सवाल

मैं बिहार के कौलेज में एमबीए कर रहा था, उसी दौरान मुझे एक लड़की से प्यार हो गया और वे मेरी गर्लफ्रैंड बन गई. मैं उसे दिलोजान से प्यार कर बैठा. लेकिन मैं इस बात से अनजान था कि वे मेरे पीठपीछे मेरे ही रूममेट के साथ घूमति है. यहां तक कि वे उसके साथ फिजिकल भी हो गई. मेरे किसी तीसरे दोस्त ने सच्चाई बताई तो मुझे यकीन नहीं हुआ. लेकिन मैंने से मान लिया किया उसका रिलेशन किसी ओर से है और उसने मुझे धोखा दिया है. मैं इस बात से मूव ओन भी कर चुका हूं.

लेकिन, अब प्रौब्लम ये है कि मैं किसी ओर लड़की के नजदीक नहीं जा पाता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि इससे भी धोखा मिलेगा. मैं क्या करूं इस उलझन से कैसे बाहर आऊं?

जवाब

आपने आपनी गर्लफ्रैंड से धोखा झेला है ये एक आपके जीवन में गहरा घाव छोड़ गया है, लेकिन इससे निकलना भी आसान है. क्योंकि आपके रूममेट ने और गर्लफ्रेंड ने आपको किनारा दिखा दिया, इससे आपको बेहद ही बड़ा झटका लगा होगाय लेकिन इसकी वजह से आप दूसरी लड़कियों से बाद करने में डर महसूस करते है ये बड़ी समस्यां है. लेकिन कहते है कि अतीत हमे कुछ न कुछ सिखाता है. कि इन चीजों से हमें बचना है. ऑटकम तो आप कम ही चुके है.

पौजिटिव सोचें

रोजाना अपने लिए पौजिटिव सोच और बातें को रीपीट करें. जैसे कि मैं सच्चे प्यार के लायक हूं, जिसने मेरे साथ किया वे मेरे लायक ही नहीं थी. मैं एक नया और खुशहाल जीवन शुरू कर सकता हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...