बौलीवुड में कलाकार की कद्र नहीं है- पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल

लुधियाना, पंजाब के एक गांव में जनमे गिप्पी ग्रेवाल जब छोटे थे और स्कूल में किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्हें अवार्ड मिल जाता था, तब गांव के लोग कहते थे कि बड़ा हो कर बनना तो किसान ही है. मगर धीरेधीरे गिप्पी ग्रेवाल ने संगीत में दिलचस्पी दिखाते हुए गीत गाने शुरू किए, फिर गांव से लुधियाना आ कर साल 2000 में संगीत का एक अलबम निकाला, जिस के सारे गीत उन्होंने खुद ही गाए थे, पर इस अलबम को कामयाबी नहीं मिली थी.

साल 2003 तक गिप्पी ग्रेवाल के 3 अलबम आ गए थे और उन्हें तब भी कामयाबी नहीं मिली थी. तब वे गांव जाने के बजाय चौकीदार के रूप में नौकरी करने लगे थे. इसी बीच उन की शादी हो गई और देखतेदेखते सबकुछ बदल गया.

वे अब पंजाबी फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहे हैं, बल्कि ‘सैकंडहैंड हसबैंड’, ‘लखनऊ सैंट्रल’ समेत 3 हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं.

पेश हैं, गिप्पी ग्रेवाल से हुई लंबी बातचीत के खास अंश :

पंजाब के एक किसान के बेटे से  होटल मैनेजमैंट का कोर्स करने और अब गायक, हीरो, फिल्मकार, डायरैक्टर व लेखक के रूप में एक मुकाम बनाने तक के अपने सफर पर क्या आप रोशनी डालेंगे?

मैं एक किसान का बेटा हूं और लोग सोचते थे कि मैं भी खेतीबारी ही करूंगा. सच कहूं, तो काफी समय तक मुझे खुद ही पता नहीं था कि मुझे क्या करना है. पंजाब के गांव में जहां हम रहते हैं, वहां सभी खेतीबारी करते हैं. हम बच्चों को तो कुछ पता ही नहीं होता. हर आम इनसान यही सोचता है कि यह बच्चा भी बड़ा हो कर खेती ही करेगा. मेरे शरीर में भी किसान वाला खून है, तो वही मेरे मन में भी था कि खेती ही करनी है.

लेकिन जब मैं 12वीं क्लास में था, तो स्कूल में बहुत ज्यादा कल्चरल प्रोग्रामों में हिस्सा लिया करता था. तब मुझे पहली बार लगा था कि मुझे संगीत या ऐक्टिंग के क्षेत्र में आना चाहिए और मैं ने संगीत सीखना शुरू किया.

साल 2000 में मेरा पहला अलबम बाजार में आया था, लेकिन इस अलबम को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली थी. साल 2003 तक मेरे 3 म्यूजिक अलबम बाजार में आ चुके थे, जिन्हें लोगों ने पसंद नहीं किया था. तब मुझे कुछ दूसरा काम करने के बारे में सोचना पड़ा था.

पर साल 2004 में मेरी शादी हो गई थी और उस के बाद मेरे पहले अलबम का एक गाना ‘फुलकारी’ जबरदस्त हिट हो गया था.

सुना है कि ‘फुलकारी’ गाना पंजाब में शादीब्याह के मौके पर खूब बजाया जा रहा था, पर लोगों को पता ही नहीं था कि इसे आप ने गाया है?

उस वक्त के हालात आज की तरह के नहीं थे. अब हर गाने का म्यूजिक वीडियो भी बनता है, जिस के सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वह वायरल हो जाता है और गायक का नाम हो जाता है. लोग उसे चेहरे से भी पहचानने लगते हैं.

अभी फिल्म ‘जुगजुग जियो’ में मेरा एक गाना ‘नच पंजाबन..’ आया है. यह मेरा गाया हुआ पुराना पंजाबी गीत है, पर लोगों को पता ही नहीं था.

बौलीवुड में कलाकार की कद्र नहीं है. फिल्म वालों ने भी इस बात को हाईलाइट नहीं किया कि यह गाना किस का गाया हुआ है.

आप ने संगीत में कई प्रयोग किए हैं. आप को इस तरह के प्रयोग करने की प्रेरणा कहां से मिलती है?

मैं बहुत ही अलग तरह का संगीत ले कर आया हूं. मैं ने बहुत ही अलग तरह की फिल्में की हैं. मैं ने पंजाबी के लिए गाना ‘अंगरेजी बीट…’ बनाया था, पर वह साल 2012 में हिंदी फिल्म ‘कौकटेल’ में आया. जब हम ने यह गाना बनाया था, उस वक्त हमें पता नहीं था कि यह गाना इस लैवल तक आ जाएगा.

इसी तरह से मैं ने पंजाबी फिल्मों में भी एक नया दौर शुरू किया. पंजाब में कौमेडी फिल्में ज्यादा कामयाब नहीं होती थीं. उन दिनों रोमांटिक फिल्में बन रही थीं, जो एनआरआई लोगों को ध्यान में रख कर ही बनाई जाती थीं. मगर मैं ने कौमेडी फिल्म ‘कैरी औन जट्टा’ बनाई, जो सुपरडुपर हिट रही थी.

जब मैं यह फिल्म बना रहा था, तब सभी मुझ से कह रहे थे कि मैं यह गलत फिल्म बना रहा हूं, पर जब वह फिल्म हिट हुई तो दूसरे लोग भी कौमेडी फिल्में बनाने लगे.

क्या पंजाब में एनआरआई टारगेट वाली फिल्में बनने की मूल वजह बड़ी तादाद में पंजाबियों का विदेशों में बसना है?

मुझे लगता है कि इस का उलटा हो रहा था. फिल्में एनआरआई पर बनती थीं. एक एनआरआई बंदा पंजाब आया. उस ने यहां शादी की और दुलहन को ले कर वहां गया. पर अब मैं देख रहा हूं कि जो बंदे पंजाब छोड़ कर विदेशों में बैठे हुए हैं, वे सभी पंजाब को बहुत याद कर रहे हैं. वे जानना चाहते हैं कि पंजाब में उन के अपने शहर या गांव की गलियों में क्या हो रहा है.

अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बात करें, तो वहां तकरीबन हर कलाकार दावा करता है कि वह स्क्रिप्ट पढ़ कर फिल्म चुनता है. इस के बावजूद भी फिल्में नाकाम क्यों हो जाती हैं?

सभी कलाकार झूठ बोलते हैं. मैं जब से इस फील्ड में हूं, तब से मैं स्क्रिप्ट रीडिंग, डायरैक्टर के साथ मीटिंग के वक्त भी बैठता हूं. मैं खुद लिखता हूं, तो मुझे हर पटकथा को पढ़ने में मजा आता है, मगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कलाकार काफी बिजी हैं. वे सिर्फ अपने पैसे की बात करते हैं. कई हीरोहीरोइनों ने कहानी तक नहीं सुनी होती है.

मैं तो कई बार सुनता हूं कि हिंदी फिल्मों में कई कलाकार अपने डायलौग तक याद नहीं करते हैं. उन के लिए एक आदमी दूर बोर्ड ले कर खड़ा होता है, जिस पर उस कलाकार के डायलौग लिखे होते हैं और कलाकार उन्हें पढ़ कर बोल देता है. अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस तरह पढ़े गए डायलौग कितने नकली लगते होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

क्या आप के अंदर जो लेखक था, उसे जगाने का काम फिल्म ‘अरदास’ ने किया और उस के बाद आप ने 9-10 फिल्में लिख डालीं?

बचपन से ही मुझे कहानियां गढ़ने की आदत रही है. मसलन, बचपन में मैं कभी घर से बाहर गया और किसी से झगड़ा हो गया और चोट लग गई, तो घर आ कर मैं सच बताने के बजाय एक रोचक कहानी गढ़ कर सुना देता था.

जब फिल्म ‘अरदास’ की पटकथा लिखने को कोई तैयार नहीं हुआ, तो मैं ने खुद ही लिख दी, जिस से मेरा लिखने का हौसला बढ़ गया. उस के बाद मैं ने 10 और फिल्में लिख डालीं.

फिल्म ‘यार मेरा तितलियां वरगा’ के कथानक में खास क्या है?

इस की कहानी के केंद्र में एक गरीब पतिपत्नी हैं, जिन के बीच बहुत प्यार है. मगर बेटा पैदा होने के बाद पत्नी घर के कामकाज और बेटे की देखभाल में इस कदर बिजी हो जाती है कि पति को कम समय दे पाती है. इस के चलते पतिपत्नी के संबंध में तनाव आ जाता है.

ऐसे वक्त में पति नकली पहचान के साथ सोशल मीडिया पर लड़कियों से चैटिंग करने लगता है. पत्नी भी स्मार्टफोन खरीद कर नकली पहचान के साथ सोशल मीडिया पर लड़कों से चैटिंग शुरू कर देती है.

इस फिल्म में पति का किरदार मैं ने निभाया है, जबकि पत्नी के किरदार में तनु ग्रेवाल हैं.

क्या आप मानते हैं कि सोशल मीडिया के आने के बाद इनसानी रिश्ते खत्म हुए हैं और झगड़े बढ़े हैं?

यह बात 300 फीसदी सच है, क्योंकि अब तकरीबन हर इनसान की दिलचस्पी उन चीजों में ज्यादा हो गई है, जिन का उस की जिंदगी में कोई माने ही नहीं है.

TV की हॉट जोड़ी Jasmin Bhasin और Aly Goni का हो गया है ब्रेकअप?

सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की सबसे हॉट जोड़ी रहे जैस्मिन भसीन और अली गोनी आजकल अपने ब्रेकअप की अफवाहों से सुर्खियों में हैं. Bigg Boss शो के दौरान दोनों ने नैशनल टीवी पर अपने रिश्ते को कबूल किया था . लेकिन जैस्मिन की फैमिली दोनों के रिश्ते को लेकर हमेशा से ही नाखुश रही.

बावजूद इसके शो खत्म होने के बाद भी दोनों को एक साथ देखा गया और जैस्मिन को अली की फैमिली के साथ काफी घुलते मिलते भी स्पॉट किया गया. जैस्मिन और अली की जोड़ी टीवी की हॉट जोड़ी में शामिल हैं,और फैंस उन्हें साथ देखकर काफी खुश भी होते हैं.

लेकिन बीते दिनों एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. यह तस्वीर जैस्मिन और उनके क्लोज़ फ्रेंड पूर्वा राणा की हैं. वैलेंटाइन डे के दिन शेयर की गई इस तस्वीर से फैंस यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि जैस्मिन अब अली के साथ रिश्ते में नहीं हैं. तस्वीर के सामने आने के बाद से ही जैस्मिन भसीन और अली गोनी के ब्रेकअप की चर्चा हर तरह हो रही है. इतना ही नहीं इन ब्रेकअप की ख़बरों के बीच अब जेस्मिन भसीन ने सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब पोस्ट शेयर करके सभी को चौंका दिया है.

जैस्मिन भसीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें से एक पोस्ट में लिखा हुआ है, ‘जब आप लोगों के साथ वैसा व्यवहार करते हैं जैसा वह आपके साथ करते हैं, तो वे परेशान हो जाते हैं’. अब जैस्मिन ने यह पोस्ट किसके लिए और क्यूँ डाला वो तो जैस्मिन खुद बता सकती हैं. लेकिन जेसली (Jasly) के फैंस इन दोनों के रिश्ते को लेकर परेशान दिखाई दे रहे हैं और इस पोस्ट के पीछे की  वजह पूछ रहे हैं .

गौर करने वाली बात यह भी है कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने  बीते कुछ दिनों से एक-दूसरे के साथ कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है .हर मौके पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने वाले अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने वैलेंटाइन डे के मौके पर भी कोई खास पोस्ट नहीं शेयर की. उनके फैंस को उनके फोटोज़ और वीडियोज़ का हमेशा इंतज़ार रहता है .

Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

बिग बॉस 14 फेम अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.  वह अक्सर अपनी फेैमिली और फ्रेंड्स के साथ  फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वह इन दिनों काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. दरअसल एक्टर की बहन इल्हाम गोनी को लेकर यूजर्स गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे थे. ऐसे में अली गोनी ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान किया है.

हाल ही में अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कुछ एकाउंट्स ने मेरी बहन को गाली देते हुए और नेगेटिव बातें कहते हुए देखा. मैं चीजों को नजरअंदाज करता था लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

 

उन्होंने आगे ये भी लिखा कि मेरे परिवार को यहां घसीटने की हिम्मत मत करो. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं और अपना अकाउंट डिलीट कर रहा हूं. अली ने  कहा कि ‘  मैं कुछ समय के लिए ट्विटर से ब्रेक ले रहा हूं.अपने लोगों को ढेर सारा प्यार.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने एक्टर का सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैं न तो किसी को दोष दे रही हूं और न ही किसी को गलत समझ रही हूं. बस आप सभी से रिक्वेस्ट है कि पॉजिटिव और शांत रहें. जब हम भद्दी बातों का जवाब नहीं देते हैं, तो खुद खत्म हो जाती हैं. अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो तुम प्यार फैलाओगे, सिर्फ प्यार…

Bigg Boss फेम Janmin Bhasin ने सुसाइड थॉट्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया ऐसे किया इस मुसीबत का सामना

‘बिग बॉस 14’ की फेमस कंटेस्टेंट में जैस्मिन भसीन अपनी लवलाइफ और बेबाकी के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसे मामले के बारे में खुलासा किया है कि जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

दरअसल बिग बौस हाउस में एक टास्क के दौरान खुद को सुरक्षित करने के लिए जैस्मिन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा सच के बारे में खुलासा किया था, जिसे सुनकर सब शॉक्ड हो गए थे. जैस्मिन भसीन ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में बार-बार रिजेक्शन झेलने के बाद मेरे मन में ‘सुसाइड थॉट्स’ आने लगे थे.

ये भी पढें- नहीं रहीं शूटर दादी, कोरोना से हुआ निधन

 

अब खबर यह आ रही है कि जैस्मिन भसीन ने इस थॉट्स को लेकर बताया है कि उन्होंने इस ख्याल पर कैसे काबू किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब एक्ट्रेस से ‘सुसाइड थॉट्स’ को लेकर पूछा गया तो जैस्मीन ने कहा, ‘जब मैं मुंबई आई थी और स्ट्रगल कर रही थी. तब मैं अपनी लाइफ में बहुत पहले इस तरह की स्थिति झेल चुकी हूं. वो लड़ाई मेरी खुद के साथ थी. इसलिए कहीं न कहीं मैं अपना कॉन्फिडेंस खो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने बताया कि  मेरे लिए यह सीखने की बात है. आपको पहले अपने आप से उस लड़ाई को समाप्त करने की आवश्यकता है. आपको अपने आप को उसी तरह से स्वीकार करने की आवश्यकता है जैसे आपको अपनी खामियों को स्वीकार करने की आवश्यकता है क्योंकि आपकी खामियां आपको दूसरों से अलग बनाती हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि जब तक आप अपने बारे में कॉंफिडेंट महसूस करते हैं और यह नहीं ठान लेते कि यही वह है जो मैं करना चाहती हूं. तब आपकी एहसास होगा कि मैं इसे कर सकती हूं.

जानिए, ट्विटर पर क्यों हुआ ट्रेंड ‘Nikki Tamboli’ औकात में रह!

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. और फैंस इन कंटेस्टेंट के लिए स्टैंड लेते नजर आते हैं.

तो कल यानी गुरुवार को ट्विटर पर दो ट्रेंड्स ऐसे नजर आए, जिन्‍होंने सभी को चौंका दिया. जी हां, इनमें से पहला ट्रेंड था NIKKI TAMBOLI AUKAT ME REH और दूसरा ALY SIRF JASMIN KA HAI.

 

तो आईए जानते हैं, आखिर ऐसा क्‍यों हुआ? अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स लगातार निक्‍की तंबोली के खिलाफ ट्वीट किए. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान निक्‍की तंबोली ने बताया कि अली गोनी के लिए उनके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से ‘जेठालाल’ हो गए थे नाराज! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

 

और वह अली के नाम पर ब्लश करती नजर आईं. निक्‍की से ये पूछा गया कि क्‍या आप अली गोनी के साथ डेट पर जाना चाहेंगी? इस पर भी निक्‍की ने शरमाते हुए हां में जवाब दिया.

निक्की के इस बात से अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स नाराज हो गए और निक्‍की को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. ट्विटर पर निक्की तंबोली ने भी अपने हेटर्स को जवाब दिया और कहा, ओह वाउ, ऐसे या वैसे, नफरत या प्‍यार, यह देखकर खुशी हो रही है कि कुछ लोगों के पास मेरे बारे में बात करने के लिए इतना टाइम है.

ये भी पढ़ें- Amrita Rao ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

Bigg Boss 14: अली गोनी ने रुबीना को लेकर कही ये बड़ी बात तो जैस्मिन हुईं गुस्से में लाल

टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. तो ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट बिग बॉस 14 की ट्राफी जीतने के लिए पूरी लगन से गेम खेल रहे हैं.

हाल ही में अर्शी खान और बीती रात अभिनव शुक्ला  घर से बेघर हो गए. अब घर में रुबीना दिलाइक, अली गोनी, राखी सावंत, राहुल वैद्य, देवोलीना भट्टाचार्जी, निक्की तम्बोली  बचे हुए हैं.

फिलहाल शो में रुबीना दिलाइक को सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट माना जा रहा है. घर में रुबीना और अली के बीच टफ कम्पटीशन चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day के मौके पर फैज अनवर ला रहे हैं ये रोमांटिक गाना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

शो में अली गोनी ने कहा है कि वह रुबीना को अपनी बहन मानते है. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि रुबीना और जैस्मिन भसीन के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. लेकिन इससे रुबीना और अली को कोई फर्क नहीं पड़ा.  और ऐसे में अली ने रूबीना को लेकर एक बड़ी बात कही है.

अली ने कहा है कि रुबीना लाइफ टाइम के लिए उनकी बहन है. क्योंकि जैस्मीन के बेघर होने के रुबीना के अलावा किसी ने भी घर में उसकी देखभाल नहीं की थी.

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने मेरे लिए घर में खाना बनाया है. अली ने कहा ये भी बताया कि जब  मैं बीमार हो गया था तब रुबीना ने मेरा ख्याल रखा और मुझे बेहतर महसूस कराया. उसने भी बिना किसी को जाने मुझे कॉफी पिलाई. उसने मुझे मेरी बहन की तरह ही सब कुछ किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: सलमान खान ने राखी सावंत की बदतमीजी का दिया मुंहतोड़ जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अली के इस बात जैस्मिन भसीन गुस्सा होती नजर आ रही हैं. जी हां, जैस्मिन को गुस्से में देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैस्मिन गुस्से में आकर अली से ब्रेकअप तो नहीं कर लेंगी.

शो के लेटेस्ट प्रोमो में जैस्मिन अली से कहती हैं कि ये ट्राफी भी रुबीना को दे देना. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि जैस्मिन, अली और रुबिना के रिश्ते से कितना इफेक्ट होती है और ऐसे में अली के साथ वह कैसा बर्ताव करती हैं.

नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

‘बिग बॉस 14’ फेम जैस्मिन भसीन को घर से बाहर आए हुए काफी टाइम हो गया है. और खबर ये आ रही है कि  अली गोनी (Aly Goni) को सपोर्ट करने के लिए वे फिर से घर में एंट्री लें सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मिन भसीन ने अली गोनी को लेकर कहा है कि वह बिग बॉस हाउस का सबसे सच्चा इंसान है और वह गेम के लिए डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करता है.

तो वहीं उन्होंने रुबीना (Rubina Dilaik) और अभिनव (Abhinav Shukla) को लेकर एक बड़ी बात कही. जैस्मिन ने कहा कि रुबीना और अभिनव, दोनों ही लोगों को अपने फेवर में करना जानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि घर से बाहर होकर रुबीना का गेम देखने के बाद चौंक गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

उन्होंने ये भी कहा कि रुबीना और अभिनव घर के दो सबसे चालाक लोग हैं. उनके गेम प्लान के लिए फुल मार्क्स. वे अच्छे से जानते हैं कि विरोध वाली परिस्थिति में भी लोगों को कैसे तोड़ मरोड़कर अपने समर्थन में किया जाए.

खबरों के अनुसार जैस्मिन ने ये कहा कि मैं अली को ये सलाह दूंगी कि गेम के किसी भी पॉइंट पर रुबीना और अभिनव पर वो विश्वास ना करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

खबर ये आ रही है कि जैस्मिन ने ये भी कहा कि रुबीना वो है जो आगे बढ़कर लोगों को टारगेट करती है, उनके खिलाफ झूठी कहानी गढ़ लेती है और लोगों के दिमाग में अपने आपिनियन भर देती है. जैसे ही उसे लगा कि लोग उससे दूरी बना रहे हैं तो रुबीना ने अली की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया.

Bigg Boss 14: रुबीना और अली की दोस्ती से नाराज हुए अभिनव शुक्ला

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तडका मिल रहा है. इस शो से इन दिनों फैंस का खूब एंटरटेनमेंट हो रहा है. बिग बौस 14 का लेटेस्ट एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा है. तो आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को मिला नया लाकडाउन टास्क रद्द हो चुका है और ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि टास्क के रद्द होने के कारण कंटेस्टेंट के बीच जमकर हंगामा होने वाला है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में टास्क रद्द होने के कारण कंटेस्टेंट ने आपस में खूब लड़ाई किया है. और इस लड़ाई के बाद अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के बीच तीखी बहस हुई.

दरइसल लाकडाउन टास्क के लड़ाई के दौरान अली गोनी (Aly Goni) और अभिनव शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसी बात को लेकर अभिनव, रुबीना से बहस करते हुए नजर आ रहे थे कि वह अली गोनी के साथ दोस्ती क्यों निभा रही हैं.

दरअसल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने कहा,  अली गोनी ने टास्क में उनके साथ बदतमीजी की थी, इसलिए रुबीना को उनसे दूर ही रहना चाहिए. अभिनव की बातों को सुनकर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) हैरान हो गईं.फिर उन्होंने अभिनव को समझाया.

तो इधर सोशल मीडिया पर फैंस ने अभिनव शुक्ला को जमकर लताड़ा है. यूजर्स का कहना है कि रुबीना दिलाइक और जैस्मिन भसीन की लड़ाई के बाद भी अभिनव हमेशा जैस्मिन से बातें करते रहते थे, तब उनका लाजिक कहां था.

सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी को प्रपोज तो बोली जैस्मिन, ‘हम उनको मां की तरह ट्रीट करते हैं’

बिग बौस 14 (Bigg boss 14) की स्ट्रौग कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) हाल ही में घर से बेघर हो गई हैं. जिससे उनके दोस्त अली गोनी(Aly Goni) बिग बौस हाउस में काफी उदास दिखाई दे रहे हैं. अब खबर तो ये भी आ रही है कि जैस्मिन दोबारा घर में एंट्री ले सकती हैं.

अब शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें सोनाली फोगाट, अली गोनी से अपने दिल की बात कहते हुए नजर आती है. इस वीडियो में सोनाली, अली से कहती हैं कि उन्हें उनकी आंखों में देखते रहने का मन करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर का सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

खबर ये आ रही है कि जब जैस्मिन भसीन से इस बारे में पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा जब सोनाली ने उनके बौयफ्रेंड अली गोनी के सामने प्यार का इजहार किया, तो जैस्मिन ने कहा, अली की आंखें हैं ही ऐसी है कि जो भी देखता है उनमें खो जाता है.

खबरों के अनुसार उन्होंने आगे बताया यह बहुत ही क्यूट है कि उन्होंने अली को प्रपोज किया. जो सोनाली जी ने फील किया वह एक्सप्रेस भी किया. जैस्मिन ने आगे कहा, बिग बौस हाउस  में नफरत तो सब फैलाते फिरते हैं. लेकिन उनके मन में अली के लिए प्यार है तो उसे जाहिर भी किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के मैटरनिटी फोटोशूट में कैद हुआ ‘बेबी किक’, देखें Video

रिपोर्टस के अनुसार जब जैस्मिन से पूछा गया कि जब सोनाली ने अली से ये बात कही तो आपको जलन हुई. तो इस सवाल पर जैस्मिन ने ये कहा कि हम सोनाली जी को मां की तरह ट्रीट करते थे तो फिर मुझे जलन क्यों होगी.

Bigg Boss 14: रश्मि देसाई ने दिया जैस्मिन भसीन को करारा जवाब, बुली कहने पर हो रही थी ट्रोल

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) की स्ट्रांग कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) घर से बाहर हो गई हैं. ऐसे में जैस्मिन के दोस्त अली गोनी (Aly Goni) घर में फूट-फूट कर रोते नजर आए. तो वहीं, शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी इमोशनल हो गए.

तो उधर जैस्मिन के घर से बाहर निकलते ही शो की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने जैस्मिन को खरी-खोटी सुनाती नजर आई. दरअसल शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि देसाई बिग बौस हाउस में नजर आई थी.

ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को यूजर्स ने एक बार फिर किया ट्रोल

घर में रश्मि चैलेंजर के तौर पर एंट्री करने वाले विकास गुप्ता से मिलने आई थी. बता दें कि इस शो के मेकर्स ने रश्मि देसाई की एंट्री विकास गुप्ता के परिजनों की तरफ से करवाई थी. वह घर में आते ही विकास गुप्ता को गेम खेलने के लिए प्रोतसाहित किया. तो अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की जमकर क्लास लगाई.

लेकिन जैसे ही रश्मि घर से बाहर निकली, जैस्मिन भसीन ने रश्मि देसाई की जमकर मजाक उड़ाई थी. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी जैस्मिन की टीम और उनके फैंस भी रश्मि देसाई को ट्रोल किया था.

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ की नई अनीता भाभी ने कहा, इस किरदार से नहीं थी खुश

तो अब रश्मि देसाई ने जैस्मिन को  करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है, टीम जैस्मिन भसीन और जैस्मिन भसीन, लगता है कि तुम कुछ तमशा बनाना चाहते हो. तो मैं इधर सिर्फ एक ही बात कहूंगी. एक शेर महज भेड़ों के बारे में सोचकर अपनी नींदें खराब नहीं करता है. अपने अनुभव को लेकर एक सुझाव था. बुली दिखा बुली बोला.. गुड लक’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें