सरस सलिल विशेष
छपरा, बिहार निवासी छब्बीस वर्षीय यूट्यूबर सतीश रे ने बहुत ही कम समय में डिजिटल स्टार बनने के साथ ही बतौर हास्य अभिनेता अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सतीश रे द्वारा निभाए गए ‘ईमानदार शर्मा,‘अल्फा पांडे’ और ‘बबन भोला’ जैसे किरदारों को मिली जबरदस्त शोहरत के चलते ही वह स्टार बने हुए हैं.
COMMENT