खतरों के खिलाड़ी 12 का सीजन काफी ज्यादा हिट हो रहा है. इस सीजन में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट के साथ अलग किस्म का गेम खेल रहे हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट को अलग गेम से इंट्रोड्यूज करवाया है.

जहां एक बोर्ड पर रोहित शेट्टी का नाम लिखा था वहीं दूसरे बोर्ड पर कंटेस्टेंट का नाम लिखा था. ये गेम रोहित शेट्टी वर्सेज खिलाड़ियां था.


जिसके पास जितने ज्यादा स्टार्स होंगे वह एलिमिनेशन से उतना ही दूर होगा. जो अपनी टारगेट को पूरा करने में फेल होगा उसे गेम से बाहर कर दिया जाएगा.

रोहित शेट्टी इस गेम के टारगेट को पूरा करने को बताते हैं जिसमें शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी को परफॉर्म करना है. रोहित ने बताया कि कंटेस्टेंट को एक चाभी निकालने के लिए पिंजरे मेें बंद हाइना को पार करना होगा. और जैसे ही उसे चाभी मिल जाए उसे पानी के जार में रेंगना होगा.

वहीं कुछ चाबिया नेट से जुड़ी हुई थी जिसे निकालने जाने पर उन्हें करेंट लगेगा. शिवांगी जोशी और अनेरी बगानी गीले बदन अंदर घूस जाती हैं औऱ वह गीला कपड़ा पहने रहती हैं जिससे उन्हें  करेंट लग जाती है और दोनों रोने लग जाती हैं.

वहीं कनिका एक स्टंट को पूरा करने आईं जहां पर उन्हें चलती कार के ऊपर बैठकर चाभी खोलने थें , तभी उन्हें जोर से झटका लगता है और वह जोर से चीखने लगती हैं. और इस टॉस्क को पूरा करने के बाद से ही उन्हें सवाल के जवाब देने थें, लेकिन वह इस जवाब वाले खेल में ही फेल हो गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...