हाल में एली अबराम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई की गर्मी में खुद को कैसे कूल रखती हैं. ऐसी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. ऐसी के फैंस इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि गर्मी से बचने के लिए वो मौसमी फलों का सेवन करती हैं, इस तस्वीर में वो तरबूज खा रही हैं. तरबूज खाते हुए भी वो बेहद सेंसुअल पोज में दिख रही हैं.

तो आइए देखें उनकी तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

LA you had me at your smile❤️.

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

आपको बता दें कि एली बिग बौस सीजन 7 की कंटेस्टेट थी. इस दौरान सलमान की ये फेवरेट थी.

ये भी पढ़ें : बिकिनी में मस्ती करती दिखीं काजोल की बहन, तस्वीरें हुईं वायरल

ये भी देखेंरणबीर को लेकर वरुण को ये क्या कह गईं आलिया, देखें वीडियो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...