रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हर दिन नया-नया टॉस्क देखने को मिल रहा है. जिसे देखते ही लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. हाल ही में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बेहोश हो गई थीं.
इलेक्ट्रीक करेंट स्टंट करते हुए रुबीना दिलैक के साथ यह हादसा हुआ है. इसने सभी कंटेस्टेंट को डरा कर रख दिया था. अब इसी बीच एक कंटेस्टेंट ने इस शो को छोड़ दिया, तुषार कालिया के टीम की सदस्य चेतना पांडे और रुबीना दिलैक एक साथ स्टंट करने गए , रुबीना अपने टॉस्क को पूरा कर ली लेकिन चेतना नहीं कर पाई, जिससे वह गेम से बाहर हो गई.
Results huye announce, elimination task mein #ChetnaPande hui out! #KhatronKeKhiladi #KKK12 #RohitShetty
— ColorsTV (@ColorsTV) August 7, 2022
बता दें कि चेतना पांडे से पहले भी कई सारे कंटेस्टेंट इस शो से बाहर हो चुके हैं. एरिका ,प्रतीक सहजपाल , अनरी वजानी के साथ औऱ भी कई सारे स्टार्स हैं जो इस शो को अलविदा कह चुके हैं.
बता दें कि रोहित शेट्टी के शो को देखने का इंतजार हर किसी को होता है. इस शो में बाकी रियलिटी शो से अलग दिखाया जाता है. इस शो को देखने का इंतजार हर किसी को होता है. बता दें कि इस शो कि शूटिंग केपटाउन में हुई है. जहां सभी कंटेस्टेंट अपनी टीम के साथ जाते हैं.