स से को ले कर परेशान हैं. यह बात जान कर हैरानी हुई कि आप की बीवी ने शादी से पहले किसी से संबंध बनाए और अबोर्शन भी करवाया और यह बात जानते हुए भी आप ने उन्हें अपना लिया और शादी कर ली. इस तरह आप दोनों में प्यार और समझदारी होना बेहद ही अच्छी बात है. लेकिन अब आप की परेशानी है कि आप की वाइफ को पीरियड्स कम होते हैं और नियमित रूप से नहीं हो रहे हैं.
इस के लिए सब से पहले आप को अपनी वाइफ को किसी महिला डाक्टर को दिखाना चाहिए. इस के बाद ही आप की वाइफ में क्या कमी रही है, इस बात का पता लग सकेगा.
पीरियड के दौरान कम खून आने के कई कारण हो सकते हैं. इस का पता लगाने के लिए आप को पहले अपनी वाइफ का पैल्विक का अल्ट्रासाउंड करना होगा, जिस में गर्भाशय की भीतरी परत की मोटाई का माप लिया जाएगा. हार्मोन का भी ठीक से पता लगाया जाएगा. उस के बाद हिस्टेरोस्कोपी जांच महत्त्वपूर्ण होती है. इन सभी जांच से आप अपनी परेशानी का हल ढूंढ़ पाएंगे, क्योंकि पीरियड के दौरान कम रक्तस्राव होने का यह एक सामान्य कारण है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां
1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्स
पुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशन
प्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्स
चटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिप
सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरस सलिल से और