आमिर खान की बेटी ने की सगाई, फोटोज हुई वायरल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान सुर्खियों में छाई हुईं हैं.  आइरा खान भले ही फिल्मों में काम नहीं करती हैं , लेकिन हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. आइरा खान इटली मेें रहते हुए अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखेर से सगाई कर ली है.

अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई के दौरान उन्होंने लिप लॉक किस किया है, जिससे जुड़ी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.फोटो को देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आइरा खान ने अपनी सगाई की फोटो खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद बॉलीवुड के सितारे कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि वीडियो को शेयर करते हुए आइरा ने लिखा है कि हां मैंने हां कर दिया है.

आइरा खान के वीडियो पर टाइगर श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ , हुमा कुरैशी , हेजल कीच सभी लोग बधाई दें रहे हैं. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट करते हुए लिखा है ये बहुत ही क्यूज चीज है.

बता दें कि आइरा खान लंबे समय से रिलेशनशिप में थी, जिसके बाद से वह शादी करने का फैसला अब जाकर ली हैं. इससे पहले भी आइरा खान का एक बॉयफ्रेंड था, जिसकी मौत हो गई थी किसी कारण से.

हालांकि आइरा खान अब अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ चुकी हैं.

आमिर खान की बेटी ने करवाया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, देखें फोटोज

बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फाइनेंस्ट एक्टर्स में से एक आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आमिर खान को साल 2003 में पदमा श्री और साल 2010 में पदमा भूषण अवार्डस से नवाजा गया था और इतना ही नहीं बल्कि उन्होनें अपने फिल्मी करियर में कई अवार्डस हासिर किए हैं जैसे कि फिल्मफेयर अवार्ड, नैशनल अवार्ड, आदी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़कीं माहिरा शर्मा की मां, गुस्से में कही ये बात

इरा खान की फैन फौलोविंग…

अगर बात की जाए आमिर खान की बेटी इरा खान की तो वे अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इरा सोशल मीडियो पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी बोल्ड और हौट फोटोज से अपने फैंस को चौंकाती दिखाई देती हैं. भले ही अभी इरा नें बौलीवुड इंडस्ट्री में कदम ना रखा हो लेकिन उन्होनें अपने लुक्स से ही अपनी कमाल की फैन फौलोविंग बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा में क्या है खास, पढ़ें खबर

इरा खान का बोल्ड और हौट फोटोशूट…

हाल ही में इरा खान का एक फोटोशूट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होनें काफी लोगों को हैरान कर दिया है. उनका इस फोटोशूट में बोल्ड और हौट अंदाज वाकई काबिल-ए-तारीफ है. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है और इन फोटोज पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इन फोटोज में इरा बिल्कुल एक नागिन की तरह लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मरजावां’ फिल्म रिव्यू: मैलोड्रामा से भरपूर

जंगल में जाकर करवाया फोटोशूट…

इरा नें यह फोटोशूट एक जंगल में जाकर करवाया है. इरा नें यह फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है और उनके फैंस उनकी इन फोटोज पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात करने में लगे हुए हैं. इंस्टाग्राम फोलोविंग की बात की जाए तो इरा के इंस्टाग्राम कर 1 लाख 28 हजार फैंस हैं और ये सब सिर्फ उनकी खूबसूरती का कमाल है.

बता दें, इरा की प्रोफेशनल लाइफ की बार करें तो उन्होनें यह तय कर लिया है कि वे निर्देशन के क्षेत्र में ही करियर बनाएंगी.

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू: मोतीचूर चकनाचूर

बौलीवुड डेब्यू से पहले आमिर खान की बेटी ने ऐसे मचाई खलबली

बौलीवुड स्टार आमिर खान  काफी लाइम लाइट में आने के शौकीन नही रहे, इसी रास्ते पर चलती है उनकी बेटी इरा खान. इरा को अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर तक पहुंचाना ज्यादा पसंद नहीं हैं पर फिर भी सोशल मीडिया पर उनके काफी फौलोवर्स हैं. जब भी इरा की कोई भी नई फोटोज सामने आती है वो काफी  वायरल होती हैं. हाल ही में ऐसा ही देखने को मिला जब इरा ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.   इरा ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है और इस फोटोशूट की पहली फोटो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे पोस्ट करते ही फैंस के लाइक्स आना शुरु हो गए.

