बिग बॉस 14 फेम अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.  वह अक्सर अपनी फेैमिली और फ्रेंड्स के साथ  फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वह इन दिनों काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. दरअसल एक्टर की बहन इल्हाम गोनी को लेकर यूजर्स गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे थे. ऐसे में अली गोनी ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान किया है.

हाल ही में अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा कि 'कुछ एकाउंट्स ने मेरी बहन को गाली देते हुए और नेगेटिव बातें कहते हुए देखा. मैं चीजों को नजरअंदाज करता था लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

 

उन्होंने आगे ये भी लिखा कि मेरे परिवार को यहां घसीटने की हिम्मत मत करो. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं और अपना अकाउंट डिलीट कर रहा हूं. अली ने  कहा कि '  मैं कुछ समय के लिए ट्विटर से ब्रेक ले रहा हूं.अपने लोगों को ढेर सारा प्यार.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...