जवाब
मैं 28 साल की हूं. मेरी अभी शादी नहीं हुई है. मेरी लखनऊ में सरकारी नौकरी है. मेरा एक परिचित लड़का है, जो मुझे से शादी करना चाहता है, पर उस की नौकरी प्राइवेट है. मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है, पर मेरे परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ हैं.
उन की दलील है कि वह लड़का सिर्फ मेरी सरकारी नौकरी देख कर ही मुझ से शादी करना चाहता है. पर मुझे ऐसा नहीं लगता है. उस का परिवार भी काफी शरीफ है और मुझे पसंद करता है.
इस मुद्दे पर मेरी और उस लड़के की बात हुई है. वह कहता है कि आखिरी फैसला तो तुम्हें ही लेना है, पर मैं अपने परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहती. इन सब बातों से मैं बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?
सवाल
आप दो नावों पर सवार हैं, इसलिए फैसला नहीं ले पा रही हैं और इसीलिए तनाव में भी हैं. आप अपनेआप से पूछें कि आप क्या चाहती हैं और आप का दिल जो कहे वही फैसला लें.
अगर आप को भी अपने घर वालों की तरह लगता है कि वह लड़का आप की सरकारी नौकरी की वजह से चाहता है, तो घर वालों की बात मान लें और अगर आप के दिल से यह आवाज आती है कि नहीं, लड़का आप को वाकई चाहता है, तो उस से बिना किसी हिचक के शादी कर लें.
प्राइवेट नौकरी के बारे में लोगों का नजरिया शक भरा ही रहता है, जबकि उस में सरकारी नौकरी के मुकाबले ज्यादा मेहनत और लगन से काम करना पड़ता है.