सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की सबसे हॉट जोड़ी रहे जैस्मिन भसीन और अली गोनी आजकल अपने ब्रेकअप की अफवाहों से सुर्खियों में हैं. Bigg Boss शो के दौरान दोनों ने नैशनल टीवी पर अपने रिश्ते को कबूल किया था . लेकिन जैस्मिन की फैमिली दोनों के रिश्ते को लेकर हमेशा से ही नाखुश रही.
View this post on Instagram
बावजूद इसके शो खत्म होने के बाद भी दोनों को एक साथ देखा गया और जैस्मिन को अली की फैमिली के साथ काफी घुलते मिलते भी स्पॉट किया गया. जैस्मिन और अली की जोड़ी टीवी की हॉट जोड़ी में शामिल हैं,और फैंस उन्हें साथ देखकर काफी खुश भी होते हैं.
लेकिन बीते दिनों एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. यह तस्वीर जैस्मिन और उनके क्लोज़ फ्रेंड पूर्वा राणा की हैं. वैलेंटाइन डे के दिन शेयर की गई इस तस्वीर से फैंस यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि जैस्मिन अब अली के साथ रिश्ते में नहीं हैं. तस्वीर के सामने आने के बाद से ही जैस्मिन भसीन और अली गोनी के ब्रेकअप की चर्चा हर तरह हो रही है. इतना ही नहीं इन ब्रेकअप की ख़बरों के बीच अब जेस्मिन भसीन ने सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब पोस्ट शेयर करके सभी को चौंका दिया है.
View this post on Instagram
जैस्मिन भसीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें से एक पोस्ट में लिखा हुआ है, 'जब आप लोगों के साथ वैसा व्यवहार करते हैं जैसा वह आपके साथ करते हैं, तो वे परेशान हो जाते हैं'. अब जैस्मिन ने यह पोस्ट किसके लिए और क्यूँ डाला वो तो जैस्मिन खुद बता सकती हैं. लेकिन जेसली (Jasly) के फैंस इन दोनों के रिश्ते को लेकर परेशान दिखाई दे रहे हैं और इस पोस्ट के पीछे की वजह पूछ रहे हैं .