मीडिया पर गुस्सा हुई नोरा फतेही, कहा मेरे बौडी पार्ट्स पर फोकस करते है कैमरा

अपने बोल्ड लुक और डांस के लिए मशहूर एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर काफी मशहूर है. नोरा फतेही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल होती रहती है. नोरा फतेही मीडिया के बीच बेहद पौपुलर है उन्हे देखते ही कैमरा एक्टिव हो जाता है. लेकिन इन दिनों उन्होंने मीडिया को लेकर इस बात का खुलासा किया है कि पैपराजी का उनके प्रति रवैया ठीक नहीं है. नोरा फतेही ने पैप्स को लेकर गुस्सा जताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)


मीडिया इडंस्ट्री की पौपुलर सेलिब्रिटी नोरा फतेही ने कहा कि पैपराजी उनके बौडी पार्ट्स पर कैमरा जूम करते हैं. नोरा फतेही ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है पैपराजी ने पहले कभी ऐसा हिप नहीं देखा है. वो सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा नहीं करती बल्कि दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ भी ऐसा करते हैं. हो सकता है कि वे आपके हिप पर जूम ना करें, क्योंकि ये एक्साइटिंग ना लगता है लेकिन वे फालतू में शरीर के दूसरे पार्ट्स पर कैमरा जूम करते हैं.

कभी-कभी मुझे लगता है कि जूम करने के लिए कुछ भी नहीं, तो वो फिर किस पर फोकस कर रहे हैं?’ नोरा फतेही ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से ये वो चीजें है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं. वे सिर्फ सोशल मीडिया एल्गोरिदम गेम खेल रहे हैं. किस्मत से मुझे एक अच्छी बौडी मिली है और मुझे इस पर गर्व है. मैं इससे शर्मिंदा नहीं हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)


नोरा फतेही ने आगे कहा, ‘पैपराजी की कैमरा जूम करने के पीछे शायद गलत भावना है लेकिन ये डिस्कशन का अलग मुद्दा है. मैं हर किसी को पकड़कर सबक नहीं सिखा सकती लेकिन मैं अभी भी वैसे ही चलती हूं जैसे मैं चलता हूं. मैं अपनी बॉडी को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हूं.

टेरेंस लुईस ने नोरा फतेही के साथ की ऐसी हरकत, इंस्टाग्राम पर सामने आई असलियत

पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर कुछ वीडियो और फोटो काफी वायरल हो रही है जो कि डांस इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और अपने डांस और एक्टिंग से सबको दीवाना बना चुकीं एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि इन दिनों एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोनी टीवी (Sony TV) के फेमस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ जज की भूमिका निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने जा रही हैं साउथ फिल्मों की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

इसी के चलते सोमवार सुबह से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें टेरेंस लुईस (Terence Lewis) नोरा फतेही (Nora Fatehi) के पीछे हाथ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी से टेरेंस और नोरा विवादों में फंस गए और फैंस टेरेंस की इस हरकत की जमकर निंदा कर रहे हैं. जब से टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने नोरा के पीछे हाथ मारा है तभी से लोग टेरेंस को काफी खरी खोटी सुना रहे हैं और इसी मुद्दे पर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बन रहे हैं.

ऐसे में खुद नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया है कि टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने उनके साथ कोई बद्तमीजी नहीं की. नोरा फतेही (Nora Fatehi) का कहना है कि कुछ लोगों ने उन फोटोज के साथ छेड़छाड़ की है और जो हीं हुआ वो दिखाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- ‘मुंबई सबको अपना लेती है’ – साधना सिंह

 

View this post on Instagram

 

🍓🍓 wild…

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का इस बारे में कहना है कि, ‘धन्यवाद टेरेंस.. सोशल मीडिया के इस जमाने में जहां मीम्स बनाने के लिए तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जाती है, उस समय आपने धैर्य से काम लिया है. मुझे खुशी है कि आपने इन चीजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी गरिमा कायम रखी. ये वक्त भी निकल जाएगा. आप और गीता मैम ने मुझे हमेशा प्यार दिया है और एक जज के रूप में स्वीकार किया है. यह मेरे लिए एक शानदार एक्सपीरियंस था. आपका धन्यवाद.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई

हॉट एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से किया सबको इम्प्रेस, वायरल हुआ वीडियो

बॉलावुड फिल्म “रोर: टाइगर ऑफ सुंदरबन” (Roar: Tigers of the Sundarbans) से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज किसी भी पहचान की मोहताज नही है. एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ साथ अपने डांस मूव्स (Dance Moves) के लिए भी जानी जाती हैं और तो और उन्होनें कई टेलीविजन रिएलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है. सबसे पहले वे टेलीविजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 9’ (Bigg Boss 9) में दिखाई दी थीं और उसके बाद उन्होनें डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhla Jaa) में भी हिस्सा लिया था.

एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के फैंस उनके डांस मूव्स के इस कदर दीवाने हैं कि उनकी हर डांस वीडिया रिलीज होते ही वायरल हो जाती है. आपको बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोनी टीवी (Sony TV) के पौपुलर डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) को जज कर रही हैं जिसमें उनके साथ दे रहे हैं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और पौपुलर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis).

इसी के चलते एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे साड़ी पहन कर अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत रही हैं. इस डांस वीडियो में नोरा फतेही कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ ‘भीगी भीगी रातों में’ गाने पर डांस कर रही हैं. इस गाने में नोरा फतेही (Nora Fatehi) बेहद खूबसूरत लग रही हैं और अपने डांस से सबको इम्प्रेस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

16 MILLION 🤩🥳💥🔥🧿

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

बात करें नोरा फतेही (Nora Fatehi) की फैन फौलोविंग की तो उनके औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर हाल ही में उन्होनें 16.6 मिलियल फौलोवर्स का आंकड़ा पार किया है जिसके लिए एक्ट्रेस ने खास अंदाज में फैंस का शुक्रिया अदा किया था. इस दौरान नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने रेड कलर की हॉट ड्रैस पहन कर अपनी शोर्ट डांस वीडियो शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा था, “16 MILLION”. इस दौरान वे अपने हेयर स्टाइलिस्ट से अपना हेयर स्टाइल बनवा रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

When im on stage im my true self 👑 #savage

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

‘‘स्ट्रीट डांसर 3D: अति घटिया फिल्म’’

रेटिंगः एक स्टार

निर्माताः टीसीरीज और लेजली डिसूजा

निर्देशकः रेमो डिसूजा

कलाकारः वरूण धवन, श्रृद्धा कपूर, राघव जुआल, नोरा फतेही, प्रभूदेवा, मुरली शर्मा, अपराशक्ति खुराना व अन्य. 

अवधिः दो घंटे तीस मिनट

नृत्य पर आधारित सफल फिल्म ‘‘एबीसीडी’’की तीसरी फ्रेंंचाइजी ‘‘स्ट्रीट डांसर थ्री डी’’ में नृत्य जरुर है, मगर फिल्म से रूह गायब है. फिल्म में न कहानी है और न ही ऐेसे नृत्य जिन पर आप थिरकना चाहे. यह तो नृत्य के नाम उलजलूल उछलकूद और कुछ जिम के कदम हैं. इस फिल्म से दूर रहने में ही भलाई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

कहानीः

फिल्म की कहानी लंदन की है, जहां पर सहज अपने माता पिता व बड़े भाई के साथ रहता है. सहज का बड़ा भाई (राघव जुआल) मशहूर डांसर है, मगर एक नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेते समय ऐसा चोटिल हुए कि अभी भी इलाज चल रहा है. सहज लंदन से पंजाब एक शादी में आता है. अपनी दादी से मिलता है. छाबड़ा (मनोज पाहवा) से भी मुलाकात होती है, छाबड़ा के कहने पर सहज पंजाब से वापस लंदन वापस जाते समय उनसे बहुत बड़ी रकम लेकर चार पंजाबी ढोलक बजाने वालों को भी ले जाता है और उन्हें लंदन एअरपोर्ट पर छोड़ देता है, जो कि बाद में रिफ्यूजी की तरह लंदन पुलिस से भागते हुए नारकीय जिंदगी जीते हैंं.

मगर इन ढोलक बजाने वालों से मिली रकम से सहज लंदन में जमीन खरीदकर एक आलीशान डांस स्टूडियो बनाता है, जहां वह और उसके बड़े भाई लड़को को नृत्य  की शिक्षा देते हैं. अब सहज का सपना अपने बड़े भाई के सपने को पूरा करना है. इसके लिए वह पुनः अपने भाई के नृत्य ग्रुप ‘स्ट्रीट डांसर’ के सभी लड़कों को इकट्ठा करके डांस की प्रैक्टिस शुरू करता है. इसमें एक लड़की नोरा फतेही भी है. उधर ‘स्ट्रीट डांसर’ ग्रुप का विरोधी ग्रुप है- ‘‘रूल्स ब्रेकर’’. जिसकी मुखिया पाकिस्तानी परिवार की लड़की इनायत (श्रृद्धा कपूर) है, जो कि अपने माता पिता को बिना बताए सड़कों पर नृत्य करती रहती है.

ये भी पढ़ें- Ex Bigg Boss कंटेस्टेंट ने टौयलेट में कराया ऐसा फोटोशूट, फैंस हुए दीवाने

यह दोनो ग्रुप एक क्लब में भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच देखने जाते हैं और आपस में वहां भिड़ते रहते हैं. यह सब क्लब का मालिक रामप्रसाद (प्रभू देवा) देखता रहता है, कभी वह पुलिस अफसर (मुरली शर्मा) को बुला लेता है और कभी बीच बचाव करता है. एक दिन इनायत को पता चल जाता है कि राम प्रसाद ने तीन हजार रिफ्यूजियों को शरण दे रखी है और उन्हे दो वक्त का भोजन भी दे रहा है.

तथा वह चाहते हैं कि किसी तरह यह सभी अपने अपने वतन लौट जाएं. इनायत यह जानकर राम प्रसाद के साथ हो जाती है और चाहती है कि वह ‘जीरो गांउंड’ प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर हजार पौंड की रकम जीतकर रिफ्यूजियो को उनके वतन जाने में मदद करे. अब पता चलता है कि राम प्रसाद भी बहुत बड़े डांंसर हैं. रामप्रसाद चाहते है कि सहज उनके साथ मिल जाए, पर पहले वह तैयार नहीं होता. पर अंततः इंटरवल के बाद सहज, रामप्रसाद व इनायत एक हो जाते हैं और फिल्म का अंत सुखद होता है.

लेखन व निर्देशनः

अति घटिया पटकथा व अति घटिया संवादों के चलते फिल्म कहीं से भी दर्शनीय नहीं है. 15 मिनट की कहानी को पटकथा लेखक तुशार हीरानंदानी ने बेतरीब तरीके से ढाई घंटे की फिल्म में खींचा है. इसे एडीटिंग टेबल पर कस कर डेढ़ घंटे के अंदर समेटना चाहिए था. कम से कम तुशार हीरानंदानी से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती. फिल्म में ग्यारह बड़े नृत्य है, जिनका कहानी से कोई जुड़ाव नहीं है और एक भी नृत्य ऐसा नही है, जिस पर आम इंसान थिरकना चाहे.

निर्देशक के तौर पर रेमो डिसूजा बुरी तरह से विफल रहे हैंं.फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि उन्होेने अपने सभी चेलों को इस फिल्म का हिस्सा बनाकर उनकी जेबें गरम करवाने का प्रयास किया है. पूरे विश्व में रह रहे रिफ्यूजियो का मुद्दा अतिसंवेदनशील और अति संजीदा मुद्दा है. मगर अफसोस की बात यह है कि तुशार हीरानंदानी औैर रेमो डिसूजा ने रिफ्यूजियों के मुद्दे को बहुत ही सतही व हास्यास्पद बना दिया है. कहीं भी इनका दुःख, दर्द ,बेबसी नहीं उभरती. कहींं इनके आंसू नजर नहीं आते. महज मेलोड्रामा पैदा करने के लिए इनके वतन वापसी की लालसा का एक सीन है. रिफ्यूजी का यह मुद्दा फिल्म में गैर जरूरी पैबंद सा है. इसी तरह बेवजह भारत व पाक के बीच क्रिकेट मैच का भी सीन दिया गया है. इन सभी दृश्यों से फिल्म की लंबाई तो बढी़, साथ ही साथ निर्देशक ने दर्शंकों के सब्र की परीक्षा लेने का काम किया है. फिल्म में इमोशंस का भी घो अभाव है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी सुहाना की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैन्स ने किए ये कमेंट्स

इतना ही नही अंत में देशभक्ति का मुद्दा डालने के लिए फिल्म के क्लायमेक्स में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाने पर एक डांस रखा गया है, इस गाने पर भारतीय व पाकिस्तानी दोनो नृत्य कर रहे है, नृत्य करते समय यह जो रंग विखेरते हैं, उससे भारतीय तिरंगा बनता हुआ नजर आता है, अब इसे क्या कहा जाए?

अभिनयः

जहां तक अभिनय की बात है तो यह फिल्म देखकर लगता है कि वरूण धवन और श्रृद्धा कपूर भी अभिनय भूल चुके हैं. इसमें काफी गलती पटकथा लेखक व निर्देशक की भी है. पर अभिनय में श्रृद्धा कपूर के मुकाबले नोरा फतेही ने बाजी मार ली है. अपराशक्ति खुराना भी असफल रहे.

जानें क्यों नोरा ने फिल्म ‘Street Dancer 3D’ के एक सीक्वंस के लिए दिए 20 रीटेक्स

जो नोरा फतेही की क्षमता के बारे में जानते हैं, उनके लिए यह विश्वास करना कठिन होगा कि नोरा ने रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के इंट्रोडक्शन वाले डांस सीक्वंस में लगभग 20 टेक्स लिए. नोरा, जो कि वरुण धवन के साथ फिल्म में लीडिंग लेडी की भूमिका में हैं, उन्हें पूरी इंडस्ट्री में उनकी डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है.

फिल्म बाटला हाउस के ‘साकी-साकी’ और फिल्म सत्यमेव जयते के ‘दिलबर’ सौन्ग जैसे बेहतरीन गाने देने के बाद इस बार वह स्ट्रीट डांसर में और बड़ा धमाका करने को तैयार हैं. ऐसे में फिल्म में उनका इंट्रोडक्ट्री डांस सीक्वंस है, जिसमें उन्होंने वरुण के साथ संवाद भी बोला है, और इसकी शूटिंग लंदन में फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही हुई थी.

ये भी पढ़ें- ‘‘लोगों ने मुझे बताया कि मैं अभिनय कर सकता हूं’’ -जस्सी गिल

नोरा ने बताया कि…

street-dancer

नोरा कहती हैं कि- “शूटिंग खत्म होने के बाद रेमो सर ने बताया कि मैंने एक नया ही रिकौर्ड बनाया है. अब तक किसी एक्टर को इस तरह के सीक्वेंस को शूट करने के लिए इतने रिटेक्स की जरूरत नहीं पड़ी है. और उस दिन जितने भी हार्ड ड्राइव वह लेके आये थे, सब मेरे शौट्स से ही भर गए थे. आज सभी को वह पसंद आ रहा है, लेकिन यह इतना आसान नहीं था. मुझे इस सीक्वंस के लिए एक महीने तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी. लेकिन लंदन जाने से एक हफ्ते पहले कोरियोग्राफी और डांस स्टाइल बदल दिया गया था अचानक. मैं भी हैरान थी. क्योंकि मेरी टीम फिल्म में द रौयल्स बेहतरीन डांसर है और उन्हें अपना बेस्ट देना था और निसंदेह वह सभी बेहतरीन डांसर्स हैं भी.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

फिजियोथेरेपी सेशंस की भी पड़ी जरूरत…

varun-dhawan-and-nora-fatehi

नोरा ने इसी बारे में आगे बात करते हुए बताया कि- “रेमो सर ने मुझे कहा कि वह पूरे डांस सीक्वंस को सिंगल टेक में ओके करना चाहते हैं. लेकिन मैं मेंटली इस बात के लिए तैयार नहीं थी. इस डांस स्टाइल में आर्म्स और कोर स्ट्रेंथ चाहिए था. हालांकि मुझमें वह स्ट्रेंथ है, लेकिन इसके बावजूद मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना ही पड़ा. मेरे दिमाग में इस बात को लेकर डर था कि, मैं अटक जाऊंगी. क्यूंकि मैं नई एक्टर हूं, तो ऐसे भव्य सेट अप में काम करना आसान नहीं था. इस बात के प्रेशर में मैंने कई सारे रिटेक्स दिए. फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां तक कि मेरी पीठ और गर्दन में चोट भी आ गई थी. और सीन करने से पहले मैं फिजियोथेरेपी सेशंस ले रही थी.

ये भी पढ़ें- फिर ट्रोलिंग की शिकार हुईं अनन्या पांडे, गन्ने के खेत में पहुंचीं तो ऐसे बना मजाक

बता दें कि नोरा की यह फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का ट्रेलर-

नोरा फतेही को स्कूटर पर लेकर भागे ये बौलीवुड एक्टर

इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘‘स्ट्रीट डांसर’’ को लेकर नोरा फतेही काफी उत्साहित हैं. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही नृत्य प्रेमी दर्शक फिल्म के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नोरा फतेही इस बात से खुश हैं कि उनके नृत्य कौशल की हर कोई तारीफ कर रहा है. जब से ‘स्ट्रीट डांसर’ का नया गाना ‘गर्मी..’ बाजार में आया है, तब से उनके प्रशंसकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टन शहनाज से भिड़ीं मधुरिमा, शहनाज ने दिया ये दंड़

फिल्म ‘‘स्ट्रीट डांसर’’ के गीत ‘गर्मी..’ में वाकई में नोरा ने डांसिंग फ्लोर पर आग लगा दी है. गाने को काफी व्यूव्स मिल रहे हैं. फिल्म का यह अहम् गाना भी है. दिलबर, साकी और कमरिया के बाद इस गाने ने भी धूम मचा दी है. यही वजह है कि इन दिनों नोरा जहां भी फिल्म के प्रचार के लिए जाती हैं, उनके प्रशंसक उन पर बेशुमार प्यार लूटाते हुए नजर आते हैं.

ऐसे में क्रिसमस के मौके पर जब नोरा, वरुण धवन, और फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा के साथ फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई की एक चर्च में पहुंचे, तो उस वक्त दोनों ने प्रशंसकों से खुद को छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगा कर पहुंचे थे. लेकिन अचानक जब प्रशंसकों को पता चला कि नोरा और वरुण चर्च के अंदर हैं, तो वह अपनी पंसदीदा अदाकारा की एक झलक पाने के लिए बेकरार हो गए और फिर वहां काफी भीड़ जमा हो गई. सभी नोरा से मिलना और फोटो खिंचवाना चाह रहे थे.

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये HOT एक्ट्रेस, अब ‘गुड न्यूज’ से होगी वापसी

वरुण धवन ने इस बात का पूरा ख्याल रखा और नोरा को किसी तरह से भीड़ से निकालकर वहीं खड़े एक स्कूटर पर बैठ कर निकल गए. इससे साफ जाहिर है कि नोरा की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें