इन दिनों अभिनेता हिमांश कोहली के पैर हवा में हैं. उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘‘वफा ना रास आयी’’ ने 130 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू कर एक नए इतिहास को रचा है. इस उपलब्धि से अभिनेता हिमांश कोहली खुश और अति उत्साहित हैं. वह कहते हैं-‘‘मैं उत्साहित, अभिभूत, अद्भुत महसूस कर रहा हूं और सब कुछ बहुत अच्छा है. मुझे इस गाने से काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि मैंने अपने अभिनय के साथ इसमें नया प्रयोग किया और कुछ नया करने की कोशिश की.
लोगों ने मेरी इस नई कोशिश को स्वीकार मुझे सदैव नया करते रहने के लिए प्रेरित किया है. सच कहूं तो मैं स्वंय देखना चाहता था कि दर्शक मुझे इस नई भूमिका में स्वीकार करेंगे या नहीं. मुझे दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली.”
ये भी पढ़ें- करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा
इससे पहले हिमांश कोहली का एक अन्य गीत ‘‘जिस दिन भुला दूं तेरा प्यार’’ भी 15 करोड़ को पार कर चुका है. इस पर वह कहते हैं-‘‘ मेरे लिए यह सब किसी वरदान से कम नहीं है. मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि यह कितना आगे जा सकता है और यह किस ऊंचाई को मापता है.”
फिल्म ‘‘यारियां’’ फेम अभिनेता हिमांश कोहली अपने इन दोनों गानों की सफलता से गदगद हैं. वह कहते हैं-‘‘देखिए,इन गानों और इनके वीडियो देखकर कुछ लोगो ने कहा है ‘हिमांश, आप एक अभिनेता के रूप में विकसित हुए हैं. ‘जब मैंने उन संदेशों और टिप्पणियों को पढ़ा तो मेरी आँखों को विश्वास नहीं हुआ. कुछ लोगा ने कहा, ‘आप पर और आपकी कड़ी मेहनत पर गर्व है‘ और यह कि ‘वफा ना रास आई‘ निश्चित रूप से आपके बेहतरीनस कामों में से एक है. बधाई हो!’”इस तरह की प्रतिक्रियाएं पढ़कर मैं बहुत भावुक हो गया.’’
ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु
हिमांश आगे कहते हैं- ‘‘लॉकडाउन में म्यूजिक वीडियो ने काफी लोकप्रियता हासिल की.म्यूजिक वीडियो का फिल्मांकन करना आसान है,क्योंकि इसके लिए एक छोटे क्रू की आवश्यकता होती है और इसे कम दिनों में किया जा सकता है. तालाबंदी के दौरान लोग स्वतंत्र थे और मनोरंजक सामग्री की मांग अपने चरम पर थी.लोगों के पास अपने फोन, टीवी या लैपटॉप पर कुछ देखने के अलावा मनोरंजन का कोई अन्य व्यवहारिक साधन नहीं था.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप्स जैसे इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स आदि जैसे शॉर्ट वीडियो फीचर बनाने के कारण यह मांग और भी बढ़ गई. इसलिए संगीत वीडियो के प्रति यह आकर्षण अचानक बढ़ा है.’’
अब वह किस तरह के संगीत वीडियो करना चाहेंगें? इस सवाल पर हिमांश कोहली कहते हैं-‘‘मुझे लगता है कि अगर म्यूजिक वीडियो डांस नंबर है, तो मैं नोरा फतेही के साथ करना पसंद करूंगा. क्योंकि वह सचमुच सबसे हॉट डांसर हैं, और बेहद प्रतिभाशाली हैं.”
हिमांश कोहली ने अपने कैरियर की षुरूआत में काफी संगीत वीडियो किए हैं.अब पुनः इसका चलन होने से हिमांश काफी खुश हैं.वह कहते हैं- ‘’मुझे लगता है कि मैं इसे पुनः आरंभ करने वाला पहला व्यक्ति नहीं था.इमरान हाशमी ने अपना म्यूजिक वीडियो ‘मैं रहूं या न रहूं’ रिलीज किया.
ये भी पढ़ें- सई करवाएगी देवयानी के पागलपन का इलाज, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
फिर टाइगर श्रॉफ ने ‘चल वहां जाते हैं’ और ऋतिक रोशन ने ‘धीरे धीरे से’ रिलीज किया.यह सभी अपने संगीत वीडियो जारी करने वालों में शामिल थ. संगीत वीडियो करने के पीछे मेरा विचार यह है कि संगीत हमेशा के लिए बना रहता है, और यह एक चलन से जुड़ा नहीं है जैसा कि इन दिनों सोशल मीडिया ऐप द्वारा कहा जा रहा है.हर संगीत ट्रैक एक मूड को दर्शाता है और लोग आपको उस ट्रैक के साथ याद करते हैं.हां, मैं इस बात से सहमत हूं कि इसने मेरे पक्ष में काम किया है, लेकिन मैं अभी भी अधिक से अधिक काम करके अपनी योग्यता साबित करना चाहता हूं.