सवाल
मेरी उम्र 31 साल है. मैं गुड़गांव में नौकरी करता हूं. मैं एक मैट्रिमोनियल साइट पर एक लड़की से
मिला और उस के साथ डेट पर भी गया. वह लड़की मुझे पसंद है, पर उस की एक आदत मुझे अच्छी नहीं लगती है कि वह हरदम मेरे पैसे खर्चवाने पर जोर देती रहती है. उस का एक ही मकसद होता है कि किसी तरह मुझ से कैश या गिफ्ट में कुछ न कुछ ले ले. मुझे इस बात से बड़ी कोफ्त होती है और कभीकभार लगता है कि वह मेरे साथ बस मेरे पैसों के लिए है. इस बात से मैं दिमागीतौर पर परेशान रहने लगा हूं. आप ही बताइए कि मैं क्या करूं?
जवाब
कुछ लड़कियां समझती हैं कि बौयफ्रैंड के पैसों से मजे करो. हालांकि इस के एवज में वे काफीकुछ देती भी हैं, लेकिन आप अगर वाकई शादी को ले कर सीरियस हैं, तो उस लड़की को समझाएं कि यह हलकापन न दिखाए. अभी तो ठीक है, पर शादी के बाद भी अगर उस की सोच यही रही तो आप और ज्यादा परेशान हो जाएंगे, इसलिए सोचसमझ कर फैसला लें और उसे भी समझाएं. इस पर भी न माने या न सुधरे तो किनारा कर लें, क्योंकि फिजूलखर्च और पैसों की अहमियत न समझाने वाली लड़कियां घरगृहस्थी को सलीके से नहीं चला पाती हैं.