भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अक्सर अपने फोटोज और वीडियो को लेकर सुर्खियों में छायी रहती हैं. दर्शक आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
हाल ही में आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें हिरौवा की जगह निरहुआ सुनाई दे रहा है. एक्ट्रेस ने ये सवाल सभी से पूछा कि और किसी को भी उनकी तरह ही निरहुआ सुनाई दे रहा है?
दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने आम्रपाली को शानदार जवाब दिया है. एक्टर ने रिप्लाई दिया कि सुनाई नहीं दे रहा है एक बार हिरौवा गाया है और एक बार निरहुआ गाया है.’
दरअसल, आम्रपाली दुबे ‘हमरो यार ह हिरौवा सखी’ पर लिपसिंक कर रही हैं. इसमें उन्हें एक शादीशुदा महिला के लुक में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘हमरो यार ह हिरौवा सखी, इस गाने में किसको किसको मेरी तरह, हिरौवा की जगह निरहुआ सुनाई देता है?
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Shree का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, पढ़ें खबर
एक्ट्रेस के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. और यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी है. दोनों ने एक साथ 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत निरहुआ के साथ फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से की थी.
मशहूर एक्ट्रेससपना चौधरी(Sapna Choudhary)अपने डांसिग और सिंगिंग के बदौलत दर्शकों के दिल पर राज करती हैं. अब खबर यह आ रही है कि सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. जी हां सही सुना आपने. भोजपुरी दर्शकों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. सपना चौधरी जल्द ही भोजपुरी फिल्म में नजर आएंगी. एक्ट्रेस अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल चुराएंगी.
दरअसल सपना चौधरी इन दिनों ‘भाग’ वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं. इस सीरीज की शूटिंग खत्म करने के बाद वह अपकमिंग भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सपना चौधरी के साथ दिखाई देंगे.
एक इंटरव्यू के अनुसार सपना ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री इसलिए ली क्योंकि उनके फैंस चाहते थे. उन्होंने ये भी कहा कि मेरे फैंस काफी समय से बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहे थे.
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह जिस वेब सीरीज के लिए काम कर रही है, वह हिंदी में है. सपना ने आगे बताया कि इस सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee को मिला प्यार में धोखा तो रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो
भोजपुरी फिल्म के बारे में बात करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि वह जल्द ही दिनेश लाल यादव के साथ ऑनस्क्रीन नजर आएंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्म का नाम नहीं बताया लेकिन फिल्म के मेकर्स जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगे.
35 करोड़ की आबादी वाले भोजपुरी बेल्ट में हिंदी फिल्मों की तरह भोजपुरी फ़िल्में (Bhojpuri Movie) भी दर्शकों को खासा पसंद है. भोजपुरी सिनेमा देखने वाले यूपी, बिहार के साथ ही दिल्ली, मुम्बई सहित देश के सभी राज्यों में फैलें हुयें हैं. क्यों की भोजपुरी बेल्ट के लोग काम के तलाश में पलायन कर जाते हैं. अब जब नौकरीपेशा से लेकर कामगार वर्ग लौक डाउन (LOCKDOWN) के चलते अपने घरों में बैठा हुआ है. तो इस खाली समय में मनोरंजन के साधनों की आवश्यकता बढ़ गई है. लोग अपने बोरियत को दूर करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहें हैं.
लोगों के लिए इस बोरियत भरे समय में डिजिटल माध्यम और यूट्यूब सबसे बड़ा सहारा बन कर उभरा है. इस दौर में भोजपुरी सिनेमा को चाहने वाले सिनेमाहाल में तो जा नहीं सकतें हैं क्यों लॉक डाउन ने मनोरंजन के सभी साधनों पर तालाबंदी कर रखा है. इस स्थिति में भोजपुरी सिनेमा को चाहने वाले निराश न हों क्यों यहाँ हम आप को बता रहें हैं भोजपुरी की 10 बेहतरीन फिल्मों के बारें में. जिसे आप घर बैठे ही यूट्यूब पर हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी में फ्री में देख सकतें हैं.
इस फिल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है. फिल्म की कहानी से दर्शक खुद को जोड़ कर देखनें को मजबूर हो जातें हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव और आकांक्षा अवस्थी के साथ ही सीपी भट्ट, दीपिका त्रिपाठी , कृष्ण कुमार , संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी , अनूप अरोरा , विनीत विशाल , अजय सिंह , जयशंकर पांडेय , सुभाष यादव , आयुषी तिवारी आदि हैं का जोरदार अभिनय देखने को मिलता है. फिल्म का निर्देशन निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने किया है और लिखा है मनोज पांडेय नें.छायांकन अमिताभ चंद्रा का है तो संगीत धनञ्जय मिश्रा नें दिया है.
गदर…
इस फिल्म में पवन सिंह और निधि झा का रोमांश देखने लायक है. फिल्म में नेहा सिंह, सुशील सिंह, मोनालिसा, राजेश सिंह, प्रिया शर्मा, उमेश सिंह, राजू सिंह माही, लोटा तिवारी, हीरा यादव, रोहन सिंह राजपूत तथा सीमा सिंह का जबरदस्त अभिनय भी देखनें को मिलेगा. निर्देशन रमाकांत प्रसाद नें किया हैं और निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह, बबलू एम गुप्ता और रवि सिन्घ राजपूत हैं.
साल 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म नें भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. यह फिल्म अपनी कहानी और कलाकारों के अभिनय की बदौलत भोजपुरी की हिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म को यूट्यूब पर साल 2016 में रीलीज किया गया. फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ (Patna Se Pakistan) में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के अलावा काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, मनोज सिंह टाइगर “बतासा चाचा” सुशील सिंह और अशोक समर्थ ने मुख्य भूमिका निभाई है.
बहूरानी…
यह भोजपुरी की उन फिल्मों में शुमार है जो पारिवारिक होने के साथ ही महिला प्रधान फिल्म हैं. इस फिल्म के पटकथा व निर्देशक पराग पाटिल हैं व लेखक शिव प्रकाश सरोज. संगीतकार राम परवेश व दामोदर राव, गीतकार राजेश मिश्रा, एस. के. चैहान, शिव प्रकाश सरोज का है. फिल्म के छायांकन की जिम्मेदारी जगमिंदर सिंह नें निभाई है. फिल्म में शुभम तिवारी, अंजना सिंह, रविराज दीपू, पूनम दूबे, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, बबलू यादव, जय प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, संजना सिंह, अमरेश त्रिपाठी, सीमा सिंह, दिव्या द्विवेदी, परी पाण्डेय, रोहित राज का जोरदार अभिनय देखने को मिलता है.
इस फिल्म नें अत्याचार और भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार किया है. फिल्म में सुपरस्टार शुभम तिवारी एक जांबाज और ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में लुट, खसोट, अत्याचार में लगे भ्रष्टाचारियों से लड़ते हुए दिखतें हैं. इस फिल्म में शुभम तिवारी के अपोजिट रानी चटर्जी की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. फिल्म में शुभम तिवारी, रानी चटर्जी के अलावा अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मनोज सिंह टाईगर, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, बिपिन सिंह, सपना, राकेश त्रिपाठी, बबलू यादव नें प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
लव और राजनीति…
इस फिल्म में रवि किशन के साथ अंजना सिंह ने की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इन दोनों कलाकारों की रोमांटिक जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के निर्देशक हर्ष आनंद हैं और निर्माता आशा देवी, सुचेता टैगोर हैं संगीत का एसआरके संगीत का है.
फिल्म मुख्य रूप से कुश्ती पर आधारित है, जो कि लव एंगल से जोड़ी गई है. इसमें खेसारी नें एक सीधे साधे लड़के का रोल निभाया है. तो काजल राघवानी नें एक तेजतर्रार पढ़ी लिखी लड़की का किरदार निभाया हैं. इस फिल्म में देव सिंह, अशोक समर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, संजय महानंद नें भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
मोकामा 0 किमी…
यह फिल्म बिहार के अंडरवर्ल्ड व गैंगवार पर आधारित है. इसमें भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे व अंजना सिंह की जोड़ी ने जोरदार अभिनय किया है. फिल्म के निर्माता सुजीत तिवारी हैं साथ ही इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अंजना सिंह, के साथ संजय पांडे, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस नें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
संघर्ष…
सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड में एक दर्जन से अधिक अवार्ड जीतनें वाली इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, रितु सिंह , अवधेश मिश्रा, महेश आचार्य, संजय महानंद, निशा झा, रीना रानी, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, दीपक सिन्हा, देव सिंह, सुमन झा, यदुवेंद्र यादव ने अपनें अभिनय से जान फूंक दी है. फिल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का मर्मस्पर्शी किरदार जहां मन को भावुक कर देता है, वहीं अवधेश मिश्रा का चरित्र समाज को सीख देता है.
जबरदस्त एक्शन, रोमांच, और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, देव सिंह, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोरा, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव, शकीला मजीद, सुबोध सेठ, गोपाल राय नें कमाल की एक्टिंग की है.
भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. काजन राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के साथ ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. काजन अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और ना सिर्फ भोजपुरी फिल्में बल्कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के म्यूजिक वीडियोज भी काफी वायरल होते रहते हैं.
काजन राघवानी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए फेमस है बल्कि वे अपने फैंशन और अपने बोल्ड लुक्स की वजह से भी काफी पौपुलर हैं. काजल के फैंस उनके हर लुक को काफी प्यार देते हैं और साथ ही उनकी तारीफ करते नहीं थकते. आज हम आपको दिखाएंगे काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के कुछ ऐसे साड़ी लुक्स जिन्हें देख आप भी काजल को पसंद करने लगेंगे.
काजल राघवानी को साड़ी पहनने का काफी शौंक है और इस बात का अंदाजा उनकी फोटोज देख कर ही लगाया जा सकता है. अब इसी फोटो की बात करें तो काजल ने इस फोटो में पिंक कलर की साड़ी पहन रखी है और साथ ही अपने फेस पर सन शेड्स लगा रखे हैं. पिंक कलर की साड़ी और सन शेड्स में काजल काफी खूबसूरत लग रही हैं.
शूटिंग के दौरान भी काजल अपनी फोटोज क्लिक करना बिल्कुल नहीं भूलती. इस फोटो में उन्होनें ब्लैक रेड कलर की साड़ी और तो और मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है जिससे की साफ पता चल रहा है कि ये फोटो किसी शूटिंग की ही है.
आपको बता दें, कि काजल राघवानी ने अब तक 30 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और इस दौरान उन्होनें भोजपुरी के सुपस्टार खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के साथ भी स्क्रीन शेयर की है.
ना सिर्फ खेसारी लाल यादव बल्कि दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua) के साथ भी उनकी जोड़ी काफी हिट रही है. फैंस ने काजन राघवानी के हर लुक, हर किरदार को पसंद किया है और उनपर बेहद प्यार बरसाया है.
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. साल 2014 से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अब तक 20 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर अपनी काफी अच्छी फैन फौलोविंग बना ली है. इन दिनों आम्रपाली दूबे अपने नए गाने ‘होलिया में लागे बड़ी डर’ (Holiya me lage badi dar) की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का यह गाना 23 फरवरी को रिलीज किया गया था जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं. इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज दी है खुशबू जैन (Khushboo Jain) ने और इस गाने में आम्रपाली दुबे बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही हैं और सुंदर दिखने के साथ ही उनका डांस भी लोगों को काफी इम्प्रेस कर रहा है. इस गाने को यू-ट्यूब (Youtube) पर अब तक करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है और साथ ही इस गाने को साढ़े 7 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
पूरे गाने में आम्रपाली दुबे ने व्हाइट कलर की ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे वाकई कमाल लग रही हैं. यह गाना स्पैशल होली के अवसर को ध्यान में रख के बनाया गया है. बात करें आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही आम्रपाली फिल्म ‘रोमियो राजा’ में दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ के साथ नजर आने वाली हैं.
कुछ दिनों पहले ही आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के बर्थडे के दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी जो कि काफी वायरल भी हुई थी. इस वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने निरहुआ के लिए लिखा था, “Happy birthday my most favourite boy. May God bless you with His choicest blessings love you.”
भोजपुरी फिल्मों में सिंगर से एक्टर बनने की परम्परा पुरानी रही है. मनोज तिवारी, निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव इसके सबूत हैं और अब इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए एक और गायक नागेन्द्र उजाला नायक बनकर सिल्वर स्क्रीन पर उजाला फैलाने के लिए तैयार हैं.
दीपावली के दिन गायक और नायक नागेन्द्र उजाला की एक साथ दो फिल्मों का शुभ मूहुर्त मुम्बई के अंधेरी पश्चिम में स्थित कुमार शानू के सना स्टुडिओ में सम्पन्न हुआ. अंजुम तरन्नुम आर्ट्स के बैनर तले निर्मित हो रही पहली भोजपुरी फिल्म “काला तिल पे दिल आ गईल” और ओमकार फिल्मस् प्रस्तुत निर्माता अनिल एस मेहता व हिरा लाल शाह की फिल्म “बगल वाली जान मारेली” के गाने नागेंद्र उजाला के स्वर में रिकौर्ड किये गए. दोनों फिल्मो के गीतकार अर्जुन शर्मा और संगीतकार मनोज बंटी हैं. काला तिल पे दिल आ गईल के निर्देशक शामी एम् इरफान और “बगल वाली जान मारेली” के निर्देशक अनिल एस मेहता है.
आपको बता दे कि, लोक गायक नागेन्द्र उजाला की मुंबई में यह पहली रिकौर्डिंग थी. पिछले कई वर्षो से लोगो को अपनी गायकी से दीवाना बनाने वाले इस गायक ने अपने गाने वाराणसी, पटना और दिल्ली में अब तक रिकौर्ड किये हैं. उनके स्वर तथा अभिनय से सजे सैकड़ो गाने एल्बम आपको यूट्यूब पर मिल जायेंगे.
गायक और नायक नागेन्द्र उजाला की बौलीवुड में यह पहली दस्तक है और नागेंद्र उजाला की पार्श्वगायन के क्षेत्र में शुरुआत भी. फिलहाल दोनों फिल्मो में वह नायक हैं उनका गाया गीत उनके ही ऊपर फिल्मबद्ध होगा. मीडिया से बातचीत के दौरान प्रतिभावान गायक और नायक नागेन्द्र उजाला ने कहा कि, गायन मेरी प्राथमिकता है. मैं बौलीवुड के दूसरे नायको के लिए भी गाना चाहता हूं. बस मुझे बौलीवुड का और आप सबका प्यार आशीर्वाद चाहिए.
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. इन दिनों आम्रपाली महारानी बनी हुई हैं. दरअसल, आम्रपाली इन दिनों अपनी अप्कमिंग फिल्म राजमहल की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में आम्रपाली महारानी का किरदार निभा रही हैं और अपने इसी करेक्टर के लुक की फोटोज वो शेयर करती रहती हैं. आम्रपाली इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. अब तक अपने महारानी वाले लुक से आम्रपाली ने 3 फोटोज शेयर की हैं. फैन्स को आम्रपाली का ये लुक बहुत पसंद आ रहा है. देखें फोटोज:
‘मेरे मरद’ गाने पर बनाया टिक टौक वीडियो हुआ वायरल…
आम्रपाली टिक टौक ऐप पर कई वीडियोज बनाती रहती हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने ‘मेरे मरद’ गाने पर ऐसा वीडियो बनाया कि वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में आम्रपाली के एक्सप्रेशन कमाल के हैं.
कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पौन्स मिला है. फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर है. अभी तक फिल्म के 2 गाने ‘मेरे मरद’ और ‘बाबू बाबू’ रिलीज हो गए है. ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी जबरदस्त रिस्पौन्स मिल रहा है.
इसके साथ ही आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ द लीडर’ भी आने वाली है. इस फिल्म में आम्रपाली और निरहुआ लीड रोल में हैं. बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ एक साथ जिस भी फिल्म में साथ आते हैं, उसमें धमाल मचा देते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी के फैन्स दीवाने हैं. इसके साथ ही दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं.
आम्रपाली और निरहुआ की दोस्ती के बारे में सभी को पता है. दोनों साथ में कई फोटोज शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले आम्रपाली ने निरहुआ के साथ एक फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. इस तस्वीर में दोनों ने गले में माला पहनी हुई है.