सवाल
मैं राजस्थान के जयपुर शहर का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 20 साल है. मेरी हिंदी और इंगलिश भाषा में बोलने पर अच्छी पकड़ है. मैं अपने शहर के इतिहास के बारे में भी काफी जानता हूं. मैं टूरिस्ट गाइड बनना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह रोजगार का भी बढि़या साधन है.
लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस की शुरुआत कैसे करूं, जबकि मेरे परिवार वाले इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि टूरिस्ट गाइड अच्छे पैसे कमा सकता है. चलो, एक बार के लिए तो मैं अपने परिवार वालों को मना लूंगा, पर टूरिस्ट गाइड बनने के लिए मुझे क्याक्या करना होगा, यह समझ नहीं आ रहा है. मैं क्या करूं?
जवाब
टूरिस्ट गाइड आजकल का अच्छा प्रोफैशन है. आप अभी जवान हैं और इतिहास में आप की दिलचस्पी भी है और सब से बड़ी बात यह है कि आप में जुनून है, इसलिए इस काम में आप को कोई दिक्कत नहीं आएगी.
टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आप को राजस्थान पर्यटन मंत्रालय से लाइसैंस लेना पड़ेगा. लेकिन बेहतर होगा कि आप टूरिस्ट गाइड का कोर्स कर लें. इस के लिए आप राजस्थान पर्यटन विभाग जा कर जानकारी हासिल करें, जो कोई दर्जनभर कोर्स चलाता है.
ट्रेनिंग पर जब आप निकलेंगे, तो पर्यटकों को आत्मविश्वास से लुभा पाएंगे. इस पेशे में रोमांच भी है और रोज नएनए लोगों से मुलाकात होती है, जिस से आप की पर्सनैलिटी और निखरेगी. जब जम जाएंगे, तो घर वाले भी मान जाएंगे.