GHKKPM: सई को छोड़ विराट जाएगा श्रुति के पास, परिवार को लगेगी भनक

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है जिससे फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट की जिंदगी में एक और परेशानी बढ़ गई है. सदानंद की पत्नी श्रुति विराट की जिंदगी में शामिल हो गई है.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई विराट के लिए फील कर रही है. और वह विराट को काफी मिस करती है. तो वहीं दूसरी तरफ विराट सदानंद को मारने की प्लानिंग करता है. इसी बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा भी करने लगी है अनुज से प्यार! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_serials._

 

विराट श्रुति की हर तरह से मदद करेगा. विराट उसका और उसके बच्चे का ख्याल रखेगा. विराट, श्रुति को एक होटल में कमरा दिलवा देगा और वहां उसे अपनी पत्नी बताएगा.

 

घर जाने के बाद विराट गुमसुम हो जाएगा. सई को विराट की चिंता होगी.  शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि श्रुति,  विराट को आधी रात में फोन करेगी. सई को पता चल जाएगा कि  श्रुति ने विराट को फोन किया है. तो दूसरी तरफ विराट श्रुति से मिलने के लिए निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

 

सुबह होते ही डीआईजी घर आ जाएंगे. डीआईजी सई को बताएंगे कि विराट कई दिन से ऑफिस नहीं आया है इसलिए उन्हें विराट से मिलने घर आना पड़ा. ऐसे में सई परेशान हो जाएगी. वह कहेगी कि विराट के पास श्रुति का फोन आया था.  सई सबके सामने विराट से पूछेगी कि श्रुति कौन है. शो में अब ये देखना होगा कि विराट सई को क्या जवाब देता है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

GHKKPM: सदानंद है जिंदा! विराट के खिलाफ रची साजिश

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में अब तक आपने देखा कि विराट एक मिशन पर जाता है. जहां उसका सामना सदानंद से होता है. विराट की टीम और आतंकवादियों की बीच मुठभेड़ होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गाया कि विराट अपने बचपन के दोस्त सदानंद का एनकाउंटर कर देता है. लेकिन खबर ये है कि सदानंद मरा नहीं है और वह विराट के खिलाफ साजिश रच रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat❤ (@sairatxlovely)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सदानंद की डेड बॉडी गायब हो जाती है जबकि पुलिस उसे मृत मान लेती है. सदानंद जिंदा है और उसने अपनी पत्नी श्रुति का इस्तेमाल कर विराट को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है.

 

वहीं दूसरी तरफ विराट अपने दोस्‍त सदानंद की मौत से काफी परेशान है और ये बात वह अपने परिवार को बता देगा लेकिन वह ये नहीं बताएगा कि उसकी पत्‍नी को होटल में उसने पत्‍नी बताकर रखा है. विराट के इरादे गलत नहीं हैं. वह अपने दोस्त के लिए ये सब कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT❤ (@sairat_.lovely)

 

शो में अब ये देखना होगा कि अगर विराट सदानंद और श्रुति के प्लान में फंस जाएगा है तो सई क्या करेगी?

GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

नील भट्ट (Neil Bhatt),  ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में  लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि भवानी ने फिर से पहले की तरह अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. भवानी का ये रूप देखकर चौहान परिवार हैरान हो गया है.

दरअसल शो में आपने देखा कि पाखी ने सई के खिलाफ भवानी के मन में जहर भर दिया है. तो दूसरी तरफ सम्राट पाखी को खूब-खरी खोटी सुनाता है.

ये भी पढ़ें- बा के गुस्से से टूट गया शाह परिवार, अनुपमा देगी बापू जी को सहारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

भवानी सई की जिंदगी में एक नई मुसीबत लेकर आएगी. शो में आप देखेंगे कि निनाद अश्विनी और सई को बाजार जाने के लिए कहेगा, लेकिन भवानी सई को जाने से रोक देगी.

 

भवानी कहेगी कि सई को एक बहू की तरह उसकी हर एक बात माननी पड़ेगी. भवानी की इन बातों को सुनकर विराट और सई शॉक्ड हो जाएंगे. भवानी ऐलान करेगी कि सई और विराट को एक कमरे में साथ रहना होगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने किया सड़क पर डांस तभी पहुंचे अनुज कपाड़िया, देखें Video

 

तो दूसरी तरफ सई भवानी की बात मानने से इंकार करना चाहेगी. सई कहेगी कि वह विराट के साथ एक कमरे में नहीं रहना चाहती है. अब शो में ये देखना होगा कि क्या सई विराट को तलाक देगी?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट ने पाखी को गोद में उठाया, मेकर्स हुए ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Patralekha Salunkhe (@pakhi_didi)

 

GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट-सई की दूरियां मिट रही है. तो दूसरी तरफ पाखी को जलन हो रही है.

ऐसे में पाखी, भवानी के कान भरने में लगी है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी किसी भी हाल में विराट और सई को अलग करना चाहती है. लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. भवानी सई की क्लास लगाएगी. वह कहेगी कि सई को जल्द से जल्द विराट के बच्चे की मां बनना होगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य से सारे रिश्ते खत्म करेगी इमली, छोड़ देगी त्रिपाठी हाउस!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

ये बात सुनकर सई हैरान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई भवानी की ये इच्छ पूरी कर पाएगी. क्या सई विराट के बच्चे की मां बनेगी? तो वहीं दूसरी तरफ पाखी सई से पहले मां बनने की प्लानिंग करेगी ताकि वो भवानी की फेवरेट बहू बन जाए.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घर में खुशियों ने दी दस्तक तो पारितोष कहेगा अपनी मां को अय्याश

 

शो में आपने देखा कि विराट और सई निनाद और अश्विनी के सालगिरह पर शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं. उन्होंने निनाद और अश्विनी के लिए एक कैंडिल लाइट डिनर का भी इंतजाम किया है. ये सब देखकर निनाद और अश्विनी इमोशनल हो जाते हैं. तो दूसरी तरफ पाखी भवानी को सई के खिलाफ भड़काती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का नाम

 

GHKKPM: सई-विराट की वजह से मिट गई अश्विनी-निनाद की दूरियां! क्या भवानी चलेगी नई चाल?

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा स्‍टारर सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में  दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में आपने देखा कि सई और विराट ने मिलकर अपने आई-बाब की एनिवर्सिरी मनाने का फैसला किया है. सई-विराट चाहते हैं कि इनके बीच की दूरियां मिट जाए. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि निनाद अपनी पत्‍नी अश्विनी की इज्‍जत नहीं करता है और ऐसे में भवानी, ओमी भी उसे सम्‍मान नहीं देते. इस बारे में जब सई को पता चलता है तो वह विराट के साथ मिलकर उनकी 35वीं एनिवर्सिरी मनाने का प्‍लान करती है. तो वहीं निनाद अपने बेटे विराट की खातिर तैयार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: प्रतिक सेहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट के कारण निनाद-अश्विनी की दूरियां खत्‍म हो जाएंगी. आप ये भी देखेंगे कि निनाद को अहसास होगा कि उसने अश्विनी के साथ कितना गलत किया है.

 

शो में दिखाया जाएगा कि निनाद पूरे परिवार के सामने अपनी गलती मानेगा और अश्विनी को अपनी पत्‍नी के रूप में सम्‍मान देने का वादा करेगा.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

तो दूसरी तरफ भवानी और ओमी ये देखकर हैरान हो जाएंगे. निनाद ये भी कहेगा कि अब वह अश्विनी के साथ बुरा बर्ताव बर्दाश्‍त नहीं कर सकता है.  पाखी, सोनाली और ओमी को इस बात से मिर्ची लगेगी. और वे तीनों मिलकर भवानी को भड़काने की कोशिश करेंगे.

शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि भवानी कोई नई चाल चलने वाली है ताकि वह चौहान परिवार पर राज कर सके.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और अनुज की डेट नाइट का वीडियो होगा वायरल तो वनराज करेगा ये काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें