भारत में कोराना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब खेल जगत से जुड़े लोग भी इस वायरस की चपेट में हैं. 2 दिन पहले ही भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल समेत 7 खिलाड़ी कोविड 19 पौजिटिव पाए गए और कल 30 अप्रैल, 2021 को दुनिया की सब से उम्रदराज और 'शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. वे 89 साल की थीं.
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली चंद्रो तोमर को कोरोना संक्रमण के बाद सांस लेने में परेशानी के चलते मेरठ के एक अस्पताल में भरती कराया गया था.
चंद्रो तोमर ने 65 साल की उम्र में निशानेबाजी शुरू की थी. दरअसल, एक दिन वे अपनी पोती शैफाली को ले कर भारतीय निशानेबाज डाक्टर राजपाल सिंह की शूटिंग रेंज पर गई थीं. 2 दिन की ट्रेनिंग में उन्होंने देखा कि शैफाली को गन लोड करना ही नहीं आया. तीसरे दिन दादी ने उस के हाथ से गन ले कर लोड की और निशाना लगा दिया. निशाना सटीक लगा.
ये भी पढ़ें- मालिनी के सामने आएगा आदित्य और Imlie की शादी का सच!
यह देख कर डाक्टर राजपाल सिंह हैरान रह गए और बोले, ‘दादी, तू भी शूटिंग शुरू कर दे.' बच्चों ने भी उन्हें थोड़ा उकसाया और बोले कि दादी प्रैक्टिस शुरू कर, हम गांव में किसी से नहीं कहेंगे... और बस दादी शुरू हो गईं.
चंद्रो तोमर का निशानेबाजी का सिलसिला चल पड़ा. उन का निशाना लाजवाब था. यही वजह है कि बुजुर्ग चंद्रो तोमर ने निशानेबाजी में नैशनल और स्टेट लैवल पर कई मैडल अपने नाम किए. ‘शूटर दादी’ ने वरिष्ठ नागरिक वर्ग में कई पुरस्कार भी हासिल किए, जिन में 'स्त्री शक्ति सम्मान' भी शामिल है जिसे खुद राष्ट्रपति ने उन्हें भेंट किया था.