स्टार प्लस का सबसे पौपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ इस समय अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो शो में ‘कोमोलिका’ का रोल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब शो में वापसी नहीं करना चाहतीं और इसी के चलते प्रोड्यूसर एकता कपूर नई ‘कोमोलिका’ के रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस ढ़ूंढ रही हैं. अब लगा रहा है कि एकता कपूर की तलाश खत्म हो गई है. खबरों की माने तो एकता ने इस रोल के लिए ‘कही तो होगा’ फेम एक्ट्रेस आमना शरीफ को सेलेक्ट कर लिया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों को लेकर इस बिहारी एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
हिना खान से कम नहीं है आमना शरीफ…
वैसे अभी तक इस बात की औफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फैंस ने दोनों एक्ट्रेसेस की तुलना शुरू कर दी है. देखा जाए तो आमना शरीफ भी हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं है. आमना और हिना के बीच खूबसूरती को लेकर बराबर की टक्कर है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक आमना को ‘कोमोलिका’ के रोल मे कितना पसंद करते हैं.
किसी का भी दिल चुरा सकती हैं आमना…
बात करें अगर खूबसूरती की तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ की कुछ फोटोज जिसनें उनके फैंस के दिलों में तबाही मचा रखी है. इन फोटोज में आमना इतनी सुंदर लग रही हैं कि किसी का भी दिल ने आराम से चुरा सकती हैं. आमना की हर फोटो को उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स कर उनके हर अवतार की तारीफ करते हैं फिर चाहे वो उनका बोल्ड और हौट अवतार हो या फिर उनका सिंपल अंदाज.
ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता
इंस्टाग्राम पर हैं 6 लाख फौलोवर्स…
इंटरनेट पर उनकी फोटो काफी तेजी से वायरल होती है और साथ ही उन्होनें कम समय में काफी अच्छी फैन फौलोविंग गेन कर ली है. उनके औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 6 लाख फौलोवर्स हैं और इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ उनकी खूबसूरती और फैंस को अपने से जोड़े और खुश रखने की आदत है.
बता दें, हिना खान ने अपने बौलीवुड प्रोजेक्टस की वजह से शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में वापस आने से मना किया है. वहीं बात करें आमना शरीफ कि तो वो इससे पहले कई सीरीयल्स और ‘एक विलेन’, ‘आलू चाट’, जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: घर में होगी अमीषा पटेल की एंट्री, बोल्ड