बौलीवुड के जाने माने पौपुलर एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. एक्टर की हाल ही में जनवरी में सिनेमाघरों में मूवी रिलीज हुई है. जिसके चर्चे हर जगह हो रहे है. लोगों को फिल्म में एक्टर का एक्शन खूब पसंद आया है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋतिक की ऐसी फोटो वायरल हो रही है. जिसे देख फैंस काफी दुखी नजर आ रहे है.
View this post on Instagram
जी हां, ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को देखकर फैंस घबरा गए हैं. दरअसल, ऋतिक रोशन ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही कमर पर बेल्ट पहने हुए नजर आ रहे है. इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने बताया है कि उन्हें क्या हुआ है.
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में ऋतिक रोशन बैशाखी के सहारे खड़े हैं और उनकी कमर में बेल्ट बंधी हुई है. ऋतिक रोशन अपने मोबाइल में देख रहे हैं. इसके साथ ऋतिक रोशन ने एक बड़ा सा कैप्शन लिखा है और अपने दादा का किस्सा बताया है और अपनी दिक्कत का भी जिक्र किया है.
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन ने लिखा है, 'गुड आफ्टरनून, आप में से कितने लोगों को बैसाखी या व्हीलचेयर का सहारा लेने की जरूरत पड़ी है? आपको बैसाखी या व्हीलचेयर पर रहते हुए कैसा लगा है? मुझे याद है कि मेरे दादाजी ने व्हीलचेयर पर बैठने से इनकार कर दिया था क्योंकि ये उनकी खुद की स्ट्रॉन्ग इमेज के साथ मेल नहीं खा रहा था. मुझे याद है मैंने कहा था लेकिन डेडा आपको सिर्फ चोट लगी है और इसका आपकी उम्र से कोई लेना-देना नहीं है! ये आपकी चोट ठीक करने में मदद करेगा लेकिन वो नहीं माने. मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि उन्होंने डर को छिपाने और शर्मिंदगी से बचने के लिए ये किया और उनका दर्द बढ़ गया.