ग्लैमरस है इरा की फोटो

इरा इस फोटो में काफी ग्लैमरस नजर आ रही है और उनके चेहरे के हाव-भाव किसी टौप मौडल से कम नहीं लग रहे है. इस फोटो में इरा के साथ एक और लड़की नजर आ रही है और उनके साथ इरा की जबरदस्त बौन्डिंग देखने को मिल रही है. इस फोटोशूट के लिए इरा ने बालों में रंग-बिरंगे बीड्स का इस्तेमाल किया है. गाजरी रंग के ब्रालेट और नीले रंग के डेनिम शौर्ट में इरा काफी बोल्ड भी नजर आ रही है. उनके बेली पियर्सिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे है कि बेली पियर्सिंग को उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में फ्लौन्ट किया.

 

View this post on Instagram

 

Love Huji❤

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

पहले भी आ चुकी है सुर्खियों में

कुछ दिन पहले इरा की एक फोटो सामने आई थी जिसमें वो एक लड़के के साथ नजर आ रही थी. इरा ने सोशल मीडिया पर ही स्वीकारा कि वह इस शख्स को डेट कर रही है. इरा की फोटोज में दिख रहा ये शख्स मिशाल कृपलानी है, जोकि पेशे से म्यूजिशियन है. खास बात ये है की अब इरा के बौलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा शुरु हो चुकी है. जिस तरह से इरा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर रही है, उससे लोग अनुमान लगाने लगे है कि जल्द ही वो बौलीवुड में एंट्री मार सकती है.

आमिर खान की बेटी ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, जरा आप भी देखें

अभी कुछ दिनों पहले ही आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसने काफी ज्यादा लोगों का अटेंशन मिला. इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होती हैं और अक्सर कोई ना कोई फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए उन्होंने बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो बिकिनी में दिख रही हैं. आइए देखें उनकी हौट तस्वीरें.
ये है इरा के बचपन की तस्वीर, जिसे उन्होंने खुद कुछ दिनों पहले शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

I was cutest when I was 5 😊 . . . #babypictures #cuterasakid #camerasmile #missthatbed

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Does it look like I’m falling over? I was. 📸@smriteep

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

hot pics of ira khan

 

View this post on Instagram

 

🍹 📸@aakarshchandan

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इरा की फैन फौलोविंग काफी बड़ी है. वो लाइम लाइट से दूर रहना चाहती हैं पर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं.

ये भी पढ़ें : ‘नागिन’ का ये हौट अवतार नहीं देखा होगा आपने

hot pics of ira khan

इरा कभी फिल्मों से नहीं जुड़ना चाहती. आपको बता दें कि इरा आमिर की पहली पत्नी की बेटी हैं. वो 22 साल की हैं. उन्हें घूमना फिरना काफी पसंद है. इसके अलावा उन्हें म्यूजिक का काफी शौक है.

ये भी पढ़ें – Photos : गरमी में कैसे खुद को कूल रखती हैं एली

ये भी पढ़ें : पानी में आग लगा रही हैं अलाना पांडे, देखें तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

Love Huji❤

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Hi Danu❤ Thanks for being amazing. You’re the kind of bestfriend you only see people have in movies.

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

ब्वायफ्रेंड के साथ वायरल हो रही आमिर की बेटी की तस्वीर

आमिर की बेटी इरा खान की कुछ तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वो किसी अंजान लड़के के साथ दिख रही हैं. तस्वीरों से साफ है कि इन दोनों के बीच रोमैंटिक केमेंस्ट्री चल रही है. अच्छी बात ये है कि इन दोनों की तस्वीरें किसी वेबसाइट के माध्यम से नहीं बल्कि इरा के पर्सनल अकाउंट से शेयर हुई हैं.

तस्वीरों से साफ है कि इरा मिशाल कृपलानी नाम के इस लड़के को डेट कर रही हैं. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि, ‘उम्मीद है कि तुम्हारी छुट्टियां बेहतरीन और खुशनुमा रही जैसा कि तुम वाकई में हो.

देखें इरा की शेयर की हुई तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

Hope your Spring Break was sunny and smiley as @mishaalkirpalani’s, which of course, I piled onto ❤❤❤ 📸 @sahirahoshidar

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Charmer😘

A post shared by Mishaal kirpalani (@mishaalkirpalani) on

 

View this post on Instagram

 

🎈

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Welcome to the family, Simba.

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Happy Birthday, Sleepyhead❤

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Hi🍒

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

New Year’s is such a weird concept. But we go along with it anyway. And its fun.. So Happy New Year!❤

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

I can’t believe that you’re so much taller than me even when I’m in 6inch heels!

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

आपको बता दें कि मिशाल कृपलानी एक आर्टिस्ट प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर हैं. मिशाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बहुत से ऐसे विडियोज हैं जिससे साफ होता है कि वो म्यूजिक के काफी करीब हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें