Teacher’s Day: इन फिल्मी सितारों ने कभी फिल्मों में किया टीचर्स का रोल, बनें स्मार्ट गुरू

‘टीचर डे’ यानी गुरू का दिन. ये एक ऐसा दिन होता है. जब सभी अपने गुरुओं को याद करते हैं. बौलीवुड इसका अच्छा उदाहरण है. बौलीवुड में कई ऐसे हीरों हैं, इन्होंने फिल्मों में टीचर्स का रोल निभाया. आज भी उनके किरादर याद किए जाते है. इन सितारों ने हीरो बन कर कुछ न कुछ ऐसी सीख दी है, जो लाइफ के लिए बहुत जरूरी होता है. इस आर्टिकल में ऐसे ही एक्टर्स की बात करेंगे जिन्होंने फिल्मों में टीचर बन कर दुनिया को कुछ शानदार सीख दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

फिल्म ‘तारे जमीन पर’ आमिर खान

फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में आमिर खान ने एक ऐसे टीचर की भूमिका अदा की थी, जिसने बच्चे की उस परेशानी को फील किया जो उसके पेरेंट्स भी नहीं फील कर पा रहे थे. फिल्म ने डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से उबरने का एक खास मैसेज भी दिया था. आमिर ने बच्चे को यह अहसास भी नहीं होने दिया कि वह किसी डिजीज का शिकार है और हर कदम पर उसके साथ रहे, एक दिन वह बच्चा केवल अपने टीचर आमिर की वजह से अपनी कमियों से उबर पाता है. Film

फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुपर 30’ में टीचर का रोल किया. बिहार के फेमेस गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्टर ऋतिक रोशन ने उनका किरदार बखूभी निभाया. इसमें वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले एक शिक्षक बने थे जो कमजोर परिवार से आने वाले स्टूडेंट्स की मदद करता हो. मूवी में ऋतिक रोशन केवल चेहरेमोहरे से ही नहीं बल्कि बोलचाल के तौरतरीके से भी आनंद कुमार जैसे दिखते हैं.

फिल्म ‘मैं हू ना’ में सुष्मिता सेन

फिल्म ‘मैं हु ना’ में सुष्मिता सेन ने भी बेहद अच्छी से एक्टिंग की. जिसमें सुष्मिता ने केमेस्ट्री टीचर का रोल अदा किया. इस फिल्म में सुष्मिता का रोल सबको बेहद पसंद आया. फिल्म में उनका साड़ी लुक तेजी वायरल भी हुआ. उन्होंने भी एक अच्छी टीचर का रोल निभाया. जिसमें वे संजना (अमृता राव) के लिए एक बेहतर टीचर बनकर दिखाती है.

फिल्म ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी

हिचकी फिल्म में रानी मुखर्जी ने भी एक बेहतर टीचर का रोल अदा किया. एक्टिंग में रानी ने किसी भी मूवी में मार नहीं खाई. उनकी बेहतर एक्टिंग के चलते ही उन्होंने एक बेहतर टीचर का रोल निभाया. फिल्म ‘हिचकी’ ही इस बात को दर्शाता है कि टीचर  का क्या रोल है हमारी लाइफ में. फिल्म ‘हिचकी’ हौलीवुड फिल्म ‘फ्रंट ऑफ द क्लास’ की कहानी से प्रेरित है. फिल्म मनोरंजन करने के साथ ही जिंदगी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सीख भी देती है. इसमें रानी स्कूल टीचर नैना माथुर की के रोल में नजर आई है.

फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख खान   

फिल्म ‘मोहब्बतें’ किसे याद नहीं है यह पूरी फिल्म एक गुरुकुल की कहानी पर बनीं. जिसमें गुरु और शिष्य के मौर्डन रिलेशनशिप को दिखाया गया है, यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह बदलते दौर में शिक्षक ने अपने स्टूडेंट्स की चाहतों उनकी मोहब्बतों को समझने की कोशिश की है. सच कहा जाए, तो इस फिल्म के टीचर शाहरुख खान के जरिए शिक्षकों को यह समझाने की कोशिश की गई है कि बदलाव जरूरी है, स्टूडेंट्स के दिलों तक पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स के दिल को समझना जरूरी है.

पहली बार पार्टी में एक साथ स्पॉट हुई रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा और एक्स वाइफ सुजैन खान

बौलीवुड जगत में कोई बर्थडे हो या एनीवर्सरी उसका सेलिब्रेशन काफी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा ही हाल में रितिक रोशन और सुजैन खान के बेटे ऋहान हाल ही में 18 साल के हो गए हैं, जिसका बर्थडे गोवा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस पार्टी में खास बात ये रही कि सुजैन और सबा अजाद एक साथ दिखें. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)


आपको बता दें कि रविवार 31 मार्च को रितिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर सुजैन को पार्टी में इन्वाइट करने के लिए थैंक्यू कहा. सुजैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट में खुलासा किया गया कि वह उन्हें साबू कहकर बुलाती हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “@सबा, आपके प्यार के लिए थैंक्यू डार्लिंग साबू.” सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो रीशेयर करते हुए लिखा, “अब तक के सबसे अच्छे टाइम के लिए थैंक्यू सूज”. दूसरी तस्वीरों में ऋतिक, जायद खान और दूसरे स्टार्स नजर आए.

ऋहान के जन्मदिन पर सुजैन ने इंस्टाग्राम पर सालों की अपने यादगार पलों की एक प्यारी सी रील भी शेयर की. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “18वें जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे रे. आप अपने जन्म के दिन से ही मेरी ताकत, दृढ़ संकल्प, प्रेरणा रहे हैं. आपका दिल, आपकी आत्मा ने मुझे बनाया है मैं आज जो हूं. आपके जीवन का बेस्ट टाइम अब शुरू हो रहा है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)


बताते चले कि इस साल की शुरुआत में रितिक, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में नजर आए थे. अब वे जल्द ही वॉर 2 में मेजर कबीर के रोल में वापसी करेंगे. यह जूनियर एनटीआर की बौलीवुड में पहली फिल्म होगी. सबा की बात करें तो वो पिछले साल अमेजन प्राइम मिनी सीरीज की वेब-सीरीज ‘हूज योर गाइनैक’ और ‘म्यूजिकल सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ में नजर आई थीं.

फाइटर के हीरो ऋतिक रोशन को हुआ ये क्या? बैसाखी और बेल्ट पहने आए नजर

बौलीवुड के जाने माने पौपुलर एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. एक्टर की हाल ही में जनवरी में सिनेमाघरों में मूवी रिलीज हुई है. जिसके चर्चे हर जगह हो रहे है. लोगों को फिल्म में एक्टर का एक्शन खूब पसंद आया है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋतिक की ऐसी फोटो वायरल हो रही है. जिसे देख फैंस काफी दुखी नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


जी हां, ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को देखकर फैंस घबरा गए हैं. दरअसल, ऋतिक रोशन ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही कमर पर बेल्ट पहने हुए नजर आ रहे है. इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने बताया है कि उन्हें क्या हुआ है.

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में ऋतिक रोशन बैशाखी के सहारे खड़े हैं और उनकी कमर में बेल्ट बंधी हुई है. ऋतिक रोशन अपने मोबाइल में देख रहे हैं. इसके साथ ऋतिक रोशन ने एक बड़ा सा कैप्शन लिखा है और अपने दादा का किस्सा बताया है और अपनी दिक्कत का भी जिक्र किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


ऋतिक रोशन ने लिखा है, ‘गुड आफ्टरनून, आप में से कितने लोगों को बैसाखी या व्हीलचेयर का सहारा लेने की जरूरत पड़ी है? आपको बैसाखी या व्हीलचेयर पर रहते हुए कैसा लगा है? मुझे याद है कि मेरे दादाजी ने व्हीलचेयर पर बैठने से इनकार कर दिया था क्योंकि ये उनकी खुद की स्ट्रॉन्ग इमेज के साथ मेल नहीं खा रहा था. मुझे याद है मैंने कहा था लेकिन डेडा आपको सिर्फ चोट लगी है और इसका आपकी उम्र से कोई लेना-देना नहीं है! ये आपकी चोट ठीक करने में मदद करेगा लेकिन वो नहीं माने. मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि उन्होंने डर को छिपाने और शर्मिंदगी से बचने के लिए ये किया और उनका दर्द बढ़ गया.

ऋतिक रोशन ने अपनी पोस्ट में बताया है कि मंगवार को उनकी मसल में खिंचाव आ गया है. इसके साथ ही ऋतिक रोशन की इस पोस्ट का उद्देशय ये था कि जरूरत पड़ने पर बैसाखी या व्हीलचेयर की मदद लेने से स्ट्रॉन्ग इमेज को कोई फर्क नहीं पड़ता है. फिलहाल, ऋतिक रोशन की इस पोस्ट पर फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने ऋतिक रोशन की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.

इन देशों में बैन हुई फिल्म ‘फाइटर’, दीपिका- ऋतिक संग मेकर्स को लगा झटका

इन दिनों बौलीवुड में फिल्मों को बज बना हुआ है एक से बढ़कर एक फिल्म पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्में एक दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ रही है. ऐसे में बौलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म को लेकर नए नए अपडेट सामने आ रहे है. ऐसे में फिल्म को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. कि रिलीज से पहले कई देशों में फिल्म को बैन कर दिया गया है. ऐसे में सभी को बड़ा झटका लगा है.


आपको बता दें कि फैंस के बीच फिल्म फाइटर को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले एक बाद एक नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. अभी हाल हाल ही में फिल्म ‘फाइटर’ के प्रमोशन की फोटोज सामने आई थीं, इन फोटोज में ऋतिक रोशन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी मंच शेयर करती नजर आईं. लेकिन फिल्म को लेकर ये खबर भी सामने आ रही है. कि भारतीय वायु सेना के पायलट की लाइफ पर बनी इस अपकमिंग फिल्म को कई देशों ने बैन कर दिया है मेकर्स को इस बात से बड़ा झटका लगा है जिससे फिल्म की कमाई पर भी बुरा असर पडेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज से एक दिन पहले यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात को छोड़कर खाड़ी सभी देशों में बैन कर दिया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद गल्फ कंट्री में फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के हाथ निराशा लगी है. हालांकि फिल्म ‘फाइटर’ को इन देशों में क्यों बैन किया गया है, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग हो रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म ‘फाइटर’ ने एडवांस बुकिंग से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा अजाद, ट्रोलर्स ने कहा ‘बुड्ढी’

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच वे अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) सबा अजाद ( Saba Azad) के साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं. जहां दोनों एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों की पैपराजी ने एक साथ कई फोटोज क्लिक की है, लेकिन यहां सबा अजाद को ट्रोलर्स (Troller) का निशाना बनना पड़ा. क्लिक की हुई तस्वीरों को देख लोग सबा अजाद को ट्रोल करने लगे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि नए साल पर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड वेकेशन पर निकल चुके हैं. ये कपल एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. यहां की दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन ने जींस और टी-शर्ट के साथ जैकेट पहन हुआ था तो वहीं, सबा आजाद ने ट्राउजर और टी-शर्ट के साथ जैकेट पहना था. दोनों काफी कूल लुक में नजर आ रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि कोई सेलिब्रिटी ट्रोलर्स के निशाने पर ना आएं.

दरअसल, एयरपोर्ट पर क्लिक की फोटोज में सबा अजाद को लोग बुढ्ढी कह कर ट्रोल कर रहे हैं. उनकी तस्वीरों को देख फैंस तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं. अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और सबा आजाद की उम्र में अंतर को लेकर निशाना बनाया जाता है. लोग उन्हें बाप-बेटी की जोड़ी तक कह देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


कपल हमेशा ही हर पार्टी में एक साथ नजर आते हैं. दोनों की उम्र में 11 साल का एज गैप है और दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें, इससे पहले ऋतिक रोशन ने सुजैन खान के साथ शादी की थी और दो बेटे हैं. हालांकि, ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया था.

इन फिल्मों में इंटीमेट सीन्स देकर ‘फाइटर’ में बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी दीपिका पादुकोण

बौलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस को लेकर भी चर्चा में बनीं रहती है. एक्ट्रेस लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों में खुलकर बोल्ड सीन्स देने से भी परहेज नहीं करतीं. कई फिल्मों में दीपिका पादुकोण ने अपने बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. अब हाल ही में अदाकारा की अगली मूवी फाइटर का भी धांसू टीजर रिलीज हुआ. जिसमें एक बार फिर अदाकारा दीपिका पादुकोण ने बोल्ड बिकिनी लुक से फैंस को हैरान कर दिया. हालांकि ऐसी कई फिल्में है जिनमें दीपिका बोल्ड सीन्स कर चुकी है तो आइए जानते है कि किन फिल्मों में इंटीमेट सीन्स देकर हीट हुई है हीरोईन.


दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवी फाइटर के जारी हुए टीजर में दोनों सितारों के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया है. जिसमें अदाकारा का बोल्ड बिकिनी लुक फैंस के पसीने छुड़ा गया. यही नहीं, अदाकारा दीपिका पादुकोण और फिल्म स्टार ऋतिक रोशन के बीच इस मूवी में एक जबरदस्त किसिंग सीन होगा. जिसमें एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आएंगी.

सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भी दीपिका पादुकोण ने भी मूवी पठान में जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए थे. इस मूवी में एक्ट्रेस के बोल्ड बिकिनी लुक्स ने इंटरनेट हिलाकर रख दिया था. साथ ही शाहरुख खान संग इंटीमेट सीन्स की वजह से एक्ट्रेस काफी ट्रोल भी हुईं.

दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी मूवी गहराइयां में जबरदस्त बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे. जिसकी वजह से वो काफी ट्रोल भी हुईं. मूवी गहराइयां में दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ कई बोल्ड किसिंग सीन्स भी दिए थे. जिसे लेकर भी काफी बज बना था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)


निर्देशक अब्बास-मस्तान की सस्पेंस ड्रामा मूवी रेस 2 में भी दीपिका पादुकोण ने फिल्म स्टार सैफ अली खान के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. ये सीन्स उस वक्त काफी चर्चा में रहे.

फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण ने अपनी मूवी- गोलियों की रासलीला- रामलीला में एक्टर रणवीर सिंह के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. इस मूवी में दोनों के बीच फिल्माया गया लिपलॉक सीन भी चर्चा में रहा था.

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म तमाशा में भी एक बेहद बोल्ड किसिंग सीन दिया था. ये मूवी दोनों सितारों ने ब्रेकअप के बाद की थी. इस वजह से भी इस किसिंग सीन ने काफी सुर्खियां बटोरीं.

पान मसाला का एड करने पर बुरें फंसे सलमान खान और ऋतिक रोशन ये स्टार्स

बौलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले स्टार सलमान खान के लिए साल 2023 ज्यादा खास नहीं रहा है. सलमान खान की फिल्में वो कमाल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी. इसी बीच सलमान खान से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. ये खबर सलमान खान की फिल्मों से जुड़ी नहीं बल्कि एक एड से जुड़ी हुई है. जिसे लेकर वो इन दिनों मुसीबत में घिरते नजर आ रहे है उनके लीग्ल नोटिस भी मिला है. जानें क्या है पूरा मामला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


आपको बता दें कि सलमान खान खान को वकील ने पान मसाला के एड को लेकर एक नोटिस भेजा है. सलमान खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को भी वकील ने लीगल नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस के बाद भाईजान मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रह हैं. सलमान खान से जुड़ी इस खबर के सामने आने के बाद भाईजान के फैंस उदास हो गए है. साल 2023 में स्टार्स अगर किसी विवाद को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं, तो वो है पान मसाला का एड.

सलमान खान से पहले पान मसाला एड को लेकर अक्षय कुमार को फैंस से माफी तक मांगनी पड़ी थी. इसके बाद पान मसाला का एड करने पर अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान को एक नोटिस भी भेजा गया था. अब इस केस में कुछ नए नाम जुड़ गए हैं. पान मसाला का एड करने पर सलमान खान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को भी लीगल नोटिस भेजा गया है. ये नोटिस लखनऊ हाईकोर्ट के एक वकील ने भेजा है. इस नोटिस में लिखा है गया कि स्टार्स ने पान मसाला के एड के लिए जो कॉन्ट्रैक्ट किया है उसे 15 दिन में खत्म करें, अगर ऐसा नहीं होता है तो इन स्टार्स का नाम भी कोर्ट में चल रहे गुटखा कंपनी के प्रचार वाले मामले में जोड़ा दिया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


इस खबर ने इन स्टार्स के फैंस को हैरान कर दिया है. अब देखना होगा सलमान खान सहित ये तीनों स्टार्स इस पर क्या फैसला लेते हैं. इतना ही नहीं, स्टार्स के अलावा कुछ क्रिकेटर्स को भी इस मामले में लीगल नोटिस मिला है. इस लिस्ट में कपिल देव, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व क्रिकेटर्स का नाम शामिल है.

सुजैन खान की बहन ने किया उर्फी के स्टाइल पर कमेंट तो मिला ये जवाब

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कई बार एक्ट्रेस अपने स्टाइल के कारण बुरी तरह ट्रोल भी हो चुकी हैं, हालांकि वह उनपर निशाना साधने वालों को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं.

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)

हाल ही में उर्फी जावेद ने ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बड़ी बहन फराह खान अली को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल, फराह खान ने उर्फी जावेद के पहनावे पर सवाल उठाया था, साथ ही उनके स्टाइल को भी डिसटेस्टफुल कहा, जिसे लेकर उर्फी जावेद भड़कीं नजर आईं.

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)

फराह खान अली ने उर्फी जावेद के पहनावे पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा, “माफ करना, लेकिन इस यंग लड़की को अजीबों-गरीब पहनावे के लिए फटकार लगनी चाहिए. लोग इसका मजाक बना रहे हैं और यह सोच रही है कि वे इसके ड्रेसिंग के अंदाज को पसंद करते होंगे. उम्मीद करती हूं कि कोई ये बात इसे समझाएगा.” फराह खान अली की इन बातों पर उर्फी जावेद भी करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटीं.

उर्फी जावेद ने फराह खान अली के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, “मैम आपकी नजरों में टेस्टफुल ड्रेसिंग है क्या? क्या आप मुझे बताएंगी. मुझे मालूम है कि लोग मेरे ड्रेसिंग सेंस को पसंद नहीं करते. मैं किसी बबल में नहीं रह रही हूं और मुझे न तो लोगों के विचारों की परवाह है. आप ऐसे कपड़े पहनती होंगी, जिनपर डिजाइनर टैग होगा, लेकिन क्या यह टेस्टफुल है? आपके रिश्तेदार ऐसी फिल्मों में कास्ट होते हैं और ऐसी फिल्में बनाते हैं, जहां महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर आइटम नंबर करती हैं तो क्या वह टेस्टफुल है.”

उर्फी का गुस्सा यहीं नहीं रुका ,उन्होंने फराह खान को लताड़ लगाते हुए आगे कहा, “एक आइटम नंबर के लिए महिला के शरीर को ऐसे पेश करना क्या सही है. स्टार किड्स जो भी पहनते हैं, वह सब टेस्टफुल होता है? मुझे बदलने के लिए इसलिए कहना क्योंकि दुनिया मुझे पसंद करती है बिल्कुल 80 के दशक की बातें हैं. क्या आप अपनी बेटी को भी यही सिखाएंगी. ‘लोग आपको पसंद नहीं करते हैं, इसलिए खुद को बदल लो’ इस बात की उम्मीद आपसे तो नहीं की थी. आपने मुझे स्लट शेम किया है. आपको कभी भी स्टारकिड्स को तो सलाह देते नहीं देखा.”

उर्फी जावेद ने भी फराह खान अली की मोनोकिनी में एक फोटो  शेयर की. एक्ट्रेस ने उन्हें फटकार लगाते हुए लिखा, “महिलाओं को नीचा नहीं दिखाना चाहती, लेकिन यह पाखंड सच में मुझे पसंद नहीं है. आप वो पहन सकते हैं जो आप चाहते हैं, पोस्ट भी कर सकते हैं. तो मैं भी वो चीजें पहन सकती हूं जो मैं चाहती हूं”

बता दें कि उर्फी जावेद टीवी के कई बड़े चैनल्स के साथ काम कर चुकी हैं. जिनमें सोनी चैनल शो बड़े भईया की दुल्हनिया ,स्टार प्लस के शो चन्द्र नंदिनी और मेरी दुर्गा ,यह रिश्ता क्या कहलाता है ,और कसौटी जिंदगी की शामिल हैं
इसके अलावा बिग बॉस OTT में भी उर्फी नजर आ चुकी हैं.

क्या Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन हुई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

पार्टी के दौरान सुजैन खान ने अपनी गिरफ्तारी पर सफाई दी हैं. खबर ये आ रही है कि मंगलवार को मुंबई पुलिस ने कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के आरोप में क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा समेत 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल  मुंबई में एयरपोर्ट के पास JW मैरियट होटल के क्लब में ये लोग पार्टी कर रहे थे. और इसी मामले में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ  सुजैन खान ने सफाई दी है और कहा है कि इस खबर में थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है. उनपर लगाए गए आरोप गलत हैं.

ये भी पढ़ें- मिलिंद सोमन ने शेयर की 31 साल पहले की फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

 

सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा, मैं एक फ्रेंड की पार्टी में गई थी, जहां पुलिस ने मुझे कुछ कारणों से 3 घंटे तक इंतजार कराया लेकिन मेरी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मेरी गिरफ्तारी की खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

तो वहीं सुरेश रैना की टीम भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी किया है. सुरेश की टीम ने कहा कि सुरेश रैना शूटिंग के लिए मुंबई आए थे और उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकाल से संबंधित कोई जानकारी नहीं थी.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज

रैना की टीम ने बताया कि वह देर रात तक शूट पर थे और उसके बाद अपने दोस्त की पार्टी में गए. उन्हें दोस्त की तरफ से इन्वाइट किया गया था. टीम ने साथ ही बताया कि रैना को प्रोटोकाल के बारे में बिलकुल भी पता नहीं था, जिस वजह से उनसे अनजाने में गलती हुई.

रैना को अब अपनी गलती का एहसास हो गया है और वह आगे से सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों को पालन करेंगे.

कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन को लेकर ट्विट किया, लिखा- ‘कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए’

बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन से जुड़ा एक ट्विट किया है.

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत से जुड़े एक मामले को मुंबई पुलिस ने साइबर सेल से क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया है. इसी मामले को लेकर कंगना ने ऋतिक को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर  खरी-खोटी सुनाई.

दरअसल साल 2013 -2014 में ऋतिक को 100 से अधिक ई-मेल्स मिले थे. खबरों के मुताबिक ये ई-मेल्स कंगना रनौत ने ऋतिक को भेजे थे. इसी मामले में ऋतिक रोशन ने साल 2017 में कंगना के खिलाफ मुंबई साइबर सेल में कंप्लेन दर्ज करवाई थी. इस पर कंगना ने कहा था कि ये मेल ऋतिक ने उनकी आईडी हैक करके भेजे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा, मैं चीख चीख कर कह रही हूं मेरी शादी हो गई है!

अब इस मामले की जांच क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट करेगी. बता दें कि जैसे यह खबर आई तो कंगना रनौत ने ऋतिक रौशन को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

उन्होंने ट्विटर पर ऋतिक रोशन को खूब सुनाया. कंगना ने ट्विट करते हुए लिखा, उसके रोने-धोने की कहानी फिर शुरू हो गई. हमारे ब्रेकअप और उसके डिवोर्स को कई साल बीत गए. वह अभी तक मूव आन करने से, किसी दूसरी महिला को डेट करने से इनकार करता है.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 2020 : इस कंटेस्टेंट की आवाज सुनकर जज भी हो जाएंगे हैरान, देखें विडियो

उन्होंने आगे लिखा, जैसे ही मैं अपने जीवन में थोड़ी सी होप खोजने का साहस जुटाती हूं, ये फिर वही ड्रामे शुरू कर देता है. ऋतिक रोशन, कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए…’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें