यारियां फेम एक्टर Himansh Kohali के इस Music वीडियो को मिले 130 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

इन दिनों अभिनेता हिमांश कोहली के पैर हवा में हैं. उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘‘वफा ना रास आयी’’ ने 130 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू कर एक नए इतिहास को रचा है. इस उपलब्धि से अभिनेता हिमांश कोहली खुश और अति उत्साहित हैं. वह कहते हैं-‘‘मैं उत्साहित, अभिभूत, अद्भुत महसूस कर रहा हूं और सब कुछ बहुत अच्छा है. मुझे इस गाने से काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि मैंने अपने अभिनय के साथ इसमें नया प्रयोग किया और कुछ नया करने की कोशिश की.

लोगों ने मेरी इस नई कोशिश को स्वीकार मुझे सदैव नया करते रहने के लिए प्रेरित किया है. सच कहूं तो मैं स्वंय देखना चाहता था कि दर्शक मुझे इस नई भूमिका में स्वीकार करेंगे या नहीं. मुझे दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली.”

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा

himansh

इससे पहले हिमांश कोहली का एक अन्य गीत ‘‘जिस दिन भुला दूं तेरा प्यार’’ भी 15 करोड़ को पार कर चुका है. इस पर वह कहते हैं-‘‘ मेरे लिए यह सब किसी वरदान से कम नहीं है. मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि यह कितना आगे जा सकता है और यह किस ऊंचाई को मापता है.”

फिल्म ‘‘यारियां’’ फेम अभिनेता हिमांश कोहली अपने इन दोनों गानों की सफलता से गदगद हैं. वह कहते हैं-‘‘देखिए,इन गानों और इनके वीडियो देखकर कुछ लोगो ने कहा है ‘हिमांश, आप एक अभिनेता के रूप में विकसित हुए हैं. ‘जब मैंने उन संदेशों और टिप्पणियों को पढ़ा तो मेरी आँखों को विश्वास नहीं हुआ. कुछ लोगा ने कहा, ‘आप पर और आपकी कड़ी मेहनत पर गर्व है‘ और यह कि ‘वफा ना रास आई‘ निश्चित रूप से आपके बेहतरीनस कामों में से एक है. बधाई हो!’”इस तरह की प्रतिक्रियाएं पढ़कर मैं बहुत भावुक हो गया.’’

ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

हिमांश आगे कहते हैं- ‘‘लॉकडाउन में म्यूजिक वीडियो ने काफी लोकप्रियता हासिल की.म्यूजिक वीडियो का फिल्मांकन करना आसान है,क्योंकि इसके लिए एक छोटे क्रू की आवश्यकता होती है और इसे कम दिनों में किया जा सकता है. तालाबंदी के दौरान लोग स्वतंत्र थे और मनोरंजक सामग्री की मांग अपने चरम पर थी.लोगों के पास अपने फोन, टीवी या लैपटॉप पर कुछ देखने के अलावा मनोरंजन का कोई अन्य व्यवहारिक साधन नहीं था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh)

 

सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप्स जैसे इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स आदि जैसे शॉर्ट वीडियो फीचर बनाने के कारण यह मांग और भी बढ़ गई. इसलिए संगीत वीडियो के प्रति यह आकर्षण अचानक बढ़ा है.’’

अब वह किस तरह के संगीत वीडियो करना चाहेंगें? इस सवाल पर हिमांश कोहली कहते हैं-‘‘मुझे लगता है कि अगर म्यूजिक वीडियो डांस नंबर है, तो मैं नोरा फतेही के साथ करना पसंद करूंगा. क्योंकि वह सचमुच सबसे हॉट डांसर हैं, और बेहद प्रतिभाशाली हैं.”

हिमांश कोहली ने अपने कैरियर की षुरूआत में काफी संगीत वीडियो किए हैं.अब पुनः इसका चलन होने से हिमांश काफी खुश हैं.वह कहते हैं- ‘’मुझे लगता है कि मैं इसे पुनः आरंभ करने वाला पहला व्यक्ति नहीं था.इमरान हाशमी ने अपना म्यूजिक वीडियो ‘मैं रहूं या न रहूं’ रिलीज किया.

ये भी पढ़ें- सई करवाएगी देवयानी के पागलपन का इलाज, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

फिर टाइगर श्रॉफ ने ‘चल वहां जाते हैं’ और ऋतिक रोशन ने ‘धीरे धीरे से’ रिलीज किया.यह सभी अपने संगीत वीडियो जारी करने वालों में शामिल थ. संगीत वीडियो करने के पीछे मेरा विचार यह है कि संगीत हमेशा के लिए बना रहता है, और यह एक चलन से जुड़ा नहीं है जैसा कि इन दिनों सोशल मीडिया ऐप द्वारा कहा जा रहा है.हर संगीत ट्रैक एक मूड को दर्शाता है और लोग आपको उस ट्रैक के साथ याद करते हैं.हां, मैं इस बात से सहमत हूं कि इसने मेरे पक्ष में काम किया है, लेकिन मैं अभी भी अधिक से अधिक काम करके अपनी योग्यता साबित करना चाहता हूं.

नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड हिमांश कोहली की ऐसी फोटो हुई वायरल, गुस्से में कही ये बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों खूब चर्चा मे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए हैं और पिछले कुछ दिनों से नेहा और रोहनप्रीत सिंह की रोमांटिक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- ब्लू बिकिनी पहन कश्मीरा शाह ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, स्वीमिंग पूल किनारे कराया फोटोशूट

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का रोमांटिक अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और तो और फैंस उनकी जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे. नेहा और रोहनप्रीत के फैंस लगातार उनकी फोटोज पर कमेंट्स कर तारीफ कर रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के एक्स बौयफ्रेंड हिमांश कोहली (Himansh Kohli) भी अब चर्चा में आ गए हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से हिमांश कोहली (Himansh Kohli) की एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिसमें लिखा हुआ है कि, ‘नेहू मुझे माफ कर दो, आई एम रियली सॉरी फॉर हर्टिंग !!’

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

❤🙏

A post shared by Bollywood 1M💙 (@lnbollywood) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया है और ऐसे में अब हिमांश कोहली (Himansh Kohli) की ऐसी फोटो वायरल होना उनके लिए ठीक नहीं है. जो कोई भी हिमांश की ऐसी फोटो वायरल कर रहा है उन्हें लेकर हिमांश काफी गुस्से मे हैं और अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होनें ट्रोलर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि, “वे ऐसी हरकतें करना बंद कर दें नहीं तो काफी बुरा होगा.”

 

View this post on Instagram

 

Best Clicks of my life!!! 💝🙏🏼 @rohanpreetsingh You make me look even better when I’m with You 👰🏻🤴🏻 Wearing @sabyasachiofficial 💝💕 Jewellery & Footwear: @sabyasachijewelry @bridesofsabyasachi @groomsofsabyasachi Photography: @deepikasdeepclicks Styled by @sabyasachiofficial Makeup by @vibhagusain Hair by @deepalid10 Chooda & Kaleera: @omsons_bridal_store Mehendi: @rajumehandiwala6 Event by @theroyaleventsindia Decor by @showkraftdesignerweddings Venue: @jwmarriottdelhi Event managed by @theshadiwale Hospitality: @akshhaydekhoduniya @sudhanshujaindekhduniya Catering: @Tandoorinightscatering Special thanks to Chef Lalit & Sakshi Tuli #NehuDaVyah #NehuPreet

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

दरअसल कुछ ट्रोलर्स अपने सोशल मीडिया पेज के फौलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मीम्स बनाते है लेकिन इससे सेलेब्रिटीज की पर्सनल लाइफ पर कितना असर पड़ेगा ये सोचना भूल जाते हैं.

एक्स बौयफ्रेंड को याद कर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, कहा- “मैं मर जाना चाहती थी”

बौलीवुड व पंजाब इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर एक्ट्रेस और सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों फिर से एक बार सुर्खियो में बनी हुईं हैं. नेहा कक्कड़ के फैंस उन्हें दिल से पसंद करते हैं और उनके हर गाने को भरपूर प्यार देते हैं. ये बात तो हम सब जानते हैं कि नेहा असल जिंदगी में काफी इमोश्नल हैं और बात बात पर वे रो पड़ती हैं. कुछ समय पहले खबरे आईं थी की नेहा कक्कड़ और उनके बौयफ्रेंड हिमांश कोहली का ब्रेकअप हो गया है जिस वजह से नेहा काफी परेशान भी हुई थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री, रश्मि के सामने फिर खुली अरहान की पोल

नेहा कक्कड़ ने सुनाई अपने ब्रेकअप की दास्तां…

 

नेहा सोनी टीवी के बेहद पौपुलर सिंगिंग शो इंडियन आइडल में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं और हाल ही में नेहा ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने ब्रेकअप की दास्तां अपने फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वे फिर से काफी इमोश्नल होती दिखाई दीं. नेहा ने हिमांश के साथ अपने ब्रेकअप की बात करते हुए बताया की वे उन दिनों इतना परेशान हुईं थी कि वे मरना भी चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते घर में हुआ हंगामा, असीम के खिलाफ हुए ये सेलेब्स

कहा, “मैं मर जाना चाहती थी”…

इससे आगे उन्होनें बात करते हुए बताया कि, “हिमांश कोहली से अलग होने के बाद मैं अंदर से टूट गई थी. वो समय मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय था. मेरे दिल में उन दिनों जीने की चाह खत्म हो गई थी,  मैं चाहती थी कि मैं मर जाऊं. ब्रेकअप के बाद जिंदगी से ही मेरा भरोसा उठ गया था और मुझे लगने लगा था कि जिंदगी ने मेरे साथ खिलवाड़ कर दिया है. मैं किसी से भी मिलने से कतराने लगी थी.”

ये भी पढ़ें- एक साल पूरा होने से चार दिन पहले ही इस TV एक्ट्रेस ने तोड़ी अपनी शादी, पढ़ें खबर

ब्रेकअप के दर्द से कर चुकी हैं मूव औन…

हालांकी इसके बाद नेहा ने अपने फैंस को बताया कि वे अब अपने एक्स बौयफ्रेंड हिमांश कोहली के ब्रेकअप से मूव औन कर चकी हैं और अपनी जिंदगी अच्छे से बिता रही हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ का एक गाना काफी वायरल हुआ था जिसका नाम था “याद पिया की आने लगी” और इस गाने को भी उनके फैंस ने काफी प्यार दिया था जैसे की वे उनके हर गाने को देते हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने की इस भोजपुरी सुपरस्टार से शादी, फोटोज वायरल

हर जगह के लिए परफेक्ट है हिमांश कोहली के ये 4 लुक्स

नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड और बौलीवुड एक्टर हिमांश कोहली अपने लुक्स से अक्सर ही सबको इम्प्रैस करने में लगे रहते हैं. ना केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी इनके लुक्स के दीवाने हैं. हिमांश कई फिल्मों और सीरियल में काम कर सबके फेवरेट बन चुके हैं. हिमांश ने ‘यारियां’, ‘जीना इसी का नाम है’, ‘दिल जो ना कह सका’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी फिल्मों में काम किया है. हिमांश अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर कर उनको इम्प्रेस करने में लगे रहते हैं. तो अगर आप भी हिमांश की तरह स्मार्ट और डैशिंग दिखना चाहते है तो ट्राय कर सकते हैं उनके कुछ ऐसे लुक्स.

ट्राय करें हिमांश कोहली का ये कूल लुक…

 

View this post on Instagram

 

I love the days when my only problem is tea or coffee ☕ #HimanshKohli #ThursdayThoughts #coffeeLover

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

हिमांश कोहली ने अपना एक लुक फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वे बेहद कूल में नजर आ रहे हैं. हिमांश ने अपने इस कूल लुक में व्हाइट कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर औरेंज कलर की लूज शर्ट और डार्क ब्लू कलर का लोअर पहना हुआ है. इस लुक के साथ उन्होने व्हाइट कलर के शूज़ और ब्लैक शेड्स पहने हुए हैं. आप भी हिमांश का ये लुक अपनी डेली-लाइफ में ट्राई कर सकते हैं.

हिमांश कोहली का कौलेज लुक…

 

View this post on Instagram

 

Sunshine Is Delicious During Winters⛄️☀️ #HimanshKohli #HeemanDiaries #WinterVibes

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

कौलेज में सबसे अलग और डैशिंग दिखने के लिए ट्राय कर सकते है हिमांश का ये कौलेज लुक. इस लुक में हिमांश ने व्हाइट कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई है. साथ ही उन्होने क्रीम कलर की rugged जींस और ब्लैक कलर के शूज़ पहने हुए हैं. हिमांश अपने इस लुक में बिल्कुल कौलेज गोइंग स्टूडेंट लग रहे हैं.

हिमांश कोहली का ट्रेडिशनल लुक…

 

View this post on Instagram

 

HappyDiwali!! Spread Love and Positivity 🙏🏼😇 #HimanshKohli #HappyDiwali #Ethnic #OOTD

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

पिछले साल दीवाली के मौके पर हिमांश ने अपना एक ट्रेडिशनल लुक अपने फैंस के साथ शेयर किया था जिसमें वे काफी स्मार्ट नजर आ रहे थे. हिमांश ने इस लुक ओरेंज कलर का कुर्ता और व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस आउट-फिट के साथ हिमांश ने कोलापुरी चप्पल पहनी हुई है जो कि इस लुक में चार चांद लगा रही है.

ट्राय करें हिमांश कोहली का ये ट्रेंडी लुक…

जैसा कि आज-कल प्लावर प्रिंट जैकेट्स और शर्टस् काफी ट्रेंड में है तो इस लुक में हिमांश ने व्हाइट कलर के कुर्ते के ऊपर फ्लावर प्रिंट जैकेट पहनी हुई है. इसी के साथ उन्होने इसके नीचे rugged पयजामा पहना हुआ है जो इस आउट-फिट के साथ बेहद अच्छा लग रहा है. आप भी हिमांश का ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स या किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, काफी समय से सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली एक दूसरे को डेट कर रहे थे और ये दोनो लव बर्ड्स सबके फेवरेट बन चुके थे पर कुछ महीने पहले ही खबरे आई थीं कि नेहा और हिमांश का ब्रेक-अप हो गया है. इस खबर ने दोनो के फैंस को काफी निराश कर दिया था.

Written By: Karan Manchanda

नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने किया ‘बिग बौस’ में आने से इंकार, जाने क्यों

कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रियलिटी शो “बिग बौस” का सीजन 13 जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. हर बार की तरह बौलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. खबरें कुछ ऐसी हैं कि ‘बिग बौस’ सीजन 13 सितम्बर महीने के आखिर में छोटे पर्दे पर लौंच किया जाएगा. इसी बीच ‘बिग बौस सीजन 13’ के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए जिनमें से चंकी पांडे, राजपाल यादव, माहिका शर्मा और मुग्धा गोडसे जैसे कलाकारो शामिल है. बीते दिनों खबर आई थी कि नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड और बौलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली भी इस शो में नजर आने वाले हैं.

‘बिग बौस सीजन 13’ में आने से किया इंकार

खबरो की माने तो हिमांश कोहली ने ‘बिग बौस सीजन 13’ का हिस्सा बनने से साफ मना कर दिया है. हिमांश ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘मुझे ये शो बेहद पसंद है, यह काफी अच्छा कौन्सेप्ट है और जिस तरह से भाईजान यानी कि सलमान खान इस शो को होस्ट करते है और लोगों को एंटरटेन करते है, मुझे उनका ये अंदाज बहुत अच्छा लगता है, लेकिन फिलहाल मैं अपनी बाकि चीज़ों पर ज्यादा फोकस कर रहा हूं और उसी के चलते मैं अभी बिग बौस का हिस्सा नहीं बन सकता पर मैं आगे इसके बारे में जरूर सोचूंगा.’

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जेन्टस टौयलेट घुसीं आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’, पढ़ें पूरी खबर

फैंस का तोड़ा दिल

 

View this post on Instagram

 

Delhi Monsoon ❤️ Photographer: @vinaysharmaofficiaal #HimanshKohli #NewDelhi #Monsoon ☔️😍

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

जहां एक तरफ दर्शक बिग बौस सीजन 13 में हिमांश कोहली के आने का इंतजार कर थे तो वहीं उन्होंने इस शो में आने से इंकार कर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है. हिमांश के फैंस उनको इस शो में शायद इसलिए भी देखना चाहते थे क्यूंकि उन्हे एसा लग रहा था कि इस शो के जरिए घर के अंदर उनके निजी जिंदगी को लेकर कई राज़ खुलेंगे. हिमांश ने इस शो के लेकर कहा कि, ‘मुझे ये शो काफी शानदार लगता है लेकिन उस चीज की आदत खराब है जोकि आपका समय ज्यादा जाया करती है. यही वजह है कि मैं इसे रेगुलर फौलो नहीं करता हूं.’

बता दें, कुछ समय पहले ही सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेक-अप की खबरों ने उनको फैंस को निराश कर दिया था. वहीं नेहा ने हिमांश के ऊपर धोखाधड़ी करने का इल्जाम भी लगाया था और उसके बाद फैंस के रिएक्शन को देख नेहा ने हिमांश को भला-बुरा कहने से साफ मना कर दिया था.

Written By: Karan Manchanda

ये भी पढ़ें- आखिर कैसे बदहाली का शिकार हुआ बौलीवुड का ये

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें