KKK 12: मोहित मालिक पर जमकर भड़की रुबीना दिलैक, देखें वीडियो

फेमस स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 12 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. लोग इस शो को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यह शो इन दिनों टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है. फैंस इस शो को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

शो के पिछले एपिसोड में रुबीना दिलैक और मोहित मलिक के बीच लड़ाई हो गई, दोनों के बीच एक स्टंट को लेकर लड़ाई हुई. जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रुबीना दिलैक मोहित पर जोर- जोर से चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, एलिमिनेशन टॉस्क के लिए रुबीना दिलैक मोहित पर चिल्लाती हुई नजर आ रही है. मोहित के इस फैसले से वह कई बार असहमति जताते हुए नजर आईं, रुबीना चिल्लाते हुए कहते हैं कि मैं ऑन कैमरा या ऑफ कैमरा सभी के साथ चिल करते नजर आते हैं इसलिए यह मेरे साथ लोग ऐसा व्यवहार करते हैं. कुछ लोग मुझे निशाना भी अपना बनाते हैं.

जिसके बाद से कई सारे कंटेस्टेंट निशांत भट्ट, राजीव आदिया सभी उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. निशांत भट्ट कहते हैं कि वह एलिमिनेशन के लिए कनिका मान का नाम चुनते हैं. वहीं कनिका भी जन्नत का नाम चुनती हैं.

खतरों के खिलाड़ी के इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट एक- दूसरे के साथ भिड़ते नजर आते हैं. बता दें कि शो में मोहित मलिक और रुबीना दिलैक एक- दूसरे के साथ लड़ते नजर आते हैं. इससे पहले भी रुबीना दिलैक कई बार मोहित के साथ लड़ाई करते हुए नजर आ चुकी हैं.

एलिमिनेशन राउंड में चेतना पांडे अपना टॉस्क पूरा नहीं कर पाई जिससे वह शो से बाहर हो गई, इससे पहले भी कई सारे कंटेस्टेंट इस शो को छोड़कर जा चुके हैं.

 

KKK12 : खतरों के खिलाड़ी शो से बाहर हुईं यह एक्ट्रेस , फैंस को लगा झटका

रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हर दिन नया-नया टॉस्क देखने को मिल रहा है. जिसे देखते ही लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. हाल ही में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बेहोश हो गई थीं.

इलेक्ट्रीक करेंट स्टंट करते हुए रुबीना दिलैक के साथ यह हादसा हुआ है. इसने सभी कंटेस्टेंट को डरा कर रख दिया था. अब इसी बीच एक कंटेस्टेंट ने इस शो को छोड़ दिया, तुषार कालिया के टीम की सदस्य चेतना पांडे और रुबीना दिलैक एक साथ स्टंट करने गए , रुबीना अपने टॉस्क को पूरा कर ली लेकिन चेतना नहीं कर पाई, जिससे वह गेम से बाहर हो गई.

बता दें कि चेतना पांडे से पहले भी कई सारे कंटेस्टेंट इस शो से बाहर हो चुके हैं. एरिका ,प्रतीक सहजपाल , अनरी वजानी के साथ औऱ भी कई सारे स्टार्स हैं जो इस शो को अलविदा कह चुके हैं.

बता दें कि रोहित शेट्टी के शो को देखने का इंतजार हर किसी को होता है. इस शो में बाकी रियलिटी शो से अलग दिखाया जाता है. इस शो को देखने का इंतजार हर किसी को होता है. बता दें कि इस शो कि शूटिंग केपटाउन में हुई है. जहां सभी कंटेस्टेंट अपनी टीम के साथ जाते हैं.

KKK12 : शिवांगी जोशी शो से हुईं बाहर, कनिका और रुबीना में हुई लड़ाई

खतरों के खिलाड़ी 12 का वीकेंड एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा, इस शो के सभी खिलाड़ियों ने पहले तो शो की शुरुआत नाच गाकर किया. इसके बाद से सभी ने खूब धूम मचाया, रोहित शेट्टी ने राजीव आदितया के साथ खूब मस्ती मजाक किया.

यह बात तो सभी को पता है कि राजीव कितने मस्तीखोर है, जब तक शो में उनकी खिंचाई नहीं होती है तब तक शो में मजा नहीं आता है. सबसे पहला स्टंट रूबीना और कनिका को करना था, संडे के दिन उन्हीं लोगों को करना था जो नॉमिनेशन में हैं. जिसके लिए सबसे पहले कनिका और रुबीना गई, इन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना था,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्टंट में 10 ऑस्ट्रिच थें, जिनमें से दोनों को 5,5 करके केज में अंदर लेकर जाना था, दोनों की शुरुआत अच्छे से हुई थी, जिसमें रुबीना ने अपना स्टंट अच्छे से कंम्पलीट किया, कनिका स्टंट हार गई. जिसके बाद से वह एलिमिनेशन राउंड में चली गई.

वहीं रुबीना ने कनिका के ऊपर इल्जाम लगाया कि वह टॉस्क के दौरान चीटिंग की हैं. उन्होंने कहा कि कनिका फोन चेक कर रही थी कि टॉस्क को कैसे पूरा करना है.इसके बाद से सभी लोग दूसरे स्टंट के लिए अलग लोकेशन पर पहुंचे. सभी ने पहले मजेदार सवालों के जवाब दिए.

इसके बाद वाले स्टंट पर एक केज के छोर से दूसरे केज पर लेकर जाना था, पहले इसके लिए प्रतीक और जन्नत गए फिर स्टंट को शुरू किया. दोनों स्टंट को कम्पलीट नहीं कर पाएं लेकिन उन्होंने अपनी कोशिश पूरी की. आखिरी में जन्नत ने स्टंट को जीत लिया और प्रतीक को मिल गया फियर का फंदा.

जिसके बाद से सैम स्टंट को करने के लिए शिवांगी जोशी और फैजल गए जहां शिवांगी जाकर स्टंट को हार गई.

KKK 12: 50 दिन बाद घर पहुंची जन्नत जुबैर तो परिवार ने ऐसे किया वेलकम

अदाकारा जन्नत जुबैर खतरों के खिलाड़ी 12 से वापस घर आ चुकी हैं. खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग खत्म होते ही सितारें अपनी उड़ान केपटाउन से भरनी शुरू कर दी है. इस लिस्ट में जन्नत जुबैर का नाम भी शामिल है.

जन्नत जुबैर का वेलकम उनके परिवार वालों ने शानदार तरीके से किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है. आपको बता दें कि जन्नत जुबैर 50 दिन बाद वापसी आईं हैं.

घर वापसी आने की खुशी जन्नत जुबैर के चेहरे पर खास देखी जा सकती है. इस तस्वीर में जन्नत जुबैर काफी ज्यादा खुश हो गई हैं. जन्नत जुबैर ने सेलिब्रेशन की तस्वीर कुछ वक्त पहले ही शेयर की है.

शेयर किए हुए तस्वीर में जन्नत जुबैर अपने गिफ्ट के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. जैसे ही जन्नत जुबैर परिवार में एंट्री कि परिवार वालों ने शानदार तरीके से स्वागत किया. इन सभी चीजों को देखकर जन्नत जुबैर काफी ज्यादा इमोशनल हो गई.

जन्नत जुबैर के भाई ने उनके कमरे को दुल्हन की तरह सजाया हुआ था.जिसे देखकर वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गई. जन्नत जुबैर के पोस्ट पर अनेरी वजानी ने भी पोस्ट किया है. उन्होंने खूब सारा प्यार लुटाया है.

केक कटिंग के दौरान जन्नत ने भाई पर खूब प्यार लुटाया है. 50 दिन बाद उन्होंने अपने भाई की शक्ल देखी जिसे देखते ही वह इमोशनल हो गई. वायरल हो रही तस्वीर में जन्नत काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.

बता दें कि जन्नत जुबैर अपने परिवार से काफी ज्यादा कनेक्टेड हैं. उन्हें परिवार के साथ समय बीताना अच्छा लगता है.

आए दिन वह अपने भाई के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा लाइक औऱ सब्सक्राइब देते रहते हैं.

KKK12 : स्टंट के दौरान शिवांगी जोशी को लगे जोरदार झटके, आंखो से निकले आंसू

खतरों के खिलाड़ी 12 का सीजन काफी ज्यादा हिट हो रहा है. इस सीजन में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट के साथ अलग किस्म का गेम खेल रहे हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट को अलग गेम से इंट्रोड्यूज करवाया है.

जहां एक बोर्ड पर रोहित शेट्टी का नाम लिखा था वहीं दूसरे बोर्ड पर कंटेस्टेंट का नाम लिखा था. ये गेम रोहित शेट्टी वर्सेज खिलाड़ियां था.


जिसके पास जितने ज्यादा स्टार्स होंगे वह एलिमिनेशन से उतना ही दूर होगा. जो अपनी टारगेट को पूरा करने में फेल होगा उसे गेम से बाहर कर दिया जाएगा.

रोहित शेट्टी इस गेम के टारगेट को पूरा करने को बताते हैं जिसमें शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी को परफॉर्म करना है. रोहित ने बताया कि कंटेस्टेंट को एक चाभी निकालने के लिए पिंजरे मेें बंद हाइना को पार करना होगा. और जैसे ही उसे चाभी मिल जाए उसे पानी के जार में रेंगना होगा.

वहीं कुछ चाबिया नेट से जुड़ी हुई थी जिसे निकालने जाने पर उन्हें करेंट लगेगा. शिवांगी जोशी और अनेरी बगानी गीले बदन अंदर घूस जाती हैं औऱ वह गीला कपड़ा पहने रहती हैं जिससे उन्हें  करेंट लग जाती है और दोनों रोने लग जाती हैं.

वहीं कनिका एक स्टंट को पूरा करने आईं जहां पर उन्हें चलती कार के ऊपर बैठकर चाभी खोलने थें , तभी उन्हें जोर से झटका लगता है और वह जोर से चीखने लगती हैं. और इस टॉस्क को पूरा करने के बाद से ही उन्हें सवाल के जवाब देने थें, लेकिन वह इस जवाब वाले खेल में ही फेल हो गई.

आने वाले समय में भी यह शो काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. हर कंटेस्टेंट को अपने- अपने टॉस्क को पूरा करने के लिए काफी मेहनत और दिमाग लगाने की जरुरत होगी. इसके साथ ही आखिरी में सभी कंटेस्टेंट का एक ग्रुप दे दिया जाएगा.

 

KKK 12 : कनिका मान स्टंट के दौरान हुई इस खतरनाक जानवर की शिकार

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी का  धमाकेदार शो खतरों के खिलाड़ी टीवी पर प्रसारित होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

इस शो को देखने वाले फैंस को काफी दिनों से इस शो को देखने का इंतजार था. इस शो में इस बार प्रतीक सहजपाल, कनिका मान , रूबीना दिलैक के अलावा और भी कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया है. इस शो ने पहले सप्ताह में ही अपने खतरनाक स्टंट से लोगों का पसीना छुुड़वा दिया है. इस शो का वीडियो लगातार टीवी पर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जिसे देखकर फैंस का रूह कांप उठा है. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कनिका मान को पिंजरे में लकड़बग्घे के साथ बंद कर दिया गया है. जैसे ही रोहित शेट्टी अपने इस स्टंट के बारे में अपने कंटेस्टेंट को बताते हैं सभी के हाथ पैर फूलने लग जाते हैं.

कनिका मान को जैसे ही पता चलता है कि इसके बाद से उन्हें ही इस शो में स्टंट को करना है तो वह जोर- जोर से रोने  लगती है. जिसके बाद से बाकी सभी कंटेस्टेंट के भी हालात खराब हो जाते हैं. अभी तक इस शो का ट्रोलर ही लॉच हुआ है . इस शो को देखने के लिए फैंस बहुत इंतजार कर रहे हैं.

अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शो बाकी सभी शो से काफी अलग होने वाला है. खैर यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी इस शो में कई तरह के खतरनाक स्टंट देखने को मिल चुके हैं. फैंस को भी इस शो का इंतजार रहता है.

इससे पहले शो के दिन रूबीना दिलैक को हवा में स्टंट करते देख फैंस परेशान हो गए थें, उन्हें रूबीना दिलैक का स्टंट काफी ज्यादा पसंद भी आया था. अब देखते हैं इस बार कौन बनेगा विनर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें