‘टीचर डे’ यानी गुरू का दिन. ये एक ऐसा दिन होता है. जब सभी अपने गुरुओं को याद करते हैं. बौलीवुड इसका अच्छा उदाहरण है. बौलीवुड में कई ऐसे हीरों हैं, इन्होंने फिल्मों में टीचर्स का रोल निभाया. आज भी उनके किरादर याद किए जाते है. इन सितारों ने हीरो बन कर कुछ न कुछ ऐसी सीख दी है, जो लाइफ के लिए बहुत जरूरी होता है. इस आर्टिकल में ऐसे ही एक्टर्स की बात करेंगे जिन्होंने फिल्मों में टीचर बन कर दुनिया को कुछ शानदार सीख दी.
View this post on Instagram
फिल्म ‘तारे जमीन पर’ आमिर खान
फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में आमिर खान ने एक ऐसे टीचर की भूमिका अदा की थी, जिसने बच्चे की उस परेशानी को फील किया जो उसके पेरेंट्स भी नहीं फील कर पा रहे थे. फिल्म ने डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से उबरने का एक खास मैसेज भी दिया था. आमिर ने बच्चे को यह अहसास भी नहीं होने दिया कि वह किसी डिजीज का शिकार है और हर कदम पर उसके साथ रहे, एक दिन वह बच्चा केवल अपने टीचर आमिर की वजह से अपनी कमियों से उबर पाता है.
फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुपर 30’ में टीचर का रोल किया. बिहार के फेमेस गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्टर ऋतिक रोशन ने उनका किरदार बखूभी निभाया. इसमें वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले एक शिक्षक बने थे जो कमजोर परिवार से आने वाले स्टूडेंट्स की मदद करता हो. मूवी में ऋतिक रोशन केवल चेहरेमोहरे से ही नहीं बल्कि बोलचाल के तौरतरीके से भी आनंद कुमार जैसे दिखते हैं.
फिल्म ‘मैं हू ना’ में सुष्मिता सेन
फिल्म ‘मैं हु ना’ में सुष्मिता सेन ने भी बेहद अच्छी से एक्टिंग की. जिसमें सुष्मिता ने केमेस्ट्री टीचर का रोल अदा किया. इस फिल्म में सुष्मिता का रोल सबको बेहद पसंद आया. फिल्म में उनका साड़ी लुक तेजी वायरल भी हुआ. उन्होंने भी एक अच्छी टीचर का रोल निभाया. जिसमें वे संजना (अमृता राव) के लिए एक बेहतर टीचर बनकर दिखाती है.
फिल्म ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी
हिचकी फिल्म में रानी मुखर्जी ने भी एक बेहतर टीचर का रोल अदा किया. एक्टिंग में रानी ने किसी भी मूवी में मार नहीं खाई. उनकी बेहतर एक्टिंग के चलते ही उन्होंने एक बेहतर टीचर का रोल निभाया. फिल्म ‘हिचकी’ ही इस बात को दर्शाता है कि टीचर का क्या रोल है हमारी लाइफ में. फिल्म ‘हिचकी’ हौलीवुड फिल्म ‘फ्रंट ऑफ द क्लास’ की कहानी से प्रेरित है. फिल्म मनोरंजन करने के साथ ही जिंदगी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सीख भी देती है. इसमें रानी स्कूल टीचर नैना माथुर की के रोल में नजर आई है.
फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख खान
फिल्म ‘मोहब्बतें’ किसे याद नहीं है यह पूरी फिल्म एक गुरुकुल की कहानी पर बनीं. जिसमें गुरु और शिष्य के मौर्डन रिलेशनशिप को दिखाया गया है, यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह बदलते दौर में शिक्षक ने अपने स्टूडेंट्स की चाहतों उनकी मोहब्बतों को समझने की कोशिश की है. सच कहा जाए, तो इस फिल्म के टीचर शाहरुख खान के जरिए शिक्षकों को यह समझाने की कोशिश की गई है कि बदलाव जरूरी है, स्टूडेंट्स के दिलों तक पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स के दिल को समझना जरूरी है.