Aashram 3: तीन जून से MX Player पर होगी निराला बाबा की वापसी

हमारे देश में हर जगह बाबाओं का ही मायाजाल फैला हुआ है. आम जनता इन बाबाओं द्वारा ठगी जाने पर भी इनका गुणगान करती रहती है. ऐसे ही बाबाओ में आसाराम बापू या राम रहीम भी रहे हैं. कुछ इसी तरह के बाबाओं के सच को लोगों के सामने लाने के लिए करोना काल के दौरान फिल्मकार प्रकाश झा वेब सीरीज ‘‘आश्रम’’ लेकर आए थे,जिसमें विस्तार से इन बाबाओं के कारनामों का चित्रण था.

‘एम एक्स प्लेअर’ पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज को काफी पसंद किया गया. फिर इसका दूसरा सीजन भी आया. अब इसका तीसरा सीजन ‘‘एक बदनाम आश्रम..3’’ तीन जून से ‘एम एक्स प्लेअर पर ही आने जा रहा है.

एक बार फिर काशीपुर वाले बाबा का साम्राज्य नजर आएगा. एक बार फिर से बाबा की अंधेर नगरी में जुल्म का हाहाकार मचेएगा. लेकिन इस बार लोग देख सकेंगे कि ‘काशीपुर वाले बाबा’ के आगे किस तरह राज्य का मुख्यमंत्री नतमस्तक होकर जनता को त्रस्त करने पर आमादा हो जाता है.

जी हां! अब राज्य के मुख्यमंत्री हुकुम सिंह ने एक पूर्व राजा की हवेली का अधिग्रहण कर उसे काशीपुर वाले बाबा का आश्रम ‘निराला धाम’ बनाकर 999 वर्ष के लिए लीज पर दे दिया है. जब सरकार आपके इशारे पर नाच रही हो तो स्वाभाविक तौर पर बाबा निराला ज्यादा शक्तिशाली और चतुर बन गए हैं.

इस बार सिर्फ बाबा का चोला ओढ़े नहीं बल्कि कलयुग का भगवान बनकर खुल्लम खुल्ला भक्तों के आस्था से खिलवाड़ करते नजर आएंगे. वैसे भी अब यह ‘एक बदनाम आश्रम’ हो गया है. इसके ट्रेलर को डेढ़ करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. इस बार दर्शक देखेंगे कि अब यह बदनाम आश्रम किस तरह महापाप का अड्डा बन चुका है. किस तरह बाबा अपने अनुकूल हर नियम को मोड़ते रहते हैं.

ट्रेलर में पिछले सीजन की बात भी है, जहां बाबा निराला ‘निडर बनो’ की बात करते हैं. फिर सत्ता के लिए उसकी लालसा तेज हो गई है, जिससे वह अजेय हो गया. वह विश्वास करता है सब से ऊपर होना और सोचता है कि वही भगवान है.

आश्रम की शक्ति चरम पर है. इस ‘बदनाम‘ आश्रम में महिलाओं का शोषण जारी है, नशीली दवाओं के व्यापार में लिप्त हैं और ये शहर की राजनीति को नियंत्रित करते हैं. बाबा निराला की अपनी सेना के अलावा सरकार का पुलिस तंत्र पम्मी को दबोचने पर आमादा है तो वहीं भगवान निराला से बदला लेने के लिए पम्मी की रातों की नींद उड़ी हुई है. उजागर सिंह, पम्मी को न्याय दिलाकर ‘बदनाम‘ आश्रम का पर्दाफाश करना चाहता है. अब क्या होगा यह तो सीरीज देखने पर ही पता चलेगा.

प्रकाश झा अपने बेखौफ और बेबाक विषयों से समाज को सच्चाई का आइना दिखाते रहे हैं. सत्ता की राजनीति हो या आस्था के नाम पर धर्म गुरुओं की राजनीति, बिना किसी भय के सच्ची कहानियों को बड़े पर्दे पर वह लाते रहे हैं.

जी हां! बेखौफ और निडरता से हर कहानी को बड़ी ही बारीकी से कह देने वाले निर्देशक प्रकाश झा ने हाल ही में ‘आश्रम 3’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि उन्हें भी डर लगता हैं.जब उन्हें किसी अनचाही हलचल या विरोध का सामना करना पड़ता है.

इस सीरीज की चर्चा करते हुए निर्देशक प्रकाश झा कहते हैं- ‘‘ फिल्मे बनाना मेरा एक जुनून हैं. मैने ‘अपहरण’ व ‘गंगाजल’ जैसी कई फिल्में बनायी हैं. यह मेरा सौभाग्य हैं कि मुझे उतने ही उत्साही और जोशीले कलाकार और तकनीशियन के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास जताया और कहानी को हुबहू वैसा ही दिखाया जैसा कि मैं चाहता था.

आश्रम के साथ भी हमने उसी जुनून, भाव और रोमांच को जिया हैं. साथ ही एम एक्स प्लेअर का बेहतरीन साथ मिला, जिसकी वजह से दर्शकों ने भी इसे पसंद किया. ’’

इस प्रेस क्राफ्रेंस में जब प्रकाश झा से सवाल किया गया कि ‘आश्रम’ के पहले सीजन में उनके खिलाफ एफ. आई.आर दर्ज की गई और इस बार के सीजन में उन पर स्याही फेकी गई. ऐसे में लगातार हो रहे हंगामों से उन्हें डर लगता होगा?

तब प्रकाश झा ने कहा- ‘‘आश्रम के बारे में ऐसा हैं कि कही कुछ भी हो सकता हैं. कोई कुछ भी कर सकता हैं. क्योंकि हमने विषय ही ऐसा चुना हैं, जो समाज के हर इंसान से जुड़ा विषय हैं. लोगो से संबंध रखता है. लेकिन यह किसी एक व्यक्ति या कल्पना की कहानी नहीं हैं. यह पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी को काल्पनिक कहानी के तौर पर पेश करने का प्रयास है.

मैं यह कहूं कि मुझे डर नहीं लगता, तो यह भी गलत बात है. लेकिन डर कर जीना भी अच्छा नहीं लगता, तो उसके साथ जीता हूं. हमेशा से मन करता हैं कि जो कहना है वह तो कहना ही हैं. किसी व्यक्ति को अगर व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाए बिना कुछ कह सकूं, तो मैं कोशिश करता हूं कि उसे कहा जाए. अब चाहे वह राजनीतिक हो चाहे हो धार्मिक हो या चाहे वह व्यावसायिक हो. बाकी पत्थर फेंके जाते हैं, गालियां पड़ती हैं, एफ आई आर दर्ज होती हैं.. ठीक है.. इससे कुछ लोगों के हाथ मजबूत होंगे. हां! यदि यह लोग सामने आकर बात करते,तो ज्यादा बेहतर होता.‘‘

बाबा निराला का किरदार निभाने वाले अभिनेता बॉबी देओल कहते हैं- ‘‘मैं एक बार फिर से प्रकाश झा और एम एक्स प्लेअर के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं. प्रकाशजी के आश्रम की कहानी ने मुझे इसे करने के लिए प्रेरित किया और मैं हमेशा इसका आभारी रहूंगा. हर अध्याय में बाबा का चरित्र और गहरा दिखाई देगा. सीजन 3 में इसका ऐसा रंग हैं जो दर्शकों को उनकी सीट पर बांधे रखेगा. आश्रम एक शक्तिशाली और मनोरंजक सीरीज है, जिसने मुझे जीवन भर का अनुभव दिया है.‘‘

प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चैधरी, विक्रम कोचर, अनुरिता के झा, रुशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष हैं.

‘Lock Upp’ में निशा रावल का खुलासा, गैरमर्द को किया था Kiss!

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशा रावल कुछ समय पहले अपने शादी शुदा जिंदगी में हुई उथल पुथल के बाद सुर्ख़ियों में आईं थीं. इन दिनों निशा रिएलिटी शो Lock Upp का हिस्सा बनी हैं. एक्ट्रेस वहां पर रहते हुए बेहतरीन खेल तो खेल ही रही हैं, साथ ही अपने को-कंटेस्टेंट्स को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. लेकिन हाल ही में निशा रावल ‘लॉकअप’ में किये गए अपने एक खुलासे के कारण काफी चर्चा में आ गई हैं.उन्होंने शो में पति करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी बताया.

एक टास्क के दौरान कंगना रनौत जो कि इस शो कि जज हैं ने निशा को अपनी लाइफ से जुड़ा कोई एक खुलासा करने के लिए कहा था. जिसके बाद निशा ने यह खुलासा किया कि शादी-शुदा होने के बाद भी वह अपने पुराने दोस्त के प्रति आकर्षित हो गई थीं और उन्होंने उस दोस्त को किस भी किया था.

निशा ने शो में बताया “मिसकैरेज के बाद एक महिला के तौर पर मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मेरी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से गुजर रही थी. किसी से मैं अपने दिल की बात नहीं कह सकती थी, क्योंकि पब्लिक फिगर होने के नाते मैं और मेरे पति ऐसे सार्वजनिक तौर पर चीजें बयां नहीं कर सकते थे. मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था और उस वक्त मैं एक ट्रॉमा से गुजर रही थी. 2015 में मेरे कजन की संगीत सेरेमनी के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था, जिससे मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी. उस वक्त हम अपने नए घर में भी शिफ्ट कर रहे थे. तभी मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई.”

निशा रावल ने इस बारे में आगे कहा, “हम लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिले थे. मैंने उसके साथ अपनी जिंदगी के सभी उतार चढ़ावों को शेयर किया. मेरे एक्स-पति यानि (करण मेहरा) को भी यह मालूम था कि मेरी मेरे दोस्त से मुलाकात होती है. लेकिन उस दौरान मैं उसके नजदीक आ चुकी थी. मैं उसकी तरफ आकर्षित हो चुकी थी, क्योंकि उसी ने मुझे इमोशनल सपोर्ट किया. एक लम्हा ऐसा भी आया, जब मैंने उसे किस किया था. हालांकि अगले ही दिन मैंने यह बात अपने पति से बता दी थी.

बता दें कि निशा और करण साल 2012 में शादी के बंधन में बंधें थे.लेकिन कुछ समय पहले अपने और पति करण मेहरा के साथ हुई लड़ाई के बाद दोनों अलग हो चुके हैं.

‘पांडेजी जरा संभलके’ में सतीश रे का नया अवतार, देखें Viral पोस्टर

छपरा, बिहार निवासी छब्बीस वर्षीय यूट्यूबर सतीश रे ने बहुत ही कम समय में डिजिटल स्टार बनने के साथ ही बतौर हास्य अभिनेता अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सतीश रे द्वारा निभाए गए ‘ईमानदार शर्मा,‘अल्फा पांडे’ और ‘बबन भोला’ जैसे किरदारों को मिली जबरदस्त शोहरत के चलते ही वह स्टार बने हुए हैं.

उनके शो ‘ईमानदार इंटरव्यू’ के साथ साथ भोजपुरी और बिहारी लहजे में उनके बोलने का अंदाज भी देशभर के युवाओं के बीच अपनी पैठ बना चुका है.

pandey-ji

वास्तव में वर्तमान समय में शहरी जिंदगी पूरी तरह से तनावपूर्ण और कई तरह की जटिलताओं से परिपूर्ण है.ऐसे में कुछ पलों के लिए ही सही पर तनाव मुक्त होने के लिए हर इंसान हंसने-हंसाने की जरूरत काफी महसूस करता है.

सतीश रे हर इंसान की इसी जरुरत को पूरा करने के लिए खास हास्य अंदाज के कार्यकम लेकर आए,जिन्हें काफी शोहरत मिली. अब सतीश रे एक हास्य वेब सीरीज ‘‘पांडेजी जरा संभलके‘’में 17 फरवरी से नजर आने वाले हैं. इस सीरीज की कहानी मनोज पांडे (सतीश रे) नामक एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी प्रेमिका दिबोशी (डॉली चावला) के साथ लिव- इन -रिलेशनशिप में रहता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: फिनाले से पहले एजाज खान ने दिया बड़ा बयान

web-ser

उसकी ख्वाहिश हमेशा से ही दिबोशी से शादी करने की रही है लेकिन उसकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है जब वह खुद को अपनी बचपन की दोस्त इशिता (कनिका खन्ना) की तरफ आकर्षित पाता है, जिससे वेब सीरीज में हास्य की नई नई परिस्थितियों का निर्माण होता है.

अभिनेता प्रकाश जैस इस सीरीज में सतीश रे के दोस्त नरेश के अहम किरदार में नजर आएंगे. ‘पांडे जी संभलके‘ का निर्माण ‘‘मैत्री फिल्म प्रोडक्शन’’के गनु दादा और अमोल भोसले ने किया है.जबकि इस वेब सीरीज को निर्देशक विनय शांडिल्य और लेखकद्वय निखिल रायबोले औरभूपेंद्रकुमार नंदन हैं.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘मे डे’ एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह लिखा को ये लेटर

‘कॅफे स्टुडिओज’ के बैनर तले बनी सीरीज ‘पांडे जी जरा संभलके‘ 17 फरवरी से Mx प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज का पोस्टर वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन जारी होते ही वायरल हो गया.

Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः श्वेता शिंदे व संजय खंबे

निर्देशक : विशाल भूरिया व आलोक नायक

कलाकारः वरूण सोबती, बिदिता बाग, राशी मल, साकिब अयूब, विट्ठल काले व पल्लवी पाटिल

अवधि : लगभग दो घंटे, पांच एपीसोड

ओटीटी प्लेटफार्म : एमएक्स प्लेअर्स

विशाल भूरिया और आलोक नायक एक रहस्य व रोमांचक वेब सीरीज ‘‘द मिसिंग स्टोन’’लेकर आए हैं.

कहानीः

साहिर(वरूण सोबती) और ध्वनि(बिदिता बाग) सफल वैवाहिक जिंदगी जी रहे हैं. पर ‘मिसकरेज’/ गर्भपात होने के बाद साहिर व ध्वनि के बीच दूरियां बढ़ सी जाती हैं, पर साहिर की दिलचस्पी ध्वनि की छोटी बहन पायल (राशी मल ) में बढ़ जाती है. यूं तो पायल का रोमांस रायन(साकिब अयूब) के साथ भी चल रहा है. ध्वनि के हर जन्मदिन पर उसकी बहन पायल सरप्राइज देती रहती है. इस बार ध्वनि के जन्मदिन से एक सप्ताह पहले ही पायल व रायन लोनावाला के फार्म हाउस गए थे. रायन ने ही खबर दी कि पायल से उसका रिश्ता टूट गया और वह वापस अपने घर आ गया है. जबकि पायल ने फोन करके ध्वनि को बताया कि वह गोवा जा रही है. मगर कुछ देर बाद पायल घबड़ायी हुई ध्वनि को वीडियो फोन करती है. मगर फोन कट जाता है. ध्वनि इस संबंध में साहिर से बात करती है. उसके बाद अपना जन्म दिन मनाने के ध्वनि, साहिर के साथ लोनावाला के फार्म हाउस पहुंचते हैं, मगर वहां पायल नही पहुंचती और न ही पायल का कोई फोन आता है. अब ध्वनि व साहिर, पायल को लेकर चिंतित होते हैं. दोनों का शक फार्म हाउस के केअर टेकर सोमनाथ (विट्ठल काले) पर जाता है. साहिर की गैर मौजूदगी में ध्वनि, सोमनाथ की पत्नी हेमा (पल्लवी पाटिल ) से बातचीत करती है और उसे इस बात का अहसास हो जाता है कि पायल जिंदा नहीं है. उसके बाद वह रायन को फोन करके फार्म हाउस पर बुलाती है. फिर सच सामने आता है.

ये भी पढ़ें- सैंडविच फार एवर

लेखन व निर्देशनः

एक बहुत ही पुरानी व घिसी पिटी कहानी है. इस तरह की कहानी पर कई तरह हौरर फिल्में भी बन चुकी हैं. पटकथा बहुत ही सतही स्तर की है. लौक डाउन के माहौल में इसे फिल्माया गया है, पर आकर्षित नहीं करती है.

अभिनयः

वरूण सोबती, बिदिता बाग व विट्ठल काले के अलावा किसी का भी अभिनय प्रभावित नही करता.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज देखकर फैंस हुए दीवाने

आई एम नाॅट ब्लाइंड : प्रेरणा दायक कथा

रेटिंगः ढाई स्टार

निर्माता: मदारी आर्ट्स

लेखक व निर्देशक: गोविंद मिश्रा

कलाकार: आनंद गुप्ता, शिखा इतकान, अमित घोष, विनय अम्बष्ठ,कृष्णा नंद तिवारी, गोपा सान्याल, उपासना वैष्णव व अन्य.

अवधिः एक घंटा 41 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः एम एक्स प्लेअर

शारीरिक अपंगता के शिकार लोगों के साथ समाज दया का भाव रखता है. वह उनकी क्षमता को देखने का प्रयास ही नही करता. पर अब फिल्मकार गोविंद मिश्रा एक फिल्म ‘‘आई एम नाॅट ब्लाइंड’’ लेकर आए हैं, जो कि‘‘हमारी दिव्यांगता को नही हमारी क्षमता को देखिए’’का संदेश देने वाली प्रेरणा दायक फिल्म है.आंखों से दिव्यांग एक इंसान के सफल आई ए एस अफसर बनने की कहानी वाली यह फिल्म छह सितंबर से ओटीटी प्लेटफार्म‘‘एम एक्स प्लेअर’’पर देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती

यह फिल्म अमरीका के फिल्म फेस्टिवल ‘ग्रेट सिनेमा नाउ‘ में दूसरे नंबर पर थी. विश्व के कई फिल्म फेस्टिवल में इसे सराहा जा चुका है. अमरीका के एक फेस्टिवल निदेशक निक मिल्स ने इस फिल्म को अमेरिका में प्रदर्शन करने की बात की थी, पर इस फिल्म के निर्माता पहले इसे भारत में प्रदर्शन करना चाहते थे,जो कि अब ओटीटी प्लेटफार्म ‘एम एक्स प्लेअर’पर आयी है.

किसी इंसान का अंधापन उसकी क्षमता को नष्ट नहीं करता.बल्कि आंख से न देख पाने के बावजूद वह इंसान काफी प्रगति करता है. यह कटु सत्य है. हमारे देश में राजेश कुमार सिंह,अजय अरोड़ा,रवि प्रकाश गुप्ता और प्रांजली पाटिल सहित तकरीबन डेढ़ दर्जन दिव्यांग आई ए एस अफसर हैं,जो कि आॅंखांे से देख नहीं सकते, मगर आई ए एस अफसर के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं.

कहानीः

यह एक सत्य कथा पर आधारित फिल्म है.इसकी कहानी शुरू होती है छत्तीसगढ़ के एक गाॅंव से,जहां एक विधवा अपने दो बेटों विमल कुमार(आनंद गुप्ता )  और पंकज के साथ रहती है.उसने अपने बेटों को अपनी तरफ से अच्छी शिक्षा दिलाने की कोशिश की. विमल कुमार जन्म से ही अंधे हैं, जिसकी वजह सेे 12वीं कक्षा के बाद उनकी शिक्षा बंद हो गयी, जबकि वह पढ़ लिखकर आई ए एस अफसर बनने का सपना देख रहे हैं. उधर पंकज अय्याश है और उसे अपना बड़ा भाई विमल फूटी आंख नहीं सुहाता.

एक दिन जब पंकज के बीमार मौसा को देखने दूसरे गांव के अस्पताल पंकज की मां जाती है,जबकि उस वक्त विमल कुमार एक मंदिर में भजन में शामिल होने गया होता है,तो पंकज उसे मंदिर से वापस लेने जाने की बजाय घर में ताला डालकर पूरी रात अपने दोस्त के साथ अय्याशी करने चला जाता है.विमल कुमार परेशान होकर सड़क किनारे रात गुजारते हैं. सुबह वहां से गुजर रही ‘शीतल फाउंडेशन’ की शीतल (शिखा इतकान) की नजर पडती है, तो वह पूरी कहानी जानकर विमल को लेकर अपने फांउडेशन में जाती है.

ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल के अंदर हॉट अंदाज में नजर आईं सारा अली खाल, फैंस के धड़के दिल

जहां वह उसकी पढ़ाई आगे शुरू करवाती है. इस बीच शीतल को विमल कुमार से प्यार हो जाता है.मगर शीतल के पिता को यह बात पसंद नहीं आती. वह एक डाॅन को दो लाख रूपए देकर विमल कुमार को रास्ते से हटाने के लिए कहते हैं.डाॅन के कहने पर विमल कुमार आई ए एस का इंटरव्यू नहीं देना चाहता, मगर एक दूसरा इंसान उसे समझाता है और वह इंटरव्यू देता है.

जब शीतल को सच पता चलता है,तो वह अपने पिता से सवाल करती है- ‘‘अगर आपकी मर्जी के युवक से मैं शादी कर लूं, और शादी के बाद उसकी आंखें चली जाएं,तो क्या आप उसे छोड़ने के लिए कहेंगे?’ तब शीतल के पिता उसकी शादी विमल कुमार से करा देते हैं.विमल कुमार आई ए एस अफसर के रूप में अपने काम को अंजाम देना शुरू करते हैं,जनता उनके काम से खुश होती है.

लेखन व निर्देशनः

एक बेहतरीन प्रेरणा दायक सत्यकथा पर लेखक व निर्देशक गोविंद मिश्रा ने यथार्थ परक फिल्म बनाने का बीड़ा तो उठा लिया,मगर वह पटकथा पर मेहनत नही कर पाए.परिणामतः फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ती है.इसके अलावा फिल्मकार ने एक आंखों से अंधे दिव्यांग के जीवन में आने वाली छोटी छोटी कठिनाइयों, उसने आई एस एस की पढ़ाई के दौरान किस तरह की मुसीबतें झेली, आदि पर ज्यादा रोशनी डालने की बजाय प्रेम कहानी को महत्व दिया,मगर वह रोमांस को भी ठीक से चित्रित नही कर पाए. शायद वह फिल्म को यथार्थ परक बनाने के चक्कर में सिनेमा की जरुरत के बीच तालमेल नही बैठा पाए.

फिल्म के कुछ संवाद अवष्य बेहतर बन पाए हैं..मसलन-‘‘‘हमारी दिव्यांगता को नही हमारी क्षमता को देखिए.’’ अथवा ‘‘मेहनत करके हार जाना अच्छी बात है,लेकिन विना मेहनत के हार नही माननी चाहिए.’’

फिल्म को बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है.

कुछ कमियों के बावजूद यह फिल्म न सिर्फ प्रेरणा दायक है,बल्कि हर दिव्यांग के हौसले को भी बढ़ाती है.

ये भी पढ़ें- जैद दरबार दे बैठे Bigg Boss 7 की विनर गौहर खान को अपना दिल, इस अंदाज में किया प्रोपोज

अभिनयः

आंखों से दिव्यांग विमल कुमार के किरदार में आनंद गुप्ता ने शानदार अभिनय किया है.आनंद गुप्ता ने निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के आर्थिक संकट और अंध व्यक्तियों के लिए स्कूलों द्वारा अपनाए जाने वाले उपेक्षापूर्ण रवैए के चलते अपनी शिक्षा को जारी न रख पाने की बेबसी को अपने चेहरे के आव भाव से बेहतर तरीके से उकेरने में सफल रहे हैं.शीतल के किरदार में शिखा इतकान भी प्रभावित करती हैं. अन्य कलाकारों ने ठीक ठाक अभिनय किया है.

डेंजरस : सेक्स से सराबोर प्रभावहीन

रेटिंग :  डेढ़ स्टार

निर्माता : मीका सिंह और विक्रम भट्ट

लेखक : विक्रम भट्ट

निर्देशक:  भूषण पटेल

कलाकार : बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, नताशा सूरी,  सुयश रॉय, सोनाली राउत, नितिन राउत

अवधि : 2 घंटे 4 मिनट, 7 चैप्टर

ओटीटी प्लेटफॉर्म : एमएक्स प्लेयर

सेक्स और पैसे की हवस के चलते गरीब ही नहीं अमीर से अमीर इंसान भी किस हद तक गिर सकते हैं, उसी पर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) और भूषण पटेल अपराध व रोमांच प्रधान वेब सीरीज “डेंजरस” (Dangerous) लेकर आए हैं. यह बोल्ड वेब सीरीज 14 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर मुफ्त में देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों ने मीडिया के आगे रखा 9 पन्नों का बड़ा बयान, देखें 5 खास प्वाइंट्स

कहानी :

यह कहानी है लंदन में रह रहे उद्योगपति आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर) की. एक  दिन उनकी पत्नी दिया (सोनाली राउत) का अपरहण हो जाता है. पुलिस में आदित्य धनराज द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आती है. पुलिस अधिकारी नेहा (बिपाशा बसु) इसकी जांच शुरू करती हैं .नेहा, आदित्य धनराज की पूर्व प्रेमिका है .जांच शुरू होती  है ,तो पता चलता है कि आदित्य व दिया के बीच आए दिन झगड़े हुआ करते थे. दिया को अपने पिता के पैसे का घमंड है . आदित्य की ‘बैंकरप्ट’ कंपनी को दिया ने ही बचाया. दिया ड्रग्स व्हाट डिप्रेशन की शिकार है. उधर आदित्य ने अपने मित्र विशाल को दिया की कार का ड्राइवर बनाकर दिया पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया है .पर दिया और विशाल एक साथ गायब होते हैं.जांच के दौरान सेक्स, डिप्रेशन, हत्याओं के कई घटनाक्रमों के बाद अंततः दिया के अलावा अपहरणकर्ता भी मारा जाता है.

लेखन:

रहस्य, रोमांच और हॉरर कहानियों को गढ़ने और ऐसी फिल्मों के निर्माण व निर्देशन में विक्रम भट्ट को महारत हासिल है. मगर बतौर लेखक विक्रम भट्ट ‘डेंजरस’ में बुरी तरह से मात खा गए हैं. पटकथा काफी गड़बड़ है. पहले एपिसोड/ चैप्टर में ही दर्शक समझ जाता है कि इसका अंत क्या होगा? तीन एपिसोड तक तो कहानी कसी हुई है, पर इसके बाद लेखक व निर्देशक की पकड़ ढीली हो जाती है. कहानी व दृश्यों के स्तर पर कुछ भी  नयापन नहीं है.

निर्देशन:

भूषण पटेल का निर्देशन कसा हुआ है. मगर पटकथा की कमजोरी के चलते उनके हाथ बंधे हुए नजर आते हैं. कहानी करण सिंह ग्रोवर व बिपाशा बसु के ही ईद गिर्द घूमती है.निर्देशक ने बोल्ड के नाम पर भरपूर सेक्स परोसा है.हर किरदार सिर्फ सेक्स और पैसे के पीछे भागते नजर आ रहा है .अफसोस ऐसा नहीं हो सकता. पूरी सीरीज देखने के बाद अहसास होता है कि यह 2 घंटे की बॉलीवुड मसाला फिल्म थी, जिसे 15 से 20 मिनट के साात भागों में विभाजित कर वेब सीरीज के रूप में ‘एमएक्स प्लेयर’ पर रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा ने किए अपने पुराने दिन याद, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर लगाए ठुमके

लंदन की खूबसूरत लोकेशन  लोगों को पसंद आ सकती है. तो वही बोल्ड दृश्यों के शौकीन ही इसे देखना चाहेंगे, अन्यथा यह वेब सीरीज टॉर्चर है. इसके अलावा बच्चों या परिवार के साथ न देखने में ही समझदारी है.

अभिनय :

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर दोनों निजी जीवन में पति पत्नी है और लंबे समय बाद यह जोड़ी पर्दे पर आयी है. मगर लोगों का ध्यान इन दोनों के बीच की ‘हॉट केमिस्ट्री’ ही खींचती है . विशाल के किरदार में अभिनेता सुयश राय  लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. नवोदित अभिनेता सुयश राय एक परिपक्व अभिनेता के रूप में उभरते हैं. दीया के छोटे से किरदार में सोनाली राउत के हिस्से कुछ खास करने को रहा ही नहीं. आदित्य धनराज की सेक्रेटरी गौरी के किरदार में नताशा सूरी अपने अभिनय का प्रभाव छोड़ने में असफल रही हैं .

Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Corona Virus) नाम की बिमारी फैली हुई है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए सभी कामों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अर्थव्यवस्था को नजर में रखते हुए सरकार ने काफी हद तक लॉकडाउन (Lockdown) खोल दिया है लेकिन सभी के सिरों पर कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी का खतरा तो बना ही हुआ है. ऐसे में सरकार ने अभी तक सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है और साथ ही सभी फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) की शूटिंग भी बंद है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

यानी कि फिलहाल सभी एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में ही बैठे हैं और सिर्फ सोशल मीडिया से ही अपने फैंस को फोटोज और वीडियोज के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं. इस कड़ी में सभी लोग ओटीटी प्लेटफोर्म्स (OTT Platforms) का जमकर फायदा उठा रहे हैं और घर बैठे अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफोर्म्स पर ही देख रहे हैं जैसे कि- नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजोन प्रोइम वीडियो (Amazon Prime Video), जी5 (Zee5), एम एक्स प्लेयर (MX Player), आदी.

 

View this post on Instagram

 

🌹🌹🌹🌹🦋🦋🦋🦋🦋 #throwback #picoftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

आपको बता दें, भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है बल्कि उनकी फैन फौलोविंग इस कदर है कि इनके फैंस उनकी हर फोटो, हर वीडियो, हर फिल्म को खूब पसंद करते हैं और ना सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि उनके फैंस उन्हें दीवानों की तरह चाहते हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैंस के लिए ओटीटी प्लेटफोर्म जी5 (Zee5) की तरफ से एक सरप्राइज आया है जिसमें वे अपनी पसंदीदी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की यह चुनिंदा फिल्में बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

राउडी रानी (Rowdy Rani)

2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘राउडी रानी’ भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया था और लीड रोल में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और अमरीश सिंह (Amrish Singh) दिखाई दिए थे.

रंगबाज (Rangbaaj)

2017 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की सुपर हिट फिल्म ‘रंगबाज’ शिवराम यादव के डायरेक्शन में बनी थी. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ लीड रोल हैदर काजमी ने निभाया था.

ये भी पढ़ें- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

चोर मचाए शोर (Chor Machaye Shor)

रानी चटर्जी की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब तारीफें मिली थी और खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह यादव (Akash Singh Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghavani), अंजना सिंह (Anjana Singh) और मनोज टाइगर (Manoj Tiger) जैसे कई कलाकर अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

देवरा बड़ा सतावेला (Devra Bada Satavela)

2010 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की इस फिल्म को खूब सफलता मिली थी. इस फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और रानी चटर्जी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. रानी और रवि के अलावा इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) भी लीड रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

जानम (Jaanam)

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर जोड़ियों में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की इस फिल्म ने तो जैसे सिनेमाघरों में घमाल ही मचा दिया था. ना केवल फिल्म बल्कि इस फिल्म के सभी गाने भी काफी लोकप्रिय रहे थे. इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया था.

Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल

इन दिनों MX Player की ‘मस्तराम’ (Mastram) वेब सीरीज में भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के बोल्ड सीन की काफी चर्चा हो रही हैं. जिसके चलते रानी चटर्जी के साथ फिल्माया गया यह भाग नंबर वन के ट्रेंड के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में शामिल हो चुका है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)  द्वारा दिए गए बोल्ड सीन को उनके फैन्स का एक तबका जहां काफी पसंद कर रहा है, वहीं फैन्स का दूसरा तबका उनके बोल्ड अवतार को लेकर गुस्से में भी है.

लेकिन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन सब से बेफिक्र होकर ‘मस्तराम’ (Mastram) सीरीज में अपने किये गए रोल और उससे मिली सफलता को काफी एंजौय कर रहीं हैं. इन दिनों उनके द्वारा मस्तराम में किये गए सीन के वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहें हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां

हाल में इन्स्टाग्राम पेज पर मस्तराम सीरीज में फिल्माए गए एक बोल्ड सीन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वह इस सीरीज में चना बेचनें वाली बनी हैं. जिसमें वह चनिया चोली में नजर आ रहीं हैं. इस परिधान में रानी नें मनाली के माइनस 11 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग किया है. इसी से जुड़े वीडियो को भोजपुरी क्वीन नाम के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा गया है “मनाली में ऐसे 11 ° तापमान में शूटिंग करना आसान नहीं था. लेकिन रानी जी ने पहली बार बहुत अच्छा किया, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने के बाद, उन्होंने इस वेब सीरीज़ में कुछ बोल्ड सीन दिए, लेकिन उनका यह प्रयास बहुत सफल रहा, क्योंकि मस्तराम एक हफ्ते से नंबर वन ट्रेंडिंग में है” (Shooting in such -11° temperature in Manali was not easy. But Rani ji did it very well for the first time, after coming out of her comfort zone, she gave some bold scenes in this web series, but her effort was very successful because Mastram has been in number one trending for a week).

 

View this post on Instagram

 

Any caption ???

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

मनाली में फिल्माए गए इस सीन को लेकर रानी चटर्जी का कहना है कि मनाली के माइनस 11 डिग्री सेल्सियस में इस सीन को देना काफी मुश्किल काम था. क्योंकि इसमें मुझे कड़कड़ाती ठंड में चनिया और चोली में पहन कर सीन देना था. लेकिन इस सीन को देनें के पूर्व मुझे श्रीदेवी के चांदनी फिल्म की याद आ गई. क्योंकि उन्होंने ऐसी ही कड़कड़ाती ठण्ड में शिफान की साड़ी पहनकर अपना सीन दिया था. मैंने श्री देवी जी के उस सीन को याद कर खुद को इसके लिए तैयार किया और बड़ी सफलता से इस सीन को देने में सफल रही.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में इस भोजपुरी गायिका के हुए 2 गाने रिलीज, देखें Video

‘मस्तराम’ सीरीज में दिए अपने बोल्ड सीन्स को लेकर रानी रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)  का कहना है की आज दर्शक जिस तरह के विषयों पर फिल्मों को देखना चाहता है उस हिसाब से वेब सीरीज सबसे उपयुक्त प्लेटफार्म है.

इस सीरीज में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के साथ अंशुमान झा (Anshuman Jha), तारा अलीशा बेरी (Tara Alisha Berry), आकाश दाभाडे (Aakash Dabhade), जगत सिंह रावत (Jagat Singh Rawat), रानी चटर्जी, केनिशा अवस्थी (Kenisha Awasthi), गरिमा जैन (Garima Jain), ईशा चंबा (Isha Chabbra) और आभा पौल (Aabha Pau) नें मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं.

लौकडाउन के चलते टल गई शादी

भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इस साल शादी करने वाली थी. इसको लेकर उन्होंने लगभग सभी औपचारिकताएं और तैयारियां पूरी भी कर चुकी थीं. लेकिन कोरोना संकट के चलते लगाये गए लौकडाउन नें उनकी शादी में बाधा डाल दिया ऐसे में वह इस साल होने वाली को अगले साल करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में निभाया बोल्ड किरदार, देखें Hot Photos

Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में निभाया बोल्ड किरदार, देखें Hot Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे भारत में लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है और हर कोई अपने-अपने घरों में कैद है. ऐसे में हर कोई अपने एंटरटेन्मेंट (Entertainment) के लिए अलग अलग तरीके ढूंढ रहा है. इसी के चलते नई नई वेब सीरीज (Web Series) और मूवीज (Movies) भी ओ.टी.टी प्लेटफोर्मस (OTT Platforms) जैसे कि नेट्फ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), एम एक्स प्लेयर (MX Player) आदी. पर रिलीज की जा रही हैं जो कि दर्शकों के एंटरटेन्मेंट का पूरा पूरा खयाल रख रही हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos

mastram

ऐसे में एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर 30 अप्रैल को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मस्तराम’ (Mastram) सोशल मीडिया पर तहल्का मचा रही है. इस वेब सीरीज में एडल्ट कहानियां है जो कि दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. इस वेब सीरीज का इतना चर्चा में रहने का कारण एक ये भी है कि इसमें भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने जमकर अपना बोल्ड किरदार दिखाया है.

mastram-1

आपको बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है और रानी ने अब तक काफी सारी भोजपुरी फिल्में कर अपनी कमाल की फैल फौलोविंग (Fan Following) हासिल की है. ऐसे में रानी चटर्जी के फैंस को वेब सीरीज मस्तराम जरूर देखनी चाहिए क्योंकि ना सिर्फ इसमें रानी ने अपनी बहतरीन अदाकारी दिखाई है बल्कि उन्होनें इस वेब सीरीज में दर्शकों के एंटरटेन्मेंट के लिए खूब सारे बोल्ड सीन्स भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos

mastram-2

इस वेब सीरीज में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के हौट अंदाज को देख उनके फैंस तो जैसे दीवाने से हो गए हैं. वैसे तो रानी इससे पहले भी भोजपुरी फिल्मों में अपनी हौट अदाएं दिखा कर लोगों को मदहोश कर चुकी हैं लेकिन इस वेब सीरीज (Web Series) को देख ऐसा लग रहा है कि इस बार तो उनके चाहने वालों के पसीने छूटने वाले हैं.

rani-chatterjee-hot

रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में कितना बोल्ड और हौट रिरदार निभाया है इसका अंदाजा तो आप सब इन फोटोज को देख लगा ही सकते हैं. रानी के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है कि वे सब इस वेब सीरीज को एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर बिना किसी शुल्क के यानी कि बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें